रविवार, 16 फ़रवरी 2020

भारतः चीन को चिकित्स सामग्री की आपूर्ति

नई दिल्ली। चीन में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए, भारत वहां चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने रविवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। चीन में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर खाते से पोस्ट किए गए वीडियो में राजदूत ने इस महामारी से लड़ने के खिलाफ चीनी लोगों और सरकार के प्रति एकजुटता दर्शाई। उन्होंने वीडियो में कहा, “महामारी से निपटने के मद्देनजर उठाए गए ठोस कदम के तहत, भारत तत्काल सहायता के रूप में चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा और मुश्किल घड़ी से निकलने में चीन की मदद करेगा। यह एक मजबूत उपाय है, जो चीनी लोगों के साथ भारत और यहां के लोगों की एकजुटता, दोस्ती और सद्भावना को प्रदर्शित करेगा।” मिस्री ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में चीन के लोगों का समर्थन करने के लिए अपने सामथ्र्य के हिसाब से मदद करेगा। राजदूत ने ट्वीट कर कहा, “वुहान शहर और हुबई प्रांत के लोग इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उनका भारतीय लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान है। बहादुरी और प्रभावी उपाय के साथ हम संकट की इस घड़ी से निकलने में कामयाब होंगे।” भारत में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में, भारत भी इस महामारी के फैलने के खतरे से जूझ रहा है। हमारा देश हमारे लोगों की स्वास्थ्य व सलामती के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहा है।” विदेश मंत्रालय ने भी मिस्री के ट्वीट को रिट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की।


जहरीली शराब पीने से '13 लोगों की मौत'

रांची। झारखंड के गिरिडीह जिले में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है जहरीली शराब पीने से पांच लोग गंभीर हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी राहुल सिन्हा ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि जहरीली शराब पीने से मौत का मामला गिरिडीह जिले के दो अलग-अलग इलाके से सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सरिया प्रखंड के फकिराफरी गांव में सात लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई वहीं देवरी प्रखंड के गादिकला गांव के रहने वाले छह लोगों मौत भी इसी वजह से हुई है। पांच लोग स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।


बैंक गारंटी गंवा सकती हैं, दूरसंचार कंपनियांं

नई दिल्ली। सरकार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (टीएसपी) के ‘तत्काल’ स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क व लाइसेंस शुल्क के भुगतान में विफल रहने पर उनके बैंक गारंटी को भुनाने की कार्रवाई कर सकती है। सरकार यह कदम सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते साल 24 अक्टूबर को स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क व लाइसेंस शुल्क को लेकर दिए गए आदेश के अनुपालन के मद्देनजर उठा सकती है। विभिन्न दूरसंचार सर्किल को लिखे पत्र में दूरसंचार विभाग (डीओटी) की जोनल दूरसंचार इकाइयों ने टीएसपी के साथ संचार में बैंक गारंटी के भुनाने का मुद्दा स्पष्ट रूप से नहीं उठाया है, लेकिन उन्होंने ‘बिना आगे किसी नोटिस के लाइसेंसिंग के तहत आवश्यक कार्रवाई’ का उल्लेख किया है, जो दो कार्रवाई की तरफ संकेत देता है- या तो बैंक गारंटी को भुनाना या लाइसेंस को रद्द करना। गुजरात दूरसंचार क्षेत्र के अंतर्गत सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को लिखे गए पत्र में डीओटी ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर ऑफ अकाउंट्स ने कहा है कि 24 अक्टूबर, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के भुगतान के संबंध में आप को लाइसेंस शुल्क व स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) के साथ ब्याज, जुर्माना के भुगतान का निर्देश दिया जाता है। इसके साथ गुजरात टेलिकॉम सर्किल के लिए (अगर लागू हो) तो ब्याज व जुर्माना देने का निर्देश दिया जाता है। अगर बकाए का भुगतान तत्काल नहीं किया जाता है तो लाइसेंस एग्रीमेंट के प्रावधानों के तहत जरूरी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा बिना किसी नोटिस के किया जाएगा। इसे ‘मोस्ट अर्जेट’ मानकर कार्रवाई की जा सकती है। इसी तरह के पत्र डीओटी के राजस्थान के साथ-साथ कोलकाता टेलीकॉम सर्किल द्वारा टीएसपी को अपने संबंधित सर्कल के तहत जारी किए हैं। बीते शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट ने डीओटी को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा 24 अक्टूबर को दिए गए आदेश के बावजूद डीओटी के एवरेज ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) बकाए को एयरटेल सर्विस प्रोवाइडर से वसूलने में नाकाम रहने पर किया। इसके बाद डीओटी ने बकाया वसूलने के लिए कार्रवाई की। एयरटेल पर 35,500 करोड़ रुपये का ऋण है। एयरटेल ने कहा कि वह 20 फरवरी तक 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और बाकी का 17 मार्च को अगली सुनवाई से पहले पहले भुगतान करेगी। वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को कहा कि वह अपने 53,000 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान करेगी और वह राशि का आकलन भी कर रही है।


