सोमवार, 9 मार्च 2020

जंगली सूअर ने महिला पर किया हमला

गोविंद रावत


अल्मोड़ा। घर के निकट ही मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला पर जंगली सूअर ने प्राणघातक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जंगली सूअर ने महिला के कान फाड़ डाले हैं और सिर पर दांतों से जोरदार हमला किया है। उसे प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पूनाकोट निवासी खीमुली देवी पत्नी भूपाल सिंह रविवार सांय घास लेने के लिए गयी थी। इस बीच एक जंगली सूअर ने महिला पर अचानक हमला बोल दिया। सूअर ने उसके कान फाड़ दिये और सिर पर दांतों से गहरे घाव लगा दिये। घायल महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया गया, जहां डाक्टरों ने घायल महिला के कान के टांके लगाये। इसके बाद रामनगर रेफर कर दिया। रामनगर रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय ने महिला की गंभीर हालत देख कर हल्द्वानी रेफर कर दिया है।


इलाहाबाद हाईकोर्टः यूपी सरकार को झटका

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपियों की तस्वीर वाले पोस्टर तुरंत हटाए जाएं।


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंसा भड़काने के कुछ आरोपियों की तस्वीर वाला पोस्टर लगवा दिया था। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इन पोस्टरों को हटवाने का आदेश दिए हैं। इससे पहले लखनऊ में पोस्टर लगाए जाने का बाद हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। जिन लोगो की सम्पाति को नुकसान पहुँचाया है उनकी स्वत्रान्तरता ओर निजता नही थी अपराधी लोगो की स्वतनत्रा को मान्यता देना कोर्ट के एकतरफा कार्यवाही है मामले पर रविवार को ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी थी। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और रमेश सिन्हा की बेंच ने लखनऊ में सीएए विरोधी प्रदर्शन में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपियों की सड़क किनारे लगी फोटो वाले पोस्टर तत्काल हटाने का आदेश दे दिया है। साथ ही 16 मार्च को अनुपालन रिपोर्ट के साथ हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।


पानी से सस्ता हुआ, कच्चा तेल

मुंबई। कच्चा तेल अब पानी से सस्ता हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अचानक कच्चे तेल के दाम में 30 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके बाद भारतीय वायदा बाजार में कच्चा तेल 2,200 रुपये प्रति बैरल के नीचे आ गया है।


कच्चे तेल के दाम में 1991 के खाड़ी युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है, जो कि मुख्य रूप से सऊदी अरब द्वारा तेल का भाव घटाने के कारण आई है। एक बैरल में 159 लीटर कच्चा तेल होता है। इस प्रकार एक लीटर कच्चे तेल का दाम करीब 13-14 रुपए आएगा जबकि एक लीटर पानी की बोतल के लिए कम से कम 20 रुपए चुकाने पड़ते हैं। कच्चे तेल को लेकर शुरू हुए प्राइस वार और कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सोमवार को 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। विदेशी बाजार से चलने वाले कच्चे तेल के कारोबार में घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव 30 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2,200 रुपए प्रति बैरल से नीचे आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कच्चे तेल के मार्च अनुबंध में 997 रुपए यानी 31.56 फीसदी की गिरावट के साथ 21,62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।वहीं, अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 26.51 फीसदी की गिरावट के साथ 33.27 डॉलर पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले दाम 31.27 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा। न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अप्रैल डिलीवरी अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के अनुबंध में 28.44 फीसदी की गिरावट के साथ 29.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 27.34 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा था। एंजेल ब्रोकिंग के (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर ओपेक और रूस के बीच सहमति नहीं बनने के बाद सऊदी ने प्राइस वार छेड़ दिया है और इसमें अगर ओपेक के कुछ और सदस्य शामिल हुए तो कच्चे तेल के दाम में और गिरावट आ सकती है। उन्होंने बताया कि 2015 में भी इसी तरह की प्राइस वार का परिदृश्य देखने को मिला था जब सऊदी ने कहा था कि अगर क्रूड का भाव 20 डॉलर प्रति बैरल तक भी आ गया तो उसे कोई चिंता नहीं है।


विश्व कप टीम में शामिल एकमात्र भारतीय

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप टीम की घोषणा कर दी है। टीम में शामिल स्पिन गेंदबाज पूनम यादव एकमात्र भारतीय हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पांच और इंग्लैंड की चार खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 16 वर्ष की युवा सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। पूनम ने विश्व कप में 10 विकेट हासिल किये, जिसमें उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में लिए गए चार विकेट शामिल है। वहीं, शैफाली ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 165 रन बनाए और इस प्रदर्शन की बदौलत वह टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची।


सब्जियों से भी सस्ता हुआ चिकन

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कोरोना वायरस की दहशत का असर चिकन कारोबार पर पड़ा है। ब्रॉयलर चिकन से कोरोना वायरस फैलने की खबरों से मुर्गा व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।


