गुरुवार, 12 मार्च 2020

महिलाओं को स्वस्थ- संबंधित जानकारी

महिलाओंं की रक्तजांच व एनीमिया से बचाव को लेकर दी जानकारियां 
रिपोर्ट लोकेश कुमार
गुरुग्राम। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण पखवाड़े के तहत लक्ष्मण विहार, गांव भौड़ाकलां, गांव खेड़ा खुर्रमपुर सहित विभिन्न स्थानो पर महिलाओंं की रक्तजांच व एनीमिया से बचाव को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनैना ने बताया कि 22 मार्च तक चलाए जा रहे पोषण पखवाड़े के दौरान महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े 5 सूत्रों ध्यान केन्द्रित करते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर एक्टिविटी कलैण्डर तैयार किया गया है। इस कलैण्डर में 22 मार्च तक प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां करवाने की योजना है। एक्टिविटी कलैण्डर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 12 मार्च को जिला में विभिन्न स्थानों पर बच्चों के साईकिल व पोषण रैली निकाली जाएगी जिसमें महिलाओं को अंडर वैट बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा स्तनपान के फायदों के बारे में बताया जाएगा। इसी प्रकार, 13 मार्च को स्वच्छता ड्राइव, 14 मार्च को पोषण पंचायत, बच्चों व माताओं की पौष्टिक तत्वों को लेकर काउंसलिंग, हैल्थ चैकअप, 15 मार्च को प्रभात फेरी, 16 मार्च को जागरूकता शिविर, 17 मार्च को पोषण मेेला, 18 मार्च को एनीमिया फ्री कैंप, 19 मार्च को महिला गोष्ठी, 20 मार्च को विलेज हैल्थ एंड सैनिटेशन पर वर्कशॉप, 21 मार्च को पोषण वॉक व साईकिल रैैली तथा 22 मार्च को पोषण पखवाड़े के दौरान करवाई गई गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। सुनैना ने बताया कि पोषण पखवाड़े का उद्देश्य कुपोषण, रक्तहीनता और बच्चों में वजन की समस्या कम करने पर काम किया जाएगा। पोषण पखवाड़े के दौरान जिला के गांवो में पोषण पंचायतें लगाई जाएंगी जिसमें महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूण जानकारी दी जाएगी। इस दौरान पोषण शपथ भी दिलाई जाएगी ताकि महिलाएं स्वयं के साथ साथ अपने बच्चों का ध्यान रखने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान महिला ब्रांड एम्बेसडर भी महिलाओं के बीच जाकर उन्हें स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करेंगी और उन्हें स्वास्थ्य लाभ तथा हेल्दी फूड डाईट के बारे में भी बताएंगी। सुनैना ने बताया कि पोषण पखवाड़े में महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े 5 सूत्रों पर काम किया जाएगा। पहले सूत्र के अनुसार गर्भावस्था से लेकर बच्चे के 2 वर्ष तक होने पर उसके खान-पान के क्या क्या शामिल करना चाहिए, के बारे में जानकारी दी जाएगी। गर्भावस्था के 270 दिनों के दौरान महिलाओं का डाईट चार्ट, बच्चे के जन्म से लेकर उसके एक वर्ष(365 दिन) तक होने तक का डाईट प्लान तथा उसके दूसरे वर्ष(365 दिन) के दौरान पौष्टिक आहार आदि के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इस प्रकार, पहले सूत्र में 1000 दिनों में बच्चे के संपूर्ण विकास से जुड़े बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पहले सूत्र का नाम ‘पहले सुनहरे 1000 दिन दिया गया है। इसी प्रकार, दूसरे सूत्र को ‘पौष्टिक आहार‘ का नाम दिया गया है जिसमें महिलाओं व बच्चों की आयु अनुसार उसके खान पान में किन पौष्टिक तत्वों को शामिल किया जाना चाहिए और किन चीजों को नही खाना चाहिए, के बारे में बताया जाएगा। तीसरे सूत्र में अनीमिया की रोकथाम के उपाय बताए जाएंगे। महिलाओं को आयरनयुक्त खान-पान जैसे- नींबू, अमरूद, दाले , फल, मैथी, पालक, हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, दही, पनीर , मांस, मछली , अंडा आदि के सेवन से होने वाले लाभ आदि की जानकारी शामिल है। चैथा सूत्र में डायरिया से बचाव के उपायो जैसे- साफ-सफाई, घर की सफाई, आहार की स्वच्छता, 6 महीने तक बच्चे को स्तनपान तथा ओआरएस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पांचवा व अंतिम सूत्र स्वच्छता व साफ सफाई का है जिसमें स्वच्छता के फायदों व बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।


एसडीएम-सीओ ने खेली फूलों की होली

अंबेडकरनगर। होली के पावन पर्व पर टांडा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर को प्राथमिकता देते हुए। संकल्प संस्था के संस्थापक सूरज कुमार उर्फ बंटी गुप्ता व् पंख संस्था के संस्थापक अंशु बग्गा ने टांडा रोड स्थित बृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के संग फूलो की होली खेली तथा बुजुर्गों में फल व मिष्ठान का वितरण कर उन्हें होली की बधाइयां दी।  जिससे बुजुर्गों का चेहरा खुशी से खिल उठा टांडा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने रंगों के त्यौहार का निराश्रित वृद्धा आश्रम में मना कर बुजुर्गों के प्रति सम्मान का बड़ा संदेश दिया। उप जिलधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ संकल्प संस्था व पंख संस्था के संस्थापक ने भी बुजुर्गों के संग फूलों की होली खेली, तथा एक-दूसरे को बधाइयां दी। उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने बुजुर्गों में फल मेवा मिष्ठान भी वितरित किया।  वृद्धा आश्रम में मौजूद 10 दर्जन से अधिक निराश्रित बुजुर्गों ने भी हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 13, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-214 (साल-01)
2. शुक्रवार, मार्च 13, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



