बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

कर्ज लेकर खा-खिला सकते हैं पिज्जा-बर्गर

नई दिल्ली। अब आप कर्ज लेकर पिज्जा-बर्गर खा और खिला सकते हैं। ऑनलाइन वित्तीय कंपनियां (फिनटेक) अब ई-कॉमर्स से छोटी-मोटी खरीदारी के साथ एप के जरिए खाना मंगाने के लिए भी तुरंत कर्ज की पेशकश कर रही हैं। इसे कंपनियों ने ‘अभी खर्च करो और बाद में चुकाओज् (बाई नाऊ पे लेटर) नाम दे रखा है।
कंपनियां कर्ज देने से पहले आपके और दोस्तों के सोशल मीडिया प्रोफाइल देखती हैं। मोबाइल या टेलीफोन बिल चुकाने का इतिहास, ऑनलाइन शॉपिंग का तरीका और इंटरनेट पर बिताए जाने वाले वक्त पर भी नजर रखी जाती है। खर्च करने के तरीके को भी देखा जाता है। अगर प्रोफाइल इन बातों के मुताबिक होता है तो पैन और आधार कार्ड अपलोड करते ही कर्ज मिल जाता है।
फिनटेक कंपनियां स्पेंड नाऊ पे लेटर के तहत किसी पर्यटन स्थल पर छुट्टियां बिताने जाने के लिए टिकट और होटल की बुकिंग तक के लिए कर्ज दे रही हैं।


इस पेशकश के जरिए कंपनियां 100 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की खरीदारी की सुविधा देती हैं। हालांकि, ग्राहकों की वित्तीय स्थिति के मुताबिक कुछ कंपनियां 30 हजार से दो लाख रुपये तक खर्च करने की सीमा देती हैं।
ऑनलाइन खाते से लेनदेन कंपनियां शुरुआत में उन युवाओं को आसानी से कर्ज देती हैं जिन पर पहले से कोई कर्ज नहीं होता है। ये ऑनलाइन खाते खोलती हैं, जो आईडी और पासवर्ड से संचालित होते हैं। आपकी क्रेडिट सीमा के अनुसार उसमें कंपनियां राशि पहले से डाल देती हैं। कंपनियां खर्च राशि पर 36 फीसदी तक ब्याज वसूलती हैं। देरी से बिल चुकाने और अन्य जुर्माने को जोड़ लें तो यह काफी महंगा पड़ता है। कंपनियां 10 रुपये प्रतिदिन से बिल की राशि का 30 फीसदी तक शुल्क वसूलती हैं।


न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में खेलना

वेलिंग्टन। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया अब अपने सबसे मुश्किल इम्तिहान की ओर है। टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर पर खेलना है और यहां हमेशा से ही चुनौती उसके लिए कड़ी रही है। कीवीलैंड की तेज पिचों पर बल्ले और बॉल के साथ-साथ हवा की हरकत भी खेल पर अपना प्रभाव छोड़ती है और सीम-स्विंग बोलिंग विराट की टीम के लिए हमेशा से ही चुनौती रहा है।
शुक्रवार को जब टीम इंडिया वेलिंग्टन में 2 टेस्ट की सीरीज का आगाज करने उतरेगी तो उसके माइंड में ये सभी चीजें होंगी कि यहां पर लाल गेंद से विदेशी चुनौतियों का कंप्लीट पैकेज मिलता है। यहां ठंडी तेज हवा, बारिश, सीम और स्विंग होती गेंदें हर वक्त बल्लेबाजों का टेस्ट लेती हैं। ऐसे में कोहली, रहाणे और पुजारा के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी हर हाल में अपने साहस का परिचय देना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तो इन हालात में खेलने के आदी हैं। लेकिन भारतीय टीम के कई सदस्य यहां पहली बार खेलने आए हैं। यहां हवा का प्रभाव इससे ही समझ लीजिए कि स्टंप्स पर लगे बेल्स भारी होने के बावजूद मैच में कई-कई बार सिर्फ हवा के सहारे ही नीचे गिरते रहते हैं। हवा के चलते गेंदबाज चाहकर भी अगेंस्ट द विंड बॉल डालें तो भी वह हवा के साथ ही निकल लेती है। यहां हर गेंद में हरकत दिखती है, जिससे अंपायरों को हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है। स्लिप में खड़े फील्डर और विकेटकीपर को हर गेंद पर लपकने के लिए तैयार रहना पड़ता है।


