गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

भाजपा नेता की बीबी-गर्लफ्रेंड में मारपीट

भाजपा नेता की बीवी व गर्लफ्रेंड में जमकर मारपीट, कपड़े फाड़े, एक दूसरे पर दर्ज कराया केस


लखनऊ। गोमतीनगर थाना में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत त्यागी की पत्नी और महिला मित्र ने एक-दूसरे पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज कराया है। श्रीकांत त्यागी को उनकी पत्नी ने रविवार रात गोमतीनगर विस्तार स्थित अपार्टमेंट में महिला मित्र के साथ पकड़ लिया था।


दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें उन्हें चोटें आई थीं। पुलिस दोनों को पकड़कर थाना लाई, जहां देर रात तक हंगामा चला।बीबी का आरोप है कि उनके पति की महिला मित्र उनके स्थान पर उनके पति के साथ हमबिस्तर होती है। इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रीकांत त्यागी नोएडा निवासी हैं और यहां विस्तार के एक अपार्टमेंट में एक फ्लैट किराये पर ले रखा है। अपार्टमेंट के दूसरे टॉवर में उनकी एनजीओ संचालिका महिला मित्र व सपा नेता रहती हैं। रविवार रात श्रीकांत की पत्नी दो बेटों को लेकर अचानक उनके फ्लैट में आ गईं।


श्रीकांत त्यागी की पत्नी का कहना है कि पति की दोस्त ने उन्हें पीटा और कपड़े फाड़ दिए। उनका आरोप है कि महिला ने बच्चों को भी पीटा। उधर, श्रीकांत त्यागी की महिला मित्र का कहना है कि रविवार रात करीब 12 बजे वह अपने अपार्टमेंट में टहल रही थीं तभी उनके परिचित श्रीकांत त्यागी की पत्नी व एक अन्य महिला आ गईं और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे सिर फट गया।


राजू सक्सेना


दूसरों के स्थान पर 2 परीक्षार्थी गिरफ्तार

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थी गिरफ्तार


फर्जी केंद्र ब्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र ब्यवस्थापक पर कार्यवाही से क्यो कतरा रहे है अधिकारी


भ्रष्टाचार में लिप्त DIOD को गिरफ्तार कर जेल भेजने में आखिर लापरवाही क्यो


कौशांबी। बोर्ड परीक्षा 2020 में अवैध वसूली कर सॉल्वर के जरिए उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखे जाने का खेल जिले में नहीं बंद हो रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी धृतराष्ट्र की भूमिका पर उतर आए हैं और सब कुछ बोर्ड परीक्षा में होने के बाद भी वह शिक्षा माफियाओं पर कार्यवाही करने को कतई तैयार नहीं है। ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के एक बोर्ड परीक्षा केंद्र का है जिसे फर्जी तरीके से बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहाँ केंद्र ब्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र ब्यवस्थापक को फर्जी अभिलेख के जरिये डियूटी दी गयी है। इस परीक्षा केंद्र में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते समय दो परीक्षार्थियों को तहसील प्रशासन ने पकड़कर मुकदमा दर्ज करा दिया है।


सर्वजीत सिंह इंटर कॉलेज नोहरी का पूरा में नितिन पाल के स्थान पर चांद बाबू परीक्षा दे रहा था और इसी स्कूल में कुलदीप के स्थान पर इंद्रजीत पाल परीक्षा दे रहा था इस बात की जब लोगों को जानकारी हुई तो उपजिलाधिकारी चायल से लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। मौके पर दोनों परीक्षार्थियों का जब अधिकारियों ने आधार कार्ड से उनके नाम पता की जानकारी की तो मालूम चला कि दोनों परीक्षार्थी फर्जी तरीके से दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। जिले में उत्तर पुस्तिकाओं को लिखाने के लिए सॉल्वरों को शिक्षा माफियाओं ने एकत्रित कर रखा है और जिले में उत्तर पुस्तिकाएं हल कराने के नाम पर 30000 से ₹40000 तक परीक्षार्थियों से वसूली की गई है।


 जिला विद्यालय निरीक्षक की भूमिका संदेह के घेरे में और पूर्व में भी इनके कई मामले प्रकाश में आए हैं। जिन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है इस परीक्षा केंद्र में सत्येंद्र सिंह को बोर्ड के अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापक और राजेश कुमार यादव को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक का दायित्व सौंपा है। लेकिन यह दोनों लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधानाचार्य नहीं है। इनको किन परिस्थितियों में केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। यह बड़ा सवाल है और जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा अवैध बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के साथ फर्जी केंद्र ब्यवस्थापक फर्जी कक्ष निरीक्षक की तैनाती के मामले में शासन स्तर से जाँच हुई तो जिला विद्यालय निरीक्षक का जेल जाना तय है। लेकिन क्या योगीराज में जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारनामे उजागर होंगे। यह योगी सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।


