मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

बीमार कुत्ते की किस्मत, पहुंचा अमेरीका

भारतीय साहू


नई दिल्ली। ऐसी किस्मत को इंसान तरसते हैं जैसी दिल्ली की गलियों में घूमती इस कुत्ते को मिली बीमारी की वजह से इसकी मौत होने वाली थी। लेकिन सही समय पर एक अमेरिकी महिला ने इसका इलाज कराया और फेसबुक के माध्यम से इसकी तस्वीर शेयर की। यह कुत्ता इतना लकी है कि इसे 14 फरवरी को फ्लाइट से अमेरिका ले जाया गया ।जहां एक अमेरिकन फैमिली ने गोद ले लिया है। कुत्ते को अमेरिका भेजने में लगभग 60 हजार रुपए का खर्च आया है। दर असल दिल्ली के राजौरी गार्डन में यह कुत्ता बीमार और लाचार पड़ा हुआ था। अपनी मां से मिलने दिल्ली आई वीनस कौर मुल्तानी की नजर इस बीमार कुत्ते पर पड़ी तो उन्होंने इलाज कराया साउथ एक्स दिल्ली में पशुओं की डॉक्टर प्रेमलता चौधरी ने इस कुत्ते की मेडिकल रिपोर्ट तैयार की।


इस रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ते को सभी वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं और अब यह किसी बीमारी से पीड़ित नहीं है फिर एनआरआई दंपती ने शपथपत्र पर हस्ताक्षर किए कि वे विदेश में कुत्ते का पूरा खयाल रखेंगे।14 फरवरी को प्लेन में बिठाकर इस कुत्ते को अमेरिका ले जाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में बहादुरगढ़ की संस्था गार्डियन ऑफ एंजेल्स ने सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाया। इलाज कराने से लेकर गोद लेने तक की प्रक्रिया में इसी संस्था ने मध्यस्थता की।


टाटा की योजना, छोटे शहरों में डीलरशिप

नई दिल्ली। कार बाजार में लंबी अवधि के लिए 10 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा करने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने एक नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी छोटे शहरों में डीलरशिप खोलने के लिए तेल विक्रेताओं के साथ सांझेदारी कर रही है।


इसके तहत पैट्रोल पंपों के जरिए कारों की बिक्री की जाएगी। टाटा मोटर्स के हैड ऑफ मार्कीटिंग  विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इनको अंदरूनी तौर पर इमेजिंग मार्केट आउटपुट कहा जा सकता है। इन शोरूम पर 1 या 2 छोटी कार दिखाई देंगी। इसके अलावा शहर के हिसाब से पॉपुलर कारों को भी इन शोरूम पर दिखाया जाएगा।


श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी अपनी इस योजना के तहत अब तक 400 आऊटलैट स्थापित कर चुकी है। दरअसल मेट्रो शहरों में पारंपरिक शोरूम स्थापित करने में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च आता है।


छोटे शहरों में पेट्रोल पंपों पर शोरूम स्थापित करने से इस लागत में कमी आएगी और डीलरों को कम निवेश करना होगा। अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी छोटे डीलरशिप खोलने की घोषणा की है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी किसी समझौते की घोषणा नहीं की है।


एक्सप्रेस-वे पर हादसा 6 लोगों की मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बिहार परिवहन निगम की बस और एसयूवी के बीच हुयी भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। एक्सप्रेस वे पर रविवार रात भी एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मकनपुर कस्बे के पास यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार जा रही तेज रफ्तार वाल्वो बस एसयूवी से टकरा गयी और पुल की रेलिंग तोड़ कर नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। इस हादसे में एसयूवी के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बस चालक की भी मृत्यु हो गयी।


सूत्रों ने बताया कि बस में सवार करीब 15 यात्रियों को भी चोटें आयी हैं लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसे के समय बस की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा थी जिस पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर तोड़ती हुयी फर्राटा भर रही एसयूवी से टकरा गयी। बस गाजियाबाद से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।


मरने वालों की पहचान सनी (35), मुकेश (40), रामशंकर (45) और सुरजीत (33) के तौर पर की गयी है जबकि दो अन्य की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। एसयूवी दिल्ली निवासी सुनीता सिंह के नाम पंजीकृत है। सूत्रों ने बताया कि हादसे की भयावता का अंदाजा यूं भी लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद एसयूवी के एयरबैग खुल गये थे लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी। बस चालक के शव की पहचान की जा रही है।


तेंदुलकर को लारियस स्पोर्टिंग मूवमेंट अवार्ड

बर्लिन। भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने लॉरेस स्पोर्टिग मूमेंट अवार्ड अपने नाम किया है। भारत ने साल 2011 में 28 साल बाद क्रिकेट विश्व कप जीता था और यह विश्व कप सचिन का आखिरी विश्व कप था। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को अपने कंधों पर उठा लिया था, इसी पल को बीते 20 साल में लॉरेस स्पोर्टिग मूमेंट यानि लॉरेस सर्वश्रेष्ठ पल का अवार्ड मिला है।


सचिन का सपना था कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा बनें। 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के फाइनल में हालांकि उनका यह सपना टूट गया था। रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया ने फाइनल में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारत को मात दी थी। लेकिन भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में सचिन के घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को हरा खिताब अपने नाम किया था। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने 46 साल के सचिन को यह अवार्ड सौंपा।


