बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

जापान में होगा खेलों का 'महाकुंभ' ओलंपिक

नई दिल्ली। खेलों का 'महाकुंभ' ओलंपिक इस बार जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रहा है। ओलंपिक इस बार करीब 206 देशों के बीच 33 खेलों में 339 प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। टोक्यो ओलंपिक में इस बार तकनीकी का बोलबाला होने वाला है। 200 से ज्यादा ज्वालामुखी वाला देश जापान लोगों को आकर्षित करने के लिए खेलों में तकनीक का गजब इस्तेमाल करने जा रहा है। इस साल विनेश फोगाट (कुश्ती), बजरंग पूनिया (कुश्ती मैरीकॉम), मुक्केबाजी पीवी सिंधु (बैडमिंटन), मनु भाकर (शूटिंग) इन एथलीट्स से पदक की उम्मीद है। आजादी के बाद से भारत ने पांच बार गोल्ड मेडल ही जीते थे, लेकिन निजी तौर पर भारत के किसी खिलाड़ी ने कोई गोल्ड मेडल नहीं जीता था


अयोध्या में राम-मंदिर निर्माण की प्रक्रिया

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए गर्भगृह को खाली करना होगा। बहुत जल्द रामलला को अपने स्थान से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर मानस मंदिर के पास ले जाया जाएगा। आपको बता दें कि मंदिर निर्माण से पहले रामलला को दूसरे मंदिर में शिफ्ट किया जाएगा। इस बीच दिल्ली में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आज बैठक होगी। इस बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख और तौर-तरीकों के साथ-साथ, नए सदस्यों का चुनाव होगा। बता दें कि इस वक्त जहां रामलला विराजमान हैं, वह गर्भगृह है, लेकिन मंदिर निर्माण के लिए उस जगह को खाली करना होगा। बहुत जल्द रामलला को अपने स्थान से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर मानस मंदिर के पास ले जाया जाएगा, जहां अस्थाई तौर पर मंदिर बनाकर तब तक उनकी पूजा-अर्चना होगी। कुछ दिन पहले ही आर्किटेक्ट और इंजीनियरों ने गर्भ गृह के इलाके का दौरा किया था।


70 हजार लोग वायरस से इंफेक्टेड


वुुुहान। चीन का वुहान शहर, यहां से कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत हुई। अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब 70 हजार लोग इंफेक्टेड हो चुके हैं। करीब दो हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से बचाव करना वुहान के लिए चुनौती बना हुआ है। इसलिए वुहान में लगातार कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। अब कुछ नए नियम लागू किए गए हैं।


वुहान में हेल्थ सेक्टर के लोग घर-घर जाकर कोरोना वायरस का स्कैन कर रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे हमारे देश में कई शहरों में घर-घर जाकर देखा जाता है कि कहीं डेंगू के मच्छर तो नहीं पनप रहे। वुहान में जिस घर में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले, तुरंत सभी सदस्यों को इलाज दिया जाएगा।


इसके अलावा एक कड़ा नियम भी बनाया गया है। अगर वुहान के किसी नागरिक में कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं और वह डॉक्टर को दिखाने में देरी करता है। ऐसे में उसे इलाज तो मिलेगा, लेकिन साथ ही जुर्माना भी लगेगा।


चीनी करेंसी में वायरस ने लगाई सेंध

बीजिंग। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। इसे लेकर अब तक कई बात अनसुलझे हैं जवाब मेडिकल और रिसर्च की टीमों को नहीं मिल पा रहे हैं। हालात अभी भी चिंताजनक बनी हुई हैं। इसी बीच यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर यह वायरस कितने समय तक जिंदा रहता है।


चीन ने फेंके करेंसी : कोरोना वायरस का असर चीन की करेंसी पर पड़ा है। हालात यह है कि यहां के सेंट्रल बैंक ने नोटों की सफाई शुरू की है, अब तक कई हजार नोटों की सफाई की जा चुकी है। इतना ही नहीं, कई हजार नोटों को चीन ने नष्ट कर दिया है। मेडिकल टीम का मानना है कि दरअसल, सेंट्रल बैंक ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि नोट रोजाना कई हजार लोगों के हाथों से होकर गुजरता है। जाहिर है कई ऐसे लोगों के हाथों से भी नोट संपर्क में आए होंगे जो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।


