बुधवार, 11 मार्च 2020

1 अप्रैल से होगा कई बैंकों का विलय

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण विलय होने वाली सरकारी बैंकों के प्रमुखों से गुरुवार को मुलाकात करेंगी। बता दें कई बैंकों का एक अप्रैल से विलय होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में वित्तमंत्री सीतारमण विलय की योजना और तैयारियों की समीक्षा करेंगी।


इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी क्षेत्र के दस बैंकों को चार बैंक में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। रिपोर्ट के मुताबिक निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में विलय के बाद बैंकों द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं और उत्पाद सुलभ कराने की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। वहीं बैंकों के वित्तीय और व्यावसायिक योजनाओं पर भी चर्चा होगी। इसमें ऋण और जमा कारोबार में वृद्धि के अनुमान और विलय के बाद समयबद्ध लक्ष्यों को हासिल करने जैसे विषय शामिल है। प्रस्ताव के मुताबिक ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेंट बैंक को केनरा बैंक में, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्र बैंक और कार्पोरेशन बैंक को एक में तथा इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक को एक किया जाएगा। इस विलय के साथ पीएनबी दूसरी सबसे बड़ी सहकारी बैंक हो जाएगी।


योगी के 'जनता दरबार' में झूठा फरियादी

गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे एक झूठे फरियादी को गुमराह करने की कोशिश भारी पड़ गई। सीएम ने उसे मंदिर परिसर में ही पुलिस से पकड़वा दिया। पुलिस उसे गोरखनाथ थाने ले गई। जहां उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है। हुआ ये कि जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी समस्‍याएं सुन रहे थे।


तभी गुलरिहा क्षेत्र के एक व्‍यक्ति ने उनसे अपनी जमीन पर कब्‍जे की शिकायत की। व्‍यक्ति ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। इस पर सीएम ने गुलरिहा पुलिस से जांच-पड़ताल करके कार्रवाई करने को कहा। सीएम अगले फरियादियों की ओर बढ़े तो वहां दो बच्चियों ने उनसे एक व्‍यक्ति द्वारा उनकी जमीन गलत ढंग से लिखवा लेने की शिकायत की। सीएम ने उसके बारे में पूछा तो बच्चियों ने उसी व्‍यक्ति की तरफ इशारा किया जिसने थोड़ी देर पहले सीएम से शिकायत की थी। सीएम ने बच्चियों की पूरी बात सुनी। इसके बाद उन्‍होंने उस व्‍यक्ति को जमकर फटकार लगाई और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने को कहा। पुलिस झूठी शिकायत करने वाले व्‍यक्ति को गोरखनाथ थाने लेकर चली गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।


जेल में बजरंगी की हत्या, सीबीआई जांच

बागपत। माफिया डॉन प्रेमपाल सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई के पास है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है।
मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के मामले की जांच करने के लिए सीबीआइ टीम बागपत जेल पहुंच गई है।


इससे पुलिस व जेल प्रशासन हरकत में आ गया। टीम ने जेल के अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह की अर्जी पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत 25 फरवरी को केस की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे। सीबीआई ने भी केस की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की एक टीम ने बागपत पहुंचकर जांच पड़ताल की। टीम ने जेल के अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई। उधर एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना कि सीबीआई की टीम बागपत पहुंच गई है। टीम का जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।


जानिए आखिर क्या है मामला
बागपत के बड़ौत के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित व उनके भाई नारायण दीक्षित से रंगदारी मांगने के मामले में झांसी जेल में बंद माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को बी-वारंट पर अदालत में पेश करने के लिए आठ जुलाई 2018 को पुलिस बागपत लेकर आई थी। नौ जुलाई की सुबह करीब 6.30 बजे जेल में ही बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने बजरंगी की हत्या करना कबूल किया था। उसकी निशानदेही पर जेल के सेफ्टी टैंक से एक पिस्टल, दो मैग्नीज व 22 कारतूस बरामद हुए थे।
खेकड़ा थाने में तत्कालीन जेलर यूपी सिंह ने अभियुक्त सुनील राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, रिटायर्ड डिप्टी एसपी जेएम सिंह, प्रदीप उर्फ पीके (बेटा जेएम सिंह), महराज सिंह व विकास उर्फ राजा पर पति की हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने सुनील राठी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वहीं, अन्य आरोपितों को क्लीन चिट दे दी थी।


पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने बदली करवट

देहरादून। उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में होली के दिन चटख धूप खिली रही, लेकिन आज बुधवार को राज्य में मौसम ने फिर करवट ले ली। राजधानी देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे। बीच-बीच में हल्की धूप निकली। दोपहर 12 बजे बाद देहरादून में बूंदा-बांदी शुरू हो गई।
वहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में आज तड़के बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, घांघरिया के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की सूचना है। फिर ठंड लौटी आई है। श्रीनगर क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं। यहां तेज हवांए चल रही हैं। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक घने बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है।


