मथुरा। यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड के संरक्षक अंतरराष्ट्रीय भागवत आचार्य डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में पहुंचकर मुलाकात की l मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मथुरा वृंदावन में आए दिन लगने वाले जाम के कारण लोग घंटो घंटो फंस जाते हैं किस कारण लोगों को परेशानी से गुजर ना पड़ता है साथ ही मथुरा और वृंदावन धार्मिक आस्था होने के कारण पूरे विश्व से मथुरा वृंदावन में हर साल लोग तीर्थ के लिए आते हैं मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज मांग करते हुए पर्यटन स्थल के लिए मथुरा वृंदावन में बहुत अधिक संभावना है पूरे बृज में धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप करने का प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया सुझाव प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही पर अमल में लाने के लिए प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया l प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने अवगत कराया के अयोध्या में बनने वाले मंदिर का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा l
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सम्मेलन
उमेश गुप्ता
महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का महासम्मेलन ओम मैरेज हाल कोल्हुई में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सयुंक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह व संचालन कोल्हुई व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने किया ।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष से लेकर जिले के तमाम व्यापारी नेता उपस्थित रहे ।वार्षिक सम्मेलन में सभी ने अपनी बातो को रखा जो संगठन हित में जरुरी था ।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है ।सबसे ज्यादा काम व्यापारी ही करता है ।व्यापारी उत्पीड़न रोकने व व्यापारी वर्ग को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है इसी के चलते आज हम लोग कोल्हुई में एकत्रित हुए है हमारा संगठन वर्षो पुराना है और व्यापारियो के हित में कार्य भी हो रहे है लेकिन अब हमें और मजबूत होने की आवश्यकता है ।संगठन मजबूत होने से हमारी आवाज को सरकारे गम्भीरता से लेंगी । जिलाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने भी अपने सम्बोधन में संगठन मजबूती पर जोर दिया और अमीर गरीब सभी तबके के व्यापारियो को संगठन के साथ जुड़कर अपने समस्याओं से अवगत कराने को कहा कार्यक्रम के अन्त में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र,कोल्हुई थाना प्रभारी एसओ धनंजय सिंह व एसआई इस्माइल खान को शान्ति व्यवस्था बनाने में महती भूमिका निभाने के लिए जिलाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर फूलचंद अग्रवाल,विजय जायसवाल,अनिल गुप्ता,महेंद्र नाथ जायसवाल,अजय कसौधन,विवेक गुप्ता,रवि गोयनका,शैलेश अग्रवाल एवं बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या घटी
रायपुर। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा में बाघों को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक अरूण वोरा के लिखित प्रश्रों के उत्तर में जानकारी दी है कि वर्ष 2014 में प्रदेश के टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या 46 थी जो वर्ष 2018 में घटकर 19 जा पहुंची।
वन मंत्री श्री अकबर ने बताया कि प्रदेश में कुल 3 टाइगर रिजर्व हैं। इन टाइगर रिजर्व के लिए वर्ष 2019-20 में 1193.29 लाख बजट स्वीकृत है एवं स्वीकृत बजट के विरूद्ध 954.6320 लाख रूपये की राशि जारी की गई है।
मंत्री ने बाघों की गणना के संबंध में बताया कि वर्ष 2006 और वर्ष 2010 में बाघों की संख्या 26 थी, वहीं वर्ष 2014 में बाघों की संख्या बढक़र 46 जा पहुंची, लेकिन वर्ष 2019 में बाघों की संख्या घटकर 19 जा पहुंची। वन मंत्री ने कहा कि बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली की मदद से पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ में बाघो की संख्या बढ़ाने हेतु रिकवरी कार्य प्रारंभ करने, बाघों की रेडियो कालरिंग करने, अचानकमार टायर रिजर्व के 03 ग्रामों के ग्रामीणों की पूर्व सहमति से नियमानुसार विस्थापन करने एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून जैसे विषय विशेषज्ञ संस्थान की मदद से बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन की कार्यवाही की जा रही है।
'गो एयर' से सस्ता हवाई सफर
नई दिल्ली। बजट एयरलाइन्स गो एयर का नया ऑफर आपको जरूर अट्रैक्ट कर सकता है। काफी सस्ते में आपको हवाी सफर का मौका दे रही है एयरलाइन। कंपनी कई रूट्स पर काफी सस्ते टिकट्स बेच रही है। GO Air Fly Sale के तहत कंपनी की टिकट सेल 24 फरवरी को शुरू हो गई है। तीन दिन की यह सेल 26 फरवरी तक चलेगी। इस सेल के तहत कंपनी इंटरनैशनल फ्लाइट्स भी सस्ते दामों पर बेच रही है।
सस्ते में हवाई सफर
डमेस्टिक रूट्स पर गो एयर की टिकट के लिए आपको कम से कम 957 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, इंटरनैशनल फ्लाइट्स के लिए आपको 5295 रुपये की शुरुआती कीमत अदा करनी होगी। इस सेल में जो टिकटें जारी की जाएंगी, वे 11 मार्च से 15 अप्रैल 2020 के बीच के ट्रैवल प्लान्स के लिए होंगी।
सबसे सस्ता टिकट कहां का?