सुशील केसरवानी


सीतापुर कारागार पहुंचे आजम,पत्नी-बेटा

सीतापुर। रामपुर के सपा सांसद आजम खां, पत्नी और बेटे को अब सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया इसको लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जेल प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।


 आपको बता दें कि सीतापुर जिला कारागार में आज रामपुर से भेजे गए है सपा सांसद आजम खान सपरिवार, एडीजे 6 कोर्ट ने आजम खां, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बेल देने से इनकार। करते हुए 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कुर्की के आदेश दिए थे वही आज सपा सांसद और पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज था। सपा सांसद आजम खां पर 88 मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को आजम खां पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान समेत अदालत में हाजिर हुए थे। आजम खान को फर्जी दस्तावेज मामले में एडीजे छह की अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है।


सदन में जाति गणना का प्रस्ताव पास

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार लगातार सियासी दांव चल रहे हैं।बजट सत्र के दूसरे दिन उन्होंने आनन-फानन में बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव पास करा दिया।अब उशके बाद बिहार में जातीय आधार पर जनगणना कराने का प्रस्ताव भी सदन से पास करा दिया है।


राजद की तरफ से उठाया जा रहा था मुद्दा


दरअसल जातीय आधार पर जनगणना कराने की मांग राजद लगातार उठाते रही है।लालू प्रसाद जातीय आधार पर जनगणना को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं।वहीं नीतीश कुमार भी कई मंचों से यह बात कह चुके हैं कि जातीय आधारित जनगणना की जरूरत महसूस हो रही है।इसके अलावे बिहार की तमाम विपक्षी पार्टी के एजेंड़ा में जातीय आधारित जनगणना की बात है।लेकिन सीएम नीतीश ने एक बार में सभी दल के मुद्दा को छीन लिया है।


सीएम नीतीश कुमार ने आज  विधानसभा में जातीय जनगणना का प्रस्ताव रखा जिसके बाद बिहार विधानसभा ने जातीय आधार पर जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया।2021 में कास्ट के आधार पर जनगणना का प्रस्ताव सदन से पास किया गया है।


एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव हो चुका है पास


इसके पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा से बिहार में एनआरसी लागू नहीं किए जाने का प्रस्ताव सदन से पास कराया गया था।विधानसभा से अचानक एनआरसी का प्रस्ताव पास कराए जाने के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सदन से एनआरसी लागू नहीं कराने का प्रस्ताव पास होने के बाद बीजेपी जहां औंधे मुंह गिरी है।वहीं तेजस्वी और सीएम नीतीश के बीच जो तल्खी दिख रही थी उसमें कमी आई है।पिछले दो दिनों में दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकात हो चुकी है।अब नीतीश कुमार ने जातीय आधार पर जनगणना कराए जाने का प्रस्ताव सदन से पास करा कर बड़ा राजनीतिक चाल चल दी है।


गांधी मैदान में भीड़ देख कन्हैया गदगद

पटना। नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर गांधी मैदान में बुलाई गई रैली के मंच पर कन्हैया कुमार पहुंच गए हैं। कन्हैया कुमार के साथ कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान भी मौजूद हैं। गांधी मैदान के मंच पर पहुंचे कन्हैया रैली में आई भीड़ को देखकर गदगद नजर आ रहे हैं ।कन्हैया ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया है।


इस रैली में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत कई बॉलीवुड कलाकार शामिल हो रहे हैं। वहीं कई  दिग्गज  वामपंथी नेता भी रैली में पहुंचे हैं।कन्हैया की रैली में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइसी घोष, बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज, सुशांत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, योगेन्द्र यादव, अरुधंती राय और जिग्नेश मेवाणी  रैली में शामिल हो रहे हैं।


बता दें कि कन्हैया कुमार 30 जनवरी से पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से जन-गण-मन यात्रा पर निकले हुए थे। यात्रा के अंत में रैली करने की घोषणा कन्हैया ने यात्रा शुरू करने के दौरान ही कर दी थी। कन्हैया कुमार ने इस यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों का दौरा किया और सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं पर हमला बोला। इस दौरान कन्हैया कुमार पर कई बार हमला हुआ,लेकिन उनकी यात्रा जारी रहा। यात्रा के दौरान ही आरा, कटिहार, सुपौल,छपरा समेत कई जगहों पर उनके काफिले पर हमला हुआ। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए काला झंडा दिखाया गया।


अनुराग गोयल



महिंद्र सिंह धोनी ने शुरू की जैविक खेती

रांची। क्रिकेट मैदान के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब जैविक खेती करना शुरू कर दिया है। क्रिकेटर धोनी अब लोगों को किसान की भूमिका में दिख रहे हैं। लोग उम्मीद भी कर रहे है कि खेती में भी धोनी का जलवा कायम रहेगा।