बुधवार, 11 मार्च 2020

हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

अश्वनी उपाध्याय


नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि दिल्ली दंगों में किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा। हमने लोगों से, मीडिया से दंगों का फुटेज मांगा है और मुझे कहते हुए आनंद है कि दिल्ली की जनता ने हजारों की तादात में पुलिस को वीडियो भेजे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा दिल्ली दंगे में जिनकी जान गई है। उन सभी के लिए दुख प्रकट करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। शाह ने कहा कि 25 फरवरी को रात 11 बजे के बाद सांप्रदायिक हिंसा की कोई घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा को पूरे दिल्ली में नहीं फैलने देने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। गृहमंत्री ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के समय दिल्ली के उनके कार्यक्रमों में नहीं गया, मैं दिल्ली पुलिस के साथ बैठकर यह सुनिश्चित कर रहा था कि हिंसा पर नियंत्रण किया जाए। कुल 2647 लोग हिरासत में लिए गए अथवा गिरफ्तार किए गए हैं। जिस क्षेत्र में दंगा भड़का उस क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या 20 लाख है। ऐसी स्थिति में बहुत जल्दी नियंत्रण करना दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य है। हिंसा में  53 लोगों की जान जाने का मामला सामने आ रहा है। जिसके लिए दिल्ली पुलिस गहन सघन जांच और निरीक्षण कर रही है। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। शाह ने साफ कहा कि दिल्ली दंगों में किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा।


मोदी-सिंधिया की वार्ता, शाह की कार से गये

पीएम मोदी से सिंधिया की बैठक खत्म, अमित शाह की कार में बाहर निकले
हिमांशु मिश्रा/राहुल श्रीवास्तव/आशुतोष मिश्रा
नई दिल्ली/भोपाल। सिंधिया के पाले में आते ही बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने को हरी झंडी दी जाएगी।
दिल्ली में पीएम मोदी और शाह से सिंधिया की बैठक
सिंधिया ने बढ़ाई कमलनाथ सरकार की मुश्किल
मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं सिंधिया
मध्य प्रदेश के राज परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया मंगलवार को बीजेपी के खेमे में पहुंच गए। दिल्ली में सुबह अपने आवास से निकलकर सिंधिया सीधे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे और इसके बाद शाह के साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंच गए। पीएम के आवास पर सुबह 10.45 बजे ये बैठक शुरू हुई।
करीब एक घंटे तक पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बैठक चली। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सिंधिया अमित शाह की कार में बैठकर ही बाहर निकले। इससे पहले सिंधिया अपने आवास से अकेले खुद कार चलाकर अमित शाह के घर पहुंचे थे, जहां से अमित शाह के काफिले में लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास पहुंचे।
पीएम मोदी से सिंधिया की इस मुलाकात के बीच खबरें ये आईं कि वो आज ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, जिस सम्मान के लिए सिंधिया कांग्रेस में लड़ रहे थे, वो सम्मान उन्हें बीजेपी में दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है और इस तरह उन्हें संसद सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार कर मोदी सरकार में शामिल किया जा सकता है।
इसका मतलब ये हुआ कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरना तय है। बीजेपी सूत्रों का इस संदर्भ में कहना है कि कांग्रेस के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को आज ही अपने इस्तीफे भेज सकते हैं। ऐसे विधायकों की संख्या 20 हो सकती है। यानी अगर ऐसा होता है तो कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी और इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
बीजेपी ने बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठकः सिंधिया के पाले में आते ही बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाने को हरी झंडी दी जाएगी।


विधानसभा का गणितः मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां 2 विधायकों का निधन हो गया है। इस तरह से विधानसभा की मौजूदा शक्ति 228 हो गई है. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं। जबकि सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 115 है। कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बहुजन समाज पार्टी और एक समाजवादी पार्टी विधायक का समर्थन हासिल है। इस तरह कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है। जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं।
लेकिन कहा जा रहा है सिंधिया खेमे के करीब 20 विधायक अपने इस्तीफे दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी आसानी से जादुई आंकड़ा हासिल कर सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है। हालांकि, कांग्रेस बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रही है।


झटके के बाद टूटी आलाकमान की नींद

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले झटके के बाद कांग्रेस आलाकमान की नींद टूट गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक और दिल्ली में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है साथ ही साथ कर्नाटक में 3 में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।


पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जबकि कर्नाटक के प्रदेश की कमान डीके शिवकुमार के हाथों में दी गई है। इसके अलावा कर्नाटक में ईश्वर खंद्रे सतीश जारकीहोली और सलीम अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है।


सुभाष चोपड़ा के इस्तीफा के बाद गोहिल को मिली थी दिल्ली की जिम्मेवारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी के इस्तीफा देने के बाद 12 फरवरी को बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को कांग्रेस का अंतिरिम प्रभार दिया गया था। दिल्ली में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया था। ठीक एक माह बाद कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है।


मनीष कुमार


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...