मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

मादक पदार्थों के विरुद्ध कसा शिकंजा

प्रयागराज पुलिस के हाथ पहुंचने लगे मध्य प्रदेश के गांजा तस्करों के पास
एमपी से आकर यूपी में नहीं कर पाएंगे काला कारोबार प्रयागराज पुलिस भेजेगी सलाखों के पीछे


मध्य प्रदेश रीवा से आकर उत्तर प्रदेश प्रयागराज 20 शातिर अपराधी करता था अवैध गांजा का काला कारोबार बारा पुलिस ने 1 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार


SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के आदेश का दिखा असर बारा थाना प्रभारी ने गांजा तस्कर को भेजा जेल
रीवा जिले के गांजा तस्कर को प्रयागराज बारा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मार्गदर्शन में अवैध शराब गांजा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही को मिली बड़ी कामयाबी। 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ रीवा जिला कचूर थाना चौराहा के रहने वाले अपराधी सतीश सिंह को किया गया। गिरफ्तार थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही द्वारा बारा थाना क्षेत्र में लगातार रात को पेट्रोलिंग करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है। साथ ही अवैध गांजा शराब अवैध खनन तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। जिससे अवैध खनन गांजा शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई जमुनापार गांजा तस्करों की कमर पूरी तरह टूट गई तो मध्य प्रदेश से गाजा तस्कर आकर बारा थाना क्षेत्र में काला कारोबार करना चाहते थे। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली ग्राम लोहगरा शिव मंदिर के पास 1 अभियुक्त हाथ में बैग लिए संदिग्ध दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही फौरन बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही उपनिरीक्षक अजीत सिंह कांस्टेबल विपिन बिहारी कांस्टेबल सुमित कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही अपराधी को धर दबोचा। अपराधी सतीश सिंह के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करके जेल भेज दिया गया। बारा थाना क्षेत्रवासी पूर्ण तरह थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही अपनी ईमानदार निष्पक्ष कार्यप्रणाली से सुर्खियों में हैं। यमुनापार  का पहला बारा थाना ऐसा है जो लगातार एक महीने में ताबड़तोड़ गांजा तस्करों खिलाफ कार्रवाई की गई। भारी मात्रा में पकड़े गए अवैध गांजा।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


अधेड़ विधवा से किया सामूहिक दुष्कर्म

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना की पुलिस ने गैंगरेप के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक विधवा के साथ गैंग रेप किया है। इतना ही नहीं आरोप है कि बचाने गए पीड़िता के परिवार वालों के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 फरवरी को एक 45 वर्षीय विधवा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, रात करीब 8 से 10 बजे के दौरान गांव के ही विजय नगेशिया, माघु नगेशिया और छेबला पहुंचे और घर का दरवाजा खोलकर भीतर आ गए। फिर जान से मारने की धमकी देकर महिला को जबरन घर से बाहर निकाल कर कुछ दूर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, घर में मौजूद पीड़िता के परिवार के लोग जब पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया।


पुलिस में दर्ज शिकायत के मुता​बिक, आरोपियों ने घटना के संबंध में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी। इससे डरी सहमी महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था, तब वो सोमवार 10 फरवरी को गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई। इसके बाद 11 फरवरी को महिला ने सामरी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट पर सामरी पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। पुलिस ने दो आरोपी विजय नगेशिया माधु नगेशिया को अम्बिकापुर से गिरफ्तार।


यमन में हवाई हमला, 32 के छितडे उड़े

साना। सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना द्वारा किये गये हवाई हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं। यमन के विद्रोही समूह द्वारा संचालित एक न्यूज चैनल ने यह जानकारी दी। यमन के उत्तरी प्रांत अल-जावफ में आज सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसमें अब तक 32 लोग मारे गए। मारे गए लोग दुर्घनाग्रस्त लड़ाकू विमान टोनार्डो को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। वहीं कई एक्सपेर्ट मानते हैं कि ये हमले भी अमेरिका के इशारे पर किए गए हैं। जिनमे जानें मानें राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार योगेश त्रिपाठी कहते हैं, इसके पीछे का मुख्य कारण सऊदी अरब पर बढ़ता हुआ दबाव ही है, ये सब अमेरिकी तेल कंपनी पर हमले के बाद शुरू हुआ था। 


इसी दौरान सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसके कारण ये लोग मारे गये। चैनल ने बताया कि टोनार्डो सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लड़ाकू विमान था, जिसे हौती विद्रोहियों ने मिसाइल से शुक्रवार को मार गिराया था। वहीं अमेरिका की मिली मौन सहमति के बाद से इज़राइल ने सीरिया पर 3मिसाइल गिराई जिसके बाद से वहाँ अफरातफरी का माहौल है, इस हमले मे कई सैनिको की मौत हो गई है, जबकि अब तक इसकी ज़िम्मेदारी इज़राइल ने भी नहीं ली है।


न्यूजीलैंड-भारत में टेस्ट सीरीज का ऐलान

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के सिलेक्टर्स ने सोमवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की। बोल्ट को पिछले साल दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हाथ में चोट लग गई थी। चोट के कारण ही बोल्ट भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। बोल्ट अब हाथ की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की भी 13 सदस्यीय टीम में वापसी हुई वहीं, चोटिल लोकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। जैमीसन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से वेलिंग्टन में होगा वहीं, दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा।


