रविवार, 15 मार्च 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-217 (साल-01)
2. सोमवार, मार्च 16, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि-सप्तमी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


शनिवार, 14 मार्च 2020

गाजियाबाद पुलिस का अपराध पर अंकुश

इकबाल अंसारी


गाजियाबाद। वरिष्ठ्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद केे सख्त रवैया से जनपद की पुलिस हरकत में आई है। ढुलमुल रवैया को सहन न करने के कारण पुलिस कर्तव्यनिष्ठ बनती जा रही है। जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक इकाइयों पर  अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वही अवैध व्यापारिक व्यवसाय पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में अपराधिक घटनाओं में आई कमी इस बात का पुष्ट प्रमाण है। यदि सब कुछ इसी प्रकार से चलता रहा तो क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। जिसके अंतर्गत थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दो अंतर राज्य शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। जिनसे  चोरी किए गए सातवाहन और अवैध असला चोरी का एक मोबाइल चोरी करने के लिए लॉक तोड़ने वाली मास्टर चाबी आदि बरामद किए गए हैं।


बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में प्रयास

 वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत


जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त राशन विक्रेताओं के लिए एडवाइजरी की जारी


गौतम बुध नगर। जैसा कि आप सभी लोग अवगत हैं विगत कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है ,ऐसी स्थिति में इसके संक्रमण से बचाव के लिए सर्वप्रथम स्वयं को और अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखना आवश्यक हो जाता है। इसी के दृष्टिगत जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि राशन वितरण के समय ऐसा प्रयास करें की कार्ड धारक एक साथ भीड़ के रूप में एकत्र न हो।आप लोग कार्ड धारकों को पंक्तिबद्ध कराते हुए उन्हें एक दूसरे से कम से कम एक से 2 मीटर की दूरी बनाकर खड़ा कराने का प्रयास करें। साथ ही दुकान पर हैंड वास और पानी की व्यवस्था अवश्य रखें। कार्ड धारकों को राशन देने से पूर्व उन्हें साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करें, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके। आज्ञा से- बीएन सिंह जिलाधिकारी गौतम बुध नगर।


पोस्टर वार में कांग्रेस ने की साझेदारी

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों से वसूली को लेकर पोस्टर वार की राजनीति में समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी कूद गई है। पोस्टर वार में यूपी सीएम योगी को अब उनके घर में ही घुसकर चुनौती मिली है। लखनऊ में विधानसभा के सामने भाजपा दफ्तर सहित हजरतगंज के सबसे वीआईपी इलाके में जगह-जगह भाजपाई दंगाइयों से भी वसूली के पोस्टर्स लगे हैं। शहर में ये पोस्टर कांग्रेस युवा नेता सुधांशु वाजपेयी की तरफ से लगाए गए हैं। जिनमें ये पूछा गया  है कि जनता जवाब चाहती है कि इन दंगाइयों से वसूली कब तक होगी। कांग्रेस नेता सुधांशु वाजपेयी ने पोस्टर में लिखवाकर कहा यदि बिना कोर्ट की प्रक्रिया पूरी हुए ही कोई दंगाई है तो सबसे पहले मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री स्वयं दंगाई हैं।  मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री खुद अपने चुनावी हलफनामे के आधार पर दंगों के आरोपी हैं, वही नहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा के भी कई नेता गोरखपुर और मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मऊ दंगों में आरोपी हैं। 
इससे पहले सपा ने भाजपा के पूर्व विधायक का लगाया था पोस्टर..मालूम हो गुरुवार देर रात सपा नेता आईपी सिंह ने दुष्कर्म मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद और दुष्कर्म के ही आरोप में सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर का बैनर लोहिया पार्क चौराहे पर लगवा दिया था। ये बैनर ठीक उसी जगह लगा है जहां उपद्रव के आरोपियों का विवादित पोस्टर लगा हुआ था । सपा ने जो पोस्टर लगाया था उस पर दोनों आरोपियों सेंगर और चिन्मयानंद की तस्वीर भी लगी थी। इस सबसे ऊपर लिखा था, 'ये हैं प्रदेश की बेटियों के आरोपी, इनसे रहें सावधान'। इसके बाद इस पोस्टर पर सबसे नीचे लिखा था, 'बेटियां रहें सावधान, सुरक्षित रहे हिंदुस्तान'।


