शुक्रवार, 13 मार्च 2020

एक माह मीन राशि में रहेंगे सूर्य

शनिवार 14 मार्च को ग्रहों के राजा सूर्य शनि की राशि कुंभ से निकलकर अपने मित्र गुरु की राशि मीन में 11 बजकर 53 मिनिट पर आ जायेंगे। इस राशि में सूर्य के आने से मलमास आरंभ हो जायेगा वहीं मीन संक्रांति शनिवार के दिन होने से यह देश दुनिया में असंतोष, रोग, शोक को बढाने वाला है।


मराही माता स्थित कपीश्वर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी उपेंद्र महाराज ने बताया कि इसके चलते राजनीतिक पार्टियों में टकराव बढ़ेगा। संक्रांति का पुण्य काल पूरे दिन रहेगा जिसमें स्नान दान आदि किये जा सकेंगे। जहां तक राशियों की बात है तो इस संक्रांति का शुभ फल 06 राशियों को अधिक मिल रहा है। आइए देखें आपके लिये सूर्य का मीन में आना अगले एक महीने तक कैसा रहेगा।


मेष राशि के जातकों के हो सकते हैं सपने पूरे  : इस राशि के स्वामी मंगल से सूर्य देव की मित्रता मानी जाती है। मीन राशि में गोचर होने से सूर्य देव आपके 12वें भाव में गोचर करेंगे। आपके लिये यह गोचर इच्छा पूर्ति वाला साबित होने वाला है। इससे विदेश जाने के इच्छुोक लोगों के सपने पूरे हो सकते हैं। हालांकि इस गोचर की वजह से आपको प्रेम संबंधों में निराश होना पड़ सकता है। धन खर्च भी बढ़ सकता है और बीमारियों से भी सावधान रहें।


वृषभ राशि के जातकों को मिल सकती है सौगात : सूर्य देव आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे। इसे लाभ भाव कहते हैं और इस भाव में सूर्य का गोचर शुभ फलदायी माना जाता है। इसके परिणाम स्वरूप आपको आमदनी में वृद्धि की सौगात मिल सकती है। इस वक्तइ आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको सफलता मिलेगी। संतान की तरफ से भी आपको लाभ होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी।


मिथुन राशि वालों को मिलेगा कार्यक्षेत्र में सम्मान : सूर्य देव का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में हो रहा है। इस भाव में सूर्य के गोचर को बलशाली माना जाता है। इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सम्मान प्राप्त होगा और आय में भी वृद्धि होगी। सरकारी नौकरी करने वालों को भी सम्मासन प्राप्ता होगा। आपके विरोधी शांत होंगे और समाज में आपका प्रभाव भी बढ़ेगा। वरिष्ठा अधिकारियों से आपको प्रशंसा मिलेगी और तरक्की प्राप्त होगी।


कर्क राशि वाले कर सकते हैं कारोबार में विस्तार : आपके राशि स्वाोम चंद्रमा के मित्र हैं सूर्य देव और आपकी राशि से नवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आपके लिये गोचर का प्रभाव शुभ माना जा रहा है। इसके प्रभाव से आपको परिवार के लोगों से मदद मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और कारोबार में विस्तारर होगा। आप धन को किसी विशेष परोपकार के कार्य में लगा सकते हैं। इस दौरान आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप अपने घर में भी पूजा पाठ का कोई कार्यक्रम करवा सकते हैं। इस अवधि में आपको कोई उत्तम लाभ भी हो सकता है।


सिंह राशि वालों के लिये है मिलाजुला समय : सूर्य देव आपकी राशि के स्वाहमी हैं और यह आपकी राशि के अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर के प्रभाव से आपका समय मिला जुला कटने वाला है। एक तरफ तो आपका मन आध्यात्म में लगेगा और दूसरी तरफ आपको सरकारी मामलों में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपकी छिपी हुई बातें सबके सामने भी आ सकती हैं। आपकी छवि को भी नुकसान हो सकता है। विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है आपको।


कन्या राशि वालों के लिये शुभ है समय : सूर्य देव आपकी राशि के सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसे गोचर के परिणाम से आपको विशेष रूप से लाभ होने वाला है। इस वक्त आपका व्यापार रफ्तार पकड़ सकता है। कुछ फायदे के सौदे हो सकते हैं। आपको पदोन्नति मिल सकती है। सूर्य का यह गोचर आपके लिये खुशियां लेकर आ सकता है। इस वक्तत आपके वेतन में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में भी कुछ विशेष प्रकार के उत्तरदायित्व संभालने पड़ सकते हैं। इस वक्त गोचर के कारण आपके दांपत्य जीवन में मिल-जुले प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। बहस में न पड़ें।


