सोमवार, 16 मार्च 2020

डिजिटल लेनदेन में बरतें सतर्कता

इन दिनों हम सभी अपने फोन पर इतने डिपेंड हो गए हैं कि हर काम उसी से करते हैं। डिजिटल मनी ट्रांजक्शन जितना बढ़ रहा हैं उतने ही ऑनलाइन फ्रॉड (Online fraud) के मामले भी बढ़ रहे हैं। फ्रॉड लोगों के पैसे को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कई बार ये लोग पेटीएम या गूगल पे (Google Pay and Paytm) के जरिए पैसे की रिक्वेस्ट भेजते हैं। यूपीआई बेस्ड ये मोबाइल वॉलिट ठगी के लिए सबसे आसान तरीका है। कई लोगों को इन ऐप के जरिए अपनी मेहनत का पैसा खोना पड़ा है।


यूपीआई फ्रॉड की बात करें तो ये ठग किसी यूजर के मोबाइल डिवाइस का रिमोट एक्सिस पाने की कोशिश करते हैं ताकि वे बैंक ट्रांजक्शन भी रिमोटली कर पाएं। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने का बस एक ही तरीका है आपको इसकी पूरी जानकारी हो। हम आपको बताते हैं कि इस तरह की धोखाधड़ी और ठगी को किस तरह अंजाम दिया जाता है। फ्रॉड किस तरह मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट से जुड़े ऐप्स के जरिए ठगी कर सकते हैं। इनमें गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई और वॉलिट्स भी शामिल हैं। आपको बस इन बातों का ध्यान रखना है जो हम बताने जा रहे हैं :-


धोखाधड़ी करने वाले ये फ्रॉड लोगों को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से AnyDesk या TeamViewer जैसे ऐप डाउनलोड करने का लालच देते हैं। इन ऐप्स की मदद से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल का रिमोट ऐक्सिस दूसरे यूजर को मिल जाता है।
एक बार जब यूजर अपने स्मार्टफोन पर इस तरह के ऐप्स डाउनलोड कर लेता है तो ग्राहक के मोबाइल या डिवाइस पर एक 9 डिजिट नंबर (ऐप कोड) जेनरेट होता है। इसके बाद ये ठग यूजर को अपने साथ ये कोड शेयर करने को कहते हैं।9 डिजिट के इस नंबर को फ्रॉड द्वारा अपने मोबाइल डिवाइस पर किसी ऐप के कोड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद वह यूजर से कुछ परमिशन देने को कहता है जो किसी दूसरे ऐप के इस्तेमाल करने के लिए जरूरी होती हैं।
जैसे ही यूजर परमिशन ग्रांट करता है, इन ठगों को यूजर के डिवाइस का एक्सिस मिल जाता है और वह उसका मोबाइल फोन इस्तेमाल करना शुरू कर देता है।
यह वह तरीका है जिसके जरिए कोई फ्रॉड किसी यूजर के मोबाइल बैंकिंग ऐप के लॉगइन पासवर्ड ऐक्सिस कर लेता है और यूजर के डिवाइस में पहले से इंस्टॉल मोबाइल ऐप के जरिए बैंकिंग ट्रांजक्शन अंजाम देता है।


अमेरिका में कोरोना वैक्सीन परीक्षण

वाशिंगटन। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में अब तक करीब 2794 लोग संक्रमित हो चुके हैं। करीब 56 लोगों की मौत हो चुकी है। अब अमेरिका के वैज्ञानिक 16 मार्च 2020 यानी आज से इसकी वैक्सीन का एक इंसान पर ट्रायल करने जा रहे हैं। इसकी घोषणा खुद अमेरिका की सरकार ने की है। हालांकि, वैक्सीन का ट्रायल परीक्षण के तौर पर किया जा रहा है। अगर इससे सफलता मिलती है तो इसे पूरी दुनिया में बांटा जाएगा।


अमेरिका का द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ इस ट्रायल की फंडिंग कर रहा है। जिस इंसान ने इस परीक्षण के लिए हां कहा है, उसके ऊपर परीक्षण सिएटल स्थित कैसर पर्मानेंटे वॉशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है। अमेरिकी सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि कोरोना के सटीक वायरस को बाजार में लाने में एक साल से 18 महीने लग जाएंगे। इस वैक्सीन ट्रायल के लिए 45 युवा वॉलंटियर्स चुने गए है। इन लोगों के साथ ही परीक्षण की शुरुआत होगी। इन्हीं लोगों को पहले कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगा।


