रविवार, 23 फ़रवरी 2020

गर्ल्स पीजी में शॉर्ट सर्किट, तीन की मौत

नई दिल्ली। लैपटॉप को चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से शनिवार शाम करीब चार बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-32डी के एक गर्ल्स पीजी में आग लग गई। अवैध रूप से संचालित इस पीजी में कुल 30 कमरे बने हुए हैं। आग एक कमरे में लगी और तेजी से फैल गई। धुएं से पीजी में मौजूद छात्राओं का दम घुटने लगा। हादसे के समय करीब 25 छात्राएं पीजी में मौजूद थीं। शोर मचते ही इनमें से 20 निकलने में कामयाब हो गईं, जबकि पांच छात्राएं धुएं और आग में फंस गईं।


दम घुटने और झुलसने से इनमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो छात्राओं ने बिल्डिंग की पहली मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पीजी की पहली मंजिल जलकर पूरी तरह राख हो गई। सूचना पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया। हादसे में हिसार के लक्ष्मी नगर निवासी मुस्कान (21) की झुलसने जबकि कोटकपूरा (पंजाब) के सत्य बाजार निवासी पाक्षी ग्रोवर (20) और कपूरथला (पंजाब) निवासी रिया अरोड़ा (19) की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त पीजी में ज्यादा लड़कियां नहीं थीं, अगर हादसा रात में या सुबह में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने कोठी मालिक गौरव अनेजा और पीजी संचालक नीतेश बंसल व नीतेश पोपली के खिलाफ मामला दर्जकर नीतेश बंसल को गिरफ्तार कर लिया है।


दो बार पहले भी पीजी में लगी थी आग,  केस भी हो चुका है दर्ज


सेक्टर-32डी के इस अवैध पीजी में पिछले एक साल में आग की यह तीसरी घटना है। इससे पहले आग पीजी स्थित एक रूम में एसी और मेन तार केबल में लग चुकी है जबकि यह आग पहली मंजिल में रहने वाली एक छात्र के कमरे में लगी। बताया गया कि कालेज से लौटने के बाद आयुष्का नामक छात्रा ने अपने कमरे में लैपटॉप को चार्ज पर लगाकर पीजी के बाहर आ गई। इस दौरान चार्जर में शार्ट सर्किट हो गया। इस कारण आग लगी और आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं पुलिस के अनुसार, बीते 30 नवंबर को सेक्टर-34 थाना पुलिस ने नियमों के उलंघ्घन करने पर पीजी संचालक नीतेश बंसल के खिलाफ आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद नीतेश ने कोर्ट में इसका जुर्माना भरा। बावजूद इसके पीजी संचालक नहीं सुधरे और फिर से बिना अनुमति के छात्राओं को किराए पर कमरा दिया।


हादसे की जांच के आदेश, एडवाइजर ने डीसी की अध्यक्षता में बनाई कमेटी


सेक्टर-32डी के गर्ल्स पीजी में आग लगने की घटना ने चंडीगढ़ प्रशासन की ‘स्मार्टनेस’ की पोल खोलकर रख दी है। हादसे के बाद एडवाइजर मनोज परिदा ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी डीसी मंदीप सिंह बराड़ को सौंप दी है। साथ ही जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के आदेश दिए हैं। हालांकि एडवाइजर की तरफ से इस जांच के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।


इन चीजों का नुकसान


इस आग में लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गया, जिसमें बेड, कपड़े, लैपटॉप, मोबाइल, कैश, किताबें, जरूरी कागजात समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम देर रात तक आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।


दिल्लीः धरनारत महिलाओं ने जाम की सडक़

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में पिछले डेढ़ माह से जाफराबाद रोड पर धरने पर बैठी महिलाएं देर रात जाफराबाद मुख्य सड़क पर उतर आईं। इस दौरान नारेबाजी करते हुए एक तरफ से रास्ते को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन परिसर में जमी हैं। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया है। इसके अलावा भीम आर्मी ने आज भारत बंद बुलाया है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या मौके पर हैं। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं व लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह तैयार नहीं हुए तो पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने महिलाओं को खदेड़ दिया। हालांकि खदेड़ने के बाद वापस सड़क पर आकर डट गईं। देर रात तक जाफराबाद में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस अधिकारी ड्रोन उड़ाकर हालात का जायजा ले रहे थे। बताया जा रहा है कि सीएए और एनआरसी के विरोध में जाफराबाद में महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं। रविवार सुबह महिलाओं को जाफराबाद रोड से लेकर राजघाट तक पैदल मार्च निकालना है। दिल्ली पुलिस ने मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है।


