गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

शांति समिति की बैठक का किया आयोजन


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
मुकेश सैनी रिपोर्टर हापुड़,    प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन, लोगों ने दिलाया भरोसा। आपको बता दें आज मदरसा रहमानिया में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा और उप जिलाधिकारी सत्य  प्रकाश, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिह सहित। मदरसा रहमानिया के प्रबंधक कारी जियाउर रहमान,सहित कारी फजलुर रहमान,डाक्टर अय्यूब मन्सूरी , हाजी सगीर, सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी, मौ आरिफ  प्रधान, हाजी इस्लामुददीन,अनिल त्यागी, सलीम,इरशाद इमरान रंगरेज ,सभासद मरगुब हसन,आदि सम्मानित  व्यक्ति मौजूद रहे।


मृतको के परिजनों को 10 लाख मुवावजा

राजकुमार भट्ट


नई दिल्ली। CAA, NPR और NRC को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के शिकार लोगों के परिजनों के लिए आप सरकार ने राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और घायलों को फरिश्ते योजना के तहत किसी भी निजी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में हिंसा में घायलों को 2 लाख, जिनका घर, जिनकी दुकान जली उनको 5 लाख रुपए, जो अपाहिज हुए उनको 5 लाख रुपए, जिनका रिक्शा जला उनको 25 हजार रुपए और जिनका ई-रिक्शा जला उनको 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा दिल्ली सरकार बच्चों को फ्री ड्रेस और किताबें भी देगी।


केजरीवाल नेदिल्ली के दंगों पर राजनीति करने को गलत बताते हुए कहा कि दंगे करवाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आप का कोई नेता दोषी पाए जाने पर उसे दोगुनी सजा दी जाए। वहीं उनके मंत्रिमंडल का भी कोई सदस्य अगर दोषी पाया जाता है, तो उसे सख्त सजा मिलने की बात कही।


119 को विशेष विमान से लाया गया वापस

नई दिल्ली। जापान के तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेस में मौजूद भारतीयों को विशेष विमान से स्वदेश वापस ले आया गया है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि 27 फरवरी को विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लैंड हुआ। बता दें इस क्रूज में कुल 138 भारतीय सवार थे, जिनमें से 119 को एयर इंडिया के विमान से लाया गया। डायमंड प्रिंसेस के 3 भारतीयो ने क्रू सदस्य विशेष विमान से भारत नहीं आए और वो क्रूज पर रहकर क्वारनटाइन पीरियड को पूरा करना चाहते है। इसके साथ ही 16 भारतीय कोरोना वायरस से ग्रसित है उनका इलाज जारी है।
इस दौरान भारत ने नेबरहुड पॉलिसी और इंडो पेसेफिक विजन के तहत 5 विदेशी नागरिकों को भी वहा से निकाला है, जिसमें श्रीलंका के 2 और नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरु के एक-एक नागरिक शामिल हैं। सभी को 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड के लिए हरियाणा के मानेसर में बने आर्मी के सैंटर पर रखा जाएगा। टोक्यो के पास योकोहामा तट पर तीन फरवरी को खड़े किए गए पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल थे। इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री हैं।


मनोज राज & उमेश सिंह


मैन वर्सेज वाइल्ड का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत पिछले दिनों 'मैन वर्सेज वाइल्ड' की शूटिंग को लेकर सुर्खियों में आये हुए थे। अब इस चर्चित एपिसोड का टीजर सामने आ गया है। डिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को ट्वीट किया है। इसमें रजनीकांत अलग अंदाज में नजर आ रहे है। इस एपिसोड की पूरी शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की गई है। डिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को शेयर करके कैप्शन दिया है कि वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के साथ रजनीकांत लेकर आ रहे हैं एक्शन से भरपूर एडवेंचर। इससे पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी ग्रिल्स के साथ इस शो में नजर आ चुके है। इस टीजर की बात करें तो इसमें बेयर ग्रिल्स और सुपरस्टार रजनीकांत के जंगल प्रवास के कुछ लम्हों को दिखाया गया है।


जौहर एसोसिएशन की 'कदीमी चादर'

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ शिक्षक पार्क परेड कानपुर से रवाना की गई।


एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा पिछले 13 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है। आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत मौलाना वाहिद अली व हाफिज़ कारी सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की । दुआ काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने की। दुआ में मुल्क की सलामती,अमन चैन आपसी सौहार्द,हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी।
हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए देश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो मुहिम चला रही है।
चादर शरीफ लेकर हाफिज़ फैसल जाफरी व जौहर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ रवाना होगा ।
चादर रवाना करने वालों हयात ज़फ़र हाशमी,सुरेश गुप्ता, सरदार कवंलजीत सिंह, मोहम्मद आसिफ कादरी,मुरसलीन खां भोलू, वासिक बेग, शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू, अजीज़ अहमद चिश्ती, जमीर खान, कुमैल अन्सारी,अरसालान अहमद, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, नवेद अन्सारी,नदीम सिद्दीकी आदि ने चादर को चूमकर दुआ की।


बोले पीएम शांति बहाल करने की कोशिश

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है  उन्होंने लिखा कि आज दिल्ली के तमाम इलाकों में मौजूदा हालात की विस्तृत समीक्षा की गई।


पुलिस और अन्य एजेंसियां जमीन पर शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश में लगी हुई हैं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में वर्तमान हालात की गहन समीक्षा की  पुलिस एवं अन्य एजेंसियां सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिये काम कर रही हैं। हमारे संस्कार के मूल में शांति, सौहार्द है. मैं दिल्ली के बहनों, भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं  दिल्ली में सीएए के विरोधियों और समर्थकों की झड़प के बाद से लंबे समय से चल रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। बुधवार को बीते तीन दिनों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई, जबकि कुल 189 लोग घायल हैं  तीन दिन के बाद आज दिल्ली में हालात थोड़े-बहुत सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं।


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है ऐसे समय में जब सभी पार्टियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शांति कायम रहे तब सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है और गंदी राजनीति की जा रही है। जावड़ेकर ने कहा कि हिंसा का राजनीतिकरण ठीक नहीं है  दिल्ली में हिंसा समाप्त हो रही है और सच्चाई सामने लाने के लिये जांच की शुरुआत हुई है  ऐसे में सभी पार्टियों की प्राथमिकता शांति स्थायी होनी चाहिए।


सीरियाई हमलों में 20 नागरिको की मौत

बेरूत। सीरियाई शासन ने विद्रोहियों एवं जिहादियों के कब्जे वाले अंतिम ठिकानों पर हमले किए जिसमें कम से कम 20 आम नागरिकों की मौत हो गई  जिन्हें निशाना बनाया गया उनमें स्कूल भी शामिल हैं।


सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से कहा गया कि शासन की बमबारी में कम से कम नौ बच्चे मारे गए।  रूस समर्थित शासन के बलों ने इदलिब को अपने कब्जे में लेने के लिए हमले तेज कर दिए हैं। इदलिब अंतिम प्रमुख इलाका है जहां अब भी विद्रोहियों और जेहादियों का कब्जा है। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि इदलिब में हुए शासन के हमले में एक स्कूली छात्र और तीन शिक्षक एवं दो अन्य मारे गए। इदलिब के उत्तर में स्थित मारात मिसरिन में कम से कम छह बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई। इदलिब के उत्तरपूर्वी शहर बिनिश में हमलों में एक मां और उसके दो बच्चों समेत कुल चार लोग मारे गए। सेव द चिल्ड्रन संस्था ने स्कूलों को बख्श देने की गुहार लगाई है।


27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...