कोरबा। नगर निगम के स्वच्छता महाअभियान के तहत वार्ड क्रमांक 17 पथर्रीपारा पहुंचे निगम आयुक्त राहुल देव शटर बंद सार्वजनिक मंच में टेंट हाऊस का सामान देखकर चौंक गए। उन्होंने राठौर टेंट हाऊस के संचालक को बुलाकर पूछा कि यह सार्वजनिक कार्यों के लिए बनाया गया है। सामान कैसे रखे हो। चॉबी कैसे मिल गया। संचालक ने कहा कि एक घंटे के भीतर सामान हटवा दूंगा। आयुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को 5 हजार रुपए जुर्माना वसूलने कहा। आयुक्त को बस्ती के भीतर नाली का निरीक्षण करने घर के भीतर घुसकर जाना पड़ा। कई लोगों ने नाली के रास्ते पर ही अपना मकान बना लिया है।
इसी तरह टीपी नगर में हॉटल व्यवसायी पर गंदगी फैलाने के लिए 2 हजार रुपए व खुले में कचरा फेंकने पर 2500 रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। निगम आयुक्त सोमवार सुबह 7 बजे पथर्रीपारा निरीक्षण करने पहुंच गए थे। उन्होंने नाली निर्माण के कार्य को देखा। ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। साथ ही पुराने नालियों को नया बनाने कहा। उनके साथ जोन कमिश्नर ए शर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, स्वास्थ्य अधिकारी वीके सारस्वत भी थे। वीआईपी रोड का पुल के पाइप जाम होने से बारिश के समय होने वाली समस्या को देखते हुए सीएसईबी प्रबंधन को इसकी सफाई करने कहा। निगम आयुक्त ने पथर्रीपारा बस्ती में सफाई को देखकर लोगों की सराहना की। इसके बाद आयुक्त एमपी नगर, शिवाजी नगर उद्यान, सफाई कर्मी कॉलोनी, रविशंकर शुक्ल नगर, कृष्णा नगर बस्ती में पहुंचकर सफाई का जायजा लिया।
तीन दिनों में निकला 84 टन कचरा, सड़क व नालियों की भी सफाई स्वच्छता महाअभियान के तहत तीन दिनों में 84 टन कचरा निकाला गया है। इससे सफाई पर ही सवाल उठने लगे हैं। 42 वार्डों में सफाई का ठेका 10 करो? में दिया गया है। ठेकेदार के कर्मी नालियों की सफाई नहीं करते हैं। इस दौरान नालियों व स?कों की भी सफाई की जा रही है। आयुक्त ने पैदल भ्रमण कर नियमित सफाई कराने कहा। कचरे का उठाव नहीं होने और नालियों की सफाई बंद होने के बाद भी ठेकेदारों को भुगतान किया जा रहा है।
कागज पर ही कर रहे कीटनाशक दवा का छिड़काव
नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश स्थानों पर छि?काव नहीं हो रहा है। इस वजह से मच्छर पनप रहे हैं। कई स्थानों में नालियां जाम मिली। मात्र विशेष अभियान के दौरान ही सफाई हो रही है। उगे घास व झाड़ी की सफाई की औपचारिकता ही निभाई जा रही है। सिविल विभाग भले ही साथ में है लेकिन कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020
टेंट हाउस संचालक पर 5 हजार का जुर्माना
पशुशाला में लगी आग, 4 पशु की मौत
संभल। रजपुरा क्षेत्र के जिया नगला में अचानक पशुशाला में आग लगने से 7 पशु जल गए जिसमें एक गाय सेट 4 पशुओ की मौत हो गई व तीन पशु 50 प्रसेंड जल कर घायल हो गए परिजनों का कहना है कि उनके पिता महेंद्र सिंह अपने घर में सो रहे थे रात्रि लगभग 10 बजे वहीं पर वनी पशुशाला में भयानक रूप से आग लगी देखी तो घबरा गए और उन्होंने सोर मचाना शुरू कर दिया जब तक ग्रामीण इक्कठे हुए तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया और 4 पशुओ की जल कर दर्दनाक मौत मर ने वाले पशुओं में एक गाय व तीन भैंस बताई जा रही है और तीन पशु बुरी तरह से जुलास परिजनों का कहना है कि 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
सत्यवीर यादव
रुई की दुकान में लगी आग,मचा हड़कंप
अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
हापुड़। पिलखुवा में रूई धुनने की मशीन में अचानक लगी आग से दुकानदारों में मचा हड़कंप हजारों का माल जलकर स्वाहा। आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड पिलखुवा का है जहां मार्केट की दुकानों के पीछे काफी समय से जाहिद पुत्र यासीन रजाई भरने का काम करता है खाली प्लॉट में रूई धूनने की मशीन लगा रखी है। मशीन के पास ही रुई का बोरा रखा हुआ था जाहिद पुत्र यासीन शाम के समय अपनी मशीन को बंद करके गया था जैसे ही सुबह आकर अपनी मशीन के पास पहुंचा तो वहां पर आग लगी हुई दिखाई दी देखते ही उड़े होश घंटों की मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। तथा आग के धुए से मार्केट के लोगों में हड़कंप मच गया आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली जाहिद ने बताया उसकी मशीन में अबसे पहले भी किसी ने आग लगा दी थी और अब की बार भी ऐसा ही हुआ फिलहाल थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है हजारों का माल जलकर हुआ स्वाहा।
ब्रांच मैनेजर ने मजदूर से की अभद्रता
अशोक त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ, क्षरिंकू सैनी रिपोर्टर
