सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से हराया

वेलिंग्टन। भारतीय बल्लेबाजों की विफलता दूसरी पारी में भी जारी रही और इसी कारण न्यूजीलैंड ने उसे यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए। पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दुनिया में हर जगह बेहतरीन बल्लेबाजी करने का दम भरने वाली कोच रवि शास्त्री की यह भारचीय टीम दोनों पारियों में कुल 356 रन बना पाई। पहली पारी में भारत ने सिर्फ 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी मं ही 348 रन बना भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और सिर्फ 191 रन ही बना पाए जिससे कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ नौ रन बनाने थे, लिहाजा उसने बिना कोई विकेट खोए यह रन बना जीत हासिल की।
टॉम लाथम सात और टॉम ब्लंडल दो रन बनाकर नाबाद रहे। यह न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत भी है। भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की। टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर थी। यह दोनों तीसरे दिन क्रमश: 25 और 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।


टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि विहारी पवेलियन लौट लिए। वह अपने खाते में इजाफा नहीं कर पाए। विहारी को टिम साउदी ने बोल्ड किया। रविचंद्रन अश्विन भी साउदी का शिकार बने। साउदी ने चार रन बनाने वाले अश्विन को 162 रनों पर आउट किया। ईशांत शर्मा ने विकेट पर खड़े होकर रहाणे का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपनी पारी की 21वीं गेंद पर ही वे कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हो गए। उन्होंने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए।
अगला नंबर रहाणे का था। बाउल्ट की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद रहाणे के बल्ले के किनारे को छूते हुए विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों में जा समाई। रहाणे ने 75 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए। ऋषभ पंत की 25 रनों की पारी का अंत साउदी ने 191 के कुल स्कोर पर किया और साउदी ने ही तीन गेंद बाद जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेज भारत को ऑल आउट कर दिया।
इस पारी में भारत के लिए कोई रन बना सका था तो वो रहे मयंक अग्रवाल। मयंक ने 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। वह तीसरे दिन ही पवेलियन लौट चुके थे। मयंक ने पहली पारी में संयम से खेलते हुए 34 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने पांच विकेट लिए। ट्रेंट बाउल्ट ने चार सफलताएं अर्जित कीं। डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया।


सबसे उच्चतम मूल्य पर पहुंचा सोना

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देश में सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। रुपये में कमजोरी और ग्लोबल कीमतों में तेजी के चलते दिल्ली का सराफा बाजार में सोने का दाम 9 सौ 53 रुपये चढ़ गया।


सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया है। एक किलोग्राम चांदी का दाम 5 सौ 86 रुपये बढ़ गया। चीन के बाहर कोरोना वायरस के मामले बढऩे से सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। जोखिम बढऩे के समय सोना निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है। 


सोने की नई कीमत सोमवार को 43 हजार 519 रुपये से बढ़कर 44 हजार 472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर एक हजार 6 सौ 82 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 18.80 डॉलर प्रति औंस रही। चांदी का नया भाव 49 हजार 4 सौ चार रुपए से बढ़कर 49 हजार 9 सौ 90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।


जहरीले सांपों से भरे कुएं में गिरा युवक

झांसी। सांप का नाम सुनते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति जहरीले सांपों से भरे कुएं में गिर जाए तो…मंजर का अंदाजा खुद ही लागया जा सकता है ऊपर से अगर एक कोबरा कुंए में फंसे हुए व्यक्ति की पैंट में घुस जाए तो फिर मामला और गंभीर हो जाता है।


इसके बाद भी व्यक्ति का जीवत होना आश्चर्य से कम नहीं। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। यहां एक युवक कुएं में गिर गया, जहां कई कोबरा मौजूद थे। इतना ही नहीं, एक कोबरा शख्स के पैंट में जा घुसा, लेकिन गनीमत रही कि सांप ने उसे काटा नहीं। कुएं में गिरे युवक को बाहर निकालने के बाद जो नजारा ग्रामीणों ने देखा उससे सभी के होश उड़ गए। किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि युवक की पैंट में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक कोबरा पूरी रात रहा, लेकिन युवक को काटा नहीं। ग्रामीणों ने किसी तरह युवक की पैंट से कोबरा को निकाला। झांसी के थाना चिरगांव क्षेत्र में रहने वाला युवक मुकेश कुशवाहा रात को खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान वह युवक कुएं में गिर गया। रविवार दिन में उसकी खोजबीन की गई और बाद में वह कुंए में मिला। कुएं के अंदर का नजारा देखकर लोग हैरत में पड़ गए। मुकेश के आस-पास कई सांप थे।