3 दिवसीय शिव पूजा का आयोजन

नीमच। नीमच के महांकाल के नाम से अंचल में प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय मेले की शुरूआत 19 फरवरी गुरूवार को होगी। अति प्राचीन मंदिर श्री किलेश्वर महादेव में तीन दिनी मेले में आस्था का सैलाब उमडेगा। महाशिवरात्रि पर इस बार 29 साल बाद शश योग बन रहा है। शशि, सुस्थिर, सुस्थिर और सवार्थ योग में शिवरात्रि मनेगी। महांकाल उज्जैन की तर्ज पर महादेव मंदिर पर पहली बार भस्माआरती का आयोजन रखा गया है। नीमच सीआरपीएफ रोड पर अति प्रचाीन चमत्कारिक मंदिर श्री किलेश्वर महादेव में गुरूवार सुबह नौ बजे मेले का शुभारंभ होगा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष तीन दिवसीय लघु रूद्र महायज्ञ का आयोजन होगा,जो सात महापंडितों द्वारा संपन्न करवाया जाएगा। 21 फरवरी को 4. 15 बजे भस्म आरती का आयोजन रखा गया है, उज्जैन से भस्म लाई जाएगी। सुबह आरती के बाद दोपहर एक बजे हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भगवान भोलेनाथ का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा और छप्पन भोग लगाया जाएगा। शाम सात बजे विशेष आरती होगी।
भक्तों की सुविधाएं बढाई,सुंदर बगीचे का निर्माण—
श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति के सचिव राजेंद्र गर्ग एसपी ने बताया कि तीन दिवसीय शिवरात्रि मेले में भक्तों के लिए स्वच्छ पानी के लिए कूलर लगाए गए है। बैठने के लिए सुंदर डोम का निर्माण करावाया गया है। मनोहारी बगीचे का निर्माण पूर्ण हो गया है। मंदिर परिसर में विद्युत चलित झांकी आकर्षक का केंद्र रहेगी।


3 बच्चों, पत्नी को कार में जिंदा जलाया

सिडनी। एक पूर्व नेशनल रग्बी प्लेयर ने बुधवार को अपने तीन बच्चों और पत्नी को कार में बंदकर जला दिया। घटना में 6, 4 और 3 साल के बच्चों की मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। ये मामला ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन का है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 31 साल के हन्ना बैक्सटर नाम की महिला कार से ये कहते हुए कूदी थी, कि पति ने उनके ऊपर पेट्रोल डाल दिया है। सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने महिला की आग बुझाने में मदद की थी। इस घटना में बच्चों के पिता रोवन चार्ल्स बैक्स्टर भी घायल हो गए थे। उन्होंने बाद में खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले सभी लोग एक एसयूवी में सवार थे। बता दें कि रोवन ऑस्ट्रेलिया के नेशनल रग्बी लीग के पूर्व खिलाड़ी थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल के आखिर में पति-पत्नी का रिश्ता टूट गया था। और महिला अपने पैरेंट्स के घर रहने लगी थी। रोवन चार्ल्स के एक फ्रेंड ने बताया कि वह डिप्रेशन से गुजर रहा था। कपल के पड़ोसियों का कहना है कि दोनों रेंटेड घर में साथ रहे थे और बाद में अलग हो गए। इससे पहले वे एक खुश परिवार की तरह नजर आते थे और पड़ोसियों ने कभी लड़ाई-झगड़े की बात नहीं सुनी।


