रविवार, 15 मार्च 2020

लुटेरी दुल्हन जेवर-कैश लेकर फरार

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद शामली के कोतवाली क्षेत्र  से आज यानी रविवार को एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे शादी के सिर्फ दो ही महीने हुये थे कि दुल्हन लाखो के जेवरात लेकर फरार गई । 


आपको बता दें यह घटना शामली के मोहल्ला आज़ाद चौक की है। जहां दो महीने पहले आई दुल्हन ने पति और ससुर को चाय में जहरीला पदार्थ खिलाकर लाखो के जेवरात लेकर फरार हो गई है । घटना की खबर मिलने पर पीड़ितों को गंभीर हालत मे मुजफ्फरनगर रेफर किया गया है ।


चाहे जो हो मजबूरी, हमारी मांगे हो पूरी

गोंडा। एक गांव के लोगों ने सड़क का निर्माण न होने पर शासन व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और आने वाले किसी भी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की जिद ठान ली है। क्षेत्र के एक गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी किया। लगातार तीसरी बार कैसरगंज से चुने गए बाहुबली सांसद राष्ट्रीय कुश्ती संघ क्षेत्र के विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुतुबपुर के मजरा भगत पुरवा से जुड़ा है। आजादी से आज तक देश ने कितनी तरक्की की, मगर इस गांव तक पहुंचने के लिये अभी भी सड़क नही बन सकी। एक आध बार आधी अधूरी कच्ची सड़क की पटाई कराई गई, जो बारिस के पानी के साथ बह गई। हल्की सी बारिस होते ही गांव की गली से लेकर बाहर तक का रास्ता कीचड़ युक्त हो जाता है। जिस पर चलना किसी भी समय खतरे से खाली नही रहता। जिससे ऊब चुके ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फुटपड़ा। गांव के पुरुषों के साथ महिलाएं भी घर से निकल पड़ी। देखते ही देखते का भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये। सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी करने लगे। चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो, जिम्मेदारों होस में आओ, गांव को कीचड़ मुक्त कराओ। सड़क नही तो स्पोर्ट नही, अब किसी को वोट नही। जैसे नारे से पूरा गांव गुंजायमान हो रहा था। इस गांव के निवासी अंकित शुक्ल, सन्तोष कुमार, प्रकाशचन्द्र व राम कुबेर तिवारी सहित पूरे गांव के लोगों ने एक स्वर में कहा कि सड़क निर्माण करने के लिये ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से अनेको बार कहा जा चुका है।


जीके श्रीवास्तव की रिपोर्ट


2022 में 350 से ज्यादा सीटें जीतेगें

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यानी रविवार को कहा कि 22 (2022) में सिर्फ बाइसिकिल ही चलेगी। हम सच के साथ चलकर 350 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। समाजवाद हमारे देश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम करता है।  


उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग झूठ फैलाकर 300 से ज्यादा सीट जीत सकते हैं। आज समाजवाद को लेकर नई-नई परिभाषाएं गढ़ी जा रही हैं। भाजपा के लोग समाजवाद से घृणा करते हैं। वो लोगों की तरक्की और खुशहाली से डरते हैं। ये ध्यान रखें जो लोग समाजवाद से डरते हैं वो मानवता से डरते हैं।


पश्चिम की राजनीति में नया समीकरण

नई दिल्ली । भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रविवार को नोएडा में पार्टी की घोषणा करेंगे। साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रशेखर का यह कदम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया समीकरण बना सकता है।


सहारनपुर में दलित और ठाकुरों में टकराव के बाद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर चर्चा में आए थे। सहारनपुर जेल से रिहा होने के बाद वे लगातार केंद्र व यूपी सरकार को चुनौती दे रहे हैं। सीएए मामले में दिल्ली में खुलकर सरकार का विरोध करने पर चंद्रशेखर जेल में रहे तो कई प्रदेशों में प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर को जेल भेजा गया। वह आज रविवार को नोएडा में नई पार्टी की घोषणा करेंगे। भीम आर्मी के मेरठ जिलाध्यक्ष विकास हरित ने बताया कि पार्टी की घोषणा का कार्यक्रम दिल्ली में होना था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को जुटना था। लेकिन कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते उन्हें दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। इसके बाद नोएडा में बड़े कार्यक्रम को टालते हुए प्रेसवार्ता रखी गई है। जिसमें चंद्रशेखर पार्टी की घोषणा करेंगे।


खानापूर्ति से किसानों की पूर्ति नही होगी

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि आंधी-तूफान से जान-माल की हानि हुई है। ऐसे में सरकार खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा। मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में कलरात एक बार फिर भीषण आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि व पेड़ गिरने आदि से भारी जान-माल के हानि की खबर है। यूपी व केन्द्र सरकार खासकर किसानों व आमजनता को समुचित राहत पहुंचाने के लिए कागजी खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा।


उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में कलरात एकबार फिर भीषण आंधी-तुफान, बारिश, ओलावृष्टि व पेड़ गिरने आदि से भारी जान-माल के हानि की खबर है। UP व केन्द्र सरकार खासकर किसानों व आमजनता को समुचित राहत पहुँचाने के लिए कागजी खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा। इससे पहले शुक्रवार को बैठक के दौरान मुख्यमंत्री #योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जनपदों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि जन हानि, पशु हानि व मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाए।


हिंदूवादी विकास कराने वाली सरकार ?

गाजियाबाद। प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर कचंन पार्क पूर्वी मुस्तफाबाद वार्ड न-54 लोनी की गली का ना बनना बताता है कि लोनी के सभी नेता सिर्फ वोट के लिए हिंदुओ का हमेशा से शोषण करते आए है। यही हाल हमारे वार्ड न-46, लोनी मे मेरे घर के आस पास का है। जहां आम जनता गलियो मे खंडजा, नाली, और हमारा 50फुटा रोड नही बना पा रहे है। आखिर इसमे हिंदू जनता का दोष क्या है। जब हमारे नेता ही सिर्फ आशवासन देते आए जमीनी स्तर पर काम नजर नही आता है। थोडा हमे तो छोडिए ये भगवान के मदिंर की गली नही बना सकते तो किस बात के लिए विकास और हिंदू नेता होने का दम भरते है। यही हालात लोनी के बहुत वार्डो के है। जबकि केन्द्र, राज्य और नगर पालिका मे हिंदूवादी विकास कराने वाली सरकार है। परन्तु हमारे लोनी के नेताओ को आपसी लडाई से फुर्सत नही है तो विकास क्या करेगे फिर, हमारी सभी की प्रार्थना है कि हमारे गली व नाली तो बनवा ही दो।
संदीप गुप्ता


एनआईटी विधायक ने सुरक्षा लौटाई

राणा ओबराय

फरीदाबाद विधायक ने सरकार को गनमैन लौटाया, मुख्यमंत्री खटटर को अनुसरण करते हुए हारे हुए मंत्री, विधायको से भी गनमैन लेने चाहिए वापिस

चण्डीगढ़। फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से मिली सुरक्षा के रूप में पुलिसकर्मी को वापिस भेज दिया है नीरज शर्मा ने एक उदाहरण पेश करते हुए कहा एक विधायक को दो गनमैन मिलते हैं जिसका मासिक खर्चा ₹ एक लाख बैठता है। यदि हम प्रदेश और देश की का पैसा बचाना चाहते हैं तो हमें इन आडम्बरों की जरूरत नहीं हैं। जहां आजकल सुरक्षाकर्मी स्टेटस सिंबल माने जाते हैं और लोग पुलिस का गनमैन लेने के लिए ऊपर से नीचे तक जोर लगा देते हैं। वही नीरज शर्मा ने अपना सुरक्षाकर्मी सरकार को वापस लौटा कर खट्टर सरकार के सामने मिसाल खड़ी कर दी है। यदि खट्टर सरकार फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा का अनुसरण करें तो उसे तुरंत प्रभाव से हारे हुए मंत्री व विधायक और अन्य जो सरकार का गनमैन लिए हुए हैं। उनसे तुरंत गनमैन उनसे वापस लिया जाए। जिससे प्रदेश सरकार को महीने के लाखों रुपए बचेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर का कद भी बढ़ेगा। सच तो यह हैं इससे पीएम मोदी का सपना भी पूरा होगा। क्योंकि मोदी ने लाल बत्ती खत्म करके खास को आम बना दिया था। अब देखना यह है कि हरियाणा सरकार क्या फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा का अनुसरण करते हुए गैर जरूरतमंद नेताओं से सुरक्षाकर्मी वापस लेगी। वैसे तो जो स्वच्छ छवि वाले विधायक है उनको भी सुरक्षाकर्मी वापस कर देना चाहिए क्योंकि सुरक्षाकर्मियों की जरूरत उन लोगों और नेताओं को होती है जिन्होंने गलत कार्य किए हुए होते हैं। हरियाणा में ऐसे विधायक कम है जिन्होंने कोई गलत कार्य किए हुए हो। इसलिए अच्छे काम की शुरुआत मे जो भी नेता शामिल होता है। वह आदर के योग्य माना जाएगा। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन-कौन विधायक सुरक्षाकर्मी वापस करेंगे। हरियाणा के किन-किन हारे हुए मंत्रियों और विधायकों से सुरक्षा वापस ली जाएगी!


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...