शुक्रवार, 13 मार्च 2020

11 लाख रुपए लीटर है 'नीला खून'

अटलांटिक। अब तक आपने सुना होगा केवल लाल खून वाले जीवों के बारे में। लेकिन क्या आपने कभी नीले खून वाले जीव के बारे में सुना है? यह बात आपको जरूर चौंका रही होगी, लेकिन यह सच है। दुनिया में एक ऐसा भी जीव है जिसका खून लाल नहीं बल्कि नीले रंग का है और सबसे दिलचस्प बात तो यह कि इस जीव के एक लीटर नीले खून की कीमत 11 लाख रुपये है।


नीले खून वाले इस जीव का नाम है हॉर्स शू. जो एक दुर्लभ प्रजाति का केकड़ा है। जानकार बताते हैं कि हॉर्स शू केकड़ा दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं और वो पृथ्वी पर कम से कम 45 करोड़ साल से हैं। अटलांटिक, हिंद और प्रशांत महासागर में पाए जाने वाले हॉर्स शू केकड़े बसंत ऋतु से मई – जून के माह तक दिखाई देते हैं। सबसे ख़ास बात तो यह कि पूर्णिमा के वक्त हाई टाइड में यह समुद्र की सतह पर तक आ जाते हैं। अब बात इन केकड़ों की कीमत की करें तो इनका एक लीटर नीला खून अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 लाख रुपये तक बिकता है। यह दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ भी कहा जाता है। खासकर दवा कंपनियां इसके खून का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में करती हैं। बताया जाता है कि हॉर्स शू केकड़े के खून का इस्तेमाल साल 1970 से वैज्ञानिक कर रहे हैं। इसके जरिये वैज्ञानिक मेडिकल उपकरणों और दवाओं के जीवाणु रहित होने की जांच करते हैं। इनमें आईवी और टीकाकरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेडिकल उपकरण शामिल हैं।


अटलांटिक स्टेट्स मरीन फिशरीज़ कमीशन के अनुसार, हर साल पांच करोड़ अटलांटिक हॉर्स शू केकड़ों का इस्तेमाल मेडिकल कामों में होता है। जानकार बताते हैं कि हॉर्स शू केकड़े के नीले खून में तांबा मौजूद होता है। साथ ही एक ख़ास रसायन होता है जो किसी बैक्टीरिया के आसपास जमा हो जाता है और उसकी पहचान करता है। हॉर्स शू केकड़ों का खून उनके दिल के पास छेद करके निकाला जाता है। एक केकड़े से तीस फीसदी खून निकाला जाता है फिर उन्हें वापस समंदर में छोड़ दिया जाता है। 


वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, दस से तीस प्रतिशत केकड़े खून निकालने की प्रक्रिया में मर जाते हैं। इसके बाद बचे मादा केकड़ों को प्रजनन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल दुनिया में इस समय हॉर्स शू केकेड़ों की चार प्रजातियां ही बची हैं। कई प्रजातियां तो शिकार और प्रदूषण के कारण खतरे में हैं। दुनिया में इस प्रजाति के केकड़ों पर लगातार खतरा बना रहता है। इनके खून की वजह से इनकी ब्लैक मार्केटिंग होती है।