रविवार को निकाले जाने वाले मार्च को देखते हुए पुलिस अधिकारियो ने एतिहात के तौर पर शनिवार रात से ही जाफराबाद रोड पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिया था। रोड पर पुलिस तैनात होते ही जाफराबाद में तनाव का माहौल हो गया। करीब साढ़े दस बजे धरने पर बैठी महिलाएं जाफराबाद मुख्य सड़क पर आ गईं और मेट्रो स्टेशन के पास जाम लगा दिया। आधे घंटे तक महिलाओं ने सड़क को बंद कर दिया। मुख्य मार्ग होने की वजह से वहां लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस बल ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की। नाकाम होने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बावजूद महिलाएं कभी गली तो कभी सड़क पर आकर नारेबाजी करने लगीं जो देर रात तक जारी था।


यमुनापार में शास्त्री पार्क, कर्दमपुरी, श्रीराम कॉलोनी, सुंदर नगरी, चांद बाग, मुस्तफाबाद, और जाफराबाद में  डेढ़ माह से सीएए के विरोध में धरना चल रहा है। इन धरना स्थलों पर बैठी महिलाएं रविवार को जंतर मंतर तक मार्च निकालने वाली थीं। दिसंबर माह में जाफराबाद और सीलमपुर में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। वहीं, सुरक्षा के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया। यहां प्रवेश और निकास को बंद किया गया है। इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। वहीं, भीम आर्मी ने भी रविवार को आरक्षण, नागरिकता और संविधान की रक्षा के लिए भारत बंद बुलाया है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर रावण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है, इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं। किसी भी अप्रिय घटना से बचें। भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।


डीजीटल कंपनियों से कर वसूलेगा जी-20

नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था के ताजा हालातों को लेकर जी-20 देशों के वित्त मंत्री और इनके केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने दो दिन की चर्चा के लिए एकत्रित  हुए। डिजिटल कंपनियां गूगल, फेसबुक और अमेजन से कर वसूलने को लेकर जी-20 देशों के अधिकारी शनिवार को एकजुट नजर आए। अधिकारियों ने कहा, दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं को इन कंपनियों से कर वसूलने की चुनौतियों से निपटने को एकता दिखानी होगी। डिजिटल कंपनियों से कर वसूलने के लिए आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन वैश्विक नियम तैयार कर रहा है। नियम ऐसे होंगे कि कंपनियां वही भुगतान करें जहां वे व्यापार कर रही है, न कि सिर्फ उस देश को जहां वे पंजीकृत है। ओईसीडी का कहना है कि इससे प्रति वर्ष कुल 100 अरब डॉलर का राष्ट्रीय कर राजस्व बढ़ सकता है।


कई अधिकारियों ने कहा, यह नियम हर देश की सरकार को बड़ी कमाई करने वाली ऐसी कंपनियों से अपना कानूनी हिस्सा लेने का अधिकार देगा। तकनीकी बदलाव के दौर में वित्तीय बाजार और कारोबार को भी नवीन नीतियों की जरूरत है। नियमों में सुधार कर बड़ी कंपनियों की कर चोरी पर लगाम कसनी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार बड़ी डिजिटल कंपनियां वैश्विक स्तर पर 35 लाख करोड़ रुपये की सालाना कर चोरी करते हैं। जबकि भारत में फेसबुक के करीब 30 करोड़ उपभोक्ता है। वही भारत डिजिटल शॉपिंग का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है, इससे अमेजन जैसी कंपनियां बड़ा मुनाफा कमा रही है। ऐसे में नियमों के लागू होने से भारत को कर के रूप में बड़ा राजस्व प्राप्त हो सकता है।


वृहद वायु-सेना भर्ती रैली की तैयारियां

अनूपपुर। ज़िले में वृहद वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन 23 से 27 फ़रवरी के मध्य किया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा भर्ती रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा अभ्यर्थियों के आवागमन की व्यवस्था, शारीरिक दक्षता परीक्षण तैयारी स्थलों, लिखित परीक्षा एवं तकनीकि आवश्यकताओं के सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा कर कमियों की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विवेक पांडेय, प्राचार्य तुलसी कॉलेज डॉ परमानंद तिवारी समेत सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


भर्ती रैली का आयोजन स्थल:-भर्ती रैली का आयोजन आईटीआई परिसर, अनूपपुर के समीप क्रिकेट खेल मैदान में होगा। जिसमें 23 एवं 24 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अशोकनगर, आगर मालवा, बड़वानी, भोपाल, धार, डिण्डौरी, गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे और 25 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा। वहीं 26 एवं 27 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे और 28 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा।


सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी का ख्‍वाब देखते हैं तो आपकी यह ख्‍वाहिश जल्‍दी ही पूरी हो सकती है। जी हां, केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 24,500 पदों पर भर्त‍ियां होने वाली हैं। इसके तहत केंद्र सरकार, पुलिस बल, सेना, डाक सेवा आदि विभागों में भर्ती करने वाली है। इन पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी प्राप्‍त होगी।