हापुड़। कोतवाली नगर दिल्ली रोड श्रीराम फाइनेंस कंपनी का मामला। पूर्व में बैंक कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता व धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की करी मांग,श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने की थी यूनियन बैंक कर्मचारी के साथ अभद्रता,पीड़ित बैंक कर्मचारी से की थी 25 हजार रुपयों की मांग पीड़ित ने लगाया मैनेजर पर आरोप,बैंक कर्मचारी ने पूर्व में श्री राम फाइनेंस कंपनी से कराई थी कार फाइनेंस,लोन को भुगतान के बाद भी पीड़ित को नही दिया नोड्यूज,पीड़ित लगातार 4 महीने से काट रहा था कंपनी के चक्कर,पीड़ित को मैनेजर भद्दी भद्दी गाली गलौज देकर भगाया,कई लोगो के साथ मैनेजर कर रखी है धोखाधड़ी,मैनेजर की खुलेआम गुंडागर्दी,प्रशासन का नही है कोई डर,राजनैतिक पार्टियों से बताया अपनी पहचान,प्रशासन को रखा तक पर,सूत्रों मिली जानकारी से पता चला है कि कई दिन पहले भी की थी पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत,परन्तु शिकायत होने के बाद भी मैनेजर की चल रही है।
अमित शाह होम नहीं 'हेट मिनिस्टर'
कोरबा। माकपा पोलित ब्यूरो मेंबर वृन्दा करात ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधा। तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आई वृंदा करात मंगलवार को कोरबा पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा की। प्रेस वार्ता में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह होम मिनिस्टर नहीं हेट मिनिस्टर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को केंद्र सरकार से सबसे बड़ा खतरा है। आज हमारे देश के चरित्र को बचाने का संघर्ष चल रहा । केंद्रीय मंत्री कानून के साथ नहीं बल्कि उद्योगपतियों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग को भी निजीकारण की दलदल में धकेला जा रहा। जीएसटी की मार व्यापारी झेल रहे हैं। वृन्दा करात ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बैलेट पेपर से गोली मारने वाले को करारा जवाब दिया है। प्रॉफिट वाले उद्योगों को भी बेचा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2 फीसदी क्रय शक्ति में गिरावट कम हुई है, इसके कारण रोजगार लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार करना यानी किसानों को गर्त में ढकेलना है।
किसान विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली विकास प्राधिकरण D.D.A. पीड़ित यमुना खादर के किसानों के साथ की पंचायत
पंचायत मे किसानों से किया आने वाली 20 फरवरी को दिल्ली जंतर मंतर चलने का आह्वान, पंचायत को संबोधित करते हुए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आगामी 20 फरवरी को दिल्ली जंतर किसानों की मांगों को लेकर किया जाएगा विशाल धरना प्रदर्शन होगा।
सचिन शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के समय से इस जगह पर खेती की जा रही है अगर डीडीए इस स्थान पर पर्यावरण सरक्षण के लिए पौधे लगाना चाहता है तो उसके लिए किसानों से जमीन लेने की जरूरत नहीं है इसके लिए वह किसानों को पौधे दे किसान खुद पौधारोपण कर उसका ख्याल रखेंगे इससे लाखों किसानों का परिवार चलता है
पूरे देश का किसान कर्ज मुक्त हो।
स्वामीनाथन रिपोर्ट को पूरे देश में सी टू के आधार पर लागू किया जाए।
किसान आयोग का गठन जल्द से जल्द किया जाए
वृद्धावस्था पेंशन पूरे देश में ₹5000 की जाए
गन्ना किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए
किसानों मांग पूरी नहीं की गई तो पूरे भारत में किसानों को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा
इस अवसर पर के जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने कहा गाजियाबाद से हजारों किसान 20 फरवरी को जंतर मंतर पर जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू जिला अध्यक्ष अमित कसाना प्रदेश सचिव जितेंद्र कसाना उर्फ जीते विजयपाल कसाना नवीन कसाना प्रवीण शर्मा मास्टर बलजीत सिंह पीतम सिंह बलवीर सिंह पंडित शोभाराम महावीर राजपाल किशोरी भूप सिंह चौधरी अनूप सिंह मथुरा प्रसाद आदि किसान उपस्थित रहे।
जनपद में डीएम ने लागू की धारा 144
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अपर जिला मजिस्टेट, नगर श्री अशोक कुमार कनौजिया ने बताया है कि आगामी दिनों में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट बोर्ड परीक्षा/ सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0सी0 बोर्ड परीक्षाओं, उ0प्र0 लोक सेवा आयोग/कर्मचारी चयन आयोग/उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग आदि की प्रतियोगी परीक्षाएं तथा महाशिव रात्रि एवं होली का त्योहार सम्पन्न होगा। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विधि एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद प्रयागराज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 निषेधाज्ञा जारी की गयी है। यह निषेधाज्ञा दिनांक 17 फरवरी, 2020 से दिनांक 12 अप्रैल, 2020 तक प्रभावी रहेगा। आदेश के किसी भी उपखण्ड का उल्लघंन भा0द0वि0 की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...