सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

पत्नी को बचाने में भारतीय पति की मौत

UAE में पत्नी को आग से बचाने की कोशिश में, भारतीय व्यक्ति की मौत
 कविता गर्ग
आबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आबू धाबी में एक भारतीय व्यक्ति की जलने के कारण मौत हो गई। दरअसल यह घटना पिछले हफ्ते की है जब वह अपने घर में लगी आग से पत्नी को बचाने की कोशिश में बुरी तरह झुलस गया था। पत्नी की हालत तो स्थिर बनी हुई है लेकिन उसके पति ने दम तौड़ा दिया।


खलीज टाइम्स के मुताबिक, पिछले सोमवार को केरल के रहने वाले अनिल निनान के घर में संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। सेंट थॉमस मार थोमा चर्च के एक अधिकारी सोजन थॉमस के हवाले से अखबार ने लिखा, घटना की पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन निनान की पत्नी नीनू गलियारे में थी जब वह आग की चपेट में आई। उस वक्त अनिल बेडरूम में थे। वह पत्नी को बचाने के लिए भागे लेकिन खुद भी आग की चपेट में आ गए।


दंपति को सोमवार रात उम्म अल क्वैन के शेख खलीफा जनरल अस्पताल में ले जाया गया। बाद में उन्हें गंभीर देखभाल के लिए मंगलवार को अबू धाबी के मफराक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। आग के कारण निनान 90 फीसदी झुलस गए थे, उनकी पत्नी भी झुलसी लेकिन उनकी हालत स्थिर है। इन लोगों का चार साल का एक बेटा भी है।


11 आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण

 11 आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण, स्कूल के दो कर्मचारी गिरफ्तार
 
 कविता गर्ग


मुंबई। महाराष्ट्र सातारा जिले के पंचगनी इलाके में एक प्रतिष्ठित आवासीय स्कूल के दो कर्मचारियों को 11 आदिवासी छात्रों का कथित तौर पर शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि विद्यार्थी दस से 13 वर्ष की उम्र वर्ग के हैं और हाल में स्कूल छोड़कर भाग गए थे जिन्हें ग्रामीणों ने देखा और पुलिस तक पहुंचाया।


पंचगनी थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘छात्रों ने उन्हें बताया कि स्कूल के दो वार्डन ने उन्हें अश्लील वीडियो दिखाए और उनका शारीरिक व यौन शोषण किया।’ उन्होंने कहा कि एक छात्र के पिता ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दो वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘हमने आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 379 (चोरी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण कानून (POCSO) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


जीडीपी में अपेक्षाकृत सुधार नहीं होगा

मुंबई। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने जीडीपी का अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है। साथ ही 2021 में जीडीपी बढ़त के अनुमान को 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। मूडीज के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है और मौजूदा तिमाही में सुधार होने लगा है, लेकिन अब सुधार पहले की अपेक्षा कम रफ्तार से होगा। मूडीज ने माना कि कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से विश्व की अर्थव्यवस्था में इसका बुर असर पड़ा है। साथ ही मूडीज ने कहा कि भारत में अब किसी भी तरह के सुधार को उम्मीद से कम ही है। वहीं रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर के 4.6 फीसदी रहने की संभावना जताई है। वहीं 2020-21 के लिए 5.6 फीसदी का संभावना व्यक्त की है।


गंजेपन से निजात कैसे पाएं ?

