रविवार, 23 फ़रवरी 2020

दक्षिण कोरिया-ईरान में बढ रहा है वायरस

पेइचिंग। चीन में शनिवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट आई, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने कहा है कि अभी कोई भविष्यवाणी करना जल्दबाजी है, क्योंकि दूसरे देशों में यह तेजी से फैल रहा है। चीन में शनिवार को 397 मामलों की पुष्टि हुई, जोकि एक दिन पहले के 889 से काफी कम है। दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया, ईरान, इटली और लेबनान में यह वायरस तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है। इटली में कई शहरों को कुछ हफ्तों तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।


चीन के बाहर किसी देश में अगर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वह दक्षिण कोरिया है जहां संक्रमित लोगों की संख्या 556 तक पहुंच गई है। और बताया जा रहा है कि यह संख्या 1000 के पार पहुंच सकती है। एक चर्च में एकत्रित हुए लोगों में फ्लू जैसे लक्षण हैं। ईरान में इस सप्ताह की शुरुआत तक एक भी व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित नहीं था, लेकिन शनिवार को 10 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 29 लोग कोरोना से पीड़ित हैं और 6 लोगों की जान जा चुकी है।


उनको भी कोरोना, जिनका चीन से लिंक नहीं
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में नए मामलों की संख्या में आई कमी पर खुशी जाहिर की, लेकिन दूसरे देशों में बढ़ रहे इन्फेक्शन को लेकर चिंता जाहिर की, जबकि इनका चीन के साथ कोई लिंक स्पष्ट नहीं है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कहा, ‘हमारी सबसे बड़ी चिंता Covid-19 के कमजोर स्वास्थ्य ढांचे वाले देशों में फैलने के संभावित खतरे को लेकर है।’ यूएन एजेंसी ने अतिसंवेदनशील देशों के लिए 675 मिलियन डॉलर की मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि चीन से जुड़ाव की वजह से अफ्रीका के 13 देशों को प्राथमिकता के दौर पर देखा जा रहा है।


20 पर्सेंट केस गंभीर, 2 फीसदी की चली जाती है जान
टेड्रोस ने कहा कि चीन ने WHO को अब तक 75,569 केसों की जानकारी दी है, जबकि 2,239 लोगों की जान जा चुकी है। उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 80 फीसदी मरीजों में बीमारी मध्यम दर्जे की होती है, 20 फीसदी केसों में गंभीर और 2 पर्सेंट मरीजों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है।


26 देशों तक फैल चुका वायरस
चीन के बाहर यह बीमारी 26 देशों तक फैल चुकी है और एक दर्जन से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इटली में इस वायरस ने दो लोगों की जिंदगी ले ली है। जापान में शनिवार को 14 नए मामलों की पुष्टि के साथ यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह वायरस टोक्यो ओलिंपिक पर संकट खड़ा कर सकता है। आयोजकों ने पहले ही कई ट्रेनिंग सेशन टाल दिए हैं।


इटली के 12 शहर पूरी तरह बंद
कोरोना वायरस से इटली में दो लोगों की मौत के बाद शनिवार को उत्तरी इटली के करीब 12 शहरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस संक्रामक बीमारी के चलते लोम्बार्डी और वेनेतो में स्थानीय अधिकारियों को स्कूल, औद्योगिक प्रतिष्ठान, रेस्त्रां बंद करने पड़े, खेल प्रतियोगिताएं और जन सभाएं रद्द करनी पड़ी। इटली की व्यापारिक राजधानी मिलान के मेयर ने सरकारी कार्यालय बंद करने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने कहा कि उत्तरी क्षेत्रों में प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को उन इलाकों तक ही सीमित कर दिया जाएगा जबकि स्कूलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण फैल न सके।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 24, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-197 (साल-01)
2. सोमवार, फरवरी 24, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 12+ डी.सै.,अधिकतम-22+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

महाराष्ट्र के सीएम की पीएम से मुलाकात

आकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की । किसी को सीएए से डरने की जरुरत नहीं है । राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) किसी को देश से बाहर नहीं करेगी।
महाराष्ट्र की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली पहुंचे थे । उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”हमने नागरिकता संशोधन अधिनियम, नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर चर्चा की है । मैंने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है । किसी को सीएए से डरना नहीं चाहिए ।”


मीडिया से बातचीत करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ”सीएए कानून किसी से किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है । बल्कि यह तो पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है ।’ जब उद्धव मीडिया को संबोधित कर रहे थे तो उनके साथ पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत भी मौजूद थे ।
गठबंधन में कोई मतभेद नहीं
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार पांच साल तक चलाने वाले हैं । गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई।
मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से ये दूसरी मुलाकात थी । इससे पहले पिछले साल जब पीएम मोदी पुणे पहुंचे तो बतौर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को रिसीव किया था । मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद ही उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे दिल्ली जाकर अपने ‘बड़े भाई’ पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे ।


