कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बिहार परिवहन निगम की बस और एसयूवी के बीच हुयी भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। एक्सप्रेस वे पर रविवार रात भी एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मकनपुर कस्बे के पास यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार जा रही तेज रफ्तार वाल्वो बस एसयूवी से टकरा गयी और पुल की रेलिंग तोड़ कर नीचे सर्विस लेन पर जा गिरी। इस हादसे में एसयूवी के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बस चालक की भी मृत्यु हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि बस में सवार करीब 15 यात्रियों को भी चोटें आयी हैं लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसे के समय बस की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा थी जिस पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर तोड़ती हुयी फर्राटा भर रही एसयूवी से टकरा गयी। बस गाजियाबाद से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
मरने वालों की पहचान सनी (35), मुकेश (40), रामशंकर (45) और सुरजीत (33) के तौर पर की गयी है जबकि दो अन्य की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। एसयूवी दिल्ली निवासी सुनीता सिंह के नाम पंजीकृत है। सूत्रों ने बताया कि हादसे की भयावता का अंदाजा यूं भी लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद एसयूवी के एयरबैग खुल गये थे लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी। बस चालक के शव की पहचान की जा रही है।