मोगा। पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पत्नी-सास, साले और साले की पत्नी पर गोलियां बरसा दी। इस गोलीकांड में साल की 10 साल की बेटी घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह ने इस हत्याकांड को अंजाम देने बाद थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। इस हत्याकांड के पीछे ससुराल में खोला सुअर फार्म बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मोगा जिला के जलालपुर में रविवार सुबह पंजाब पुलिस के हैडकॉस्टेबल कुलविंदर सिंह ने AK-47 से गोलियां बरसा डाली। इस वारदात में उसकी पत्नी , सास, साला व पत्नी की मौत हो गई। कुलविंदर सिंह ने कुछ समय पहले एक सुअर फार्म खोला था और वह ससुराल की जमीन पर था । ससुराल वाले अपनी जमीन वापस मांग रहे थे। शनिवार की रात को वह पत्नी के साथ ससुराल आया हुआ था। रात को उसका जमीन को लेकर बहस हो गई और ससुराल वालों ने पुलिस में शिकायत कर दी। रात को पुलिस उसे पकड़ कर ले गई। सुबह उसे जब पुलिस ने रिहा किया तो वह सीधा ससुराल पहुंचा और वहां पर उसने सभी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।