गंजापन एक अभिशाप है ? जो भी वक्त गंजा होता है या कम उम्र में गंजा होता है तो समाज में सोसाइटी में या कहीं सफर कर रहा हो प्रत्येक दशा में अपने आप में हीन भावना महसूस करता है। आज मैं गंजेपन से निजात कैसे पाया जा सकता है इस विषय में कुछ शोध किए हुए तथ्यों के आधार पर औषधियों के विषय में जानकारी दे रहा हूं।
अंग्रेजी दवाओं के सहारे तो कभी भी गंजापन का इलाज नहीं हो सकता। परंतु आयुर्वेद जड़ी बूटियों की शक्ति से इस गंजेपन का उपचार तलाश कर लिया गया है जो इस प्रकार है...
केले के छिलके उतारकर गूदे को नींबू के रस में अच्छी तरह घोटकर मिक्स कर लें फिर उस लेप को गंजे सिर पर रात को लगाकर सुबह रीड़ों के पानी से सिर धो दें इससे एक मास में बाल उग सकते हैं। दूसरा उपाय है कि आप हर रोज नीम के पत्तों को उबाल करके पानी से सिर धोएं इसके पश्चात नीम के तेल की मालिश करें आशा है कि तीन चार मास के पश्चात बाल उग आएंगे।
समय से पूर्व जिन लोगों के बाल उड़ जाते हैं उन्हें अरहर की दाल को भिगोकर फिर उसे बारी करके लेप तैयार कर के सिर पर मलने से कुछ समय के पश्चात बाल उगने की आशा की जा सकती है। एक और तरीका है कि उड़द की दाल को उबालकर उसे पीस लें फिर उसका लेप गंजे सिर पर लगाने से बाल उग आते हैं, परंतु इस नुस्खे में थोड़ा समय लग सकता है।
बालों के बारे में तो यही कहा जा सकता है कि यह मानव के रूप का सबसे बड़ा प्राकृतिक श्रृंगार है। विशेष रूप से नारी को तो बालों के बिना कोई पूछता तक नहीं पूर्ण विराम परंतु यह सब उसी समय तक है जब बाल घने हो और समुचित मात्रा में हो तब तक ही सुंदर लगते हैं किंतु जैसे ही सर से बाल गायब होते हैं वैसे ही लोगों की भावना भी बदल जाती है। ऐसे अवसर पर बेचारे डॉक्टरों के पास चक्कर काटते हैं दवाइयां खाते हैं लेकिन कोई लाभ नहीं होता और मन ही मन निराश होकर  घूमते रहते हैं।
किंतु आज जो नुस्खा मैं लेकर आया हूं उसके विषय में बस इतना ही कह सकता हूं कि बृहद आयुर्वेद रत्न इस बात की पुष्टि करता है कि इस नुस्खे को हजारों बार आजमाया जा चुका है अर्थात पूर्व परीक्षित नुस्खा है और इस नुस्खे को अपनाने या प्रयोग में लाने से गंजापन पूर्ण रूप से दूर हो सकता है।
खास नुस्खा कुछ इस प्रकार है


