सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

जहरीले सांपों से भरे कुएं में गिरा युवक

झांसी। सांप का नाम सुनते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति जहरीले सांपों से भरे कुएं में गिर जाए तो…मंजर का अंदाजा खुद ही लागया जा सकता है ऊपर से अगर एक कोबरा कुंए में फंसे हुए व्यक्ति की पैंट में घुस जाए तो फिर मामला और गंभीर हो जाता है।


इसके बाद भी व्यक्ति का जीवत होना आश्चर्य से कम नहीं। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। यहां एक युवक कुएं में गिर गया, जहां कई कोबरा मौजूद थे। इतना ही नहीं, एक कोबरा शख्स के पैंट में जा घुसा, लेकिन गनीमत रही कि सांप ने उसे काटा नहीं। कुएं में गिरे युवक को बाहर निकालने के बाद जो नजारा ग्रामीणों ने देखा उससे सभी के होश उड़ गए। किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि युवक की पैंट में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक कोबरा पूरी रात रहा, लेकिन युवक को काटा नहीं। ग्रामीणों ने किसी तरह युवक की पैंट से कोबरा को निकाला। झांसी के थाना चिरगांव क्षेत्र में रहने वाला युवक मुकेश कुशवाहा रात को खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान वह युवक कुएं में गिर गया। रविवार दिन में उसकी खोजबीन की गई और बाद में वह कुंए में मिला। कुएं के अंदर का नजारा देखकर लोग हैरत में पड़ गए। मुकेश के आस-पास कई सांप थे।


2 कारों की टक्कर 1 की मौत, 5 घायल

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में बीती रात को दो कारों के बीच जबरजस्त भिड़ने से एक युवती की मौत 5 लोग घायल हो गये है। बता दें चौथी बटालियन गेट के पास रायपुर की तरफ से जा रही टाटा टिगोर कार एयरपोर्ट तरफ से आ रही मारुति सियाज कार से टकरा गई।


टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों कारो के परखच्चे उड़ गए, स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के जरिए घायल लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है, मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्यवाही शुरू की टाटा टिगोर कार में सरायपाली निवासी दीपक अग्रवाल, अंकुर, ज्योति और युवती एंजल वर्मा सवार थे। और दूसरे कार में रायपुर के लोग सवार थे।


सेना का विमान दुघर्टनाग्रस्त, पायलट घायल

नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला में भारतीय सेना का एक टू सीटर ट्रेनिंग विमान सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में पायलट घायल हो गए हैं। अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे के बाहर है। सिविल एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने के प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ। पटियाला के एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। सोमवार को भी प्रशिक्षण चल रहा था। विंग कमांडर और अन्य क्रू मेंबर सिंगल इंजन वाले इस दो सीटर विमान को उड़ा रहे थे। विमान दुर्घटना का शिकार होकर क्‍लब परिसर में ही गिर गया। दोनों को घायल अवस्था में स्टाफ ने आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि विमान के एविएशन क्लब की तारों में उलझने के चलते हादसा हुआ। हादसे की जांच की जा रही है।


डूबते सूरज के साथ ताज का दीदार

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत यात्रा के पहले पड़ाव अहमदाबाद के बाद अपने दूसरे पड़ाव आगरा के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे अपनी पत्नी के साथ डूबते सूरज के बीच ताज महल का दीदार करेंगे।


राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का इलेक्ट्रिक कार्ट में अवलोकन करेंगे. इस यात्रा के मद्देनजर ताजमहल की विशेष साफ-सफाई की गई, वहीं आम लोगों के दर्शन के लिए ताजमहज को बंद कर दिया गया है. ट्रंप ऐसे समय में ताजमहल पहुंचेंगे, जब सूरत ढल रहा होगा. ऐसे में ढलते सूरज के बीच ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। बात करें आगरा शहर की तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर होर्डिंग, तख्तियां, कटआउट और पोस्टर लगाए गए हैं. हवाई अड्डे से ताजमहल के बीच की 13 किलोमीटर तक की यात्रा होगी, सड़क की दोनों किनारों की दीवारों को सजाया गया है, वहीं तीन हजार से ज्यादा कलाकार पारंपरिक नृत्य करते नजर आएंगे।


सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जमीन स्वीकारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए दी जा रही पांच एकड़ की जमीन को स्वीकार कर लिया है। बोर्ड के सदस्यों की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। बोर्ड जमीन पर मस्जिद बनाने के साथ इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, एक अस्पताल और एक पुस्तकालय का निर्माण करेगा।


बाबरी मस्जिद के विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को फैसला सुनाते हुए जहां विवादित स्थल को राम जन्मभूमि मानते हुए पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देने का फैसला दिया था. इस फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या-लखनऊ राज्य मार्ग पर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर अयोध्या के सोहावाल इलाके में ग्राम धान्नीपुर में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की है.


सुन्नी वक्फ बोर्ड की इस मसले पर हुई बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी ने पत्रकारों को बताया कि बोर्ड ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही पांच एकड़ जमीन को स्वीकार करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि मस्जिद निर्माण के लिए जल्द ही ट्रस्ट की स्थापना की जाएगी. जमीन पर मस्जिद के अलावा इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, सार्वजनिक पुस्तकालय, एक धर्मार्थ चिकित्सालय बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के आकार का निर्धारण स्थानीय जरूरतों को देखते हुए लिया जाएगा।


आंदोलन की आड़ मे माहौल बिगाड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन की आड़ में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ना शुरू कर दिया है।
राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग इलाके से निकला नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन मुस्लिम बाहुल्य इलाके जाफराबाद पहुंच गया। जाफराबाद में हालात बेहद हिंसक हो गए हैं। अराजक तत्वों ने चारों ओर से पत्थरबाजी शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारी कई दुकानों को आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान गोली बारी की भी खबर है। इस हिंसक प्रदर्शन में एक युवक के पैर में और एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है।
दिल्ली के मौजपुर इलाके में लगातार दूसरे दिन सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच झड़प जारी रही। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौजपुर जाने के रास्ते को बंद कर दिया है। हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...