हालांकि, कोरोना वायरस के जिंदा रहने के समय के बारे में अब तक कुछ साफ नहीं हो सका है। बावजूद इसके कुछ मेडिकल टीमें इस बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। रोग नियंत्रण और रोकथाम के अमेरिकी केंद्र के अनुसार कई बार यह वायरस जानवरों से इंसानों में पहुंच जाता है। हालांकि जांच टीम को अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि चीन के वुहान में कोरोना के फैलने की शुरुआत किस जानवर से हुई थी, लेकिन शुरुआती अध्ययनों में पाया गया था कि लोग ऊंटों के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) से संक्रमित हुए थे। वैज्ञानिकों का मानना है कि सिवियर ऐक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) का संक्रमण छोटी बिल्लियों से हुआ था।


9 दिनों तक जिंदा रह सकते हैं : इंसानों में आए MERS और SARS जैसे कोरोनावयारस निर्जीव पदार्थों पर पाए गए थे, जिनमें धातु, कांच या प्लास्टिक आदि शामिल हैं। ‘द जर्नल ऑफ हॉस्पिटल इन्फेक्शन’ में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, MERS और SARS वायरस इन वस्तुओं की सतह पर नौ दिनों तक जिंदा रह सकते हैं। हालांकि रिसर्च के मुताबिक, घरों में पड़े रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों को धोते रहने से वायरस के खतरे से बचा जा सकता है।


रिसर्च में यह भी बताया गया है कि जानवरों से इंसानों में आने वाले कोरोना वायरस को किसी भी सतह से एक मिनट में हटाया जा सकता है। इसके लिए 62% से 71% एथनॉल, 0.5% हाइड्रोजन पेरॉक्साइड या 0.1% सोडियम हाइपोक्लोराइट या ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए। अब तक 2000 जानें ले चुका है वायरस : चीन में कोरोना वायरस से अब तक 2000 जानें जा चुकी हैं। चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा कि उसे 31 अलग-अलग क्षेत्रों से और शिनजियांग उत्पादन एवं निर्माण कोर से करीब 98 नई मौतों की रिपोर्ट मिली है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

 यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 20, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-193 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, फरवरी 20, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:56,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

घी डालने का काम बंद करें विपक्ष

लखनऊ। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सोमवार को कानपुर देहात के मंगटा गांव का प्रकरण गूंजा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ितों को नियमानुसार आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए सीएम योगी ने शांति बनाए रखने के लिए आग में घी डालने का काम बंद करने की बात भी कही। बसपा के लालजी वर्मा और कांग्रेस की आराधना मिश्रा 'मोना' द्वारा उठाए गए मंगटा प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांव के स्थानीय विवाद को तूल देकर विपक्ष ने वोटों की राजनीति शुरू कर दी है। पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सरकार ने एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ितों को सहायता देने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर मामले में राजनीतिक रोटी सेंकना जरूरी नहीं होता है। आपसी विवाद को बढ़ाने की जरूरत नहीं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को पक्की छत देने की दिशा में कार्य कर रही है। 30 लाख लोगों को आवास के साथ शौचालय उपलब्ध भी कराए जा चुके हैं। सरकार भेदभाव के बिना सबकी मदद कर रही है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को विपक्ष ने वोटबैंक मान उनके हितों पर डकैती डालने का ही काम किया। विपक्ष आग में घी डालने का काम बंद कर दे तो समाज में शांति बनी रहेगी।इससे पूूर्व बसपा के लालजी वर्मा ने बुद्ध कथा आयोजन को लेकर बवाल करने और डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र फाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दबंगों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और पुलिस ने लापरवाही बरती। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना ने भी दलितों पर अत्याचार बढ़ने और कानून व्यवस्था समाप्त होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने घटना की न्यायिक जांंच कराने की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि दहशत फैलाने जैसे आरोप गलत है। सरकार के जवाब से नाराज विपक्ष ने एक-एक करके सदन से बहिर्गमन किया।बता दें कि पिछले दिनों कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में भीम शोभा यात्रा निकाले जाने पर दो जाति विशेष के लोग आमने सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट के बाद तनाव का माहौल व्याप्त हो गया और करीब छह से अधिक लोग जख्मी हुए थे।


