रविवार, 23 फ़रवरी 2020

अलीगढ़ में भड़की हिंसा, पथराव-गोलीबारी

अलीगढ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने गई पुलिस पर पथराव किया गया। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज भी किया है। प्रदर्शनकारी शहर के कई इलाकों में पथराव कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। आम लोगों की बाइक और गाड़ियों को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। दूसरी तरफ गोलीबारी में कुछ लोगों को गोली लगने की भी सूचना है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


खबर के अनुसार अलीगढ़ के ऊपरकोट क्षेत्र में महिलाएं धरने पर बैठी थीं। रविवार देर शाम महिलाओं को हटाने गई पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने रैपिड एक्शन फोर्स की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। हालात बेकाबू होता देख आरएएफ ने आंसू गैस के गोले छोड़े। ऊपरकोट इलाके में बवाल के बाद प्रदर्शनकारी अब शहर के कई इलाकों में सक्रिय हो गए हैं। बाबरी मंडी और घास की मंडी इलाके में भी पथराव की सूचना है। प्रदर्शनकारियों ने कई बाइक और गाड़ियों को फूंक दिया है। साथ ही पुलिस की बैरिकेडिंग को भी आग के हवाले करने की जानकारी मिली है।


भाजपा के पूर्व सांसद पहुंचे पाकिस्तान

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व सांसद व अभिनेत्रा शत्रुधन सिंहा ने पाकिस्तान पहुंचकर पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात किया। भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले सिन्हा दरअसल एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए पाक पहुंचे हैं। मगर शनिवार को वह पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से भी मिले। इस मुलाकात ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। पाक राष्ट्रपति ने मुलाकात के बाद दावा किया कि कांग्रेस नेता ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर उनकी चिंता पर समर्थन जताया है। पाक राष्ट्रपति कार्यालय से ट्वीट किया गया, ‘भारतीय नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से लाहौर में आज मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति का पुल बनाने के महत्व पर चर्चा की। सिन्हा ने कश्मीर में 200 से अधिक दिनों के लॉकडाउन पर राष्ट्रपति की चिंता का समर्थन किया।’ हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरे को पूरी तरह से निजी बताया है और कहा है कि इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जिसके बाद कांग्रेस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्हें पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के गले मिलते भी देखा गया था।


कुश्तीः जितेंद्र ने रजत, दीपक को कांस्य

नई दिल्ली। जितेंद्र कुमार ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में रजत पदक हासिल किया। राहुल अवारे ने 61 किग्रा और दीपक पुनिया ने 86 किग्रा में कांस्य पदक जीता। भारत ने प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य सहित 20 पदक जीते। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के 74 किग्रा वर्ग के प्रबल प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र फाइनल में पहुंचे लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जितेंद्र के रजत पदक जीतने के साथ उनके ओलंपिक ट्रायल टूर्नामेंट में उतरने की संभावना मजबूत हो गई है। जितेंद्र को पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में सुशील से हार का सामना करना पड़ा था। सुशील विश्व चैंपियनशिप के पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे। सुशील चोट के कारण एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में नहीं उतरे थे और जितेंद्र के रजत जीतने से सुशील की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में 61, 74, 86, 92 और 125 किग्रा वर्ग के मुकाबले हुए,जिसमें केवल जितेंद्र ही फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।


गृह मंत्री पहुंचे अहमदाबाद, लिया जायजा

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत आने वाले हैं। अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप के आने से पहले गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्रंप के अहमदाबाद आने से एक दिन पहले ही वहां जायजा लेने पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे। इस दौरान ट्रंप अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा भी जाएंगे।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद है। अहमदाबाद में सोमवार को एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच होने वाले रोड शो से पहले शनिवार को काफिले की मॉक ड्रिल कराई गई गई। मॉक ड्रिल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला और उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकारियों की गाड़ियों की ड्रिल एयरपोर्ट से लेकर एयरपोर्ट सर्कल, सरदार नगर सर्कल से होते हुए इंदिरा ब्रिज और उसके बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंचा। इसी रूट से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला रोड शो के माध्यम से 9 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगा। फिर वहां पर 3 घंटे का कार्यक्रम है, जिसमें पब्लिक इंटरेक्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


