शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

छात्रा का अपहरण, तीन नामदर्ज 1 अरेस्ट

अतुल त्यागी जिला प्रभारी  रिंकू सैनी रिपोर्टर  


परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का अपहरण, तीन नामदर्ज पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार 


हापुड। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दो दिन पूर्व इंटर के पेपर घर लौट रही एक छात्रा का कालेज के निकट तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित भाई ने तीनों के विरुद्ध नामदर्ज रिपोर्ट करवाई है।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
   जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा निवासी डालचंद  की नाबालिग पुत्री 20 फरवरी को गांधी स्मारक इंटर कालेज से इंटर का पेपर देकर घर लौट रही थी। पीड़ित भाई राहुल ने आरोप लगाया कि कालेज के पास खड़े तीन युवकोंमोहित,महकार ,मनोरी ने दिनदहाड़े उसकी बहन का अपहरण कर ले गए थे। जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों युवकों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।शीघ्र ही छात्रा व अन्य आरोपियों को पुलिस बरामद कर लेगी।


ओवरलोड के खिलाफ सघन अभियान

    अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़  


परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाया गया ओवरलोड के खिलाफ अभियान 
जिसमें पांच वाहन आज टीपी नगर चौकी में सीज किए गए
हापुड। माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश श्री अशोक कटारिया के एवं जिलाधिकारी हापुड़ श्रीमती अदिति सिंह के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान हापुड़ जनपद में चलाया जा रहा है। इस अभियान को महेश शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन हापुड़ के द्वारा अपने प्रवर्तन दल के साथ चलाया गया। इस अभियान पर हाईवे पर चल रहे दो गन्ने के ओवरलोड ट्रकों को टीपी नगर चौकी थाना हापुड़ में सीज किया गया। गन्नों को भरकर ओवरलोड चलने की शिकायतें पूर्व से भी प्राप्त हो रही थी। इनके विरूदध समय-समय पर इसी प्रकार का अभियान चलाया जाता है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य ट्रकों जिनमें रोड़ी मोरंग इत्यादि भवन सामग्री भरकर संचालन किया जा रहा था को भी ओवरलोड के अभियोग में टीपी नगर चौकी थाना हापुड़ में निरुद्ध किया गया। ओवरलोड के खिलाफ इसी प्रकार का अभियान निरंतर चलाया जाएगा और हापुड़ जनपद के अंदर ओवरलोडिंग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।


बोर्ड परीक्षा लिखते 62 लोग गिरफ्तार

अतरौली। नकल के लिए बदनाम अतरौली में एक बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार दोपहर की पाली में अतरौली के गांव तेवथू में भाजपा नेता व स्कूल प्रबंधक के घर में प्रशासन की टीम ने एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में छापा मारकर 62 लोगों को इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यहां से करीब सौ और कॉपियां भी मुहर लगी हुई बरामद हुई हैं। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है।
अतरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवथू के बौहरे किशनलाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राज कुमार शर्मा का घर स्कूल के ठीक सामने बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि राज कुमार शर्मा के साथ रहने वाले व उनके भतीजे भाजपा नेता के घर में यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियां लिखी जाती हैं। गुरुवार को इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और एसडीएम शिवकुमार व सीओ सुरेश कुमार मलिक ने फोर्स के साथ बताए गए घर पर छापा मार दिया। घर को चारों ओर से घेर लिया गया। सूचना इतनी सटीक थी कि जिस कमरे में कॉपी लिखी जा रही थीं, पुलिस ने सीधा उसी कमरे को घेरा। जैसे ही पुलिस को देखा तो उनमें भगदड़ मच गई और कॉपियां आदि छोड़कर भागने लगे। 


यहां तक कि वह लोग पुलिस से भी भिड़ने लगे। सीओ और उनके चालक सुधीर चौधरी को अपनी रिवाल्वर व सुरक्षा गार्डों को अपनी राइफल तक निकालनी पड़ गई, तब जाकर यह लोग काबू में आ सके। पकड़े गए लोगों में 53 युवक, तीन पेपर सॉल्व करने वाले, तीन किशोर के साथ तीन युवतियां भी शामिल हैं। इनकी कुल संख्या 62 है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मौके से गनियावली कालेज के प्रबंधक राम कुमार शर्मा को भी पकड़ा है। कॉलेज प्रबंधक का भाई डीआईओएस दफ्तर में लिपिक के पद पर तैनात है। इधर, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर 59 लड़कों और तीन लड़कियों, कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ नकल अधिनियम व धारा 384 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष देवराज सिंह के मुताबिक राज कुमार शर्मा के भतीजे भूवेन्द्र शर्मा उर्फ चुनमुन भाजपा के सदस्य हैं।


परीक्षा केंद्र को डिबार करने की होगी कार्रवाई
डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि परीक्षा केंद्र को डिबार करने, परीक्षा निरस्त करने की कार्रवाई कराई जाएगी। मामला बेहद गंभीर है, सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


तीन-तीन हजार करते थे वसूल
परीक्षार्थी गोपाल मिश्रा, प्रदीप कुमार व विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तेवथू के कॉलेज प्रबंधक राजकुमार शर्मा, उनके भाई शिवकुमार शर्मा व उनके बेटे तथा गनियावली के कॉलेज प्रबंधक रामकुमार शर्मा उनसे कॉपी बदलवाने के नाम पर तीन तीन हजार रुपये वसूलते थे। रुपये नहीं देने पर फेल कराने की धमकी देते थे। तीन परीक्षार्थियों की तहरीर पर राजकुमार शर्मा, शिव कुमार शर्मा व उनके बेटे आदि और राम कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अतरौली कोतवाली में दर्ज मुकदमें में धारा 384 के तहत मारपीट कर धमका कर वसूली और नकल अधिनियम की धारा लगाई गई है।