सचिन ने अवार्ड मिलने के बाद कहा, “यह अविश्वसनीय है। विश्व कप जीतने की भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कितनी बार ऐसा होता है कि किसी टूर्नामेंट में अलग-अलग तरह के विचार निकल कर सामने आते हैं। बहुत कम होता है कि पूरा देश एक साथ मिलकर जश्न मनाए।” उन्होंने कहा, “यह बताता है कि खेल कितनी बड़ी ताकत है और ये हमारी जिंदगी पर क्या जादू करता है। अभी भी जब मैं उस पल को देखता हूं तो यह मेरे साथ ही रहता है।”


खिलाड़ी हीरोइन के कान में कॉकरोच

मुंबई। बिग बॉस-13 के खत्म होते ही अब फैंस को एक और रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 (Khatron Ke Khiladi-10) का इंतेजार है, इस बार भी इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के लिए खतरा भी दोगुना होने वाला है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस शो की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) के कान में एक टास्क केदौरान कॉकरोच घुस जाता है। हालांकि ये एपीसोड कब टेलीकॉस्ट होगा ये स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कान में कॉकरोच घुसने के बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा और डॉक्टर ने फिर कॉकरोच को बाहर निकाला।


कौन-कौन होंगे इस सीजन में


खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में इस बार करण पटेल उर्फ रमन भल्‍ला के रोल से चर्चा में आए ऐक्‍टर होंगे। हाल ही में सीरियल ‘ये है मोहब्‍बतें’ को छोड़ दिया क्‍योंकि इसके कारण वह खतरों के खिलाड़ी के लिए डेट्स नहीं दे पा रहे थे। वहीं खूबसूरत ऐक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना जो कि आखिरी बार ‘नागिन 3’ और ‘कयामत की रात’ में नजर आई थीं भी होंगी।


‘विष या अमृत सितारा’ में दिख चुकीं ऐक्‍ट्रेस अदा खान खतरों के खिलाड़ी से नॉन-फिक्‍शन जॉनर में डेब्‍यू करेंगी। अमृत भी खतरों के खिलाड़ी का हिस्‍सा होंगी और वह शो के बाकी कंटेस्‍टेंट्स को टक्‍कर देती नजर आएंगी, वह इन दिनों मराठी टीवी शो जीव लागा में स्‍वप्‍निल जोशी के ऑपोजिट नजर आती हैं। इसके अलावा तेजस्‍वी प्रकाश के शो ‘पहरेदार पिया की’ ने 2017 में उस वक्‍त सुर्खियां बटोरी थीं जब ऐक्‍ट्रेस को 10 साल के बच्‍चे के साथ शादी करते दिखाया गया था। वह भी इस शो में नजर आएंगे। इसके अलावा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर बलराज को भी शो में लाया जा रहा है, उन्होंने कमीडियन भारती सिंह ने अपने पति हर्ष के साथ पिछले सीजन में कॉमिडी का तड़का लगाया था। डांसर से कोरियोग्राफर बने पुनीत पाठक ने खतरों के खिलाड़ी का 9वां एडिशन जीता था, इस साल मेकर्स ने उनके दोस्‍त धर्मेश का पार्टिसिपेंट बनाया है। वहीं शिविन जो कि आखिरी बार ‘इंटरनेट वाला लव’ में नजर आए थे, इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं, अब वह भी कन्‍फर्म कंटेस्‍टेंट्स में से एक हैं। इसके अलावा रानी चटर्जी भी खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगी। बता दें, रानी भोजपुरी इंडस्‍ट्री की टॉप ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। इसके अलावा आरजे मलिष्‍का कई रिऐलिटी शोज और फिल्‍मों में स्‍पेशल गेस्‍ट के तौर पर नजर आ चुकीं पॉप्‍युलर आरजे मलिष्‍का भी रोहित शेट्टी के शो में दिखेंगी।


भूपेश ने जनरल असेंबली का भ्रमण किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका प्रवास के दौरान आज न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के साथ वहां विभिन्न राजनयिकों से मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली और भारत के स्थायी मिशनों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी साथ थे।


रेलवे को झटका स्टेशनों पर वाई-फाई बंद

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे और करोड़ों यात्रियों को Google ने बड़ा झटका दिया है। बड़ा झटका इसलिए क्योंकि अब गूगल ने देश के 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा बंद करने की बात कही है। इसका मुख्य कारण यह है कि अब 4G डाटा काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाता है, गूगल के एक अधिकारी ने कहा है कि ऐसे में फ्री वाई-फाई प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं रह जाती है। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए Google ने भारतीय रेलवे के साथ काम किया था।


Google में VP के सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि लोगों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करना पहले से आसान और सस्ता हो गया है। खासतौर से भारत में, जहां दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2019 में टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा था कि पिछले पांच वर्षों में मोबाइल डाटा की कीमतों में 95 फीसद की गिरावट आई है। मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय यूजर्स औसतन 10 जीबी डाटा प्रति महीने इस्तेमाल करते हैं।



आपको बता दें कि Google ने इस सर्विस को Railway Station पर वर्ष 2015 में लॉन्च किया था, यह पार्टनरशिप भारतीय रेलवे, Railtel और Google के बीच कई गई थी.


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...