न्यूजीलैंड टेस्ट टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, हैनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग।


8 वर्षीय मासूम से 16 ने किया गैंगरेप

चेन्नई। एक आठ साल की लड़की की गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है जिसके साथ कुछ रिश्तेदारों सहित 16 लोगों ने रेप किया था। ये मामला चेन्नई के विलुपुरम का है। पुलिस का कहना है कि लड़की कुछ दिनों से पेट दर्द और बुखार से जूझ रही थी। लेकिन पुलिस ने लड़की की मौत के मामले में सीआरपीसी की धारा 174 (संदिग्ध स्थितियों में मौत) के तहत मामला दर्ज किया है।


क्लास 3 में पढ़ने वाली लड़की अपनी मां, बड़ी बहन, सौतेले पिता और सौतेले भाई के साथ रहती थी। गुरुवार की रात को जब बाथरूम में गई तो लौटी नहीं। बाद में मां ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो वह अचेत पड़ी थी। हॉस्टिपल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। 2017 में लड़की की मां पति से अलग हो गई थी और चेन्नई चली गई थी। इस दौरान उसने दो बेटियों को रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया था।


चेन्नई जाने के एक साल बाद लड़की की मां जब लौटी थी तो उन्हें पता चला कि बेटियों के साथ यौन शोषण और रेप किया गया है। इसके बाद महिला बेटियों को लेकर पडुचेरी चली गई और एक स्कूल में दाखिला करा दिया। स्कूल में एक लड़की जब अचानक बेहोश हो गई तो उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था। इसी के बाद लड़की के साथ रेप का खुलासा हुआ। तब पता चला था कि लड़की के साथ कुछ रिश्तेदारों सहित कुछ लोगों ने 2 सालों तक रेप किया।


चाइल्ड हेल्पलाइन के निर्देश पर लड़की की मां ने तिंडिवनम में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की थी और 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में नौकरी मिलने पर मां बेटी के साथ चेन्नई आ गई थी।


बीमार कुत्ते की किस्मत, पहुंचा अमेरीका

भारतीय साहू


नई दिल्ली। ऐसी किस्मत को इंसान तरसते हैं जैसी दिल्ली की गलियों में घूमती इस कुत्ते को मिली बीमारी की वजह से इसकी मौत होने वाली थी। लेकिन सही समय पर एक अमेरिकी महिला ने इसका इलाज कराया और फेसबुक के माध्यम से इसकी तस्वीर शेयर की। यह कुत्ता इतना लकी है कि इसे 14 फरवरी को फ्लाइट से अमेरिका ले जाया गया ।जहां एक अमेरिकन फैमिली ने गोद ले लिया है। कुत्ते को अमेरिका भेजने में लगभग 60 हजार रुपए का खर्च आया है। दर असल दिल्ली के राजौरी गार्डन में यह कुत्ता बीमार और लाचार पड़ा हुआ था। अपनी मां से मिलने दिल्ली आई वीनस कौर मुल्तानी की नजर इस बीमार कुत्ते पर पड़ी तो उन्होंने इलाज कराया साउथ एक्स दिल्ली में पशुओं की डॉक्टर प्रेमलता चौधरी ने इस कुत्ते की मेडिकल रिपोर्ट तैयार की।


इस रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते को सभी वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं और अब यह किसी बीमारी से पीड़ित नहीं है फिर एनआरआई दंपती ने शपथपत्र पर हस्ताक्षर किए कि वे विदेश में कुत्ते का पूरा खयाल रखेंगे।14 फरवरी को प्लेन में बिठाकर इस कुत्ते को अमेरिका ले जाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में बहादुरगढ़ की संस्था गार्डियन ऑफ एंजेल्स ने सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाया। इलाज कराने से लेकर गोद लेने तक की प्रक्रिया में इसी संस्था ने मध्यस्थता की।


टाटा की योजना, छोटे शहरों में डीलरशिप

नई दिल्ली। कार बाजार में लंबी अवधि के लिए 10 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा करने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने एक नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी छोटे शहरों में डीलरशिप खोलने के लिए तेल विक्रेताओं के साथ सांझेदारी कर रही है।


इसके तहत पैट्रोल पंपों के जरिए कारों की बिक्री की जाएगी। टाटा मोटर्स के हैड ऑफ मार्कीटिंग  विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इनको अंदरूनी तौर पर इमेजिंग मार्केट आउटपुट कहा जा सकता है। इन शोरूम पर 1 या 2 छोटी कार दिखाई देंगी। इसके अलावा शहर के हिसाब से पॉपुलर कारों को भी इन शोरूम पर दिखाया जाएगा।


श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी अपनी इस योजना के तहत अब तक 400 आऊटलैट स्थापित कर चुकी है। दरअसल मेट्रो शहरों में पारंपरिक शोरूम स्थापित करने में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च आता है।


छोटे शहरों में पेट्रोल पंपों पर शोरूम स्थापित करने से इस लागत में कमी आएगी और डीलरों को कम निवेश करना होगा। अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी छोटे डीलरशिप खोलने की घोषणा की है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी किसी समझौते की घोषणा नहीं की है।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...