इस वैक्सीन को एनआईएच और मॉडर्ना इंक ने एकसाथ मिलकर बनाया है। इन 45 युवाओं को अलग-अलग मात्रा में वैक्सीन दिए जाएंगे। अच्छी बात ये है कि इस टीके में कोई वायरस नहीं हैं। इस ट्रायल का लक्ष्य सिर्फ यह पता करना है कि वैक्सीन से किसी को दुष्प्रभाव न हो और फिर बड़े पैमाने पर इसका परीक्षण किया जा सके। नतीजे सकारात्मक आते हैं तो फिर पूरी दुनिया में इस वैक्सीन को भेजा जाएगा। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 162,774 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 6460 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के बाद सबसे बुरी हालत इटली की है।


कोरोना के प्रकोप से ईएमआई में फायदा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से निवेशकों में खौफ का माहौल है, जिसके कारण पूरी दुनिया के शेयर बाजारों (Share Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में यूएस फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है।


आरबीआई (RBI) फेडरल रिजर्व के ग्लोबल स्वैप लाइन फैसिलिटी का हिस्सा नहीं है, लेकिन वित्तीय बाजार में फ्रीजिंग जैसी स्थिति से बचने के लिए उभरते देशों के केंद्रीय बैंक के साथ सहयोग करने के लिए वह दरों में कटौती कर सकता है। वित्तीय बाजार के संकट को टालने के लिए बाकी उभरते देश के केंद्रीय बैंक की तरह भारत का बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक भी दरें कम करने की रणनीति में शामिल हो सकता है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने की दिशा में अमेरिका के केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिज़र्व ने बड़ा कदम उठाया है। फेडरल रिज़र्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की है। यूएस फेड ने ब्याज दरों को घटाकर लगभग जीरो कर दिया है।


कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को कम करने की दिशा में यूएस फेड का यह बेहद चौंकाने वाला और बड़ा फैसला है। इससे अमेरिका ने एसेट्स की खरीद में हजारों बिलियन डॉलर के सस्ते डॉलर फाइनेंशिंग ऑफर से विदेशी अथॉरिटी को पीछे छोड़ दिया है। विदेशी मुद्रा बाजार में तरलता बनाये रखने के लिए आरबीआई ने पिछले हफ्ते दो अरब डॉलर का स्वैप ऑप्शन कराया था। एक्सपर्ट्स की माने तो टूर ऑपरेटर, होटल और रेस्टोरेंट चेन का बिजनेस कोरोना की वजह से पटरी से उतर सकता है। अगर ग्राहक नहीं आते तो उनके पेमेंट में दिक्कत हो सकती है।



एचआईवी-स्वाइन फ्लू की दवा से ठीक

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने कहा चौथे मरीज की तबीयत में भी काफी सुधार है और अगले दो-तीन दिन में इसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी। डॉक्टरों ने रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीनों को कोरोनो वायरस से फ्री घोषित कर दिया है। अब अस्पताल में इस समय स्पेन का युवक ही कोरोना पॉजिटिव है।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ने रविवार को कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन की रिपोर्ट अब निगेटिव आई है। इन मरीजों में एक जयपुर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा 69 वर्षीय इटली का नागरिक है और तीसरा इटली नागरिक की पत्नी शामिल है।
कोरोना के मरीजों को एड्स,स्वाइन फ्लू की दी जा रही दवा।
कोरोना वायरस के इलाज के लिए अभी कोई दवा सामने नहीं आई। लेकिन जयपुर के डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू ,मलेरिया और एचआईवी की दवाओं से इन मरीजों को ठीक कर दिखाया । डॉक्टरों ने बताया कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वाइन फ्लू ,मलेरिया और एचआईवी में दी जाने वाली चार तरह की दवाओं दी जा रही थी । उन्होने बताया इन मरीजों को स्वाइन फ्लू में काम में आने वाली टेमी फ्लू, मलेरिया में क्लोरीक्वीन,और एचआईवी के लिए दी जाने वाली दो तरह दवाओं को काम में ले रहे थे।
24 घंटे पॉजिटिव मरीजों के साथ रहे
एसएमएस अस्पताल में कोरोना मरीजों को ठीक करने में अस्पताल के डॉक्टरों के साथ उन नर्सिंग स्टॉफ की भी मेहनत है जो पिछले 2 माह से आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात है। बता दे जह हमने आइसोलेशन वार्ड में पिछले दो माह से अपनी सेवाएं दे रहे नर्सिंग स्टॉफ से बात की तो उनका कहना था आज हमारी मेहनत सफल रहीं। अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ कैलाश चन्द शर्मा, संतोष शर्मा राममूर्ती मीणा और भरत लाल जो पिछले 20 दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ रहे । उन्होंने बताया जब हम इन मरीजों को इलाज कर रहे थे तो मन में थोड़ा डर तो था लेकिन हम लगातार इन मरीजों को ठीक करने में जुटे रहे । आज हमे बड़ी खुशी हो रही है इन पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई । उन्होने कहा अस्पताल में भर्ती एक पॉजिटिव मरीज को भी हम जल्द ठीक कर देंगे।
मरीजों को अन्य जगह किया जाएगा शिफ्ट
पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जयपुर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग और 69 वर्षीय इटली नागरिक को आज एसएमएस अस्पताल से अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा । जबकि इटली महिला की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आने के बाद उसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था बताया जा रहा इन दिनों मरीजों को भी आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है।