घर-घर जाकर बचाव प्रचार करेगी आशा

महराजगंज। कोरोना को लेकर जहां एक तरफ जिले में हाई एलर्ट है, वहीं इससे बचाव के लिए शुक्रवार को सभी 2517 आशा कार्यकर्ताओं को दो पालियों में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त सभी आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक देंगी तथा आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी 12 ब्लाक मुख्यालयों पर दो-दो पालियों में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि घर घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टिप्स देकर जागरूक करें।
” कोरोना वायरस से न घबराएँ, खुद बचें और सबको बचाएँ ” विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार बातों पर विशेष ध्यान देने के लिए बताया गया है। इन चार बातों से आशा कार्यकर्ता समुदाय आधारित गतिविधियाँ ( घर-घर दस्तक) आयोजित कर आमजन अवगत कराएं।
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है, जिसके लक्षण हैं बुखार, खाँसी और साँस लेने में तकलीफ है। सभी आशाओं को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सभी ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को सौपी गयी थी। प्रशिक्षण की मानीटरिंग के लिए डीपीएम नीरज सिंह, डीसीपीएम संदीप पाठक, डीएफएलएम मुंकेश त्रिपाठी, आरकेएसके के जिला समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव , यूनिसेफ के जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों को लगाया गया था।
कोरोना से बचाव को लेकर आशा कि भूमिका गृह भ्रमण के दौरान आशा ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दें, जिन्होंने पिछले 14 दिनों में विदेश यात्रा की हो।
-प्रभावित व्यक्ति को अगले 14 दिनों के लिए घर के सदस्यों एवं अन्य लोगों के साथ संपर्क सीमित करने और अलग कमरे में सोने की सलाह दें।
-गृह भ्रमण के दौरान समुदाय आधारित बैठक कर लोगों को क्या करें , क्या न करें के बारे में विस्तार से जानकारी दें।
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें-हाथों को बार-बार साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह धोएं।
-खाँसते और छींकते समय नाक और मुँह को टिशू या रूमाल से ढंकें। इस्तेमाल किए टिशू को कूड़ेदान में ही फेंकें।
-अगर खाँसी या बुखार के लक्षण हो या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल पर जाएँ।
-खाँसी बुखार या सांस लेने में दिक्कत होने पर और लक्षण समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
—- क्या न करें-सार्वजनिक और खुले स्थान पर न थूकें।
-बेवजह अपनी आंखें, नाक या मुँह न छुएं। छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं।
-खाँसी या बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर सार्वजनिक स्थानों पर न जाएँ और लोगों से निकट संपर्क न करें।


आग्रह से कर्मचारी संगठन ने सौंपा ज्ञापन

रामनगर। रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन रामनगर प्रेषित ज्ञापन का हवाला देते हुए राजकीय सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक को हटाए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि उक्त कर्मचारी संगठन ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कर्मचारियों ने बताया था कि पदोन्नति को आरक्षण से दूर रखने के लिए दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार नहीं मान रही है।


इसी मांग को लेकर कर्मचारी दो मार्च से हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों की मांग व उनके बढ़ते आक्रोश को देखते हुए साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक को शीघ्र हटाना उचित लग रहा है। इस रोक के कारण कई कर्मचारी बिना किसी पदोन्नति के सेवा निवृत हो रहे हैं। दूसरी ओर कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जन सामान्य को होने वाली परेशानी से भी वे अगत हैं। इसलिए इस मामले में कर्मचारियों की मांग पर सहानुभूति पूर्व विचार करने के लिए उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया है।


एनपीआर-एनसीआर के खिलाफ प्रस्ताव पास

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने सिर्फ एनपीआर पर बात की है, उन्होंने एनआरसी पर कुछ नहीं कहा। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ये कह रही है कि एनआरसी पर कोई ड्राफ्ट तैयार नहीं हुआ है।


जब चिड़िया खेत चुग जाएगी तब पछताने से क्या होगा। उन्होंने कहा, ”गृहमंत्री अमित शाह ने ने देश को एक क्रोनोलॉजी बताई थी। पहले सीएए आएगा, फिर एनपीआर आएगा और फिर एनआरसी आएगा। ये तीनों क़ानून एक दूसरे से जुड़े है। देश के सारे लोगों की नागरिकता पर ये सवाल उठाएंगे।” केजरीवाल ने कहा, ”एनपीआर के इंफॉर्मेशन कलेक्ट किया जाएगा। बाद में उसी के आधार पर एनआरसी होगा। अभी अगर एनपीआर हो गया तो उसके बाद कुछ नहीं बचेगा। फिर तो एनआरसी होकर रहेगा। राष्ट्रपति जी ने कह दिया कि एनआरसी होगा, गृहमंत्री ने कहा दिया किया एनआरसी होगा…एनआरसी तो होगा ही।” उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कल ये कहा है कि एनपीआर में डॉक्यूमेंट नहीं मांगे जाएंगे, उन्होंने ये नहीं कहा कि एनआरसी में डॉक्यूमेंट नहीं मांगे जाएंगे। एनआरसी में तो डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे। दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि एनपीआर के तहत कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाएगा, इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है।


हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


हापुड़। जनपद की धौलान पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब धौलाना पुलिस ने की बरामद।


धौलाना थाना इंचार्ज रवि रतन ने अपनी पुलिस टीम के साथ 452 पेटी अवैध शराब सहित एक ट्रक व सेंट्रो कार के साथ दो तस्करों को  किया  गिरफ्तार। एसओजी 1 और धौलाना पुलिस ने की बरामदगी शराब की कीमत 16 लाख के करीब बताई जा रही है हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा धौलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


संजीव सुमन


प्रदर्शनकारियों को बताएं बचाव टिप्स

माहामारी के रुप में फैल चूके कोरोना वॉयरस से बचाव को बाँटे गए निशुल्क मास्क


मंसूर अली पार्क में हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने बाँटे निशुल्क मास्क जूमे की नमाज़ में देश में फैले कोरोना वॉयरस से निजात को हुई दूआ कोरोना वॉयरस से बचाव के अन्य तरीक़ो से लोगों को किया गया जागरुक


प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में सीएए एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं,युवाओं व युवतियों के बीच कोरोना वॉयरस की महामारी से बचने के टिप्स बताए गए।वहीं सैकड़ो लोगों को हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला की ओर से मास्क का निशुल्क वितरण किया गया।सै०मो०अस्करी ने बताया की इस वक़्त कोरोना वॉयरस से देश में दहशत का माहौल है।मार्केट में मास्क की कालाबाज़ारी हो रही है।लोग एहतियातन महंगे दामों में मास्क खरीदने को मजबूर हैं ऐसे में हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच ने लोगों में निशुल्क मास्क का वितरण कर सराहनीय कार्य किया।अस्करी ने बताया की जुमे की नमाज़ के बाद शहर की तक़रीबन सभी मस्जिदों में ओलमाओं ने माहामारी का रुप ले चूके कोरोना वॉयरस से लोगों को बचाने के लिए माबूदे इलाही की बारगाह में दोनों हाँथ बुलन्द कर दुआ की।चक ज़ीरो रोड,चौक जामा मस्जिद,मस्जिद दायरा शाह अजमल,मस्जिदे खदीजा करैली,मस्जिद इमिम रज़ा दरियाबाद सहित शहर की तक़रीबन सभी मस्जिदों में पेश इमामों ने नमाज़ियों के साथ सामुहिक दूआ की।मास्क वितरण कार्यक्रम में इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,सै०मो०अस्करी,सै०मो०शहाब,शुऐब अन्सारी,उबैद अन्सारी,शाहिद अली राजू,मुशीर अहमद,इफ्तेखार अहमद मंदर आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट- बृजेश केशरवानी


वायरस से बचने की नमाज़ियो ने दुआ की

कोरोना वायरस से बचाओ को नमाज़ियों ने की दुआ


प्रयागराज। कोरोना वायरस निपटने के लिये अब दुवाओं का दौर शुरू हो गया है, जुमे की नमाज़ के बाद करेली गौस मस्जिद के बाहर जुटे नमाज़ियों ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिये दुआएं मांगी।


कांग्रेस नेता हसीब अहमद की अगुवाई में जुटे नमाज़ियों ने कोरोना के कहर से निजात के लिये खुदा की बारगाह में सरसजदा किया और लोगो की सलामती के लिये दुआएं मांगी। इस मौके पर: मो०मुस्लिम, नूरुल कुरैशी, मो०शाद, अब्दुल शाहिद, आदिल जे के, अशरफ, तंजील अंसारी, मोनू अंसारी, अफरोज़, कमरुल हुदा आदि लोग मौजूद थे।


रिपोर्ट- बृजेश केशरवानी


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...