डासना जेल में संगीत कार्यक्रम आयोजित

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। डासना की जिला जेल में इंडिया विजन फाउंडेशन के तत्वावधान में एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद नोएडा बरेली सहित अन्य जिलों के बंधुओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अपने हुनर का जौहर दिखाए। मुख्य अतिथि के तौर पर डीजी जेल आनंद कुमार एवं आईजी मेरठ जोन त्रिपाठी, जेल सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार मिश्रा, डासना जिला जेल के जेलर आनंद कुमार शुक्ला नोएडा जिला जेल के जेलर सत्य प्रकाश सिंह सहित नोएडा गाजियाबाद के जिला जेल के डिप्टी जेलर बंदी रक्षक और अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया और डीजी जेल आनंद कुमार ने बर्तन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया है।


IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, DM सस्पेंड

यूपी में 13 IAS अफसरों के हुए तबादले


 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में 13 आई ए एस अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए ,जिला अधिकारी उन्नाव देवेंद्र पांडे को निलंबित किया है l सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टेलरेंस ,भ्रष्टाचार व स्कूलों के कंपोजिंट ग्रांट में घपले को लेकर निलंबित किया l


रविंद्र कुमार प्रथम को उन्नाव का नया डीएम बनाया


जसजीत कौर को डीएम शामली बनाया गया


अखिलेश सिंह को डीएम सहारनपुर बनाया गया


आंध्रा वामसी को डीएम झांसी बनाया गया


रूपेश कुमार को डीएम प्रतापगढ़ बनाया गया


भूपेंद्र एस चौधरी को डीएम कुशीनगर बनाया गया


अमित सिंह बंसल को डीएम बांदा बनाया गया


आलोक कुमार पांडे को विशेष सचिव चिकित्सा विभाग बनाया गया


राकेश कुमार मिश्रा को डीएम कन्नौज के पद पर तैनात किया गया


शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त जीनियम गन्ना विकास विभाग बनाया गया


मार्कंडेय शाही को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया


अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह एवं कारागार बनाया गया


हीरालाल को अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ बनाया गया.


उत्तर प्रदेश की आज की बहुत बड़ी खबर


डीएम उन्नाव देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए


कंपोजिट ग्रांट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई


शासन की जांच में दोषी पाए गए डीएम


फंड को लेकर DM ने गलत फैसले लिए


IAS अफसर देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए


नीतीश के नेतृत्व में बदल रहा 'बिहार'

पटना। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार की खुले दिल से तारीफ की है। उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है।अपने भाषण में उन्होनें अपने उन पुराने दिनों को भी याद किया जब वे पटना में रहा करते थे। 


जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा बिहार से पुराना नाता है। मैंने पुराना बिहार भी देखा है अब नया बिहार देख रहा हूं जहां चारों तरफ ब्रिज बन रहे हैं। ओवरब्रिज-अंडरब्रिज, मेट्रो रेल सबकुछ बन रहा है। बिहार में विकास नजर आता है। सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है वहीं पीएम मोदी भी केन्द्र की तरफ से कोई कोर-कसर बिहार के विकास के लिए बाकी नहीं रख रहें। 


बीजेपी अध्यक्ष ने पुरानी यादों का ताजा करते हुए कहा कि आपने पटना का एलसीटी घाट देखा है कि नहीं देखा पर मैंने देखा है मैं वहां  गया हूं वहां से कभी गाड़ी चढ़ायी है और रक्सौल जाने पर में पूरा दिन लगाया है। लेकिन आज तस्वीर बदल गयी है खासकर पिछले दस सालों में बिहार का जबरदस्त विकास हुआ है। अब सड़कों पर धड़ाधड़ गाड़िया दौड़ रही हैं। कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं रह गयी है।


जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये दे रहे हैं। केन्द्र सरकार लगातार बिहार में सड़कों-पुलों के साथ-साथ रेलवे का भी विस्तार कर रही है। वहीं पटना में अब मेट्रो रेल भी बनने लगा है। सब पीएम नरेन्द्र मोदी की बिहार के प्रति विशेष स्नेह-प्रेम का नतीजा है। बिहार के विकास में केन्द्र सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी ।  उन्होनें कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी शिद्दत के साथ लग जाना है  ताकि कोई कोर कसर बाकी न रह जाए।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...