रविवार, 16 फ़रवरी 2020

गृहमंत्री से मिल सकता है प्रदर्शनकारी दल

नई दिल्ली। शाहीन बाग़ में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का एक दल आज शाम गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकता है।  सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल कुछ महिलाएं गृहमंत्री से मुलाकात करेंगी।  दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से शनिवार शाम पुलिस की मीटिंग हुई है।  पुलिस का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग के लोगों को ओपन इनविटेशन दिया है।  उन्होंने कहा है कि अगर शाहीन बाग के लोग उनसे मिलना चाहते हैं तो तीन दिन के भीतर आ सकते हैं।


पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते बड़ी संख्या में लोग गृहमंत्री से नहीं मिल सकते।  इसलिए प्रदर्शनकारियों से उनके डेलिगेशन की लिस्ट मांगी गई है।  हालांकि पुलिस का साफ कहना है अब तक उन्हें डेलिगेशन की लिस्ट नहीं मिली है।  पुलिस ने कहा कि अगर ये अमित शाह से मिलने जाना चाहते हैं तो सिर्फ एक डेलिगेशन ही जा सकता है।  तमाम भीड़ मार्च करके जाने की कोशिश करेगी तो उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा।  आपको बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले करीब 2 महीने से शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बीते 10 फरवरी को  सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की थी।  कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सार्वजनिक जगह पर अनंत काल के लिए विरोध नहीं किया जा सकता है।


योगीः यूपी 200 यूनिट बिजली फ्री देगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लोगो को एक बहुत बड़ी राहत दी सरकार प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाने जा रही है। घरेलू विद्युत और कृषि संयंत्र को चलाने के लिए अब प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने का विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने घरेलू विद्युत कनेक्शन फ्री में देने का विचार कर रही है जिसके कारण बिजली चोरी में भारी कमी आएगी। इस संदर्भ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें डायरेक्ट रूप से सहायता देने के लिए कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट बिजली देने का प्रस्ताव रखा था ।अब कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद प्रदेश के किसानों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।


तेज रफ्तार ट्रक ने चार को रौंदा,मौत

लातेहार। तेज रफ्तार ट्रक ने चार साइकिल सवारों को रौंदा डाला। जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। यह घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र के टुटवा मोड़ के पास की है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची।


शिविर से लौट रहे थे सभी
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि नेतरहाट में आयोजित आदिवासी लोक पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चारों गए हुए थे। वहां से चारों दो साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे।  इस दौरान ही रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। 


चोरमुंडा के रहने वाले थे सभी
मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि सभी एक ही गांव चोरमुंडा के रहने वाले थे। मृतकों में बेंजामिन, निर्मल टोप्पो, मरयानुस आईद और नवीन टोप्पो शामिल है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही, गांव में चारों की मौत से गम का माहौल बना हुआ है। चारों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


मनीष कुमार


 


नीतीश के पांच मंत्रियों को कहा कुत्ता

पटना। बिहार में राजनीति का स्तर लगातार गिरते जा रहा है। राजद ने कहा है कि सीएम नीतीश ने 5 पालतू कुत्ते पाल रखे हैं. वहीं पांचों कुत्ते समय समय पर भौंकते रहते हैं। राजद ने ट्वीट कर कहा है कि वो पांचों कौन है वो बिहार के पत्रकार जानते हैं। शनिवार को जेडीयू ने खुलासा किया था कि तेजस्वी यादव जिस हाईटेक वॉल्वो रथ पर सवार होकर बेरोजगारी यात्रा निकालने वाले हैं वह किसी बीपीएल मंगल पाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। नीतीश सरकार में सूचना मंत्री नीरज कुमार ने इसका खुलासा करते हुए कहा था कि लालू परिवार ने एक बार फिर से किसी को चूना लगाया है।


उसपर राजद नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई थी। जेडीयू नेता को पालतू कुत्ता कहे जाने पर सफाई देते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि राजनीति में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए लेकिन जेडीयू ने भाषाई मर्यादा को तार तार किया है। जेडीयू के नेताओं ने पहले हमारे नेताओं पर गंभीर टिप्पणी की है और गिद्ध बताया था। अगर जेडीयू के नेता हमारे नेताओं को गिद्ध बताएंगे तो हम लोग जेडीयू नेताओं को गाय थोड़े ही कहेंगे। उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता गलत आरोप लगाने से बाज आएं वर्ना हमलोग भी चुप नहीं बैठने वाले हैं।


पीएम के काफिले के आगे कूदा युवक

वाराणसी। 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। इस दौरान बीएचयू से पड़ाव ;चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल के लिए जैसे ही पीएम मोदी रवाना का काफिला रवाना हुआ तो अचानक उसके आगे एक युवक कूद गया। उसने काफिले को काला झंडा भी दिखाया। साथ चल रहे कमांडो ने उसे घेरा फिर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।


इस युवक नाम अजय यादव है और यह सपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। इससे पहले जंगमवाड़ी मठ में संजीवनी समाधि स्थल की पूजा की। इसके बाद जगद्गुरु विश्वाराध्य गुरुकुल के जन्मशती समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुवाद और उसके मोबाइल एप का विमोचन किया।


देश सरकार से नहीं संस्कार से बनता है पीएम मोदी
जंगमबाड़ी में वीरशैव मठ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश सरकार से नहीं संस्कार से बनता है। उन्होंने कहा कि नागरिक के संस्कार से ही देश श्रेष्ठ बनता है। हमारे संस्कार ही भारत की दशा और दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि भक्ति से मुक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए वीरशैव धर्म की सराहना की।


