राणा ओबराय
मनोहर लाल खट्टर सरकार के राज में एडवोकेट जनरल कार्यालय में न खर्ची,न पर्ची के लगे नेताओं, विधायकों एवं अफसरों के परिजन?
चण्डीगढ़। हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय में कानून अधिकारियों को लगाने को लेकर हरियाणा की मनोहरलाल खटटर सरकार खूब सुर्खियों में है? हरियाणा में नियुक्ति मामले में पूर्ववर्ती सरकार भी चर्चाओं में रहती थी। क्योंकि वह भी इस भर्ती जैसा ही करती थी।यदि सरकार द्वारा जारी लिस्ट पर चर्चा की जाए जो हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 90 कानून अधिकारियों की नियुक्ति के लिए लिस्ट जारी की है। उससे साफ हो जाता है कि इस खटटर सरकार में वाक़ई बिना खर्ची और पर्ची के ही उच्च पदों पर नोकरी मिलती है?
आम आदमी का मेहनती व होनहार उम्मीदवार बस देखता रह गया और 90 अधिकारियों की नियुक्ति में नेताओं, अधिकारियों और जजों के बच्चों और रिश्तेदारों को नियुक्ति मिल गई? इस लिस्ट में स्व.सुषमा स्वराज के बेटी बांसुरी स्वराज, जुलाना से पूर्व विधायक परमिंद्र ढुल के बेटे रविंद्र ढुल, विधायक रामकुमार गौतम के बेटे रजत गौतम, पंचकूला में एडिशनल जज की पत्नी को भी कानून अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरूण सूद की पत्नी अंबिका सूद को भी एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर जज राजीव शर्मा की बेटी त्रिशांजली शर्मा को भी नियुक्त किया गया है। जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के बेटे की भी नियुक्ति हुई है। हरियाणा के पूर्व डीजीपी यशपाल सिंघल की बेटी महिमा यशपाल सिंघल, हरियाणा के जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा का रिश्तेदार पंकज मिड्ढा, बीजेपी नेता बच्चन सिंह आर्य का बेटा रणबीर आर्य, रिटायर्ड जज टीपीएस मान के रिश्तेदार संदीप सिंह मान, रिटायर्ड जज एसके मित्तल के रिश्तेदार संजय मित्तल को नियुक्त किया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से जारी 90 कानून अधिकारी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार की पैरवी करेंगे। इनमें 22 एडिशनल एडवोकेट जनरल, 28 डिप्टी एडवोकेट जनरल और 28 असिस्टेंट एडवोकेट जनरल हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए आठ एडिशनल एडवोकेट जनरल की भी नियुक्ति की गई है। हरियाणा के गरीब आदमी के होनहार बच्चे केवल मेहनत करते रहेंगे और नेताओं, अधिकारियों, मन्त्रियों एवं विधायकों के बच्चे ,रिश्तेदार मलाई खाते रहेंगे?
रविवार, 15 मार्च 2020
'न खर्ची, न पर्ची,' परिजनों की भर्ती
लैंडिंग के समय सीएम का हेलीकॉप्टर धंसा
पांवटा। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पांवटा पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jai Ram Thakur) के हेलीकॉप्टर के टायर मिट्टी में धंस गए। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी सुरक्षित है। हुआ यूं कि जैसे ही सीएम के हेलीकॉप्टर ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला में लैंड किया। हेलीकॉप्टर के टायर गिली मिट्टी में धंस गए सीएम जयराम सहित अन्य हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर आ गए। इसके बाद स्थानीय नेताओं का अभिवादन स्वीकार कर सभा स्थल के लिए रवाना हो गए।
भारी वर्षा के कारण ग्राउंड की मिट्टी नरम हो गई थी, इसी कारण हेलीकॉप्टर के बाएं साइड का पहिया धंस गया। उसके बाद पायलट ने कुशलता से सभी को वहां से दूर जाने के लिए कहा साथ टेक ऑफ कर दिया। जाहिर है हिमाचल बीजेपी (BJP) की ये दो दिवसीय बैठक आज व कल सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में हो रही है। इस बैठक में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (Himachal CM Jai Ram Thakur) के अलावा उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी के हिमाचल मामलों के प्रभारी एवं बिहार के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे भी मार्गदर्शन के लिए पहुंचेंगे।
इसके साथ-साथ मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) का कहना है कि आने वाले एक साल के अंदर बीजेपी अपने कार्य का किस प्रकार विस्तार करेगी, ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार कार्य करेगी, बूथों पर किस प्रकार की कार्ययोजना रहेगी, जन-जन तक कैसे पहुंचना है और सरकार की नीतियों को जनता के बीच किस प्रकार से लेकर जाने हैं, इन सब विषयों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति में विचार होगा।
देश में वायरस ने ली तीसरी जान
नागपुर। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में एक और जान ले ली है। हाल ही में सऊदी अरब से लौटे 71 वर्षीय कोरोना वायरस (COVID-19) के संदिग्ध मरीज की महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि मृतक मधुमेह और उच्च रक्तचाप का मरीज था। सिविल सर्जन प्रेमचंद पंडित ने बताया कि कुछ दिन पहले उच्च रक्तचाप की शिकायत होने पर मरीज को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमण (Infection) के लक्षण सामने आने पर बुलढाणा के जनरल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।