बालाजी के भजनों पर झूमते भक्त

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मनाए जा रहे श्री बालाजी धाम के 12वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में देर रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री बालाजी महाराज के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झुमते रहे। बुधवार को पूर्ण आहूति और विशाल भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हो गया। आपको बता दें कि श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में बेहट रोड स्थित श्री बालाजी धाम का बारहवां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार की रात मेहंदीपुर राजस्थान से पधारे श्री प्रेतराज सरकार के महंत पूज्य श्री मोहनपुरी, गोस्वामी जी, तथा श्री बालाजी, धाम के संस्थापक गुरु श्री अतुल जोशी जी महाराज के पावन सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री मोहनपुर गोस्वामी और श्री अतुल जोशी जी महाराज ने श्री बालाजी महाराज, कोतवाल कप्तान एवं श्री प्रेतराज सरकार के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं विधि विधान से पूजन कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। सहारनपुर के कलाकार गोपाल सांवरा ने श्री गणेश वंदना एवं श्री बालाजी महाराज तथा भगवान शंकर के भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद बरेली से पधारी अंजली द्विवेदी ने भी श्री बालाजी महाराज के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दिल्ली से आए शीतल पांडे ने एक तेरा भरोसा बालाजी, वानरों की देखकर सेना महान तथा अन्य भजन प्रस्तुत किए तो पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भक्ति रस में झूमने लगे। इसके अलावा बुधवार की सुबह गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के श्रीमुख से दिव्य सत्संग की अमृत वर्षा हुई। उत्तराखंड के राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित, उद्योगपति अनिल गुप्ता, आचार्य चंद्रपाल दीक्षित तथा पुनीत अनेजा ने दिव्य सत्संग समारोह का दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने बताया कि भगवत गीता में भगवान हनुमान जी का वर्णन है। गीता के प्रथम अध्याय से ही हनुमान जी का प्रवेश होता है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी भगवान के परम और प्रिय भक्त है। विश्व में जितने मंदिर भगवान राम के हैं, उससे कहीं अधिक मंदिर हनुमान जी के हैं। इससे पूर्व श्री बालाजी महाराज, कोतवाल कप्तान साहब और श्री प्रेतराज सरकार को 56 भोग अर्पित किए गए। जिसके बाद श्री बालाजी धाम परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया। विशाल भंडारे के साथ ही 1 फरवरी से चला आ रहा वार्षिकोत्सव संपन्न हो गया। श्री बालाजी धाम के संस्थापक श्री अतुल जोशी जी महाराज ने सभी अतिथियों, यजमान और कार्यक्रम में भागीदारी और सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान गुरुमाता श्रीमती अरुणा जोशी, मुकेश दीक्षित, शुभम कौशिक, अरविंद जैन, सुरंजन चैधरी, धर्मपाल, अशोक शर्मा, विवेक गुप्ता, रेणू विजन, रजनी वालिया, उषा पांचाल, शुभम, अनिल सैनी, पंडित खेमराज मिश्रा, गोविंद जोशी, शीला विजन, धर्मपाल, राधेश्याम यादव, अयोध्या प्रसाद, अखिल महेश्वरी, अक्षय सैनी, निमिश बतरा, सतीश शर्मा, चंद्रप्रकाश, नवीन वालिया, सुभाष, रामप्रसाद शक्ला, विनोद आदि उपस्थित रहे।


पाक में खाद्य वस्तुओं की किल्लत बढ़ी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में खाद्य वस्तुओं की किल्लत बढ़ गई है। अब पीएम इमरान खान ने जमाखोरों पर नजर रखने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो और दुनिया में पाक के लिए जासूसी करने वाली आईएसआई को आदेश दिए हैं। पीएम इमरान खान ने देश में खाद्य वस्तुओं की किल्लत और जमाखोरी की शिकायतों को लेकर मीटिंग बुलाई और आईएसआई को यह आदेश दिया। पाकिस्तान के ट्रिब्यून अखबार की वेबसाइट के मुताबिक सभी प्रांतों की सरकारों को भी इस मसले पर कार्रवाई करने और 48 घंटों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इमरान खान के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अधिकारियों को खाद्यान्न सामग्री की तस्करी रोकने के लिए कदम उठाने को कहा गया है। इस दौरान देश में खाने-पीने की कमी पैदा होने पर चिंता जताते हुए इमरान खान ने कहा कि तस्करी के चलते कीमतों में इजाफा हो रहा है। इससे देश में खाद्यान्न वस्तुओं पर देश के खजाने से बेजा रकम खर्च हो रही है। उन्होंने अधिकारयों से कहा कि खाद्यान्न सामग्री की तस्करी को देश हित में रोका जाना जरूरी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। बता दे कि पाकिस्तान में बीते कई महीनों से आटे के दाम बहुत ज्यादा हैं। यही नहीं टमाटर की कीमतें भी आसमान छूती रही हैं।


2004 की मौत, 74,185 लोग संक्रमित

बीजिंग। चीन के हुबई प्रांत में महामारी का रूप ले चुके घातक कोरोना वायरस की चपेट में आकर अबतक 2004 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इससे संक्रमित 74,185 लोगों का इलाज विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
चीन के स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 136 और लोगों की मौत हो गयी। जिससे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2004 हो गयी है। इस प्रांत में कोरोना से संक्रमण के 1749 नये मामले सामने आये जिससे इसके पीडि़तों की संख्या बढ़कर 74185 पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों में घातक बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। और अबतक कुल 14376 लोग इससे उबरने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान 1824 लोग वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए। इसबीच हुबेई प्रांत में खतरनाक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर के अस्पताल प्रमुख लियू झिमिंग की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गयी। वुहान नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि लियू झिमिंग की मौत मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 54 मिनट पर हुई। आयोग ने बताया कि साथी डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की तमाम कोशिश की लेकिन वे उन्हें नहीं बचा सके। गौरतलब है कि हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला वर्ष 2019 के दिसंबर के अंत में सामने आया था जिसके बाद यह वायरस भारत समेत दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...