लातेहार। तेज रफ्तार ट्रक ने चार साइकिल सवारों को रौंदा डाला। जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। यह घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र के टुटवा मोड़ के पास की है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची।
शिविर से लौट रहे थे सभी
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि नेतरहाट में आयोजित आदिवासी लोक पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चारों गए हुए थे। वहां से चारों दो साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान ही रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।
चोरमुंडा के रहने वाले थे सभी
मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी एक ही गांव चोरमुंडा के रहने वाले थे। मृतकों में बेंजामिन, निर्मल टोप्पो, मरयानुस आईद और नवीन टोप्पो शामिल है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही, गांव में चारों की मौत से गम का माहौल बना हुआ है। चारों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मनीष कुमार