सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी ने चलाया चरखा

ट्रंप और उनकी पत्नी ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया



अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया सोमवार को भारत आने के बाद साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां चरखा चलाया ।


अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आरंभ हुए रोड शो के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का काफिला आगे बढ़ा। ट्रंप दंपत्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल साबरमती आश्रम पहुंचे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही साबरमती आश्रम पहुंच गए थे । साबरमती आश्रम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को आश्रम का भ्रमण कराया ।इस आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने जीवन के 13 साल बिताए थे।ट्रंप ने आश्रम में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘ मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इस शानदार यात्रा के लिये आपको धन्यवाद । ’’अमेरिकी राष्ट्रपति को आश्रम में महात्मा गांधी और आत्मनिर्भरता में चरखा के महत्व के बारे में बताया गया । ट्रंप भारत यात्रा के पहले चरण में सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे । उनको और उनकी पत्नी मेलानिया को ले कर एयर फोर्स वन विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11 बज कर 37 मिनट पर उतरा जहां मोदी ने उनकी अगवानी की।


शांति समिति की बैठक का आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। थाना कांधला में शांति समिति की मीटिंग आयोजित
आज थाना कांधला में शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह जी ने होली के त्यौहार को लेकर कस्बा वासियों से कहा कि आप सभी मिलजुलकर शांति के साथ मनाये ओर हमेशा की तरह एक मिसाल कायम रखे। इस दौरान अनेक जिम्मेदार लोग मोज़ूद रहे। इकबाल मंसूरी महबूब  प्रधान सोनू मंसूरी वक़ील प्रधान अफजाल सिददकी चोधरी विनीत आप का भाई आसिफ मन्सूरी पूर्व प्रदेश सचिव एवं प्रदेश विशेष आमन्त्रित सदस्य समाजवादी यूथ बिग्रेड आदि लोग उपस्थित रहे।


ट्रंप यात्राः रीता परिजनों से नहीं मिल पाएगी

आदर्श चंद्र श्रीवास्तव


बस्ती-बहादुरपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार को भारत आ रही भारतीय मूल की डॉ.रीता बरनवाल अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाएंगी। उनका ट्रंप के प्रोटोकॉल की वजह से परिवार के लोगों से मिलना संभव नहीं हो पाएगा। परमाणु ऊर्जा प्रमुख डॉ. रीता के चिकित्सक चाचा मेरठ निवासी सुभाष चंद्र अग्रवाल से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी भतीजी से बात हुई है उनका अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यस्त कार्यक्रम के कारण परिजनों से मिलना संभव नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि रीता राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों के निरीक्षण के लिए 10 फरवरी को आगरा में थी समय की कमी की वजह से वह आगरा में रहने वाली मौसी से मुलाकात कर वापस चली गई थी।


कोई दीवार सच्चाई नहीं छुपा सकती

रायपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद में रोड शो के पूर्व बस्ती को छिपाने बनाई गई दीवार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। भूपेश बघेल ने इस दीवार की तुलना दिल्ली में चल रहे सीएए और एनआरसी के विरोध में हो रहे आंदोलन से की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में फैल रही अशांति की आग को किसी दीवार से आप नहीं छिपा सकते गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी। "दिल वालों की दिल्ली" को वैमनस्यता की आग में झोंकने को ये देश कभी माफ नहीं करेगा। मेरी सभी अमन पसंद लोगों से अपील है एक साथ मिलकर, हिंदुस्तानी बनकर बांटने वालों को परास्त करें।


पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा घोटाला

किसान सम्मान निधि में बडा घोटाला


कौशाम्बी। देश के प्रधानमंत्री किसानो के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि भेज रहे है। लेकिन योजना से जुडे अधिकारियो और बैंक के जिम्मेदारो के चलते हजारो किसानो के खातो में किसान सम्मान निधि की रकम नही पहुच सकी है। जबकि विभाग द्वारा भेजी गयी रकम में यूटीआर बैंको तक रकम पहुचने को दर्शा रहे है अब किसानो के नाम पर केन्द्र सरकार से जारी की गयी रकम किसके खाते में डालकर बैंक निकाल रहा है यह बडा जॉच का विषय है। जिस तरह से किसान इस योजना की रकम पाने के लिए दौड रहे है उससे यही लगता है कि कौशाम्बी जैसे छोटे जिले में कई करोड का घोटाला बैंको द्वारा किया गया है। इस आकडो पर गौर करे तो पूरे देश में हजारो करोड का घोटाला हो सकता है। जो बडा जॉच का विषय है रकम न मिलने पर किसान बैंक से लेकर विभाग और जिले के अधिकारियो तक चक्कर लगा रहा है। उसका सुनने वाला कोई नही है।


राजकुमार


हवालात में मौत के बाद की खरीदारी

हवालात में मौत के बाद सिपाही ने खरीदा भांग मानवता को तार-तार कर मृतक को अपराधी बनाने में तुली पुलिस 


कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के हवालात में शनिवार की रात पुलिस पिटाई से रिंकू सिंह की मौत के बाद सैनी कोतवाली पुलिस ने अभिलेखो में भी छेडखानी कर जहॉ आलाधिकारियो को गुमराह करने का प्रयास किया है। वही मानवता को तार तार कर मृतक को अपराधी बना दिया और उस पर सवा किलो गांजा की झूठी बरामदगी दिखा दी पुलिस का कहना है कि उसे कनवार मोड से पकडा गया है। जबकि ग्रामीणो का कहना है कि उसके घर से उसे पकड कर लायी है। 


कोतवाली में पुलिस पिटाई से रिंकू सिंह की मौत के बाद अझुवा चौकी का सिपाही गुलाब भांग की दुकान पहुचा और दो बडी पैकेट भांग ठेके से ले आया। मौत से हडबडायी पुलिस ने निर्दोष रिंकू सिंह के दामन पर दाग लगाकर उसे गांजा तस्कर बना दिया। सैनी पुलिस के इस हेरा फेरी के मामले की यदि उच्च स्तरीय जॉच हुयी तो सैनी पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना और गम्भीर कार्यवाही होना तय है लेकिन क्या योगी राज में रिंकू सिंह को न्याय मिल पायेगा यह बडा सवाल है।


राजकुमार पत्रकार


आदित्यनाथ ने ट्रंप का स्वागत किया

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत अहमदाबाद के बाद आगरा पहुंचे। अहमदाबाद में उनका स्वागत प्रधानमंत्री मोदी तो आगरा में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।


अहमदाबाद में हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत के बाद उनका काफिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले के साथ लगभग 22 किमी लंबे रोड शो ‘इंडिया रोड शो’ किया। एक घंटे से अधिक समय तक चले रोड शो के दौरान ट्रंप ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में भी लगभग 15 मिनट का समय गुजारा। उन्होंने वहां आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद। पीएम मोदी इस मौके पर ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया के साथ लगातार मौजूद रहे। उन्होंने दोनो को महात्मा गांधी आश्रम स्थित निवास हृदय कुंज दिखाया और इसके बारे में जानकारी दी।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...