बुधवार, 11 मार्च 2020

विश्वास-विचारधारा के साथ विश्वासघात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों के विश्वास के साथ ही नहीं, विचारधारा के साथ भी विश्वासघात किया है। ऐसे लोग साबित करते हैं कि वे शक्ति के बिना कामयाब नहीं हो सकते। ऐसे लोग जितना जल्द छोड़े, अच्छा हैं।
मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने इसकी कॉपी ट्विटर पर पोस्ट की जिस पर 9 मार्च दर्ज है। यानी वे इसे एक दिन पहले ही लिख चुके थे। इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय संकट के समय में बीजेपी के साथ हाथ मिलाना नेताओं की स्व-राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताता है। खासकर जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों, सामाजिक ताने-बाने के साथ ही न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है।इससे पहले उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सोमवार रात ट्वीट कर कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि मध्यप्रदेश में मौजूदा संकट जल्द ही समाप्त हो जाएगा और कांग्रेस के नेता मतभेदों को हल करने में सक्षम होंगे। मतदाताओं से किए गए वादों को पूरा करने के लिए राज्य को एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है।



 
राजस्थान में नहीं अभी कोई सियासी संकट
मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान की गहलोत सरकार पर अभी कोई सियासी संकट नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गाहे-बगाहे उप मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के साथ मतभेदों की खबरें आम होती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने सियासी अनुभव के आधार पर पायलट को उप मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में जगह दी है। सार्वजनिक स्थानों पर भी मुख्यमंत्री गहलोत पायलट से रिश्तों को लेकर कुछ भी बोलने से कतराते रहे हैं। राजस्थान विधानसभा में पूरे 200 विधायक हैं। फिलहाल कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं। इनमें से उसे बहुजन समाज पार्टी के साथ अन्य क्षेत्रीय निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। भाजपा के पास 72 विधायक हैं। कांग्रेस के पास 13 निर्दलीयों में से अधिकतर का समर्थन भी है। अन्य छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों की संख्या 21 है।


इस्तीफे के बाद राहुल की प्रतिक्रिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्तीफे के बाद राहुल गांधी का पहला ब्यान सामने आया


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जारी सियासी हलचल पर राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है। मंगलवार से जारी सियासी ड्रामे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर जब राहुल गांधी से मिडिया ने सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ थैंक्यू कह दिया।


आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों समेत कुल 22 विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के तुरंत बाद ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। इसके बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में निर्दलीय समेत कुल 94 विधायक ही शामिल हुए थे।


सिंधिया समर्थक विधायक बनेंगे मध्य प्रदेश में मंत्री


मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए अब 104 विधायकों की जरूरत है। क्योंकि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा की सदस्य संख्या 230 से घटकर 206 ही रह गई है। आपको बता दें कि 2 विधायकों की सीटें उनके देहांत के बाद खाली हैं जहां उपचुनाव होने हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस्तीफा देने वाले सिंधिया समर्थक विधायकों में से 5 से 7 को मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मंत्री पद दिया जा सकता है। शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी हो सकती है।


भाजपा ने अपने विधायकों को भोपाल से बाहर भेजा इस बीच भाजपा ने अपने 106 विधायकों को भोपाल से हरियाणा के मानेसर भेज दिया है। सिंधिया समर्थक 19 विधायकों को भी बेंगलुरु से दिल्ली लाए जाने की संभावना है। जहां से फ्लोर टेस्ट के लिए उनको भोपाल लाया जा सकता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 26 मार्च को तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने भी अपने बचे हुए सभी विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर जयपुर भेज दिया है।


यूपी में मासूम के साथ दरिंदगी, हत्या

कविता गर्ग


उन्नाव। उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। उन्नाव में नौ साल की मासूम बच्ची को दरिंदे ने हवस का शिकार बनाया। विरोध करने पर आरोपी ने मासूम का गला दबा दिया। पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना उन्नाव जिले के बिहार थाना इलाके के एक गांव की है। यहां कक्षा पांच में पढ़ने वाली नौ साल की बच्ची से मंगलवार शाम अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी ने उसका गला दबा दिया।


बच्ची के बेहोश होने पर आरोपी उसे गांव के बाहर सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गया। ग्रामीणों ने मासूम को बेहोश की हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को पाटन पीएससी पहुंचाया।


बेहोश बच्ची की हालत नाजुक देख पीएससी डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। बिहार पुलिस ने बाबा और भाई के साथ बच्ची को एंबुलेंस से महिला जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी मिलते ही एसपी विक्रांत वीर भी जिला अस्पताल पहुंचे। बेहोश मासूम का महिला जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के साथ एक घंटे तक इलाज चलता रहा।


उसके बाद महिला अस्पताल की डॉक्टर ने बच्ची की हालत नाजुक देख उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। देर शाम बच्ची ने हैलट में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।


एलआईसी में नौकरी का सुनहरा मौका

कविता गर्ग


नई दिल्ली। एलआईसी में जो उम्मीदवार नौकरी पाने चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। एलआईसी में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि एएओ यानी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 168 पद और एई यानी असिस्टेंट इंजीनियर के 50 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।


