शुक्रवार, 13 मार्च 2020

दर्शकों के बिना ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो गई। लेकिन मैच से ऐन पहले दर्शकों को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एंट्री करने से रोक दिया गया। खेल आयोजकों ने दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर यह कदम उठाया है। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने गले में खराश और हल्के दर्द की शिकायत की, इसके बाद उन्हें तुरंत टीम से अलग कर आइसोलेशन में रखा गया। इसके साथ ही दर्शकों के बगैर मैच कराने का निर्णय लिया गया।


ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदंबाज रिचर्डसन की ऐहितियात के तौर पर कोरोना वायरस का टेस्ट भी किया है। अभी उनका नमूना जांच के लिए लैब में भेजा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निर्णय लिया है कि अब इस सीरीज के बाकी दोनों मैच भी बिना दर्शकों के ही आयोजित होंगे। सीरीज का दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला होबर्ट में आयोजित होगा। इस बीच आज खेले जा रहे मैच में दोनों कप्तानों ने टॉस के समय एक-दूसरे से हमेशा की तरह हाथ भी मिलाया। लेकिन इस बार टॉस के बाद अपनी बैटिंग या फील्डिंग का निर्णय बताने के लिए उनका इंटरव्यू माइक पर नहीं बल्कि स्पाइडरकैम की मदद से किया गया। हाथ मिलाने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजे भी लिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने अपने हाथ को मजेदार अंदाज में घूर कर देखा। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के बिके सभी टिकटों की शत प्रतिशत कीमत लौटाने का फैसला किया है।


55 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों की 55 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। आज कई दिग्गज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज भोपाल में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गुरुवार को ज्योतिरादित्य भोपाल पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर दो बजे के करीब विधानसभा में अपना नामांकन भरेंगे।


भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल आए तो पार्टी की ओर से उनका शानदार स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके लिए डिनर का आयोजन किया, रात को शिवराज के घर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर डिनर पर पहुंचे। मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए सियासी जंग जारी है। भाजपा ने राज्यसभा के लिये ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बारिया को टिकट दिया गया है।


गाजियाबाद में 1 और संक्रमित की पुष्टि

एमएमजी हॉस्पिटल मे एक ओर मरीज की हुई पुष्टि
रवि चौहान 


गाजियाबाद। घातक कोरोनावायरस के चलते देश में पहली मौत, कर्नाटक के कलबुर्गी के 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत से हाहाकार। साथ ही हरियाणा और दिल्ली में महामारी घोषित। कॉलेज व सिनेमाघर 31 मार्च तक रहेंगे बंद। दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में कल एक मरीज को कोराना वाइरस की पुष्टि हुई है। जिसमे कल नगर आयुक्त ने मास्क बाटने का कार्य किया। गाजियाबाद ममेसमाज सेवको ने जगह-जगह जा कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे लोगो को मास्क बाटेंं। एक तरफ लोनी के विद्यायक का कहना है कि लोनी में कोरोना वायरस नही आ सकता, क्योंकि यहां राम राज्य है। विद्यायक ने कहा कि लोनी मेे सबसे ज्यादा गाय है।


कोरोना वाइरस एक ऐसी बीमारी है जो कि एक दूसरे के गले मिलना और हाथ मिलाने  ओर जुकाम खासी से इसके लक्षणों आदि से फैलता है भारत में सबसे ज्यादा हाथ  मिलाने  का ट्रेड  हो गया है।  
कल गाजियाबाद में एक और मरीज में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि ,देर रात  रिपोर्ट आने पर  पीड़ित के  पिता को एक हफ्ते पहले किया गया था दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती, पिता में हुई थी कोरोना वायरस की पुष्टि,
पीड़ित जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती  कराया गया था मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया ,सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने  बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाके मे ना जाए और ओर अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करते रहे और मास्क लगाकर चलें।


कोरोना वायरस  के फैलते संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित कर दी है आपको बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के चलते एक व्यक्ति की मौत जिसको देखते हुए दिल्ली और हरियाणा में महामारी घोषित कर दी है और 75 संक्रमित मरीज देश में मौजूद उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में भी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं और मंत्रियों के विदेश दौरे अब नहीं होंगे भीड़-भाड़ इलाके जैसे कॉलेज व सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद होंगेकेंद्र सरकार ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी रोग अधिनियम की धारा 2 के प्रावधान लागू करने को कहा है। कर्नाटक के कलबुर्गी के 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना की चलती हुई।