तुला राशि वालों का खर्च बढ़ेगा : आपकी राशि के लिये सूर्य देव लाभ के स्वानमी हैं और यह आपकी राशि के छठें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आपके लिये लाभ लेकर आ रहा है। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी। इस वक्त आपकी आमदनी कम और खर्च अधिक हो सकते हैं। सरकारी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस वक्त में आप अपना कर्ज या फिर बैंक लोन चुकाने में सफल हो सकते हैं। इस वजह से आप हल्का महसूस करेंगे। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।


वृश्चिक राशि वालों के लिये नौकरी बदलने का उत्तम समय : सूर्य के इस गोचर की भूमिका आपके लिये बहुत ही खास होने वाली है। सूर्य देव आपके दशम भाव के स्वामी हैं और दशम भाव कर्म का भाव कहलाता है। सूर्य देव आपकी राशि के पाँचवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस वक्तभ यदि आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा समय है। आपको कामयाबी मिल सकती है। वहीं व्यापार में भी खासा लाभ हो सकता है। इस अवधि में आपको संतान की ओर से भी सुखद समाचार मिल सकता है। उच्च अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे।


धनु राशि वालों को मिलेगा सम्मान और प्रशंसा : धनु राशि के लोगों के भाग्य के स्थान नवम भाव में सूर्य देव का अधिकार है। सूर्य के मीन में गोचर के साथ ही यह आपकी राशि के चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। इसकी वजह से आपके पारिवारिक संबंधों में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र के मामले में यह गोचर आपके लिये शुभ हो सकता है। आपको उच्चाधिकारियों से सम्मान और प्रशंसा दोनों मिल सकते हैं। कुछ लोगों को नौकरी में मनचाहा ट्रांसफर भी मिल सकता है। कोई प्रॉपर्टी की खरीद भी इस वक्त आप कर सकते हैं, लेकिन सौदा देखभाल कर करें।


मकर राशि वाले रखें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान : सूर्य देव अपने पुत्र शनि की राशि मकर के तीसरे भाव में गोचर करेंगे। आमतौर पर तीसरे भाव में सूर्य का गोचर काफी अनुकूल माना जाता है। इसके फलस्वरूप मकर राशि के लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं आपके माता – पिता को भी इस वक्त बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। आप व्यापार में रिस्क ले सकते हैं और आगे बढ़ने के बारे में भी सोच सकते हैं। कुछ लोग इस वक्ति आत्म विश्वास के साथ काम करेंगे और आगे चलकर उन्हें इसका अच्छाक फल भी मिलेगा। मान सम्मान भी बढ़ सकता है।


कुंभ राशि वाले बरतें संयम : सूर्य देव आपकी राशि के द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के प्रभाव से आपके पार्टनर के स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ आ सकती है। आप दोनों के बीच कुछ मतभेत भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको थोड़ा संयम से काम लेने की जरूरत है और हो सके तो बहस की बातों को टाल दें। इस वक्त आपको धन संचय के काम में सफलता मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राजनीति से ताल्लुक रखने वाले लोगों को भी इस वक्त लाभ की प्राप्ति होने की उम्मीाद है। जनता के बीच आपकी छवि सुधरेगी।


मीन राशि वाले घिर सकते हैं तनाव से : सूर्य देव आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर के प्रभाव से आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आपको इस वक्त किसी बात से तनाव हो सकता है और पार्टनर के साथ भी टकराव पैदा हो सकता है। बिजनस पार्टनर के साथ आपके संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है। आपको कारोबार में विशेष प्रकार से हिसाब-किताब रखने की जरूरत है, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।


मुझे शिकायत है

इस स्तंभ के माध्यम से मैं जिला प्रशासन से आग्रह करना चाहता हूँ कि पिछले वर्षों में जिले के जो ग्रामीण अंचल जल संकट की समस्या से दो चार होते आये हैं उनकी ओर समय रहते ध्यान दे दिया जाये ताकि वे गर्मी के दिनों में परेशानी में न पड़ सकें।