पदों का विवरण-
पदों का नाम पदों का संख्या वेतन
एएओ 168 32795/-
एई 50 32795/-


आयु सीमा-
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क-
एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए- 85/-
अन्य उम्मीदवारों के लिए- 700/-


मुख्य तिथियां-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25 फरवरी, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च, 2020
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- 04 अप्रैल, 2020


ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 25 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।


स्थान- ऑल इंडिया
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा।


ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री वायरस संक्रमित

कविता गर्ग


इंग्लैंड। चीन से मिला जानलेवा कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है। अब ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में ही आइसोलेट (परिवार से अलग) कर लिया है।


नदीन डॉरिस ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित होने वाली पहली सांसद हैं। बीबीसी की खबर के मुताबिक एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मैं सभी जरूरी एहतिहात बरत रही हूं। मैंने परिवार से खुद को अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हूं। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है और उनकी हिदायत मानते हुए मेरा विभाग और मेरा दफ्तर कुछ दिनों तक बंद रहेगा।


बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के अब तक 26,000 लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 373 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक 6 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। इस बीच एनएचएस इंग्लैंड ने कहा कि संक्रमित लोगों के इलाज के लिए और इंतजाम किए जा रहे हैं।


चीन में कोरोना ने ली 4000 से ज्यादा लोगों की जान


चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस वायरस के कारण कई लोग प्रभावित हुए है, हाल ही में एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वायरस के 24 और नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब बड़ कर 80,778 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के कारण अब तक 4000 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण के नए मामले भी रविवार के दिन केवल 40 दर्ज हुए जिसमें 36 वुहान में पाए गए जबकि चार मामले गांसू प्रांत में मिले। ये चार लोग हाल ही में ईरान से लौटे थे।


इटली में भी तबाहीचीन के बाद कोरोना ने इटली में तबाही मचाई है. वहां सिर्फ एक दिन में 133 लोग मारे गए हैं। इस वायरस से अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, ईरान में भी कोरोना वायरस से हालात गंभीर हैं।


इटली में तालाबंदी, अमेरिका में भी कहर

रोम। चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस का कहर मौत के भयानक मंजर दिखा रहा है। कोरोना का कहर इतना जबरदस्त है कि पूरे इटली में तालाबंदी जैसे हालात हो गये है। सोमवार तक इटली में कुल 9172 मामले सामने आ चुके है और अभी तक कुल 463 मौते हो चुकी है। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 16 मिलियन लोगों को तालाबंदी के तहत रखा गया है। उसी लॉकडाउन का विस्तार 14 और इतालवी प्रांतों में किया गया है। इटली की चिकित्सा प्रणाली को यूरोप का सबसे बेहतर माना जाता है लेकिन कोरोना ने इस चिकित्सा प्रणाली की कमर तोड़ कर रख दी है। एक अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में इटली में कुल मरीजों की संख्या 18000 के पार हो सकती है। इटली सरकार ने पूरे देश में द्वतीय विश्व युद्ध के बाद से अब पहली बार इतने कड़े प्रतिबंध लगाए है। हालांकि अभी तक सरकार ने सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध नहीं लगाये है। लेकिन सरकारी आदेश दिया गया है कि अतिआवयश्क होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। वेनिस में कू्रज से आने वाले सभी यात्रियों को जाँच के बाद शहर में इंट्री दी जा रही है।


वायरसः 43 में से 40 सक्रिय संक्रमित

नई दिल्ली।अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 43 पुष्‍ट मामलों की जानकारी मिली है। (केरल में संक्रमित तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है) बाकी 40 मामले सक्रिय संक्रमण के हैं। कल से अब तक जिन चार नए मामलों की जानकारी मिली है उनमें से एक केरल के एर्नाकुलम से, एक दिल्‍ली से, एक उत्‍तर प्रदेश से और एक जम्‍मू से है।   


केरल में कल जिन पांच नए मामलों का पता चला था उनमें से तीन लोग ऐसे हैं जिन्‍होंने हाल ही में इटली की यात्रा की थी और दो अन्‍य उनके परिजन हैं जो उनके संपर्क में आए थे। इन लोगों ने हाल ही में कुछ पारिवारिक समारोह में हिस्‍सा लिया था और अपने कुछ रिश्‍तेदारों से मिलने गए थे। उनके संपर्क में आए व्‍यक्तियों का पता लगाया जा रहा है।कोविड के 3003 नमूनों की जांच में से 43 के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 2694 नमूने नेगटिव पाए गए हैं।


अबतक विदेशों से आने वाली 8255 उड़ानों के कुल 874708 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्‍क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें से 1921 के कोरोना से संक्रमित होने का संदेह है। इनमें से 177 को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। कुल 33,599 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है और 21,867 यात्रियों की निगरानी की अवधि पूरी हो चुकी है। आने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डों पर स्‍वघोषित प्रपत्र भरते समय अपनी यात्रा की पूरी जानकारी स्‍पष्‍ट रूप से दें और यह बताएं कि वह किन-किन स्‍थानों की यात्रा कर चुके हैं।


'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...