गो एयर की सस्ती उड़ान कई रूट्स के लिए होगी, जिसमें सबसे कम पैसे आपको अहमदाबाद से इंदौर के रूट के लिए चुकाने होंगे। इस रूट का टिकट 957 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, कोच्चि से बेंगलुरु के लिए आपको 1059 रुपये, कोलकाता से भुवनेश्वर के लिए 1529 रुपये, पुणे से बेंगलुरु के लिए 1590 रुपये, मुंबई से बेगलुरु के लिए 1654 रुपये, इंदौर से नई दिल्ली के लिए 1543 रुपये और हैदराबाद से गोवा के लिए 1659 रुपये खर्च करने होंगे।
इंटरनैशनल रूट्स पर कितना खर्च?
इंटरनैशनल उड़ान की बात करें तो बेंगलुरु से कोलंबो के लिए आपको सिर्फ 5295 रुपये में टिकट मिल जाएगा। अबुधाबी से कन्नूर के लिए सफर के लिए आपको 5626 रुपये खर्च करने होंगे, दिल्ली से बैंकॉक के लिए 6232 रुपये में टिकिट मिलेगा, मुंबई से बैंकॉक आप 6258 रुपये के टिकट मे ंपहुंच जाएँगे और अबुधाबी से मुंबई पहुंचने के लिए आपको 6286 रुपये खर्च करने होंगे।
फरवरी में दूसरी सेल
कंपनी एक ही महीने में दूसरी बार सस्ती टिकट्स का ऑफर दे रही है। इससे पहले एयरलाइन ने वैलंटाइन्स ऑफर पेश किया था। हालांकि, वैलंटाइन्स ऑफर देने वाली एयरलाइन्स में इंडिगो और एयर इंडिया भी थे।
ध्यान रखें ये बातें
कंपनी के इस ऑफर पर ग्रुप डिस्काउंट नहीं लिया जा सकेगा। एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, इन्फैन्ट बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होगा। इसके अलावा, पहले खरीदे गए टिकटों पर यह ऑफर वैलिड नहीं होगा।
बदलते मौसम में फैली बीमारी
संजीव प्रताप सिंह
मौसम में हो रहे बदलाव की वजह जिले भर में वायरल बुखार फैलने लगा है। जिला अस्पताल में रोजाना 400 से 500 मरीज़ उपचार के लिये के लिये पहुँच रहे हैं। सबसे अधिक मरीज़ सर्दी, जुखाम, खांसी और वायरल बुखार से पीड़ित होकर आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मौसम में वायरल फीवर तेजी से फैलने का अधिक खतरा रहता है।
दोपहर गर्म, सुबह शाम लग रही सर्दी : दिन के समय मौसम में कई बार बदलाव हो रहा है। सुबह – शाम सर्दी रहती है। दोपहर के समय धूप निकलने के कारण मौसम गर्म हो जाता है। इस बदलाव के कारण लोगों में इम्युनिटी कम हो जाती है। इस वजह से लोग वायरल फीवर से बीमार हो रहे हैं।
अस्पताल में मरीज़ों की बढ़ रही तादाद : इन दिनों जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीज़ों की लाईन देखी जा रही है। उपचार के लिये ओपीडी में पर्ची बनवाने के लिये मरीज़ों को आधा से एक घण्टा लाइन में लगकर परेशान होना पड़ रहा है। निज़ि पैथॉलॉजी में भी सुबह से ही लोगों के द्वारा अपनी – अपनी जाँच करवाने के लिये लंबी – लंबी लाईन लगायी जा रही है।
मौसम की मार का बच्चों पर भी खासा असर पड़ रहा है। हर दिन लगभग 70 से 90 बच्चे सर्दी जुखाम की बीमारी से ग्रसित होकर, उपचार के लिये अस्पतालों में पहुँच रहे हैं। ओपीडी में लंबी लाइन के कारण बच्चों के साथ उनके परिजनों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
दिल्ली सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के कुछ हिस्सों में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली सरकार गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चीफ सेक्रेटरी, कई प्रमुख सचिव, भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक शामिल होंगे। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। बैठक का मुख्य एजेंडा उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में शांति बहाली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इससे पहले स्थानीय लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील कर चुके हैं।