गौरतलब होगा कि गर्मी के दिनों में आम लोगों के द्वारा पशु पक्षियों के लिये जल की उचित व्यवस्था बनाने की अपीलें की जाती हैं, वहीं जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ के लोग पेयजल के लिये ही तरस जाते हैं। जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि जिन ग्रामों में पेयजल का परिवहन किये जाने की आवश्यकता पड़ती है, उन ग्रामों को चिन्हित किया जाकर, उनके लिये विशेष कार्य योजना बनायी जाना चाहिये।


इसके साथ ही गाँवों में चल रही नल जल योजना की भी सतत मॉनिटरिंग किये जाने की आवश्यकता है ताकि कोई भी नल जल योजना बंद न रह पाये। आवश्यकता समझी जाये तो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भी निर्देश दिये जायें कि जिले के प्रत्येक ग्रामों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।


ग्रामों में बंद पड़े हैण्डपंपों की ओर भी समय रहते ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। यदि इन हैण्डपंपों में पानी की उपलब्धता है तो वे क्यों बंद पड़े हैं, इस ओर ध्यान दिया जाकर उनका सुधार कार्य करवा दिया जाये तो संबंधित ग्राम वासियों के लिये सिर्फ गर्मी के मौसम में ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी साफ पेयजल मुहैया करवाया जा सकेगा।


इस कार्य के लिये ग्राम पंचायतों के माध्यम से जानकारियां बुलायी जाना चाहिये कि उनके क्षेत्र में पेयजल की क्या स्थिति है। पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ अग्निशामक वाहन भी सूचना पर तत्काल उपलब्ध होना चाहिये क्योंकि गर्मी के दिनों में अग्नि की दुर्घटनाएं ज्यादा प्रकाश में आती हैं जिसमें कई बार तो किसानों की पूरी की पूरी फसल ही स्वाहा हो जातीं हैं। यह सुनिश्चित किया जाये कि गर्मी के दिनों में पेयजल की आपूर्ति के लिये अग्निशामक वाहनों को न लगाया जाये ताकि सूचना पर ये तत्काल ही मौके पर पहुँच सकें।


मंजूर नकवी


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-215 (साल-01)
2. शनिवार, मार्च 14, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि-पंचमी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


गुरुवार, 12 मार्च 2020

2 दिन पश्चिम यूपी में बारिश के आसार

लखनऊ। देश के कई अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 14 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बदली छाई रहेगी। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।


मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 12 से 14 मार्च के बीच पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होने के आसार हैं। शनिवार 14 मार्च को पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। अफगानिस्तान और उससे सटे हुए पाकिस्तान के ऊपर केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान के ऊपर केंद्रित कम हवा के चक्रवातीय दबाव के चलते मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई अंचलों में घने बादल छाए रहे। कहीं सामान्य तो कहीं छिटपुट बारिश हुई। मंगलवार 10 मार्च को होली के अवसर पर भी मौसम बिगड़ा रहा। बदली-बारिश की वजह से होली में इस बार रंगों की फुहारें कम पड़ीं, लोगों ने सूखे रंग, अबीर व गुलाल से ही त्योहार मनाया।


बरसों बाद होली में इतनी ठंडक पड़ी। दिनभर बदली रही और ठंडी हवाएं चलती रही। लोगों को रंग से ज्यादा ठंडे पानी ने डराया। दिन का पारा पांच डिग्री गिर गया। पश्चिमी विक्षोभ के चलते सुबह से ही घने बादल आसमान में छा गए। बीच-बीच बूंदाबांदी भी हुई जिससे मौसम में ठंडक आ गई। तेज सर्द हवाएं चलने से दिन का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह पारा सामान्य से 08 डिग्री से भी अधिक नीचे रहा। इससे सर्दी का एहसास समझा जा सकता है। यही नहीं रात का पारा भी गिरकर 11.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह भी सामान्य से करीब 02 डिग्री कम है।


जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर। कश्मीर के बड़गाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से सक्रिय थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “गोपनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने दिलावर सोफी और समीर युसूफ गनी को गिरफ्तार किया जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सदस्य हैं। गिरफ्तार किया गया तीसरा सदस्य नाबालिग है। सभी बड़गाम स्थित चदूरा के निवासी हैं।”


प्रवक्ता ने कहा कि तीनों विभिन्न प्रकार की ध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकवादियों को शरण और सहायता देते थे। उनके द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त होने वाला सामान, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।