नैनीताल में हल्के बादल छाए हैं। पिथौरागढ़ में हल्के बादलों के साथ धूप खिली है। पंतनगर में बादलों के साथ सूरज की आंख मिचौली जारी है। हरिद्वार जिले में मंगलवार रात से मौसम बिगड़ गया। यहां रात में कई स्थानों पर बारिश हुई। आज सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते जनपद में कुछ जगहों पर बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम खराब होने से जिले में फिर से ठंड बढ़ गई है।
अभी और सता सकती है बारिश और ठंड
अभी बारिश और ठंड लोगों को और सता सकती है। आईआईटी के वैज्ञानिकों के अनुसार हरिद्वार जिले में 12 से 14 मार्च के बीच ओलावृष्टि और गरज के साथ कुल 47 मिमी बरसात होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आईआईटी के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल अधिकारी प्रो. आशीष पांडेय के अनुसार अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 80-90 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 40 से 50 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।
ओलावृष्टि और गरज के साथ कुल 60 मिमी बरसात की संभावना 11 मार्च को उत्तर-पश्चिम तथा 12-14 मार्च को दक्षिण-पूर्व दिशा से छह से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं पौड़ी गढ़वाल जनपद में 12-14 मार्च के बीच कुल 38 मिमी बरसात होने की संभावना है।
देहरादून जनपद में 12-14 मार्च के बीच ओलावृष्टि और गरज के साथ कुल 60 मिमी बरसात होने की संभावना है। उन्होंने सलाह दी है कि किसान 14 मार्च तक सिंचाई, कीटनाशकों के छिड़काव तथा उर्वरकों के उपयोग को रोक दें। निचले, गहरे स्तर के खेतों से पानी की अत्यधिक मात्रा को निकालने के लिए जल निकास की उचित व्यवस्था करें। साथ ही दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। ओलावृष्टि व बरसात के पूर्वानुमान को देखते हुए पशुधन को खुले में न छोड़ें।


ताहिर के खिलाफ ईडी ने कराया मामला दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के दौरान खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद के खिलाफ केस दर्ज किया है।


इसके साथ ही कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ ताहिर के कथित संबंधों की भी जांच की जा रही है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने ताहिर के भाई शाह आलम को भी हिरासत में लिया था। अंकित शर्मा की हत्या की जांच के दौरान शाह आलम के शामिल होने की बात भी सामने आई थी।
वहीं रविवार को ताहिर हुसैन की सहायता करने वाले पिता-पुत्र रियासत अली और लियाकत को भी कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था। रियासत अली को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया और उसके पिता लियाकत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वहीं हिंसा भड़काने के आरोपी तारिक रिजवी को जमानत मिल गई थी। आरोपी पिता-पुत्र पर हिंसा के दौरान भीड़ की अगुवाई करने, इलाके में पथराव करने और पेट्रोल बम फेंकने के आरोप थे।
गौरतलब है कि पुलिस ने 26 फरवरी को चांद बाग इलाके के नाले से अंकित शर्मा का शव बरामद किया था। उसके पिता रविंद्र कुमार ने ताहिर हुसैन पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। कई दिनों की तलाश के बावजूद भी ताहिर पुलिस के साथ नहीं आया।
बाद में उसे कोर्ट से गिरफ्तार किया गया। ताहिर हुसैन ने पुलिस को बताया था कि हिंसा के बाद वह मुस्तफाबाद के नेहरू विहार इलाके में गया था। इसके बाद दो दिन वह जाकिर नगर इलाके में तारिक के घर में छिपा था।


भारत में वायरस से हुई पहली मौत

राजेश शर्मा


बेंगलुरु। कोरोना वायरस के क़हर से भारत मे आज पहली मौत हुई है। कोरोना से पहली मौत कर्नाटक में हुई है जहाँ दर्जनों लोग प्रभावित भी है। वही यू के की हैल्थ मिनिस्टर Nadine Dorries को करोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसमें यू के में भी कोरोना का हड़कंप मच गया है। वही इटली में लोगो की मौत का लगातार आँकड़ा बढ़ता देखकर इटली सराकर ने सभी को घरों में नज़र बंद कर दिया है। भारत से इटली में रह रहे लोगो के परिजन यहाँ चिंतित है वही इटली सरकार किसी को भी घरों से निकलने नही दे रही है। घरों से काम पर वही जा पा रहा है जिसके पास कोई परमिशन हो। पंजाब में कोरोना वायरस के कई मरीज़ असपताल में भरती है पर फिलहाल सबी ख़तरे से बाहर है। पंजाब में हैल्थ डिपार्टमेंट की तरफ़ से कोई पुख़्ता बंदोबस्त ना होने के कारण लोग डर में है। दिल्ली में स्कूली बच्चों को स्कूलों से छुट्टियाँ कर दी गई है।


चाचा संग सैफई में फूलों की होली

इटावा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव सैफई में फूलों की होली खेलकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान होली के त्योहार पर परिवार में चल रही आपसी कलह खत्म होती हुई दिखाई दी। लंबे अरसे के बाद एक मंच पर समाजवादी परिवार एकजुट दिखाई दिया।


एक मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मंच पर मुलायम सिंह यादव रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव और सपा छोड़कर अलग राजनैतिक दल बना चुके शिवपाल यादव एक साथ दिखाई दिए। देश के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार ने लंबे अरसे बाद होली के मौके पर एकजुट होकर एकता का संदेश दिया है। 
कोरोना से नहींं डरते समाजवादी
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचकर कार्यकर्ताओ के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान मुलायम और अखिलेश यादव ने देश और प्रदेशवासियों को होली के त्योहार की बधाई दी। अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वायरस के कारण लोग एक दूसरे से मिल नहींं रहे हैं, होली नहींं मना रहे हैंं लेकिन समाजवादी कार्यकर्ता किसी वायरस से नहींं डरता है। इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में सब लोग इकट्ठा होकर होली मना रहे हैंं लेकिन इस वायरस से सभी को सावधान रहने की जरूरत है। 
कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच पर पहुंचे चाचा शिवपाल
सैफई में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान मंच पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव मौजूद थे लेकिन इसी दौरान लंबे समय से अपने भतीजे अखिलेश से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल यादव ने मंच पर अचानक पहुंचकर लोगोंं को हैरान कर दिया। सैफई परिवार के एकजुट होने का संकेत अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छूकर दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। पिछले लंबे अरसे से सैफई में अखिलेश और शिवपाल यादव दो अलग-अलग जगह मंच लगाकर होली का त्योहार मनाते हुए नजर आते थे। इस वर्ष परिवार को एक साथ मंच पर देखकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गयी हैं।


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...