नगर पालिका ने धन का दुरुपयोग किया

लोनी नगर पालिका ने किया सरकार के पैसे का दुरुपयोग

रवि चौहान


गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका करोड़ों की क्लीनिंग  मशीन को लोनी बलराम नगर स्थित टंकी परिसर में कचरा बनते देख रहे हैं। गौरतलब हो नगरपालिका में लगभग 6 वर्षों पहले रास्तों की साफ-सफाई के उपयोग में खरीदी गई थी। जबकि उस मशीन को कभी उपयोग में लाया ही नहीं गया। बताया जा रहा है कि पूर्व अधिशासी अधिकारी डीके राय की तैनाती के वक्त नगरपालिका ने इसे वर्षों उपयोग में चालू दिखाया और शासन से लाखों रुपया मेंटेनेंस भी वसूला था। पिछले 5 से 6 वर्षों से मशीन कूड़े में तब्दील होती जा रही है। एक तो जनता का नुकसान और दूसरा सरकार का नुकसान क्लीनिंग मशीन होते हुए भी जनता को इसका लाभ नहीं मिला सरकार और जनता को पागल बना कर  नगर पालिका ने करोड़ो की हेरा फेरी  कर के किलरिंग मशीन को एक कोने मैं छुपा दिया  फिर नगर पालिका ने जनता को धूल के हवाले किया और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया फिर सरकार की आखों मैं धूल जोक कर मेन्टेन्स का पैसा वसूला ऐसे भरस्टाचारी अधिकारियों पर कब सरकार अंकुश लगाएगी कब लोनी धूल से निजात पाएगी एक तरफ लोनी मैं धुल मिटी उड़ने से जनता को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है बीमार बना रही सड़क पर उड़ती धूललोनी में  लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की  वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हशहर में लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। समस्या से वाकिफ होने के बाद भी स्थिति को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के साथ नगर पालिका कदम नहीं उठा रहा है  सुबह टहलने लायक जगह नहींसुबह-सुबह स्वास्थ्य की दृष्टि के टहलने वाले लोगों के लिए कभी सड़क अच्छा साधन हुआ करता था। लेकिन 5 सालो  से सड़कों की बदतर स्थिति को देखते हुए लोगों ने सड़क पर टहलना छोड़ दिया है।  रोशन यादव ने बताया कि सुबह ताजी हवा के लिए सेर  पर जाते थे, लेकिन लोनी में सुबह से ही सड़क पर उड़ती धूल से जाना ही छोड़ दिया है।24 घंटे यही स्थितिलोनी में 24घंटे सड़क पर वाहनों के चलने से धूल उड़ती रहती है। इससे लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। डॉ. योगेश ने बताया कि धूल के कारण लोगों में दमा की शिकायत बढऩे लगी है। मरीजों को मुंह बांधकर चलने की सलाह देते हैं। श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. ताम्रकार ने बताया कि धूल के करण आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। ओर एक तरफ गाजियाबाद में कोरोनावायरस की एक मरीज की हो गई है पुष्टि देश में फैली महामारीी को लेकर नगरपालिका सुस्तरवि चौहान  जिला गाजियाबाद लोनी नगर पालिका करोड़ों की क्लीनिंग  मशीन को लोनी बलराम नगर स्थित टंकी परिसर में कचरा बनते देख रहे हैं गौरतलब नगरपालिका में लगभग 6 वर्षों पहले रास्तों की साफ सफाई के उपयोग में खरीदी गई थी जबकि उस मशीन को कभी उपयोग में लाया ही नहीं गया बताया जा रहा है कि पूर्व डी के राय की तैनाती के वक्त नगरपालिका ने इसे वर्षों उपयोग में चलाया दिखाया गया और शासन से लाखों रुपया मेंटेनेंस भी वसूला था। पिछले 5 से 6 वर्षों से मशीन कूड़े में तब्दील होती जा रही है। एक तो जनता का नुकसान और दूसरा सरकार का नुकसान। क्लीनिंग मशीन होते हुए भी जनता को इसका लाभ नहीं मिला। सरकार और जनता को पागल बना कर नगर पालिका ने करोड़ो की हेरा फेरी कर के किलरिंग मशीन को एक कोने मे छुपा दिया। फिर नगर पालिका ने जनता को धूल के हवाले किया और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया फिर सरकार की आखों मैं धूल जोक कर मेन्टेन्स का पैसा वसूला ऐसे भरस्टाचारी अधिकारियों पर कब सरकार अंकुश लगाएगी कब लोनी धूल से निजात पाएगी एक तरफ लोनी मैं धुल मिटी उड़ने से जनता को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है बीमार बना रही सड़क पर उड़ती धूललोनी में  लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की  वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हशहर में लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। समस्या से वाकिफ होने के बाद भी स्थिति को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के साथ नगर पालिका कदम नहीं उठा रहा है। सुबह टहलने लायक जगह नहींसुबह-सुबह स्वास्थ्य की दृष्टि के टहलने वाले लोगों के लिए कभी सड़क अच्छा साधन हुआ करता था। लेकिन 5 सालो  से सड़कों की बदतर स्थिति को देखते हुए लोगों ने सड़क पर टहलना छोड़ दिया है।  रोशन यादव ने बताया कि सुबह ताजी हवा के लिए सेर  पर जाते थे, लेकिन लोनी में सुबह से ही सड़क पर उड़ती धूल से जाना ही छोड़ दिया है।24 घंटे यही स्थितिलोनी में 24घंटे सड़क पर वाहनों के चलने से धूल उड़ती रहती है। इससे लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। डॉ. योगेश ने बताया कि धूल के कारण लोगों में दमा की शिकायत बढऩे लगी है। मरीजों को मुंह बांधकर चलने की सलाह देते हैं। श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. ताम्रकार ने बताया कि धूल के करण आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। ओर एक तरफ गाजियाबाद में कोरोनावायरस की एक मरीज की हो गई है। पुष्टि देश में फैली महामारीी को लेकर नगरपालिका सुस्त।