जशपुर जिले में थोक में 15 रुपए और खुदरा 30 रुपए प्रति किलो तक ब्रॉयलर मुर्गा बिक रहा है। जबकि मौसमी सब्जियां जैसे गोभी, भिंडी, करेला, कटहल व अन्य की कीमत 30 से 60 रुपए किलो तक है। एक अनुमान के मुताबिक कोरोना वायरस की अफवाह से जशपुर जिले में 20 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान मुर्गा व्यापारियों को हुआ है। जशपुर जिले समेत पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर जशपुर में फैली अफवाह से जरूर लोगों में दहशत का माहौल है।कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह की वजह से जशपुर का चिकन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आमतौर पर थोक में 80 और खुदरा में 120 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाला ब्रॉयलर चिकन इन दिनों थोक में 15 और चिल्हर में 30 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।चिकन खाने से कतरा रहे लोग
ब्रॉयलर चिकन के दामों में भारी गिरावट के बावजूद ग्राहक चिकन खाने से कतरा रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह की वजह से मुर्गा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज इस अफवाह को और बढ़ा रहे हैं। इसकी वजह से लोग ब्रॉयलर चिकन खाने से कतरा रहे हैं। इससे चिकन कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। जशपुर जिले के कई कारोबारियों ने बताया कि होली में चिकन का कारोबार हर साल बढ़ता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की अफवाहों से भारी नुकसान की आशंका है।


सीएम कमलनाथ ने खेला बड़ा दावा

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में विपक्षी भाजपा और सत्ता धारी कांग्रेस के बीच सियासी खींचतान चरम पर है। दोनों पार्टियों के बीच शह और मात का खेल जारी है। अब सीएम कमलनाथ ने बड़ा दांव खेला है।


मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में बीजेपी के विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है। सुरक्षा वापस लिये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने इन विधायकों के लिये गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। भाजपा अब सीएम के इस फैसले को मुद्दा बनाने में जुट गई है। बीजेपी के दो विधायकों संजय पाठक और विश्वास सारंग ने प्रदेश सरकार द्वारा अपने निजी सुरक्षा अधिकारी ‘पीएसओ’ को हटाए जाने के बाद अपनी जान को खतरा बताया था। अब भाजपा इसको लेकर सीएम कमलनाथ को घेरने में लग गई है। देखना है वो अपने मकसद में कितना सफल हो पाती है।


499 साल बाद बनेगा 'विशेष योग'

