शनिवार, 14 मार्च 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 15, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-216 (साल-01)
2. रविवार, मार्च 15, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि-षष्ठी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 11+ डी.सै.,अधिकतम-20+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


शुक्रवार, 13 मार्च 2020

हाईटेंशन लाइट का अनहोनी को निमंत्रण

गोविंद रावत


अल्मोड़ा। विकास खंड सल्ट के डभरा में खेतों में हाईटेंशन लाइन के साथ गिरे बिजली के जर्जर पोल अनहोनी को निमंत्रण दे रहे हैं। लगता है, यहां विद्युत विभाग का को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। विकासखंड सल्ट अंतर्गत तल्ला सल्ट के ग्राम पंचायत खोल्यो क्यारी के ग्राम प्रधान घन सिंह कड़ाकोटी ने कहा कि ग्राम सभा खोल्यो क्यारी के तोक डभरा में लगभग 20 वर्ष पूर्व विघुत लाईन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।


विघुत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर पोल लंबे समय से खतरे का सबब बने हुए हैं। विगत 21 फरवरी को हाईटेंशन लाइन से तल्ला सल्ट के दो गांव मे बड़ा हादसा होने से टला है। खतरा बने इन विघुत पोलों को लेकर कोई सतर्कता नही बरत रहा है, जबकि इन विघुत पोलों को लेकर विघुत विभाग के कर्मचारी से शिकायतों के बावजूद भी संबघित अघिकारी कोई कारवाई नही करते हुए, बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध मे विघुत विभाग के अघिकारीरियों ने क्षतिग्रस्त पोलों की जानकारी तक उपलब्ध नही की है। किसी समय कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है। विघुत पोल जर्जर हो चुके हैं। लंबे समय से इन विघुत पोलों मे रंग पेंट न होने के कारण जंग लग चुका है। स्थित यह है कि विघुत पोल जंग लग कर जमीन पर गिर गये हैं। हाईटेंशन लाइन के खम्बों में जंग लगे तार खेतों में लटके हैं, जो किसी वक्त भी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। हाईटेंशन तार आपस में जुड़े हुए हैं। ओवरलोडिंग व तेज हवा के कारण बड़ी घटना घटित हो सकती है। बारिश के समय इसमें करंट प्रवाहित होने से मवेशियों के लिए खतरा बना हुआ है। हाईटेंशन लाईन के आसपास के घरों में खतरा हो सकता है। इस सबंघ में विभाग के कर्मचारी को शिकायत के वावजूद भी अघिकारी कारवाई नही कर रहे हैं। लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।व्य


वायरसः डीएम ने सतर्कता आदेश दिए

कोरोना वायरस को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में मीटिंग हुई संपन्न, जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर संदेश दिया


ललितपुर। केलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना वायरस को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया, इस आयोजन में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने कोरोना वायरस को लेकर मीटिंग में मौजूद। सभी लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर इंतजाम पुख्ता किए जाएं, उन्होंने कहा कि जनपद में कोई ऐसा व्यक्ति आने ना पाए जो कोरोना वायरस का शिकार हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने पुख्ता इंतजाम किए हुये है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस से बचने के लिए में 6 उपाय बचाओ जनहित में जारी किए, इस मीटिंग में जिला अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, एसडीएम गजल भारद्वाज राजस्व विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी  एवं भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी प्रदीप चौबे मोजूद रहे।


रिपोर्ट- नितिन पंथ


आकाशीय बिजली से अल्पायु की मृत्यु

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाही डाड़ी बुजुर्ग के उपेन्द्र यादव पुत्र रामसकल यादव 15 वर्ष का सुबह 9 बजे आकाशीय बिजली गिरने मृत्यु हो गई।


सुबह अपने घर पर ही गाय को चारा डालने के लिए जा रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। बिजली लगते ही शरीर ने आग पकड़ ली जब तक घर के लोग पहुँच पाते तब तक शरीर झुलस गया , परिजनों ने रामसकल को तत्काल जानीपुर हॉस्पिटल में ले गए जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना की जानकारी बांसगांव एस डी एम को तत्काल दे दी गई है।


रिपोर्ट- राजीव गुप्ता


योगी ने पोस्टर हटवाए, सपा ने लगाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार और समाजवादी पार्टी(सपा) के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने और तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर योगी सरकार ने लखनऊ में जगह-जगह लगाए तो सपा नेता आईपी सिंह ने दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद के पोस्टर लगाकर जवाब दिया।


लखनऊ के लोहिया चौराहे पर ऐसे पोस्टर लगने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पोस्टर उतरवा दिए गए। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने लखनऊ में लगाए गए पोस्टरों पर कहा, “जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर।


लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिए हैं, इनसे बेटियां सावधान रहें।” पुलिस की ओर से भाजपा के दागी नेताओं के पोस्टर हटवाए जाने पर आईपी सिंह ने कहा, “कुलदीप सेंगर को दुष्कर्मी घोषित कर दिल्ली की अदालत ने भी सजा दे दी है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस उनके खिलाफ मेरे द्वारा लगाए गए होर्डिग को हटाने में जुटी रही। यही भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, शर्म आनी चाहिए बेटियों का राजनीतिक इस्तमाल करने के लिए।”


मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

पटना। पल-पल बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार लोगों को बारीश से अभी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 13,14 और 15 मार्च को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार आज पटना सहित 13 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। 13 जिला में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और सुपौल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।


फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेशमें पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच सीएम कमलनाथआज राज्यपाल लालजी टंडन से मिले। राजभवन में ये मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। स्पीकर जो तारीख चाहें तय कर सकते हैं। उधर, खबर है कि बेंगलुरू से सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक भोपाल आ रहे हैं। वो सिंधिया के नामांकन दाखिल करते वक्त मौजूद रहेंगे। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह का बयान आया है कि कोरोना वायरस के कारण 16 मार्च से होने वाला विधानसभा का सत्र आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
गवर्नर के सामने CM ने रखी मांग
राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच सीएम कमलनाथ आज राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे। गुरुवार रात ही गवर्नर भोपाल लौटे। सीएम के चेहरे पर मुस्कान थी और राजभवन में अंदर जाने से पहले मीडिया के सामने विक्टरी का साइन दिखाते हुए वो अंदर दाखिल हुए। सीएम राजभवन में राज्यपाल से मिले और उन्हें पत्र सौंपा। राज्यपाल के साथ मुलाकात करने के बाद सीएम कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। कमलनाथ ने इस दौरान कहा- हमने राज्यपाल से कहा कि बेंगलुरू में जिस तरह से विधायकों को बंधक बनाकर रखा वो दुनिया ने देखा। उन विधायकों को सबके सामने लाया जाए। कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल के साथ बातचीत में बजट सत्र आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...