प्रतापगढ़। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। जी हां, अपराधियों को पकड़ने वाले स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के दारोगा जी की शादी एक किन्नर से हो गई। जब हकीकत पता चली तो बेचारे दारोगा जी के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले में दारोगा ने कैंट थाने में किन्नर और उसके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला बीते साल का है। बेली अस्पताल के पास रहने वाले दारोगा की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। बच्चे छोटे होने के कारण उन्होंने दूसरी शादी का फैसला किया। आरोप है कि रानीगंज के एक शख्स से मुलाकात होने पर उसने करनपुर की लड़की के बारे में बताया और सगाई करवाई। फिर प्रतापगढ़ के बेल्हा मंदिर में पांच अक्टूबर 2019 को दोनों की शादी हुई। लड़की विदा होकर जब अपने ससुराल आई तो दारोगा को किन्नर होने का पता चला। इस बात का पता चलने पर दारोगा के पैरों तले जमीन खिसक गई है। उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई। इसके बाद किन्नर के माता-पिता ने धोखा देकर शादी करने की शिकायत की तो वे भडक गए। विरोध करने पर किन्नर और उसके माता-पिता ने जान से मारने व दहेज उत्पीडऩ के आरोप में फंसाने की धमकी दी। इससे परेशान होकर पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की और फिर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। इंस्पेक्टर कैंट संजय द्विवेदी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच में सच्चाई सामने आएगी।
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020
समय, गुणवत्ता से करें निस्तारणः डीएम
चित्रकूट। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से उनका गुणवत्ता के आधार पर तत्काल समाधान करें। तहसील में प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण आगामी तहसील दिवस के पूर्व समाधान कर दिया जाय। इसके अलावा मा0मुख्यमंत्री जी, जन सुनवाई,भारत सरकार से संबंधित प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार जनता के प्रति शालीनता,नम्रता,संयम से पेश आयें। उन्होंने कहा कि जो भी बात कही जाय उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि लाभार्थी परख योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाय। 20 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक अभियान चलाकर प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जाय तथा नोडल अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में निरीक्षण करके अच्छी व्यवस्थाएं करायें तथा अन्ना पशु जो अभी भी इधर-उधर घूम रहे हैं उन्हें भी संबंधित गौशलाओं में रखवाया जाय। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गौशलाओं में लगातार गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिनकी ड्युटी लगी है वह भ्रमण करके व्यवस्थाओं को देखें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। शासन की मंशा के अनुरूपर बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सकुशल सम्पन्न कराना हम आपका दायित्व है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आगामी 29 फरवरी 2020 के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जायं और लाभार्थियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था के लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिकारियों को नामित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को पूरी जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न कराना है।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ श्री राजबहादुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी श्री कैलाश प्रकाश, जिला विकास अधिकारी श्री आर0क0े त्रिपाठी, परियोजना निदेशक श्री अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राज बहादुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत,जल निगम,लोक निर्माण,सिंचाई, तहसीलदार मऊ, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
नवविवाहिता ने दिया बेटी को जन्म
अंबाला। हरियाणा के अंबाला से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल वेलेंटाइन डे पर एक युवक-युवती शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन शादी के दो ही दिन बाद नवविवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया है। मामले की जानकारी जब युवती के ससुराल वालों को पता चली तो उनके होश उड़ गए। वहीं, अब ससुराल में बवाल मचा हुआ है। युवती का पति और उसके ससुराल वाले बच्चे और नवविवाहिता को अपनाने से इनकार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामला अंबाला शहर के मनमोहन नगर का है। यहां 14 फरवरी को एक युवक और एक युवती की शादी हुई थी। शादी के दो दिन बाद अचानक नवविवाहिता का रक्त स्त्राव होने लगा था। इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। हालांकि अभी अवैध संबंध या किसी और से प्रेम प्रसंग जैसे कुछ मामले का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल युवती का उपचार अस्पताल में जारी है। इस घटना को लेकर अंबाला सिटी में महिला थाने की प्रभारी सुनीता ने बताया कि डॉक्टरों से हमारी बातचीत हुई। उनका कहना है कि लड़की को ब्लीडिंग होती थी, जिसकी वजह से उसे इस बात का पता भी नहीं चला। लड़की के साथ सिर्फ उसकी बहन ही थी। ससुराल का कोई व्यक्ति वहां पर मौजूद नहीं था।
ट्रिपल मर्डर ने इलाके में फैलाई सनसनी
चंपारण। बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस वकत एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेतिया से जहां ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस हत्या की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया की है. जहां शिकारपुर थाना के कौलाची गांव में एक साथ तीन-तीन लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला और दो बच्चों को उसके घरवालों ने ही मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला और उसके दो बच्चे, ढ़ाई साल की एक बच्ची और एक साल के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस भी सकते में है. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों की हत्या कर उनकी डेड बॉडी को जलाने की कोशिश की जा रही थी. इस दौरान वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की अधजली डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष के मुताबिक ससुराल वालों के ऊपर मर्डर का आरोप लगाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Ajay Deep Chouhan