मुंबई। जाने कौन सी राशि वाले किस कलर से खेले होली किस रिस्ते के साथ बनाए यह त्योहार।
इस साल होली पर गुरु और शनि का विशेष योग बन रहा है। ये दोनों ग्रह अपनी-अपनी राशि में रहेंगे।
9 मार्च को गुरु अपनी धनु राशि में और शनि भी अपनी ही राशि मकर में रहेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार इससे पहले इन दोनों ग्रहों का ऐसा योग 3 मार्च 1521 को अर्थात 499 साल पहले बना था, तब भी ये दोनों ग्रह अपनी-अपनी राशि में ही थे। इसके अलावा इस वर्ष होली पर शुक्र मेष राशि में, मंगल और केतु धनु राशि में, राहु मिथुन में, सूर्य और बुध कुंभ राशि में, चंद्र सिंह में रहेगा। ग्रहों के इन योगों में होली आने से ये शुभ फल देने वाली रहेगी। ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री  के अनुसार, यह योग देश में शांति स्थापित करवाने में सफल होगा। व्यापार के लिए हितकारी रहेगा और लोगों में टकराव समाप्त होगा। आम तौर पर हर वर्ष जब सूर्य कुंभ राशि में और चंद्र सिंह राशि में होता है, तब होली मनाई जाती है।
ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष होली पर बन रहे इस विशेष योग का फ़ायदा भी विशेष है। इसके बारे में क्रमानुसार बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री।
घर में कोई शारीरिक कष्टों से पीड़ित है ओर उसको रोग छोड़ नहीं रहे है तो 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र बीमार ब्यक्ति के शरीर से 21 बार उसार कर होली की अग्नि में डाल दे शारीरिक कष्टों से शीघ्र मुक्ति मिल जायेगी।
दुर्भाग्य को दूर करने के लिए होली के दिन से प्रारंभ करके लगातार 41 दिन तक बजरंग बाण का पाठ करे।
होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूतप्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें। यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा।
जो लोग राहु केतु के दोषो से पीड़ित है वे लोग होली मे काले तिल अवश्य चढ़ाना चाहिए इससे राहु केतु के दोषो मे आराम मिलता है।
अगर आपको कोई दुश्मन परेशान कर रहा है तो उसके नाम के अक्षरो के बराबर गोमती चक्र लेकर उस पर दुश्मन का नाम लिखकर होली की आग मे डाल दे दुश्मन से छुटकारा मिल जाएगा।
अगर व्यापार मे रुकावट आ रही है तो होलिका दहन की रात को होली की आग से व्यापार स्थान पर धूप देवे व्यापार सुचारू रूप से चलने लगेगा।
होली की रात को चंद्रमा की पूजा करने से चंद्रमा के दोषो मे आराम मिलता है।
जो लोग क़र्ज़ से परेशान है वे होली की रात को मंगल ऋण मोचन का पाठ करे जल्द ही क़र्ज़ मुक्ति का योग बनेगा।
अगर आप कोई मंत्र सिद्ध करना और फिर उस मंत्र की सिद्धि प्राप्त करना चाहते है तो होली की रात को आप उसे सिद्ध करके सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए । इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, कष्ट दूर होते हैं।
होली वाले दिन भगवान नृसिंह ओर माता लक्ष्मी की विधिवत तरीके से पूजा एवं पंचामृत का अभिषेक अवश्य करे इससे सोभाग्य मे वृद्धि होती है।
जो युवा विवाह योग्य हैं और सर्वगुण संपन्न हैं, फिर भी शादी नहीं हो पा रही है, उन्हे यह उपाय अवश्य करना चाहिए। होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबूत पान, 1 साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखें बिना अपने घर लौट आएं। जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे। इन उपायो के अलावा इस होली राशि अनुसार भी जातको के लिए कुछ विशेष फ़लदायी उपाय बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री। मेष-  हनुमान जी को 11 गुलाब फूल चढ़ायें एंव उसमें से फूल लेकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से पूरे वर्ष माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।भतीजे एंव भतीजियों को लाल गुलाल लगाकर होली खेलें। वृष-  होली के दिन शिव जी पर लाल गुलाब का लेपन करने से आने वाली समस्याओं का शमन होगा और मनोकामना पूर्ण होगी।ससुराल पक्ष के लोगों के साथ चमकीले गुलाल से होली खेलें जिससे सम्बन्धों में मधुरता आयेगी। मिथुन- मित्रगणों के साथ हरा रंग या गुलाल लगाकर मस्ती करें। गणेश जी पर हरा गुलाल चढ़ाये एंव गणेश स्त्रोत का पाठ करें।बुध ग्रह भी देगा शुभ फल कर्क-  होली के दिन शिव-पार्वती का गुलाल चढ़ायें एंव मिश्री का भोग लगाकर विधिवत पूजन करें।आज के दिन अपनी माँ को गुलाल लगाकर अशीर्वाद लेने से आप हर बाॅधा को पार कर आगे बढ़ेगें। सिंह-  होली के दिन प्रातःकाल जल में गुलाल एंव गुलाब फूल चढ़ाकर सूर्य देव को अर्पित करें।अपने पिता को गुलाल का टीका लगाकर उनसे अशीर्वाद लें। कन्या- शनि देव की स्तुति करें एंव उन्हे नीला गुलाल व काले तिल चढ़ायें। अपनी बहन एंव बुआ को नीला गुलाल अवश्य लगायें।साढ़े साती जिन लोगों पर चल रही है वह जरूर करें तुला- होली के दिन अपनी पत्नी को ब्राइट कलर का गुलाल लगायें जिससे आपसी प्रेम बना रहेगा। माँ
लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करायें। शुक्र ग्रह बलवान होगा। वृश्चिक- आज के दिन अपने भाईयों लाल गुलाल अवश्य लगायें जिससे आपसी सौहाद्र में वृद्धि होगी। हनुमान जी के दाहिने बाजू पर लाल गुलाल लगायें। धनु- अपनी सन्तान के साथ पीले रंग के गुलाल के साथ होली खेलने से गिले-शिकवे दूर होकर एक-दूसरे के प्रति गहरा प्रेम उमड़ेगा। केले पर कच्चा दूध चढ़ाने से धन-धान्य में वृद्धि होगी। मकर- इस राशि वाले लोग अपनें कर्मचारियों, नौकरों व सेवकों के साथ नीले गुलाल से होली जरूर खेलें। ऐसा करने से इन लोगों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर होंगे। शनि देव की स्तुति करें। कुम्भ- आप लोग वृद्ध व्यक्तियों के साथ नीले व गुलाबी रंग के साथ होली खेलें जिससे शनि देव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। कालभैरव का पूजन करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। मीन-होलिका दहन के समय गोबर के कण्डे अग्नि में डालने से बाधायें दूर होगी।मीन राशि के जातक अपने गुरू को पीले रंग गुलाल जरूर लगायें। ऐसा करने से गुरू की कृपा से आप दिन-रात उन्नति करेंगे।


 पंडित अतुल शास्त्री


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...