कर दरों को बनाएंगे युक्तिसंगतः वित्तमंत्री

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 14 मार्च को होने वाली बैठक में मोबाइल फोन, जूता-चप्पल और कपड़ा समेत पांच क्षेत्रों पर कर दरों को युक्ति संगत बनाया जा सकता है। साथ ही नए रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था तथा ई-इनववॉयस के क्रियान्वयन को टाले जाने की संभावना है।  अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में जीएसटी नेटवक पोर्टल पर परिचालन संबंधी खामियों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक में इन्फोसिस से इसके समाधान की योजना की मांग की जा सकती है। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस को 2015 में जीएसटीएन नेटवर्क के तकनीकी प्रबंधन का ठेका दिया गया था।


इसके अलावा राजस्व संग्रह बढ़ाने के बारे में भी चर्चा होगी क्योंकि केंद्र ने राज्यों को यह साफ कर दिया है कि उसके पास राज्यों को जीएसटी के क्रियान्वयन के कारण राजस्व नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये कोष नहीं है। परिषद जीएसर्ट ई-वे बिल प्रणाली के एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के फास्टैग व्यवस्था के अप्रैल से एकीकरण पर भी चर्चा करेगी। इससे वस्तुओं की आवाजाही तथा जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा जीएसटी पंजीकृत करदाताओं के आधार के तहत सत्यापन की तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी।


बैठक में जीएसटी के तहत प्रस्तावित लॉटरी योजना पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसे एक अप्रैल से लागू करने का प्रस्ताव है।   एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ”परिषद जीएसटी दर के युक्तिसंगत बनाने पर चर्चा करेगी। कुछ ऐसे मामले हैं जहां आयातित तैयार माल पर आयात शुल्क कम , जबकि कच्चे माल पर शुल्क (उल्टा शुल्क ढांचा) अधिक है। इससे इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड दावा अधिक बनता है। फिलहाल सेल्यूलर मोबाइल फोन पर 12 प्रतिशत शुल्क है, जबकि इसके कुछ कच्चे माल पर जीएसटी 18 प्रतिशत है।


जूते चप्पल के मामले में परिषद ने 1,000 रुपये मूल्य के उत्पाद पर पिछले साल जून में जीएसटी दर कम कर 5 प्रतिशत कर दिया था। वहीं इससे अधिक मूल्य के जूते-चप्पल पर जीएसटी 18 प्रतिशत है। हालांकि इस क्षेत्र में उपयोग होने वाले कच्चे माल पर जीएसटी दर 5 से 18 प्रतिशत है। वहीं परिधान क्षेत्र पर जीएसटी 5,12 और 18 प्रतिशत है। इससे निर्यातकों द्वारा रिफंड के दावे और उसे जारी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रसायन उर्वरक पर जीएसटी दर फिलहाल 5 प्रतिशत है, जबकि कच्चे माल पर 12 प्रतिशत है।


वित्त मंत्रालय ने आईटी कंपनी इंफोसिस द्वारा तैयार किए गए जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) में 17 असंतुष्टि के क्षेत्रों के बारे में कंपनी को बताया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के करदाताओं को भुगतान में होने वाली दिक्कतें, आधार सत्यापन और सर्वर का पैमाना बढ़ाने में अड़चन संबंधी समस्याएं शामिल हैं। मंत्रालय ने जीएसटीआर-3बी नहीं भरने वालों को ई-वे बिल निकालने की सुविधा बंद करने का सॉफ्टवेयर मुहैया कराने में देरी की बात भी उठाई है। इसके अलावा भी कंपनी के साथ कई अन सुलझे या देर से सुलझाए गए मुद्दों को उठाया गया है।


इंफोसिस ने जीएसटीएन के तकनीकी प्रबंधन के लिए 2015 में ठेका हासिल किया था। मंत्रालय ने उसे कई तकनीकी परेशानियों के बारे में बताया है और उनमें से कुछ का समाधान करीब दो साल से नहीं हो सका है। इस बारे में वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस से तत्काल समाधान करने के लिए कहा है। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए इंफोसिस को भेजे गए ईमेल का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है। सरकार ने इन्फोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणी को 14 मार्च को जीएसटी परिषद के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है ताकि अनसुलझी समस्याओं को ठीक करने पर बात की जा सके।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...