बिगबॉस 13 के विजेता बने सिद्धार्थ

मुंबई। टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता बन चुके हैं। 20 हफ्ते के लम्बे सफर को तय करके सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो के विनर बने। उन्होंने आसिम रियाज और शहनाज गिल को इस शो के आखिरी पड़ाव में मात दी। इस खबर को सुनने के बाद सिद्धार्थ के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए आपको बताते हैं सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कुछ ऐसी बातें, जो आपको चौंका देंगी। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1987 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता अशोक शुक्ला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बतौर सिविल इंजीनियर काम करते थे। उनकी मां ऋतु शुक्ला होम मेकर हैं। सिद्धार्थ की दो बड़ी बहनें हैं।सिद्धार्थ ने मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। वे स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते थे और उन्होंने टेनिस और फुटबॉल में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था। सिद्धार्थ ने रचना संसद डिजाइन ऑफ इंटीरियर डिजाइन से पढ़ाई की थी।


वे इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए तैयार थे। सिद्धार्थ कॉलेज में साथ-साथ मॉडलिंग भी करते थे। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि मॉडलिंग में उन्हें ज्यादा पैसे कमाने को मिलते हैं। तब उन्होंने अपना करियर प्लान बदल लिया। साल 2004 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कांटेस्ट को जीता था। इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में बेस्ट मॉडल ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीता था। ये कम्पटीशन टर्की में हुआ था। सिद्धार्थ एशिया के पहले आदमी थे, जिन्होंने ये खिताब जीता था। वे शायद भारत के इकलौते मॉडल हैं, जिन्होंने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर शूट किया है। सिद्धार्थ बॉलीवुड में जाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने सबसे पहले टीवी इंडस्ट्री को चुना। उन्होंने सीरियल बाबुल का अंगना छूटे ना से साल 2008 में अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से अजनबी और लव यू जिंदगी जैसे सीरियलों में काम किया। हालांकि उन्हें सीरियल बालिका वधु में शिव का किरदार निभाकर फेम हासिल किया।


साल 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने धर्मा प्रोडक्शन की वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम किया था। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के होने वाले पति बने थे। इस फिल्म में अपने काम के लिए उन्हें बेस्ट ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉरमेंस (मेल) का स्टारडस्ट अवार्ड मिला था। सिद्धार्थ ने टीवी सीरियलों के अलावा रिएलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी में भाग लिया था। खतरों के खिलाड़ी को सिद्धार्थ ने जीता भी था।


सिद्धार्थ शुक्ला का नाम एक्ट्रेस दृष्टि धामी, तनीषा मुखर्जी और रश्मि देसाई के साथ जोड़ा जा चुका है। एक समय था जब सिद्धार्थ के अफेयर्स के चर्चे इंडस्ट्री में गर्म रहते थे। माना जाता है कि वे बालिका वधु एक्ट्रेस स्मिता बंसल को भी डेट कर चुके हैं। बिग बॉस के घर में उनका नाम शहनाज गिल के साथ जोड़ा गया। सिद्धार्थ के नाम कई विवाद रहे है। सीरियल दिल से दिल तक में सिद्धार्थ शुक्ला ने काम किया था और उस समय खबर आई थी कि उनके नखरों से शो के लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं सिद्धार्थ और रश्मि के बीच झगड़े की खबरें भी खूब उड़ी थीं। बाद में सिद्धार्थ ने इस सीरियल को छोड़ दिया था। साल 2014 में सिद्धार्थ मुश्किल में भी फंस गए थे।


25 आईपीएस 10 हजार जवान, अभेद सुरक्षा

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे। ट्रंप 24 फरवरी को सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद आएंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। ट्रंप के लिए अभेद सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। दरअसल, शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का जायजा लिया। साथ ही गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट धनराज नथवाणी और BCCI के सेक्रेटरी जय शाह भी शनिवार को मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ गुजरात पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।


इसके अलावा अहमदाबाद के डीसीपी विजय पटेल ने बताया है कि सुरक्षा के लिए यहां 10 हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। सुरक्षा में 25 IPS अधिकारी, 65 एसीपी, 22 पुलिस इंस्पेक्टर और 800 सब-इंस्पेक्टर समेत 10000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इतना ही नहीं हवाई सुरक्षा में करीब विमानों का काफिला भी रहेगा। काफिले में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक जेट एयरफोर्स वन के अलावा छह और विमान होंगे। बताया जा रहा है कि इसमें अलग-अलग हेलीकॉप्टर, कार और कार्गो भी होंगे। जब किसी भी देश में ट्रंप का काफिला चलता है तो स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के अलावा उनके अपने सुरक्षाकर्मी होते हैं, जो सैकड़ों की संख्या में होते हैं। अंदरूनी सुरक्षा घेरा पूरी तरह अमेरिकी प्रेसीडेंट की सुरक्षा टीम संभालती है।
 अंदरूनी सुरक्षा में आमतौर पर 14 वाहन होते हैं। सबसे आगे और अगल बगल नौ मोटर बाइक सवार चल रहे होते हैं, जो आधुनिक उपकरणों से लैस होते हैं। किसी भी तरह के संकट से निपटने में सक्षम होते हैं। आगे का रास्ता क्लियर करने का काम उन्हीं का होता है।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...