सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

राज्य को खोखला करने वाले पहले सीएम

अकेले त्रिवेंद्र ने कर्ज मामले में पछाड़ा सात मुख्यमंत्रियों को एक साथ


पूर्ववर्ती सात मुख्यमंत्रियों के समय 2016-17 तक था 20832 करोड बाजारू कर्ज


पंकज कपूर


देहरादून। विकासनगर स्तिथ जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने अपना एक बयान जारी कर बताया कि, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपने कार्यकाल में 16,060 करोड रुपए का बाजारू कर्ज लेकर पूर्ववर्ती 7 मुख्यमंत्रियों का 16 वर्ष का एक साथ रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। जब त्रिवेंद्र ने कार्यकाल संभाला था, उस वक्त 20832.21 करोड़ बाजारू कर्ज था। जिसको बढ़ाकर देश के सर्वश्रेष्ठ सीएम एवं जीरो टोलरेंस के महाना यक त्रिवेंद्र ने 33,701.50 करोड़ (31/12/2019 तक) कर दिया।


सीएम त्रिवेंद्र ने लिया 16,060 करोड़ कर्ज अपने कार्यकाल में


उन्होंने यह भी बताया कि, अब हालात यह है कि, आज की तारीख में प्रदेश को लगभग 2800 करोड़ प्रतिवर्ष ब्याज के रूप में चुकाने पड़ रहे हैं। जिसका सीधा-सीधा कारण यह है कि, जो राजस्व सरकारी खजाने में जाना चाहिए था, वो इनकी जेबों में जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि, त्रिवेंद्र द्वारा लिए गए ऋण से कोई नए निर्माण/विकास कार्य नहीं हुए हैं, यह सिर्फ और सिर्फ अयोजनागत मद में खर्च हुए हैं। उक्त के अतिरिक्त केंद्र सरकार से लिए गए ऋण की अदायगी एवं उसका ब्याज अलग से चुकाना बाकी है।


लगभग 2,800 करोड प्रतिवर्ष कर्ज का ब्याज चुकायेगी जनता


अंत में मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि, ऐसी परिस्थितियों में, जब प्रदेश कर्ज में डूब गया हो तथा दिवालिया होने की कागार पर हो तो प्रदेशवासियों का क्या होगा? सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।


'हरियाणवी हस्ताक्षर' किताब का विमोचन

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़/रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने आज रोहतक में पूर्व पत्रकार एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रणदीप घनगस द्वारा लिखित किताब यशस्वी हरयाणवी हस्ताक्षर (साहित्यकार संपादक पत्रकार) का विमोचन किया।
किताब के लेखक रणदीप घनगस को साहित्कारों और पत्रकारों पर लिखी इस किताब के प्रकाशन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। विमोचन के सादगी पूर्ण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और करनाल के सांसद श्री संजय भाटिया ,प्रदेश के संगठन महामंत्री श्री सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी,पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर, रोहतक भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री अजय बंसल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किताब की प्रशंसा करते हुए कहा कि रणदीप घनगस द्वारा लिखित किताब यशस्वी हरयाणवी हस्ताक्षर में विभिन्न पत्रकारों संपादकों और साहित्यकारों के जीवन के बारे में लिखा गया है लेखक रणदीप घनगस खुद भी एक पत्रकार रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि यह किताब पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए भी बहुत लाभदायक रहेगी उन्हें हरियाणा के उन पत्रकारों और संपादकों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जिनके बारे में अब तक बहुत कम लिखा गया था खासकर जिनका जन्म हरियाणा की भूमि की सन 1800 से 1900 के बीच में हुआ था ।


कोटा सीट से राज्यसभा जाएगी प्रियंका

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ राज्यसभा की दो सीटें अप्रैल माह में खाली होने जा रही है । ऐसे में अब इन दोनों सीटों में नए राज्यसभा सांसद के नाम को लेकर सुगबुगाहट तेज़ हो गई है, अप्रैल में कांग्रेस से मोतीलाल वोरा और भाजपा से रणविजय सिंह का कार्यकाल खत्म होगा ।


बता दें अब दोनों सीटों पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मनोनीत हो सकते हैं । राज्य से इन रिक्त सीटों के लिए कई दावेदार हैं । प्रियंका गांधी समेत कुछ राष्ट्रीय नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं । बता दें अप्रैल माह में राज्यसभा की 51 सीटें खाली हो रही हैं । सांसदों के सेवानिवृत्त होने से ये सीटों खाली हो रही हैं । इन सीटों पर चुनाव होने से दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस दोनों को फायदा हो सकता है । इन सीटों के लिए जल्द ही नाम भी तय कर लिए जायेंगे।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की राज्यसभा में एंट्री
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की राज्यसभा में जल्द ही एंट्री हो सकती है, सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ कोटे से प्रियंका गांधी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी कांग्रेस आलाकमान कर रही है, छत्तीसगढ़ में राज्यासभा की दो सीटों पर सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2020 में खत्म हो रहा है, विधानसभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर इन दोनों राज्यसभा की सीटें कांग्रेस पार्टी के खाते में जानी तय मानी जा रही है, इस सेफ सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की राज्यसभा में एंट्री कराई जा सकती है।


