बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

दो मासूम सहित कुएं में कूदी महिला

उदय सिंह


बलरामपुर। पति से विवाद के बाद पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुँए में खुदकर खुदकुशी कर ली, घटना की जानकारी सुबह हुई जब पड़ोसियों ने कुँए में तीनों की लाश तैरते हुए देखी, जिन्होंने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। मामला जिले के रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ ग्राम पंडरी में बीती रात पति से विवाद के बाद महिला हेमलता जायसवाल ने अपने दो मासूमों प्रीतम जायसवाल 7 वर्ष और प्रियांशी जायसवाल 4 वर्ष के साथ कुँए में खुदकर जान दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस और तहसीलदार ने शव को कुँए से बाहर निकलवाया और शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला का पति जुआ खेलने का आदि था जिससे पति पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था, बीती रात भी दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी थी,


शायद इसी वजह से तंग आकर महिला ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम देते हुए बच्चों सहित खुदकुशी कर ली, फ़िलहाल इस घटना से पूरे गाँव मे मातम पसरा हुआ है और पुलिस पति सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर कारणों की पतासाजी कर रही है।


हिंसा में 20 की मौत, 200 घायल

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह चार और लोगों की मौत होने का सूचना सामने आई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 18 हो गई है। दरअसल, बीते दिन मंगलवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली में नए सिरे से हिंसा भड़की थी, जिसमें जमकर पत्थरबाजी, आगजनी और गोलियां चलाई गईं।


समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया है कि हिंसा में घायल चार और लोगों को मौत हो गई है। अब मौतों का आंकड़ा 20 पहुंच गया है।
बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी इलाके में चांदबाग और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में हिंसा फैली थी। इस दौरान पथराव किया गया, दुकानों को आग लगाई गई। दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। भीड़ भड़काऊ नारे लगा रही थी और मौजपुर और अन्य स्थानों पर अपने रास्ते में आने वाले फल की गाड़ियों, रिक्शा और अन्य चीजों को आग लगा दी।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और भजनपुरा, खजूरी खास और अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किए गए। इलाकों भारी सुरक्षाबलों की तैनाती है। मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर, चांदबाग में कर्फ्यू लागू है। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही कई अन्य इलाकों में धारा 144 लागू है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक और अन्य के साथ बैठक की। बैठक में यह तय हुआ कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को शांति बहाली के लिए हाथ मिलाना चाहिए और सभी क्षेत्रों में शांति कमेटियों को फिर से सक्रिय किया जाना चाहिए।


रामपुर सड़क हादसे में 5 की मौत, 3 गंभीर

संवाद सहयोगी की रिपोर्ट


रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के शाहबाद क्षेत्र में बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में बुलेरो सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक विधा सागर शर्मा ने यहां यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि शाहबाद-बिल्सी मार्ग पर बोलेरो और बस के बीच टक्कर में बोलेरो सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।


बताया जा रहा है कि​​​​​​​ मरने वाले सभी लोग राणा शुगर मिल के कर्मचारी थे। वे गन्ने से लदे वाहनों की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। हादसे में शुगर मिल के कर्मी मुकेश, हरबीर, शिवचरन, डिगमू, अमित और ओमवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, इमरान, वीरेश और अंकुश घायल हो गए।


दिल्ली हिंसा में आईबी कर्मचारी की मौत

रवि चौहान


नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या हो गई। वह कल से लापता थे। अंकित शर्मा दिल्ली के खजूरी खास में रहते थे। अंकित शर्मा खुफिया विभाग (IB) में कार्यरत था और उसपर चांदबाग में हिंसा को लेकर जरूरी जानकारी इकट्ठा करने की जिम्‍मेदारी थी।


मिली जानकारी के अनुसार, अंकित शर्मा की हत्‍या करने के बाद उसके शव को एक नाले में फेंक दिया गया था, जिससे उनकी पहचान ना हो सके। लेकिन आज किसी ने उनक शव देखा तो पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने जब उनके शव से आईडी बरामद की तो पता चला कि वह आईबी के लिए काम करने वाले अंकित शर्मा है, जिनकी दो दिन पहले चांदबाग इलाके में ड्यूटी लगी थी। हालांकि पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि उनकी हत्‍या के पीछे कोई साजिश तो नहीं। क्‍या अंकित शर्मा को कुछ ऐसे राज पता चल गए थे, जिससे चांदबाग इलाके में हिंसा करने वालों पर आसानी से शिकंजा कसा जा सके।


कांग्रेसः गृहमंत्री-सीएम पर दागे सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज हुई। बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहे। बैठक में हिंसा के दौरान मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।


बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा हालात चिंताजनक है। एक साजिश के तहत हालात बिगड़े। बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए. चुनाव के दौरान नफरत फैलाया। दिल्ली की स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।


सोनिया गांधी ने पूछा कि रविवार को गृह मंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे? हिंसा वाली जगहों पर कितनी पुलिस फोर्स लगी? बिगड़ते हालात के बाद भी सेना की तैनाती क्यों नहीं की गई? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे थे?


आजम, पत्नी और बेटा जाएंगे जेल

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया है। रामपुर के एडीजी 6 अदालत में आज आजम खान अपने परिवार के साथ पेश होने पहुंचे थे। पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे। गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किया। अब तक सपा सांसद आजम खान पर 88 मुकदमे भी दर्ज है।


8 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले काम

नई दिल्ली। आठ से 15 मार्च तक बैंक लगातार आठ दिन बंद रहेंगे। इसमें पांच सरकारी छुट्टी और तीन दिन की हड़ताल शामिल है। पांच सरकारी छुट्टियों वाले दिन ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा भी नहीं रहेगा। यानी कि वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में बैंकों ने आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक को परेशानी देेने की तैयारी कर ली है।


दरअसल, हड़ताल के दिनों में बैंक अपना सर्वर भी ठप कर देते हैं। इसलिए ऑनलाइन बैंकिंग का विकल्प भी खत्म हो जाता है। बैंक अफसर बताते हैं कि शहर में औसत 300 करोड़ रुपये के चेक, ड्राफ्ट और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की प्रति दिन क्लीयरिंग होती है। बैंक बंद रहने से ये लेनदेन आगे नहीं बढ़ सकेंगे।
आठ दिन बैंकिंग न होने से करीब 2500 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होगा। इसमें से करीब 2000 करोड़ की रकम कारोबारी लेनदेन की होगी। तीन दिन हड़ताल में यदि बैंकों ने सर्वर ठप नहीं किया तभी रिजर्व बैंक से ऑनलाइन लेनदेन को क्लीयरिंग हो सकेगी। हालांकि खाते के हिसाब से लेनदेन की सीमा निर्धारित रहेगी।


पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि  हड़ताल को लेकर बैंक संगठनों का रुख स्पष्ट है। हालांकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की जायज मांगों को देखते हुए वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने 29 फरवरी को भारतीय बैंक संघ के साथ वार्ता तय की है।
इसके बाद पांच मार्च को मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) ने भी मीटिंग बुलाई है। उम्मीद है कि इन दोनों बैठकों में कुछ सकारात्मक नतीजे आएंगे।  


इस तरह से बंद रहेंगे बैंक 


8 मार्च-  रविवार का अवकाश 
9 मार्च-  होली का अवकाश
10 मार्च- होली का अवकाश
11 मार्च- हड़ताल
12 मार्च- हड़ताल
13 मार्च- हड़ताल
14 मार्च- दूसरे शनिवार का अवकाश  
15 मार्च- रविवार का अवकाश


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...