जैविक खेती प्रोत्साहन, दिया प्रशिक्षण

कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील अन्तर्गत बभनौली अजय नगर में स्थापित गेदां सिंह गन्ना अनुसंधान केन्द्र पर आयोजित किसान मेला में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि अनुसंधान शिक्षा मंत्री माननीय सूर्य प्रताप शाही ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर गुड़ उत्पादन एवं प्रशिक्षण इकाई एवं विदेशी भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा जे सिह निर्देशक गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरि राय भाजपा के तरिया सुजान मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा तमकुही मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह विजय गौड़ जितेंद्र मिश्र दीनानाथ मिश्रा संजय राय किसान पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनूप राय सुरेंद्र राय अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद शाहीन नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


तेंदुए के हमले में चार घायल, पकड़ा

महराजगंज। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर यूनिट के सीमावर्ती वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र से सटे सिरिसिया जरलहिया गांव में रविवार की सुबह एक तेंदुए ने ग्रामीणों पर उस समय हमला बोल दिया जब ग्रामीण तेंदुए को गांव से भगाने का प्रयास कर रहे थे। गांव में रखी लकड़ी में छिपे तेंदुए के हमले में चार लोग जख्मी हो गए। इसके बाद वह एक घर में घुस गया। जख्मी लोगों में अशोक कुमार, मुन्ना सहनी, फागु चौहान व पप्पु के नाम शामिल हैं। अशोक कुमार को चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया। उधर, तेंदुआ की सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी। डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि ट्रैकुलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश कर पिजरे में बंद कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। रेस्क्यू में कुल आठ घंटे लगे। इस दौरान गांव में अपरा तफरी मची रही। शनिवार की रात्रि मदनपुर जंगल से निकल कर तेंदुआ इब्राहिम मियां के घर में घुसा तथा एक बकरी का शिकार कर लिया। इसके बाद घर के पास रखी लकड़ी में छिपकर बैठ गया। सुबह मे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि बकरी मर चुकी है। एक-एक कर आसपास के कई लोग जमा हो गए। तेंदुए के लकड़ी में ढेर में छिपे होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने अपने स्तर से तेंदुए को गांव से भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान तेंदुआ हमलावर हो गया और ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। हमले में चारों लोग जख्मी हो गए। करीब दो बजे डीएफओ गौरव ओझा के नेतृत्व में विभाग के आला अधिकारियों की टीम पहुंची। जिसके बाद उसे बेहोश किया गया।


सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, 'देशद्रोह'

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित वकील को पुलिस ने धर-दबोचा। उसके खिलाफ आईटी एक्ट और देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
डीआईजी अनंत देव के मुताबिक वकील अब्दुल हन्नान ने अपने ट्विटर अकाउंट से सीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी। आरोप है कि सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट कर रहा था। शिकायत मिलते ही डीआईजी ने साइबर सेल और कल्याणपुर पुलिस को जांच सौंपी। साइबर सेल प्रभारी लान सिंह ने हन्नान को आईपी एड्रेस के जरिए चिह्नित किया। इसके बाद साइबर सेल की टीम और पुलिस ने केशवपुरम आवास विकास-1 निवासी हन्नान को दबिश देकर पकड़ लिया। इसके साथ ही उसके किए गए सभी पोस्ट को डिलीट करा दिया गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर सीएम का विधानसभा में दिए बयान का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें मुख्यमंत्री ने अराजकतत्वों पर पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज का समर्थन किया था। आरोपित अब्दुल ने ट्वीट पर मुख्यमंत्री को रिप्लाई करते हुए उनके खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था। इसके साथ ही ट्विटर के जरिए सीएए का विरोध कर रहे लोगों को फ्री में कानूनी सेवाएं देने की घोषणा भी की थी।
भारतीय कानून संहिता (आईपीसी) की धारा 124-1 में देशद्रोह की दी हुई परिभाषा के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति सरकार-विरोधी सामग्री लिखता या बोलता है या फिर इस तरह की सामग्री का समर्थन करता है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय चिह्नों का अपमान करने के साथ संविधान को नीचा दिखाने की कोशिश करता है, तो वह देशद्रोह की श्रेणी में आता है। आरोपित को आजीवन कारावास या तीन साल की सजा हो सकती है। कानपुर पश्चिम एसपी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ ट्विटर अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी और भड़काऊ पोस्ट करने वाले वकील को जेल भेज दिया गया है। आरोपित के फॉलोवर्स और उससे जुड़े अन्य संदिग्धों की भी जांच की जा रही है। कुछ आपत्तिजनक मिला तो सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...