सोमवार दोपहर से ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर, कर्दमपुरी आदि इलाकों में हिंसा व आगजनी की वारदातें हो रही हैं। हिंसा की इन वारदातों में एक पुलिस हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की पैंतालीस सूचनाएं प्राप्त हुई है। हिंसा की ये वारदातें नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों व इस कानून का समर्थन कर रहे लोगों के बीच हुए टकराव के बाद शुरू हुई। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे सैकड़ों लोग यहां मौजपुर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक मुख्य सड़क मार्ग पर धरना दे रहे थे। नए कानून का समर्थन कर रहे लोगों ने इस धरने व सड़क बंद किए जाने का विरोध किया और जल्द ही दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गई।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में रुक-रुक कर हो रही हिंसा व आगजनी को लेकर केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के कुछ हिस्सों की स्थिति को लेकर मैं काफी चिंतित हूं। हम सबको मिलकर शांति बनाए रखने के लिए सभी सामूहिक प्रयास करने चाहिए। मैं एक बार फिर सभी से किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल ना होने की अपील करता हूं।” वहीं, अपने आवास पर बुलाई गई आपातकालीन बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हिंसा ग्रस्त इलाकों के सभी विधायकों के साथ आज हम एक बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले सभी पार्टियों के विधायक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।”
बुखार में ड्यूटी कर रहा था रतनलाल
नई दिल्ली। रतनलाल हेड कॉन्स्टेबल मूलरूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे। वह दिल्ली पुलिस में साल 1998 में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती गोकुलपुरी सब डिवीजन के एसीपी अनुज के ऑफिस में थी। रतनलाल के बारे में जानकारी मिली है कि वह साेमवार काे बुखार होने के बावजूद ड्यूटी पर थे। उनके परिवार में बारह साल की बेटी सिद्धी, दस साल की बेटी कनक और सात साल का बेटा राम है। रतनलाल की पत्नी पूनम ने कहा पहले उन्हें टीवी देखकर पता चला था। इस बीच पुलिस की ओर से बताया गया कि वह जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रतनलाल के भाई और परिवार के अन्य लोग दिल्ली आ गए।
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी बोले- घटना दिल्ली पुलिस की नाकामी
दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड अधिकारी इस बात को स्वीकार करते हैं कि हिंसा की यह घटना पुलिस की बड़ी नाकामी है। इस पूरे मामले को लेकर शुरू ही पुलिस का रवैया ढुलमुल रहा। एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाहीनबाग में जिस दिन लोगों ने सड़क ब्लॉक की थी, तभी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। रिटायर्ड अधिकारी ने कहा पुलिस सिर्फ इस बात को लेकर डरती रही कि कहीं माहौल खराब न हो जाए। ऊपर से चुनाव के नजदीक होने और सड़क के इस मुद्दे का सियासी रंग लेने की वजह से पुलिस अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन नहीं किया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय से लेकर पुलिस कमिश्नर तक अलर्ट
हिंसक घटना को गृह मंत्रालय ने बेहद गंभीरता से लिया है। दिनभर हुए बवाल को लेकर पुलिस से लगातार जानकारी ली जाती रही। गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सीनियर पुलिस अफसर मौके पर तैनात हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक कंट्रोल रुम से हालात का जायजा लेते रहे। मंत्री गोपाल राय देर रात एलजी से मिलने उनके घर गए।
सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली इकबाल अंसारी रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...