रिपोर्ट आफाक अहमद मंसूरी


मौसम ने किसानों की मुश्किल बढ़ाई

बदले हुए मौसम ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें


 आम जनजीवन हुआ प्रभावित
लखनऊ। बदले में मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चल रही तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने कृषि को प्रभावित किया है। जनपद में कई स्थानों से ओले गिरने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। शुक्रवार की शाम तेज हवाओं के साथ गरज चमक बारिश हुई। इसके साथही जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया की सरसों जो पक कर तैयार है को भारी नुकसान होगा। जबकि राई का भी उत्पादन कम हो जाएगा। फलियां पतली होगी आम तथा लीची के पेड़ों पर लगे फूल झड़ेंगे। जिससे उसके उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वहीं गेहूं की फसल के गिर जाने के कारण उसका दाना कमजोर एवं पतला होगा। जिससे उत्पादन प्रभावित होगा जो गेहूं की फसल खड़ी रहेगी उसके दाने मोटे होंगे एवं उत्पादन बढ़ जाएगा। सब्जियों में टमाटर की फसल को नुकसान होगा। क्योंकि उसके फूल झड़ जाएंगे जबकि जो आलू अब तक नहीं खोदे गए हैं, उनके लिए समस्या बनेगी। जबकि गन्ने की फसल के लिए यह बारिश लाभप्रद होगा। मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आम लोगों के लिए एक बार पुनः गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता महसूस की गई। जबकि बहुत आवश्यक कार्य ना होने पर लोग बाहर नहीं निकले, इसलिए बाजार में भीड़ कम रही।


निजी अस्पताल से भागे चार संदिग्ध

नागपुर। यहां के एक निजी अस्पताल से शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमण के चार संदिग्धों के भाग जाने के बाद नागपुर में खलबली मच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी। चार फरार संदिग्धों में से तीन बाद में माया अस्पताल में लौट आए। वे इसी अस्पताल में कुछ दिनों से निगरानी में रखे गए थे।


एक फरार संदिग्ध की खोज अभी जारी है। चिंतित स्वास्थ्य अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जिले में अब तक 19 संदिग्धों के परीक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं। फरार संदिग्धों के परीक्षण में एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अन्य तीन की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मेडिको और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों के प्रयासों के बावजूद चारों शुक्रवार शाम अस्पताल से फरार हो गए। इस मामले को महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया गया, जहां कुछ सदस्यों ने इस वैश्विक महामारी के बीच मरीजों को सुरक्षा न दिए जाने के कारण अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ में स्कूलों को बंद करने और मुंबई, नागपुर, ठाणे, नवी मुंबई और नागपुर में अन्य एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने सभी कंपनियों से उनके कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की अपील की है और बजट सत्र को लगभग एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया है।


कीमत से ज्यादा में बिक रही शराब

खुले आम बेची जा रही है कीमत से ज्यादा शराब


प्रांजल पांडेय


गाजियाबाद। अंग्रेजी शराब की दुकान जीटी रोड गाजियाबाद से एक हाफ रॉयल चैलेंज आर०टी०आई एक्टिविस्ट को जब लोगों से शिकायत मिली तो उन्होंने खुद खरीदी तब भी दुकानदार ने अंकित मूल्य 310 के स्थान पर ₹330 लिए, जब अधिक लेने का कारण जानना चाहा। उस पर दुकानदार द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया।


11 मार्च 2020 को एक हाफ रॉयल स्टैग कमलेश जैन उक्त दुकान से खरीदा उस पर अंकित मूल्य ₹320 था लेकिन ₹330 लिया गया जिसकी पेमेंट बैंक कार्ड द्वारा की गई उक्त की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी से मोबाइल फोन पर की गई आश्चर्य इस बात का है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी पूर्व सरकारों की तरह शराब की दुकानों पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। जनपद का जिला आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है, आज जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली से भी मिले पर कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिला! इससे नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है।


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...