केंद्र सरकार द्वारा जारी की जा रही 24500 वैकेंसी खासतौर से 10वीं और 12वीं पास के लिये है। सरकार ने इसकी शुरुआत पोस्‍ट ऑफिस जॉब्‍स से की है। केंद्र सरकार ने हाल में पोस्‍ट ऑफिस के 2021 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 18 से 40 साल के उम्‍मीदवार ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन कर सकते हैं। सरकारी न‍ियमों के तहत आरक्ष‍ित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में छूट प्राप्‍त होगी। डायरेक्‍ट ल‍िंंक पर क्‍ल‍िक कर आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें। उम्‍मीदवारों को एप्‍लीकेशन फीस के रूप में 100/- का भुगतान करना होगा।


इसके अलावा केंद्र सरकार ने अपने पुराने कर्मियों को भी खुशखबरी दी है। दरअसल, यह उन कर्मचारियों के लिये अच्‍छी खबर है, जिनकी नियुक्‍त‍ि 1 जनवरी 2004 से पहले हो गई थी। लेकिन उन्‍होंने इस समयावधि के बाद नौकरी शुरू की। उनको सेंट्रल सिविल सर्विसेज पेंशन रूल्‍स, 1972 के तहत पेंशन प्राप्‍त होगी।


दक्षिण कोरिया-ईरान में बढ रहा है वायरस

पेइचिंग। चीन में शनिवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट आई, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने कहा है कि अभी कोई भविष्यवाणी करना जल्दबाजी है, क्योंकि दूसरे देशों में यह तेजी से फैल रहा है। चीन में शनिवार को 397 मामलों की पुष्टि हुई, जोकि एक दिन पहले के 889 से काफी कम है। दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया, ईरान, इटली और लेबनान में यह वायरस तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है। इटली में कई शहरों को कुछ हफ्तों तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।


चीन के बाहर किसी देश में अगर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वह दक्षिण कोरिया है जहां संक्रमित लोगों की संख्या 556 तक पहुंच गई है। और बताया जा रहा है कि यह संख्या 1000 के पार पहुंच सकती है। एक चर्च में एकत्रित हुए लोगों में फ्लू जैसे लक्षण हैं। ईरान में इस सप्ताह की शुरुआत तक एक भी व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित नहीं था, लेकिन शनिवार को 10 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 29 लोग कोरोना से पीड़ित हैं और 6 लोगों की जान जा चुकी है।


उनको भी कोरोना, जिनका चीन से लिंक नहीं
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में नए मामलों की संख्या में आई कमी पर खुशी जाहिर की, लेकिन दूसरे देशों में बढ़ रहे इन्फेक्शन को लेकर चिंता जाहिर की, जबकि इनका चीन के साथ कोई लिंक स्पष्ट नहीं है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कहा, ‘हमारी सबसे बड़ी चिंता Covid-19 के कमजोर स्वास्थ्य ढांचे वाले देशों में फैलने के संभावित खतरे को लेकर है।’ यूएन एजेंसी ने अतिसंवेदनशील देशों के लिए 675 मिलियन डॉलर की मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि चीन से जुड़ाव की वजह से अफ्रीका के 13 देशों को प्राथमिकता के दौर पर देखा जा रहा है।


20 पर्सेंट केस गंभीर, 2 फीसदी की चली जाती है जान
टेड्रोस ने कहा कि चीन ने WHO को अब तक 75,569 केसों की जानकारी दी है, जबकि 2,239 लोगों की जान जा चुकी है। उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 80 फीसदी मरीजों में बीमारी मध्यम दर्जे की होती है, 20 फीसदी केसों में गंभीर और 2 पर्सेंट मरीजों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है।


26 देशों तक फैल चुका वायरस
चीन के बाहर यह बीमारी 26 देशों तक फैल चुकी है और एक दर्जन से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इटली में इस वायरस ने दो लोगों की जिंदगी ले ली है। जापान में शनिवार को 14 नए मामलों की पुष्टि के साथ यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह वायरस टोक्यो ओलिंपिक पर संकट खड़ा कर सकता है। आयोजकों ने पहले ही कई ट्रेनिंग सेशन टाल दिए हैं।


इटली के 12 शहर पूरी तरह बंद
कोरोना वायरस से इटली में दो लोगों की मौत के बाद शनिवार को उत्तरी इटली के करीब 12 शहरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस संक्रामक बीमारी के चलते लोम्बार्डी और वेनेतो में स्थानीय अधिकारियों को स्कूल, औद्योगिक प्रतिष्ठान, रेस्त्रां बंद करने पड़े, खेल प्रतियोगिताएं और जन सभाएं रद्द करनी पड़ी। इटली की व्यापारिक राजधानी मिलान के मेयर ने सरकारी कार्यालय बंद करने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने कहा कि उत्तरी क्षेत्रों में प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को उन इलाकों तक ही सीमित कर दिया जाएगा जबकि स्कूलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण फैल न सके।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...