मजाक: तीनों को किया कार्य-मुक्त

रायपुर। जंगल सफारी में शेरों का गाड़ी के पीछे भागने का वीडियो वायरल हो गया और इस बात की खबर लगते ही वन विभाग भी हरकत में आ गया। तत्काल मामले की जांच की गई तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया। इस वीडियो को बनाने में जंगल सफारी के ही दो गाइड नवीन पुरैना और नरेंद्र सिन्हा के साथ ओमप्रकाश भारती ड्राइवर भी शामिल था। दरअसल गाड़ी के पीछे लटके हुड को शेर ने जबड़े में जकड़ लिया था।शेर की पकड़ से हुड छूटते ही ड्राइवर ने गाड़ी भगाई तो शेर उसके पीछे भागने लगा। ये देख गाइड ने उसे शूट कर लिया और फिर उसे वायरल भी कर दिया। जांच में सच सामने आने पर तीनों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। तीनों को ही रोजी रोटी देने वाले अपने विभाग का मज़ाक बनाना महंगा पड़ गया।


बरसाई गोली सास, साला, पत्नी की मौत

मोगा। पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पत्नी-सास, साले और साले की पत्नी पर गोलियां बरसा दी। इस गोलीकांड में  साल की 10 साल की बेटी घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह ने इस हत्याकांड को अंजाम देने बाद थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।  इस हत्याकांड के पीछे ससुराल में खोला सुअर फार्म बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार मोगा जिला के जलालपुर में रविवार सुबह पंजाब पुलिस के हैडकॉस्टेबल कुलविंदर सिंह ने AK-47 से गोलियां बरसा डाली। इस वारदात में उसकी पत्नी , सास, साला व पत्नी की मौत हो गई। कुलविंदर सिंह ने कुछ समय पहले एक सुअर फार्म खोला था और वह ससुराल की जमीन पर था । ससुराल वाले अपनी जमीन वापस मांग रहे थे। शनिवार की रात को वह पत्नी के साथ ससुराल आया हुआ था। रात को उसका जमीन को लेकर बहस हो गई और ससुराल वालों ने पुलिस में शिकायत कर दी। रात को पुलिस उसे पकड़ कर ले गई। सुबह उसे जब पुलिस ने रिहा किया तो वह सीधा ससुराल पहुंचा और वहां पर उसने सभी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।


29 देशों तक पहुंचा कोरोना वायरस

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर में पैदा हुआ कोरोनावायरस अब दुनिया के 29 शहरों में पहुंच चुका है। गुजरते समय के साथ ये वायरस और भी विकराल रूप लेता जा रहा है। खासकर चीन में लगातार लोगों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बीते बुधवार को ही कोरोनावायरस से संक्रमित 242 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में दोगुना है। साथ ही कोरोनावायरस फैलने के बाद से एक दिन में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।



सारा अली ने पहने दुल्हन के कपड़े

भारती साहू


मुंबई। सारा अली खान एक तरफ अपनी फिल्मों से तो दूसरी तरफ अपने वीडियो से जमकर धमाल मचा रही हैं उनका फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है सारा अली खान इस वीडियो में दुल्हन के गेटअप में स्टेज पर रैंप वॉक कर रही हैं इस दौरान नागिन धुन भी बज रहा है सारा अली खान के रैंप वॉक को देखने आए लोगों ने इस दौरान खूब ताली बजाई सारा अली खान के फैन पेज से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं


सारा अली खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होते हैं. बीते दिनों उन्होंने मालदीव में छुट्टियां मनाते उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं  हाल ही में उनकी फिल्म  ‘लव आज कल’ रिलीज हुई है. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. उनकी फिल्म ने दो दिन में करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है


वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की ‘लव आज कल ‘ के बाद ‘कुली नंबर वन’ रिलीज होगी और उसके बाद वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी. यही नहीं, कार्तिक आर्यन का भी स्ट्रॉन्ग लाइनअप है कार्तिक आर्यन इसके बाद ‘भूलभुलैया 2’ और टीसीरीज की अगली एक्शन फिल्म में भी नजर आएंगे. इस तरह दोनों ही सितारों के फैन्स के लिए धमाकेदार फिल्में जल्द ही देखने को मिलेंगी।



अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...