 


यूपीः बरसात ओलावृष्टि में गई 7 की जान

आंधी-बारिश और बिजली ने मचाई तबाही, पांच लोगों की मौत और कई लोगों के ढह गए आशियाने
प्रशांत कुमार


आजमगढ़। आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही आसमान से गिरी बिजली ने पूर्वांचल में जमकर कहर बरपाया है। बारिश के चलते कई जिलों में दर्जनों घर गिर गए, तो कई पेड़ों के साथ बिजली के खंभे भी गिर गए। आंधी-बारिश ने फसलों को चौपट कर दिया है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इस कारण आवागमन के साथ-साथ कई गांवों में बिजली न होने से अंधेरा भी छा गया है। घर, पेड़ और बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, तो वहीं गुरुवार को भी दो लोगों की मौत हो चुकी है।


जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार से सटे अहिरौली गांव में घर से थोड़ी दूर स्थित पाही पर सो रही उर्मिला(55) पत्नी नंदलाल बिजली गिरने से झुलस गईं। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। केराकत के उदियासन गांव में आंधी से गूलर का पेड़ रिहायशी टीन शेड पर गिर गया।


टीन शेड में सो रहे बनारसी उर्फ सूरज पाल(16) की मौत हो गई। पिता जयराज पाल(60) और मां हीरावती देवी(56) गंभीर रूप से घायल हो गए। मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चौथार गांव में आंधी से गिरे बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से रमेश यादव की पत्नी धर्मा देवी(45) की मौत हो गई। रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में शादी में शामिल होने आए बृजलाल गौतम(50) निवासी ग्राम कुशवाहा थाना सुरियांवा (भदोही) की मौत हो गई। वह रात में खाना खाने के बाद टीन शेड में सो रहा था, आंधी के दौरान आम का पेड़ टीनशेड पर गिर गया।


आजमगढ़ जिले में ओलावृष्टि का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार रात चक्रवाती बारिश और ओलावृष्टि के बाद बृहस्पतिवार रात को भी मेहनाजपुर के साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। पांच मिनट तक हुई ओलावृष्टि से सफेद चादर बिछ गई। बड़े-बड़े ओले से किसान सिहर उठे। गेहूं और सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई। निजामाबाद क्षेत्र में भी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है।


सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के पिपरहर (पतखिरना) गांव निवासी सुमिरन(50) गुरूवार को सुबह घर से जंगल की ओर खेत मे बकरी चराने गया था। अचानक बारिश शुरू हो गई और बिजली चमकने लगी। इतने में सुमिरन आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए मौके पर ही मौत हो गई।


दो लोगों की मौत
मिर्जापुर मंडल के भदोही में आंधी से लालानगर टोल प्लाजा के पास पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से ज्ञानपुर निवासी रवि वर्मा(36) की मौत हो गई। जगह-जगह ओले भी गिरे। दर्जनभर से अधिक बिजली के खंभे उखड़ने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मिर्जापुर में अधिकतर जगहों पर बुधवार देर रात ओले गिरे और बारिश हुई और आंधी भी चली। जगह-जगह पोल और तार पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था चरमराई गई। जिगना थाना क्षेत्र में पेड़ गिरने से कोतला देवी(55) की मौत हो गई।


यूपी में 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद

लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सावधानी के लिए महामारी घोषित करने की तैयारी है। वहीं सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद किए जाएंगे, वहीं जहां परीक्षाएं चल रही हैं, वो स्कूल-कॉलेज परीक्षाओं के बाद बंद किए जाएंगे।


इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डेढ़ महीने पहले ही हमने कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। वहीं इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी गई थी। सीएम ने कहा कि हमने 4100 चिकित्सकों को कोरोना वायरस के बचाव को लेकर प्रशिक्षित भी किया है। हमने हर जनपद में आइसोलेशन वार्ड बनाया है।


जिसमें 830 बेड सुरक्षित हैं। वहीं 24 मेडिकल कॉलेजों में भी 448 बेड सुरक्षित रखे हैं। सीएम ने कहा कि लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई और अलीगढ़ में जांच की सुविधा दी गई है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज और बीएचयू में भी लैब तैयार करने की तैयारी है। बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कोरोना के संबंध में हुई बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा,बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, नगर विकास, ग्राम विकास ,पंचायती राज के प्रमुख सचिव मौजूद रहे।


कोरोना फिरौना ठेंगवा दिखाउब तब"

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक कविता के जरिए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। बच्चन ने गुरुवार रात को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अवधी भाषा में कविता के जरिए कोरोना से एहतियात बरतने के लिए संदेश दे रहे हैं।


बच्चन ने कविता में कहा... 
“बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। 
केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। 
क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस।
केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। 
ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। 
बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। 
हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। 
आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।”
बता दें कि कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस के संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत के बाद गुरुवार को देश में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 73 है जबकि विश्व में इस वायरस से अबतक 4600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...