पीएम मोदी ने आईजेसी का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (आईजेसी) का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित करेंगे। आईजेसी का आयोजन सुप्रीम कोर्ट कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। आईजेसी के उद्घाटन के बाद शाम को, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा के भुवनेश्वर में 22 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शाम सात बजे खेलो इंडिया उद्घाटन समारोह को संबोधित करने वाले हैं। ओडिशा सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया जा रहा है। यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता है और इसमें भाग लेने वाले देश के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 3,500 एथलीट होंगे। आयोजन में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी जैसे कुल 17 खेल होंगे।


मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए। बता दें कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने शुक्रवार की देर रात अनंतनाग जिले के संगम में संयुक्त रूप से घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों की वहां छुपे हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शनिवार तड़के लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के अनुसार घटना स्थल से मारे गये आतंकवादियों के शव और हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर फुरकान के तौर पर हुई है। सूत्रों ने बताया कि किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।


'किसान मांग-पत्र' को लेकर कांग्रेस सक्रिय

गांव गांव पहुंचकर कांग्रेसी ग्रामीणों के भर रहे किसान मांग पत्र,मांग पत्र भरने को बड़ी संख्या में ग्रामीण ले रहे हिस्सा


राजुल गुप्ता/अमनदीप सिंह/डीएस राणावत



पलियाकलां-खीरी।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता अभी से ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें पार्टी की नीतियों के साथ किसान मांग पत्र का महत्व बताते हुए उसे भरवाने के कार्य में जुट गये हैं। इसी क्रम में बीते दिवस स्थानीय कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता बलराम गुप्ता, रिसाल अहमद आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मझगई,नगला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर पार्टी द्वारा भेजे गये किसान मांग पत्र भरवाये जाने का कार्य किया।
गांवों में किसान मांग पत्र भरवाने के दौरान आयोजित ग्रामीणों की चौपाल में कांग्रेस नेता बलराम गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो धर्म जात से ऊपर उठकर सभी का सम्मान करते हुए जमीनी विकास करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र व प्रदेश सरकार सिर्फ और सिर्फ हवा हवाई बातें करने का कार्य कर रही है। उन्होंने मौजूद किसानों ने पूछा कि माननीय प्रधानमंत्री ने आप सभी से चौदह दिनों के अंदर पेमेंट कराने जाने का जो वादा किया था क्या वह पूरा हुआ जिस पर किसानों ने एक स्वर में उसे हवा हवाई करार दिया। चौपाल को पीसीपी सदस्य अजय दरोगा, युवा कांगेस नेता दिनेश जिंदल, दिनेश वर्मा, रामेंद्र गुप्ता, विजय कुमार मिश्रा, रिसाल अहमद आदि ने भी सम्बोधित करके पार्टी को निटोयाँ बताई।
उधर नगर के चीनी मिल के पास हुई जमसभा में कांग्रेसी नेता रिसाल अहमद व विधान अध्यक्ष आबिद हुसैन, सचिन शाह ने कांग्रेस पार्टी की नीतियां बताकर इलाके में पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो को बताया।नेताओ ने कहा कि भजपा सरकार पिछले साल का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान अभी तक नही दिला पाई है। गन्ना किसान ह हताश और परेशान हैकिसान बच्चों के स्कूल की फीस नगीन जमा कर पा रहे है। वह कर्ज लेकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हो गए है। और प्रदेश की आकार चुप्पी साधे हुए किसानों को बर्वाद कर रही है।


बाहुबली अतीक के बेटे पर 2 लाख का इनाम

प्रयागराज अतीक अहमद के बेटे उमर पर सीबीआई ने दो लाख का इनाम घोषित किया मोहम्मद उमर बिल्डर मोहित जयसवाल को देवरिया जेल में पीटे जाने के मामले में आरोपी हैं उमर को खोजने के लिए पुलिस ने उमर की पोस्टर लगवाया है।                                         


प्रयागराज। कद्दावर व बाहुबली विधायक व सांसद रहे अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद सेंट्रल जेल में बंद है। उनके पुत्र मोहम्मद उमर को सीबीआइ ने दो लाख रुपये का इनामी अभियुक्त घोषित कर दिया है। हाइकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज होने के बाद अब सीबीआइ उस पर शिकंजा कसने के लिए जगह-जगह इनामिया पोस्टर चस्पां कर रही है।


21 वर्षीय उमर चर्चित देवरिया जेल कांड में अपने पिता अतीक के साथ नामजद आरोपित है। 26 दिसंबर 2018 को लखनऊ के रीयल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को लखनऊ से बंधक बनाकर देवरिया जेल ले जाया गया था। तब वहां बंद रहे अतीक और उनके करीबियों ने उन्हेंं जमकर पीटा था। मोहित से कई करोड़ की संपत्ति के कागजात पर जबरन दस्तखत करा लिए गए थे। चंगुल से छूटने पर मोहित ने लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में अतीक अहमद और मोहम्मद उमर समेत 12 अन्य के खिलाफ अपहरण, मारपीट, धमकी का मुकदमा लिखाया था। 23 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआइ को सौंपकर अतीक को अहमदाबाद जेल भेजने का आदेश दिया था। अब सीबीआइ ने उस पर दो लाख रुपये इनाम रख दिया है। मंगलवार को हाईकोर्ट से  गिरफ्तारी पर रोक की याचिका खारिज होने से उमर की मुश्किल बढ़ गई है। उधर, उमर के चाचा पूर्व विधायक अशरफ पर दर्ज चार मुकदमों में गिरफ्तारी के लिए कुर्की हो चुकी है।


बृजेश केसरवानी


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...