अदरक के उत्तम उत्पादन में सेंधमारी
देहरादून। उद्यान विभाग विगत 20-30 वर्षो से 10 से 15 करोड़ रुपए का अदरक बीज उत्तर पूर्वी राज्यों से दलालों के माध्यम से मंगाता आ रहा है। यह बीज कृषकों को न तो समय पर मिलता है और न ही इस बीज से अच्छी उपज प्राप्त होती है। हिमांचल प्रदेश की तरह राज्य में कभी भी अदरक बीज उत्पादन के प्रयास नहीं किए गए। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में, नगदी फसल के रूप में अदरक का उत्पादन कई दशकों से किया जा रहा है। विभागीय आकडों के अनुसार 4,876 हैक्टियर में अदरक की कास्त की जाती है, जिससे 47,120 मैट्रिक टन का उत्पादन होता है। उद्यान विभाग विगत 20-30 वर्षों से पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर, मेघालय व अन्य राज्यों से सामान्य किस्म के अदरक को प्रमाणित/ ईमानदार बीज के नाम पर रियोडी जिनेरियो किस्म बता कर 10 से 15 करौड रुपये का अदरक प्रतिवर्ष क्रय कर राज्य के कृषकों को बीज के नाम पर बांटता आ रहा है।अदरक बीज के आपूर्ति करने वाले (दलाल) इन राज्यों की मंडियों से 10-15 रुपये प्रति किलो की दर से क्रय करते हैं, तथा अदरक बीज के नाम पर उद्यान विभाग 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से इन दलालों के माध्यम से क्रय कर, राज्य में कृषकों को योजनाओं के अंतर्गत वितरित करता आ रहा है। जिस पर 50 प्रतिशत का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है। बता दें कि, अदरक बीज की खरीद पर कई बार सवाल उठे हैं, तथा विवाद भी हुए हैं। पूर्ववर्ती सरकार में भी अदरक बीज खरीद प्रकरण खूब चर्चाओं में रहा। समय-समय पर जब अदरक बीज खरीद पर सवाल उठते है, तो विभाग के एक-दो अधिकारियों को निलंबित कर, या बीज आपूर्ति कर्ता को ब्लेक लिस्ट कर प्रकरण वहीं समाप्त कर दिया जाता है।
डाँ. राजेंद्र कुकसाल
शाहबाद हॉकी टीम ने नाम किया रोशन
शाहाबाद। शाहबाद हॉकी टीम ने पंजाब के आम लोगों में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल हासिल करके शहर का नाम रोशन किया है। शाहबाद के मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम में पहुंचने पर विजेता टीम का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री संदीप सिंह के पिता गुरचरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। गुरचरण सिंह ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह प्रदेश में खेल व खिलाडयि़ों के खिलाडिय़ों के लिए नया इतिहास लिखेंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों की जमकर प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह से खेलने के लिए प्रेरित किया। कोच अमनदीप सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को संपन्न हुई हॉकी चैंपियनशिप में शाहबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम में सपन कोमा परमेंद्र, करण, अमन कुमार, रविंदर, शोएब खान, नवजोत, मनी, इकनूर, रोहित, कनीश, अमनदीप, सुखचैन, हरमन, कोहिनूर, रॉकी और राहुल शामिल थे।
साइबर अपराध के खिलाफ 'साइबर-कवच'
भानुप्रताप उपाध्याय
शामली। पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील बनत जिला शामली में आयोजित तहसील दिवस मे जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में ऑपरेशन "साइबर कवच” के तहत मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को साइबर अपराध संबंधी जानकारी दी। बताया कि ओटीपी एवं बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी किसी के साथ इंटरनेट पर अथवा फोन पर साझा न करें । सभी को बताया कि वित्तीय लेन-देन का चलन तेजी से इंटरनेट के जरिए बढा है। अतः विशेष सावधानियों एवं सतर्कता की आवश्यकता है। जिसके लिए साइबर अवेयरनेस की जानकारी बहुत ही जरूरी है । इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों से आव्हान किया कि दी गई जानकारी को अपने कार्यालय के सभी अधिकारी / कर्मचारियों को जरूर बताएं । जिससे कि जानकारी के अभाव में कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी साइबर अपराध का शिकार न हो सके । सभी मौजूद अधिकारियों को साइबर अवेयरनेस के संबंध में पोस्टर भी वितरित किए गए और साथ ही अपेक्षा की गई कि कार्यालय के बाहर सुलभ दर्शनीय स्थान पर पोस्टर लगाये जाए जिससे कि इन सरकारी कार्यालयों पर आने वाले सभी व्यक्ति पोस्टर में दी गई जानकारियों को पढ़ें और इसका लाभ उठा सकें ।
उक्त अवसर पर श्री संदीप कुमार (सहायक निबन्धक सहकारी समितिया) ,डा0 श्री हरीशंकर (जिला कृषि अधिकारी) ,श्री सुरेन्द्र पाल (जिला गन्ना अधिकारी) ,श्री आलोक शर्मा (जिला पंचायत राज अधि0) , श्री प्रसून राम (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधि0) , श्री संजीव श्रीवास्तव (जिला कार्यक्रम अधि0) , श्री प्रदीप कान्त (परियोजना अधि0) , श्री संजय डबराल (सहायक बेसिक शिक्षा अधि0) , श्री सुरेद्र (अधिशासी अधि0 नगर पालिका शामली) ,श्री उदय प्रताप (अधिशासी अभियन्ता विद्युत) , श्री आर0के0 शुक्ला (अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई) , डा0 श्री यशवन्त सिंह (मुख्य पशुचिकित्सा अधि0) , श्री वी0के0 जैन (अधिशासी अभियन्ता) ,श्री जितेन्द्र कुमार (क्षेत्राधिकारी शामली) आदि पुलिस बल , श्री अनिल कुमार भास्कर (ई0ओ0 ऐलम) , श्री पंकज कुमार (बी0डी0ओ0 थानाभवन) ,श्री दीपा वर्मा (पूर्ति निरी0) , श्री विमल शर्मा (आई0सी0डी0एस0 थानाभवन) , श्री ओमवीर उपाध्याय (डी0एस0ओ0 थानाभवन) आदि उपस्थित रहे ।
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...