इससे पहले दिल्ली में भी एक महिला ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 69 साल थी और वह कोरोना वायरस की चपेट में थी। महिला दिल्ली के जनकपुरी इलाके की रहने वाली थी। कर्नाटक में चार दिन पहले हुई 76 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई पहली मौत थी।
लोनी में गोकशी की घटना से सनसनी
अकाशुं उपाध्याय।
गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका स्थित नीलम फैक्ट्री 100 फुटा रोड कंपाउंड में रात्रि को गौ तस्करों ने तीन गो वशों कि निर्मम हत्या कर दी। जिसके चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। क्षेत्र के तमाम हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे, भारी संख्या में लोगों में रोष दिखा। सभी ने गौ हत्यारों को गिरफ्तार कर रासुका लगाने की मांग की है। लोनी बाडर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज इंदिरापुरी, चौकी इंचार्ज संगम विहार भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे और स्थिति को संभाला। मौके से गोवंश के अवशेषों के सैंपल लेकर जांज को भेज दिए गए हैं।
अमर शर्मा पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा राजीव गार्डन 100 फुटा रोड गली नंबर 3 निवासी ने तहरीर देकर 24 घंटे में गौ तस्करों को गिरफ्तार कर और उनके खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। लोनी क्षेत्र में आए दिन गोवंश की हत्या होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने चौकी इंदिरापुरी को तहरीर देकर थाना इंस्पेक्टर कहा गया है। 24 घंटे में अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो मजबूरन होकर हमें रोड पर उतरना पड़ेगा। थाना इंस्पेक्टर लोनी ने कहा है कि 24 घंटे में गौ तस्करों को गिरफ्तार कर, रासुका के तहत जेल भेजा जाएगा। ऐसी घटना करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से शोभाराम पवार, कृष्ण बंसल सभासद, ठाकुर शीशपाल, बबलू ठाकुर सिंह, अमर शर्मा हिंदू रक्षा दल प्रदेश संयोजक अमित प्रजापति, सुमित धामा, बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी हिंदू संगठन के लोगों में भारी आक्रोश था। हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
गाजियाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष ब्रिज विहार सुधीर त्यागी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का गाजियाबाद आगमन पर विजय नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महानगर कार्यकारिणी सदस्य भूपेश शर्मा, बॉबी त्यागी ,आदित्य वर्धन ढाका ,बृजेश सिंह मंडल उपाध्यक्ष उमेश चंद्र, निधि नामा मंडल महामंत्री अर्जुन तोमर मंडल मंत्री सुशील सिंह ,रामविलास,शुभम सिंह, विनोद पंत किरण शर्मा सोनू चौधरी, पंडित नवनीत शर्मा, रवि मेवाती आदि लोग उपस्थित रहे!
'राम' किधर है 'रावण' किधर
तो क्या हुआ अपने सिंधिया जी ने तो कांग्रेस ही छोड़ी है लोगों की सेवा के लिए नेता लोग जाने क्या क्या छोड़ देते हैं l घर परिवार यहाँ तक कि पत्नी को भी छोड़ दिया कुछ नेताओं ने, सिंधिया जी ने कौनसा तीर मार दिया ! सिंधिया जी को 2019 में जनता ने वोट न देकर सेवा के अवसर से वंचित कर दिया ! सेवा तो करनी बहुत ही जरूरी थी ना सो कांग्रेस में ना सही बीजेपी में कौन बुराई है ? और हो भी तो पड़ी रहे, उससे सिंधिया जी को क्या लेना देना ! उन्हें तो जो उनको सेवा का मौका देगा वहीँ जाना है l जिसको पेड़ गिनने हैं वो गिनते रहो सिंधिया जी और उनके जैसे नेताओं को तो आम खाने से मतलब है वो जहाँ भी मिलेंगे आम खाएंगे !
सभी को मालूम है कि कुछ लोगों को सेवा करने और आम खाने का शौक खानदानी है जब देश गुलाम था तब भी ये लोग अंग्रेजों की छत्र छाया में आम गटक रहे थे और सेवा में जुटे थे l आदत से लाचार हैं उन्हें आप मजबूर नहीं कर सकते और नाही उनका ये दोष ये तो उनका खानदानी खाशियत है l इसलिए जब तक देश दुनिया रहेगी तब तक ऐसे लोग भी रहेंगे l
पर दाद देनी होगी अपने शिवराज जी को ! वाह शिवराज जी वाह ! आपका भी कोई मुकाबला नहीं अपने शिवराज जी भी ऐसे लोगों को बखूबी पहचान लेते हैं ! तुरंत पहचान ही नहीं लिया वरन बता भी दिया कि विभीषणों/जयचंदों को तो ढूँढना ही पड़ता है ! अब ये कौन उन्हें समझाये कि सारे के सारे जयचंद और विभीषण अगर इक्क्ठा कर लिया तो यह नहीं समझ आएगा कि राम किधर है और रावण किधर ?
पूर्व बसपा सांसद सहित सपा में शामिल
पूर्व सांसद समेत बसपा के एक दर्जन नेता समाजवादी पार्टी में शामिल
लखनऊ। भारत में दलित आंदोलन के अगुवा और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी ने बसपा को तगड़ा झटका दिया है। पूर्व सांसद तथा स्वर्गीय कांशीराम के बेहद करीबी माने जाने वाले बलिहारी बाबू के साथ बसपा के एक दर्जन नेता आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर हम जातिगत आधार पर जनगणना कराएंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने बसपा के संस्थापक कांशीराम के बेहद करीबी रहे राज्यसभा सदस्य बलि हारी बाबू, पूर्व विधान परिषद सदस्य तिलक चंद अहिरवार व फेरन अहिरवार के साथ अनिल अहीरवार बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें अपनी प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...