साहू आशीष


तेजस फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत एक के बाद एक कई फिल्में अपने खाते में जोड़ रही हैं। वहीं अब कंगना की नई फिल्म तेजस का पहला लुक सामने आया है। इस लुक में कंगना तेजस के ठीक बगल में एयरफोर्स पायलट के रूप में खड़ी नजर आ रही हैं। कंगना ने बीते दिनों इस फिल्म की घोषणा की थी। कंगना ने कहा कि वो अपने इस नए किरदार को निभाने को लेकर उत्साहित हैं। आगे कहा, मैं हमेशा से पर्दे पर एक सोल्जर का किरदार निभाना चाहती थी। बचपन से ही मैं आर्म्स फोर्सेस की ओर काफी आकर्षित होती थी। मैंने अपने देश के जवानों के प्रति हमेशा अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। वो हमारे देश को सुरक्षित रखते हैं और हमारे लोगों की रक्षा करते हैं। कंगना रनौत अपनी इस फिल्म के लिए फिलहाल तैयारियां कर रहे हैं और इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। फिल्म को लेकर अपनी तैयारियों को लेकर कहा, ''मैं इसके लिए काफी इंटेंस ट्रेनिंग लेनी होगी। मेरे डायरेक्टर चाहते हैं कि मैं प्रोफेशनल लोगों से ट्रेनिंग लेनी होगी।


गैस सिलेंडर फटने से चार की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में सिलेंडर विस्फोट हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि तरहटी मोहल्ले स्थित एक मकान में रहीश खटिक अपनी पत्नी गुड़िया और दो बच्चे पुत्री श्रेजल और पुत्र साहिल के साथ कल रात सो रहे थे। तभी सिलेंडर से हुए विस्फोट में जलकर चारों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पहले एक सिलेंडर फटा, इसके बाद दूसरे सिलेंडर के साथ ही फ्रिज का कंप्रेशर भी फट गया। इस घटनाक्रम में जहां परिवार के सभी सदस्यों की मौत घटना स्थल पर हो गई, वहीं विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय भिजवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।


बुर्का पहनने पर तस्लीमा ने किया सवाल

नई दिल्‍ली। मशहूर सिंगर ए आर रहमान की बेटी खतीजा अपने बुर्का पहनने को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, लेखिका तस्लीमा नसरीन ने  खतीजा द्वारा बुर्का पहनने पर सवाल उठाया था। इसके साथ ही कहा था कि उनकी बेटी को ऐसा देख मुझे घुटन होती है। लेकिन हाल ही में खतीजा ने तस्लीमा को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए करारा जवाब दी है। इसके साथ ही खतीजा ने तस्लीमा को सलाह देते हुए कहा कि अगर मुझे देखकर आपको घुटन होती है तो कृपया ताजी हवा में सांस लें। 


इसके साथ ही खतीजा ने कहा कि नारीवाद का मतलब महिलाओं को नीचा दिखाना नहीं है। बता दें कि तस्लीमा नसरीन ने खतीजा के बुर्का पहनने को लेकर ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, मुझे ए आर रहमान का संगीत बेहद पसंद है। लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है। यह मालूम होते हुए काफी दुख होता है कि एक शिक्षित महिला का भी उसके परिवार में आसानी से ब्रेनवॉश कर दिया जाता है। तस्लीमा के इस ट्वीट का जवाब खतीजा रहमान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में तस्लीमा को संबोधित करते हुए लिखा, केवल एक सार ही हुआ है और यह विषय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। तो देश में बहुत कुछ हो रहा है और लोग इस बात से चिंतित हैं कि महिला क्या पोशाक पहनना चाहती है। मैं जीवन में अपने द्वारा चुनी गई चीजों और विकल्पों पर पछतावा नहीं करूंगी। मैं बहुत खुश हूं और मुझे इस बात का गर्व है कि मैं क्या करती हूं और उन लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस तरह स्वीकार किया।


ओवैसी ने याद दिलाई संविधान की कसम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किया। बता दें कि यह एक्सप्रेस ट्रेन दो राज्यों के तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगी। इस ट्रेन में एक सीट भगवान शिव के लिए भी आरक्षित रखी गई है। इस फैसले पर हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए है और प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ट्वीट किया है।


काशी महाकाल एक्‍सप्रेस में एक सीट को भगवान शिव के लिए आरक्षित करने और उसे मंदिर का रूप देने पर राजनीति शुरू हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने महाकाल एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को भारतीय संविधान के प्रस्‍तावना की याद दिलाई है। एआईएमआईएम चीफ ने पीएम मोदी को यह बताने की कोशिश की कि संविधान इस बात की घोषणा करता है कि भारत एक, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र है। रेलवे का यह कदम 'संविधान की आत्‍मा' कहे जाने वाले प्रस्‍तावना के खिलाफ है। दरअसल, वाराणसी से इंदौर के बीच शुरू हुई काशी महाकाल एक्सप्रेस की एक सीट को मंदिर का रूप दे दिया गया है। मंदिर में शिव की मूर्ति लगाई गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन के कोच बी5 की सीट नंबर 64 को शिव का मंदिर बनाया गया है। यह ट्रेन 20 फरवरी से शुरू होगी।


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...