तीन लाख लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर दिल्ली में दो बार केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक हो चुकी है। भारत में इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अभी तक तीन लाख से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके साथ ही अब भारत सरकार समुद्र के रास्ते आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दे रही है। कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था और फिर चीन के 30 अलग अलग राज्यों में फैल गया। चीन में अभी तक वायरस से करीब 1800 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है व 70,000 से अधिक लोग इस संक्रमण से ग्रसित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “भारत में 2,296 अलग-अलग विमानों से विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा चुकी है। इस दौरान 3,21,375 विमान यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ ही 125 समुद्री जहाजों के 6,387 यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की गई है।” स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “देश में अब तक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। उनमें भी दो मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा गठित यह मंत्री समूह देश में कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी तैयारियों, प्रबंधन, समीक्षा और मूल्यांकन कर रहा है। इस मंत्री समूह में डॉ. हर्षवर्धन, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और शिपिंग राज्यमंत्री मनसुख लाल मंडाविया शामिल हैं। मंत्री समूह को दिल्ली स्थित भारत तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) व गुरुग्राम के मानेसर में इंडियन आम्र्ड सर्विसेस द्वारा चलाए जा रहे दो शिविरों की जानकारी भी दी गई है। इन दोनों शिविरों में 645 भारतीयों को रखा गया था। इन सभी भारतीयों को चीन के वुहान प्रांत से सुरक्षित नई दिल्ली लाकर ठहराया गया। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रतिदिन इन सभी ठहराए गए लोगों की जांच की गई। प्रतिदिन की गई इस गहन जांच के बाद इन्हें कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है। स्वास्थ्य जांच में सुरक्षित पाए जाने के बाद इन लोगों को अपने-अपने घर जाने की अनुमति दे दी गई है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांच की यह प्रक्रिया अब देश के 21 विभिन्न एयरपोर्ट्स पर की जा रही है। इस समय विभिन्न देशों से आए 15,991 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है। अभी तक कुल 1,671 लोगों की जांच के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से तीन व्यक्तियों के अलावा सभी कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं।” उन्होंने कहा, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे स्थित लैब को कोरोना वायरस की जांच के लिए नोडल सेंटर नियुक्त किया है। फिलहाल देश में 12 विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की जा रही है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू व हैदराबाद शामिल हैं।” भारतीय छात्रों ने कहा, ‘चीन में हालात बेहद गंभीर’
मानेसर। भारतीय छात्रों ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस का केंद्र बन चुके चीन के वुहान प्रांत में स्थिति बेहद गंभीर है। इन 248 छात्रों को चीन से सुरक्षित भारत लाकर सेना के मानेसर शिविर में रखा गया था। सभी छात्रों को पिछले 14 दिनों से अलग से निगरानी में रखा गया था। मंगलवार को सभी को उनके घर वापस भेज दिया जाएगा।इस दौरान मानेसर में लेफ्टिनेंट कर्नल मंजूनाथ ने छात्रों से बात करते हुए पूछा, “हाउ इज द जोश?” इसके उत्तर में छात्रों ने कहा, “हाई सर।” काफी देर तक 10 बैरकों में यह संवाद गूंजता रहा। वहां की स्थिति को याद करते हुए उत्तराखंड के निवासी छात्र संयज ने कहा, “चीन में स्थिति बेहद गंभीर है। पूरी तरह से वहां लॉक डाउन हो रखा है और हमें घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। हम कई दिनों तक घरों में बंद रहे।” हाउजोंग एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में जैविक विज्ञान से पीएडी कर रहे रोहित त्यागी ने कहा, “शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक हमें परिसर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। चीनी अधिकारी सड़कों और इलाकों को पूरी तरह से साफ कर रहे हैं।


लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड को पूरी तरह से उन्नत बनान...