होली की उमंग बच्चों के संग; माननीयों के संग गुलाल अबीर खेल बच्चें हुए आत्म विभोर
वसन्तोत्सव समारोह का साक्षी बना चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा का कैम्पस
चिलकहर (बलिया)। वसन्तोत्सव; फागुन का अलमस्त महीना खिलखिलाती मुस्कराती इठलाती प्रकृति का मनोरम दृश्य,खट्टी मीठी यादो को होलिका की ज्वाला मे भस्म कर पुराने संवत का समापन एवं नव-उर्जा नव-पौरुष का सृजनकारक नव संबत्सर का आगाज, रंग अबीर गुलाल का मस्ती भरा पावन पर्व होली (फगुवा) वैसे तो 9-10 मार्च को है परन्तु विद्यालयों में 8 मार्च से अवकास के मद्दे-नजर एस के राँयल एकेडमी संवरा (बलिया) मे नौनिहालों की इच्छाओं को देख विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा चन्द्रशेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा के प्रांगण मे शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
होली समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के कद्दावर युवा नेता संजय यादव,- पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान सदस्य जिला पंचायत बलिया ने माता सरस्वती के चित्र धूप दीप दिखा पुष्प अर्पित कर किया जिनके साथ अरविंद कुमार सिह सदस्य जिला पंचायत,डा0 ब्रज राज सिंह व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक स़ंघ रसडा,गौरी शंकर सिंह ग्राम प्रधान एवं ब्लाक अध्यक्ष ग्राम पंचायत संघ चिलकहर डा0 ब्रजभुषण चौबे ग्राम प्रधान गोपालपुर, राधेश्याम चौबे अधिवक्ता, चन्द्र भूषण सिंह उर्फ गजानन सिंह,मेही लाल गुप्ता अभिकर्ता जीवन बीमा निगम, अंशुमान सिह उर्फ सीपू, मनीष कुमार जयसवाल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
माननीयो ने छोटे बच्चों के साथ रंग गुलाल अबीर खेल कर वातावरण को स्नेहिल बना दिया वही बच्चे अबीर गुलाल खेल उनका पैर छू -आशीर्वचन ले आविर्भूत दीखे।कार्यक्रम में योगेंद्र कुमार तिवारी, राजीव कुमार पाण्डेय, सूर्य प्रताप सिंह, आलोक चौबे, विजय कुमार उपाध्याय, विजय कनौजिया, कृष्णा पासवान सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।होली मिलन समारोह मे आये हुए अतिथियो को चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय ने अंग वस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच बलिया के जिला सह - संयोजक संजीव कुमार पाण्डेय तथाअध्यक्षता सुनील कुमार इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव ने किया।