पपीते और तरबूज की खेती
धोनी रांची के रातू के सैंबो में जैविक खेती की ट्रेनिंग लेने के बाद तरबूज और पपीते भी लगाए हैं।  खुद इसकी जानकारी वीडियो शेयर कर के दी है। धोनी ने लिखा कि रांची में 20 दिनों में तरबूज और पपीते की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है। इसको लेकर काफी उत्सुक हूं।


सबसे अधिक टैक्स भी दिया
धोनी पिछले कई दिनों से रांची में ही हैं। बताया जा रहा है कि धोनी की रूची खेती में भी है। वह फुर्सत में खेती करना चाहते हैं। वह खुद अपने घरों के पौधे की भी देख रेख करते हैं। दो दिन पहले ही धोनी व्यक्तिगत तौर पर सबसे अधिक झारखंड में टैक्स देने के मामले नंबर वन बने हैं। जम्मू-कश्मीर जाकर भारतीय सेना में सेवा भी दे रहे हैं। यही नहीं धोनी अपने कार और बाइक प्रेम को लेकर भी फेमस हैं। बाइक और कारों को खुद वह देखरेख करते हैं और मौका मिलते ही ड्राइव पर निकल जाते हैं।


मनीष कुमार


 


खुलासों से अपराधो पर लगा अंकुश

जनता का मत पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने जिले मे पुलिस को नई दिशा दी
आज एक और घटना का किया खुलासा अंर्तजनपदीय 20 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
तारकेशवर मिश्रा
अमेठी। 27 फरवरी 2020 जिले में पुलिस जिस तरह आये दिन घटनाओ का खुलासा कर रही है। अपराधी जेल भेजे जा रहे है। उसका असर कानून व्यवस्था पर दिखायी देने लगा है। अपराधियो में खौफ एंव अपराध पर अंकुश इसका श्रेय पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग को जाता है। पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिस को आधुनिक सोच की ओर ले जाने का जो प्रयास किया उसके अच्छे परिणाम सामने आये है। देखा जा रहा है कि, थाना पर भी पुलिस बदली बदली सी नजर आती है।
      उधर पुलिस अधीक्षक  डा0 ख्याति गर्ग ने आज एक और घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0 21/20 धारा 395/412 भादवि व मु0अ0सं0 40/20 धारा 399/402/307/34 भादवि व जनपद रायबरेली से 20,000/- रूपये का इनामिया वाछिंत अभियुक्त खुशियाल निषाद पुत्र रामजग केवट निवासी ग्राम बनियापुर मौजा कसारी थाना मवई जनपद अयोध्या को देवकली चौराहा रानीगंज बाजारशुक्ल रोड से समय 08:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 02  अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट के 2500 रूपया बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि, हमारा एक रोड होल्डप का गैंग है । मेरे दो अन्य साथी अमर बहादुर निषाद पुत्र शीतला प्रसाद निषाद नि0 मीर मऊघाट थाना मवई जनपद अयोध्या व आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार नि0 उमापुर थाना मवई जनपद अयोध्या को थाना शिवगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 06.02.2020 को ट्रक लूटते समय पकड़े गए थे । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है ।
      अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय मे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुशियाल निषाद (एचएस 85ए थाना मवई)*
1▪मु0अ0स0 25/90 धारा 395,397 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2▪ मु0अ0स0 26/90 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3▪ मु0अ0स0 68/90 धारा 395,397 भादवि थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर ।
4▪ मु0अ0स0 88/85 धारा 395,397 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
5▪ मु0अ0स0 117/86  धारा 395,397 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
6▪ मु0अ0म0 113/91 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
7▪ मु0अ0स0 38/86 धारा 396 भादवि थाना मवई जनपद अयोध्या ।
8▪ मु0अ0स0 145/99 धारा 323,325,506 भादवि थाना मवई जनपद अयोध्या ।
9▪ मु0अ0स0 282/2000 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना मवई जनपद अयोध्या ।
10▪ एनसीआर 50/2000 धारा 323,504 भादवि थाना थाना मवई जनपद अयोध्या ।
11▪ मु0अ0स0 360/03 धारा 307 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
12▪ मु0अ0स0 361/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
13▪ मु0अ0स0 362/03 धारा 8/18 एनडीपीएस थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
14▪ मु0अ0स0 222/15 धारा 394,511 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
15▪ मु0अ0स0 323/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई जनपद अयोध्या ।
16▪ मु0अ0स0 21/20 धारा 395,412 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
17▪ मु0अ0स0 40/2020 धारा 399,402,307,341 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
18▪ मु0अ0स0 54/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...