वीरप्पन की बेटी हुईं भाजपा में शामिल

चेन्नई। चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी भाजपा में शामिल हो गईं। कृष्णगिरी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विद्या समेत सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद विद्या रानी ने कहा कि मैं गरीबों और वंचितों के लिए काम करना चाहती हूं। पीएम मोदी की योजनाएं लोगों के लिए हैं और मैं उन्हें लोगों तक ले जाना चाहती हूं। बता दें कि वीरप्पन कुख्यात अपराधी था और इसका आतंक कर्नाटक और तमिलनाडु में फैला हुआ था। दक्षिण भारत के जंगल वीरप्पन के कब्जे में थे, जंगल में बैठकर वीरप्पन हाथी दांत और चंदन की खुलेआम तस्करी किया करता था। वीरप्पन और उसके सहयोगियों को साल 2004 में तमिलनाडु विशेष कार्य बल ने मार गिराया था।


बसपा प्रदेश की कमान आकाश के हाथ

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने शनिवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि मायावती ने अपने सभी अनुषांगिक संगठनों, राज्य के विभिन्न जिलों और इकाइयों की कमेटियों के पुनर्गठन का फैसला किया है।
साथ ही भंग की गई बसपा की तमाम कमेटियां जल्द ही गठित होंगी और इन कमेटियों की देखरेख सीधे तौर पर उनके भतीजे आकाश आनंद करेंगे।
मालूम हो कि आकाश आनंद पहले से ही बीएसपी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर हैं, लेकिन यह जिम्मेदारी उन्हें सीधे कैडर से जोड़ेगा, क्योंकि बीएसपी के कैडर और जिले से लेकर राज्य तक की मीटिंग की समीक्षा खुद आकाश करेंगे।
मीटिंग में मायावती का ऐलान
दिल्ली में शनिवार को हुई मीटिंग में मायावती ने बीएसपी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने कहा कि आकाश अब आगे उत्तर प्रदेश में ज्यादा काम देखेंगे। बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों की भंग चल रही प्रदेश इकाइयों के गठन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।


नई शराब नीति का जमकर हो रहा विरोध

राणा ओबराय

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नई शराब नीति पर कांग्रेस के साथ भाजपा पार्टी का भी झेलना पड़ रहा है विरोध

चण्डीगढ़। हरियाणा में घोषित नई आबकारी पॉलिसी पर विवाद छिड़ गया है। आबकारी एवं काराधान मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा बनाई गई आबकारी पॉलिसी से भाजपा भी सहमत नहीं है। खासकर निजी स्थलों पर एक हजार रुपये लेकर शराब परोसने का लाइसेंस देने को घरों में शराब की बिक्री करने देने की छूट से जोड़कर देखा जा रहा है। हरियाणा भाजपा के प्रधान सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाने और पॉलिसी में संशोधन पर विचार करने की बात कही है। खासकर घरों में एक पेटी देसी-विदेशी शराब रखने देने की मंजूरी देने का फैसला ज्यादातर लोगों के गले नहीं उतर रहा। शराब ठेकों के विरोध मे लिखित में देने वाली ग्राम सभाओं में शराब की दुकानें नहीं खोलने की बात कही गई है, लेकिन गांव की सीमा से बाहर शराब बिक्री की छूट से ग्रामीणों को इसका कोई अधिक फायदा नहीं मिलने वाला। साथ लगते गांवों में आसानी से शराब मिलने से समस्या पहले जैसी ही रहेगी। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि वादा था गांव से ठेका उठाएंगे। क्या मालूम था हर घर में ठेके बनाएंगे? जय हो भाजपा-जजपा सरकार! गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में बार देर रात तक खुलने की मंजूरी पर भी सवाल उठ रहे। प्रदेश में जहां शराब ठेकों की संख्या 2500 से बढ़ा कर 2600 कर दी गई है, वहीं थ्री स्टार की सुविधाओं वाले तथा जिला मुख्यालयों के बाहर स्थापित होटलों में भी बार चलाने की अनुमति से शराब कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा होटलों में लाइसेंस फीस में 25 लाख रुपये तक की कमी किए जाने से अब और ज्यादा होटलों में शराब उपलब्ध होगी। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि घरों में शराब परोसने की छूट के दूसरे मायने निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से अनुरोध करेंगे कि पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की जाए। यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि इसका दुरुपयोग न हो। ठेकों के विरोध में प्रस्ताव पारित करने वाली ग्राम सभाओं के आसपास ठेके खोलने की छूट नहीं होनी चाहिए। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री इस पर विचार जरूर करेंगे।


'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...