आम आदमी पार्टी का यस बैंक सहित सभी बैंक घोटालों के ख़िलाफ़ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन"
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। यस बैंक से भाजपा के अरबपति मित्रो द्वारा लोन लेने व उनके द्वारा ना चुकाने से देश के आम आदमी का अपना ही पैसा फंस गया है।जहाँ आम आदमी अपना ही पैसा अपनी जरूरत के अनुसार नही निकाल पा रहा है।
आम आदमी पार्टी प्रयागराज ने आज जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ व महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील चौधरी जी के नेतृत्व में आईसीआईसीआई बैंक के सामने, सिविल लाइन में यस बैंक को डुबोने वाले भाजपा के अरबपतियो, लोन डिफाल्टर मित्रों को बेनकाब करने, पैसा वसूलने , उनका पासपोर्ट जब्त करने एवं खाताधारो का पैसा वापसी की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।पहले पीएमसी और अब यस बैंक के खाताधारको पर लगे निकासी सीमा से सभी खाताधारको का जीवन अस्त वस्त हो गया हैं।
अपने सैकड़ों साथियों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद श्री संजय सिंह जी द्वारा राज्यसभा मे बैंक डिफाल्टरो पर कार्यवाही ना करने पर केंद्र सरकार से सवाल भी पूछा था और मांग भी कि थी सभी बैंक डिफाल्टरो के नाम सार्वजनिक किए जाए और उनके पासपोर्ट जब्त किए जाए,जिससे देश की जनता का पैसा बैंको मे तो सुरक्षित रहे, लेकिन सरकार द्वारा उचित कदम ना उठाने के कारण देश का चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक यस बैंक मे लोगो का अपना ही पैसा डूब चुका है। प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील चौधरी ने सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरते हुए बोले कि एक एक करके बैंकों में हुए घोटालों को सरकार क्यो नहीं तुरंत जांच कराती,लेट लतीफी में सारे घोटालेबाज छूट जाते है।सरकार की बुरी नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए सैकड़ों कार्यकर्त्ता ने विरोध प्रदर्शन किया।
इसलिए बैंक के सामने प्रदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद व महानगर अध्यक्ष सुनील चौधरी जी अपने सभी साथियों के साथ प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल व राष्ट्रीय परिषद की सदस्य शिमला श्री त्रिपाठी की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की तरफ से सरकार से यह मांग करती हैं कि :-
1). देश के सभी बैंक लोन लेने वाले अरबपति डिफाल्टरो को चिंहित किया जाए।
2). बैंक डिफाल्टरो की पहचान सार्वजनिक किया जाए |
3). बैंक डिफाल्टरो का पासपोर्ट जब्त किया जाए।
4).लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
5). बैंक डिफाल्टरो को भविष्य मे किसी प्रकार का कोई लोन ना दिया जाए।
6). आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी दी जाए और उनकी जरूरत अनुसार खाते से पैसा निकालने की सुविधा दी जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद,जिला महासचिव सर्वेश यादव,प्रदेश सचिव दिनेश सिंह पटेल,अंजनी मिश्रा,महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील चौधरी,बिपिन पाठक,सुमन यादव,सानिया मिर्ज़ा,दीपक,साहिल साहू,जिला उपाध्यक्ष ललिता अग्रवाल,शोभा जी,पूनम जी,आकाश ज्वाला, रावेन्द्र पांडेय,मनोज तिवारी,अली,अब्बास,रघुनाथ समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।