2 कारों की टक्कर 1 की मौत, 5 घायल

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में बीती रात को दो कारों के बीच जबरजस्त भिड़ने से एक युवती की मौत 5 लोग घायल हो गये है। बता दें चौथी बटालियन गेट के पास रायपुर की तरफ से जा रही टाटा टिगोर कार एयरपोर्ट तरफ से आ रही मारुति सियाज कार से टकरा गई।


टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों कारो के परखच्चे उड़ गए, स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के जरिए घायल लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है, मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्यवाही शुरू की टाटा टिगोर कार में सरायपाली निवासी दीपक अग्रवाल, अंकुर, ज्योति और युवती एंजल वर्मा सवार थे। और दूसरे कार में रायपुर के लोग सवार थे।


सेना का विमान दुघर्टनाग्रस्त, पायलट घायल

नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला में भारतीय सेना का एक टू सीटर ट्रेनिंग विमान सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में पायलट घायल हो गए हैं। अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे के बाहर है। सिविल एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने के प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ। पटियाला के एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। सोमवार को भी प्रशिक्षण चल रहा था। विंग कमांडर और अन्य क्रू मेंबर सिंगल इंजन वाले इस दो सीटर विमान को उड़ा रहे थे। विमान दुर्घटना का शिकार होकर क्‍लब परिसर में ही गिर गया। दोनों को घायल अवस्था में स्टाफ ने आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि विमान के एविएशन क्लब की तारों में उलझने के चलते हादसा हुआ। हादसे की जांच की जा रही है।


डूबते सूरज के साथ ताज का दीदार

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत यात्रा के पहले पड़ाव अहमदाबाद के बाद अपने दूसरे पड़ाव आगरा के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे अपनी पत्नी के साथ डूबते सूरज के बीच ताज महल का दीदार करेंगे।


राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का इलेक्ट्रिक कार्ट में अवलोकन करेंगे. इस यात्रा के मद्देनजर ताजमहल की विशेष साफ-सफाई की गई, वहीं आम लोगों के दर्शन के लिए ताजमहज को बंद कर दिया गया है. ट्रंप ऐसे समय में ताजमहल पहुंचेंगे, जब सूरत ढल रहा होगा. ऐसे में ढलते सूरज के बीच ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। बात करें आगरा शहर की तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर होर्डिंग, तख्तियां, कटआउट और पोस्टर लगाए गए हैं. हवाई अड्डे से ताजमहल के बीच की 13 किलोमीटर तक की यात्रा होगी, सड़क की दोनों किनारों की दीवारों को सजाया गया है, वहीं तीन हजार से ज्यादा कलाकार पारंपरिक नृत्य करते नजर आएंगे।


सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जमीन स्वीकारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए दी जा रही पांच एकड़ की जमीन को स्वीकार कर लिया है। बोर्ड के सदस्यों की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। बोर्ड जमीन पर मस्जिद बनाने के साथ इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, एक अस्पताल और एक पुस्तकालय का निर्माण करेगा।


बाबरी मस्जिद के विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को फैसला सुनाते हुए जहां विवादित स्थल को राम जन्मभूमि मानते हुए पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देने का फैसला दिया था. इस फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या-लखनऊ राज्य मार्ग पर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर अयोध्या के सोहावाल इलाके में ग्राम धान्नीपुर में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की है.


सुन्नी वक्फ बोर्ड की इस मसले पर हुई बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी ने पत्रकारों को बताया कि बोर्ड ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही पांच एकड़ जमीन को स्वीकार करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि मस्जिद निर्माण के लिए जल्द ही ट्रस्ट की स्थापना की जाएगी. जमीन पर मस्जिद के अलावा इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, सार्वजनिक पुस्तकालय, एक धर्मार्थ चिकित्सालय बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के आकार का निर्धारण स्थानीय जरूरतों को देखते हुए लिया जाएगा।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...