नीम हकीम ओं और पाखंडी ओं के चक्कर काटकर जो लोग थक चुके हो और यह समझ कर बैठे हो तो उनका गंजापन दूर नहीं हो सकता यह नुस्खा खास उन्हीं के लिए है। आपको करना यह है कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें नंगे पैर दूब पर कुछ देर  घूमे और दूब पर लगी हुई शीत को प्रभावित स्थान यानी गंजेपन वाले स्थान पर लगाएं ऐसा प्रतिदिन करते रहें। ज्यादा तली भुनी चीजें खाना बंद कर दें और अत्यधिक रासायनिक पदार्थों वाले तेल इत्यादि को लगाना भी  बंद कर दें। पेट में कब्ज ना रहे इसके लिए रात को सोते समय डेढ़ चम्मच या 7 ग्राम त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ खाएं। सुबह खाली पेट एक प्याज का रस निकाल कर उसमें 10 बूंद अदरक का रस मिलाकर नित्य प्रतिदिन पिए। जब तक उपचार चले तब तक आप मांस मदिरा का सेवन कदापि न करें। अब आपको करना क्या है की देसी प्याज यानी जो इंपोर्ट एक्सपोर्ट ना हुई हो अर्थात अपने गांव देहात खेत में पैदा की गई हो वह प्याज कुचलकर उसका सारा रस निकाल ले और दिन भर में कम से कम 3 बार 10:10 मिनट तक अपने हिसाब से समुचित मात्रा में प्रभावित स्थान पर मालिश करते रहें किंतु यह ध्यान रखें कि उस स्थान पर जहां आप यह प्याज का रस मल रहे हो वहां पर कास्टिक यानी साबुन शैंपू कोई ऐसी चीज या अन्य कोई जो है रासायनिक तेल तब तक प्रयोग ना करें ना लगाएं जब तक उपचार चल रहा हो। प्याज के रस की मालिश की प्रक्रिया आप निरंतर 30 दिन तक करते रहें फिर आप देखिए चमत्कार कि जहां एकदम स्थान सर्फर्स था वहां बाल उगते हुए दिखाई देने लगेंगे l किंतु इसके पूर्ण रूप से सक्षम उपचार के लिए अवंतिका चोर और गंज नाशक तेल का इस्तेमाल नितांत आवश्यक है, क्योंकि इसके अभाव में यह सारे नुस्खे और की चिकित्सा अधूरी मानी जाती है अतः यदि गंज नाशक तेल और अवंतिका चूर्ण प्राप्त करना आपको कठिन महसूस हो रहा हो तो आप  समस्त दवाएं हमसे डाक द्वारा मंगवा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं- मोबाइल नंबर/ व्हाट्सएप--9315468559


केरल के वायरस पीड़ित हो गए ठीक

तिरुवंतपुरम। चीन समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि, भारत ने कोरोना वायरस पर बड़ी सफलता दर्ज की है। कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों भारतीयों का संक्रमण खत्म हो गया है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज की स्थिति में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


इससे पहले केरल के दो मरीजों को कोरोना वायरस से सही होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा थी, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल चल रहा था। दोनों के सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


 


'नमस्ते प्रेसिडेंट' सरकार लगाएगी पोस्टर

नई दिल्ली। दुनिया के ताकतवर शख्स और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।


पहली बार भारत दौरे पर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए सरकार ने अहमदाबाद की सड़कों पर स्लोगन और पोस्टर लगाने का फैसला किया है। ट्रंप को ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ लिखे पोस्टर से स्वागत किया जाएगा। सरकार उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए उनके स्वागत को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियों में जुटी है।


दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को गुजरात दौरे पर आने वाले हैं। गुजरात के चीफ सेक्रेटरी अनिल मुकीम ने बताया कि भारत सरकार ने राज्य सरकार को ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ थीम के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और केंद्र के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का राज्य सरकार पूरी तरह पालन करेगी।


बहन को प्राइवेट पार्ट में मारी गोली

मेरठ। अपनी बहन के प्रेम-संबंधों से एक भाई इतना तैश में आ गया क‍ि उसने बहन के प्राइवेट पार्ट में गोली मारकर हत्या कर दी। द‍िल दहला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है। मेरठ में एक बार फिर झूठी शान की खातिर परिजनों ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार डाला। यह शर्मनाक मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गढ़ी गांव का है जहां आरोप है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के प्रेम-संबंध, परिजनों को नागवार गुजरे। इसी से नाराज होकर परिजनों ने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी।


इतना ही नहीं, आरोप है कि भाई इस कदर नाराज था कि युवती के प्राइवेट पार्ट में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। रव‍िवार सुबह जब पुलिस को इस मामले का पता लगा तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद मृतका के ताऊ-ताई और भाई को हिरासत में ले लिया जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। 


वहीं, मृतका के कथित प्रेमी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस गिरफ्तारी करेगी। आपको बता दें कि मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में रहने वाली 11वीं क्लास की छात्रा अपने ताऊ के घर गई हुई थी जहां पर आरोप है कि उसके प्रेम संबंधों को लेकर उस का भाई आग-बबूला हो गया और फिर अपनी बहन को मौत के घाट उतार डाला।


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...