रविवार, 16 फ़रवरी 2020

नीतीश के पांच मंत्रियों को कहा कुत्ता

पटना। बिहार में राजनीति का स्तर लगातार गिरते जा रहा है। राजद ने कहा है कि सीएम नीतीश ने 5 पालतू कुत्ते पाल रखे हैं. वहीं पांचों कुत्ते समय समय पर भौंकते रहते हैं। राजद ने ट्वीट कर कहा है कि वो पांचों कौन है वो बिहार के पत्रकार जानते हैं। शनिवार को जेडीयू ने खुलासा किया था कि तेजस्वी यादव जिस हाईटेक वॉल्वो रथ पर सवार होकर बेरोजगारी यात्रा निकालने वाले हैं वह किसी बीपीएल मंगल पाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। नीतीश सरकार में सूचना मंत्री नीरज कुमार ने इसका खुलासा करते हुए कहा था कि लालू परिवार ने एक बार फिर से किसी को चूना लगाया है।


उसपर राजद नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई थी। जेडीयू नेता को पालतू कुत्ता कहे जाने पर सफाई देते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि राजनीति में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए लेकिन जेडीयू ने भाषाई मर्यादा को तार तार किया है। जेडीयू के नेताओं ने पहले हमारे नेताओं पर गंभीर टिप्पणी की है और गिद्ध बताया था। अगर जेडीयू के नेता हमारे नेताओं को गिद्ध बताएंगे तो हम लोग जेडीयू नेताओं को गाय थोड़े ही कहेंगे। उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता गलत आरोप लगाने से बाज आएं वर्ना हमलोग भी चुप नहीं बैठने वाले हैं।


पीएम के काफिले के आगे कूदा युवक

वाराणसी। 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में हैं। इस दौरान बीएचयू से पड़ाव ;चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल के लिए जैसे ही पीएम मोदी रवाना का काफिला रवाना हुआ तो अचानक उसके आगे एक युवक कूद गया। उसने काफिले को काला झंडा भी दिखाया। साथ चल रहे कमांडो ने उसे घेरा फिर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।


इस युवक नाम अजय यादव है और यह सपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। इससे पहले जंगमवाड़ी मठ में संजीवनी समाधि स्थल की पूजा की। इसके बाद जगद्गुरु विश्वाराध्य गुरुकुल के जन्मशती समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुवाद और उसके मोबाइल एप का विमोचन किया।


देश सरकार से नहीं संस्कार से बनता है पीएम मोदी
जंगमबाड़ी में वीरशैव मठ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश सरकार से नहीं संस्कार से बनता है। उन्होंने कहा कि नागरिक के संस्कार से ही देश श्रेष्ठ बनता है। हमारे संस्कार ही भारत की दशा और दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि भक्ति से मुक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए वीरशैव धर्म की सराहना की।


बिगबॉस 13 के विजेता बने सिद्धार्थ

मुंबई। टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता बन चुके हैं। 20 हफ्ते के लम्बे सफर को तय करके सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो के विनर बने। उन्होंने आसिम रियाज और शहनाज गिल को इस शो के आखिरी पड़ाव में मात दी। इस खबर को सुनने के बाद सिद्धार्थ के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए आपको बताते हैं सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कुछ ऐसी बातें, जो आपको चौंका देंगी। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1987 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता अशोक शुक्ला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बतौर सिविल इंजीनियर काम करते थे। उनकी मां ऋतु शुक्ला होम मेकर हैं। सिद्धार्थ की दो बड़ी बहनें हैं।सिद्धार्थ ने मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। वे स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते थे और उन्होंने टेनिस और फुटबॉल में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था। सिद्धार्थ ने रचना संसद डिजाइन ऑफ इंटीरियर डिजाइन से पढ़ाई की थी।


वे इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए तैयार थे। सिद्धार्थ कॉलेज में साथ-साथ मॉडलिंग भी करते थे। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि मॉडलिंग में उन्हें ज्यादा पैसे कमाने को मिलते हैं। तब उन्होंने अपना करियर प्लान बदल लिया। साल 2004 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कांटेस्ट को जीता था। इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में बेस्ट मॉडल ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीता था। ये कम्पटीशन टर्की में हुआ था। सिद्धार्थ एशिया के पहले आदमी थे, जिन्होंने ये खिताब जीता था। वे शायद भारत के इकलौते मॉडल हैं, जिन्होंने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर शूट किया है। सिद्धार्थ बॉलीवुड में जाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने सबसे पहले टीवी इंडस्ट्री को चुना। उन्होंने सीरियल बाबुल का अंगना छूटे ना से साल 2008 में अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से अजनबी और लव यू जिंदगी जैसे सीरियलों में काम किया। हालांकि उन्हें सीरियल बालिका वधु में शिव का किरदार निभाकर फेम हासिल किया।


साल 2014 में सिद्धार्थ शुक्ला ने धर्मा प्रोडक्शन की वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम किया था। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के होने वाले पति बने थे। इस फिल्म में अपने काम के लिए उन्हें बेस्ट ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉरमेंस (मेल) का स्टारडस्ट अवार्ड मिला था। सिद्धार्थ ने टीवी सीरियलों के अलावा रिएलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी में भाग लिया था। खतरों के खिलाड़ी को सिद्धार्थ ने जीता भी था।


सिद्धार्थ शुक्ला का नाम एक्ट्रेस दृष्टि धामी, तनीषा मुखर्जी और रश्मि देसाई के साथ जोड़ा जा चुका है। एक समय था जब सिद्धार्थ के अफेयर्स के चर्चे इंडस्ट्री में गर्म रहते थे। माना जाता है कि वे बालिका वधु एक्ट्रेस स्मिता बंसल को भी डेट कर चुके हैं। बिग बॉस के घर में उनका नाम शहनाज गिल के साथ जोड़ा गया। सिद्धार्थ के नाम कई विवाद रहे है। सीरियल दिल से दिल तक में सिद्धार्थ शुक्ला ने काम किया था और उस समय खबर आई थी कि उनके नखरों से शो के लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं सिद्धार्थ और रश्मि के बीच झगड़े की खबरें भी खूब उड़ी थीं। बाद में सिद्धार्थ ने इस सीरियल को छोड़ दिया था। साल 2014 में सिद्धार्थ मुश्किल में भी फंस गए थे।


25 आईपीएस 10 हजार जवान, अभेद सुरक्षा

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे। ट्रंप 24 फरवरी को सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद आएंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। ट्रंप के लिए अभेद सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। दरअसल, शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का जायजा लिया। साथ ही गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट धनराज नथवाणी और BCCI के सेक्रेटरी जय शाह भी शनिवार को मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ गुजरात पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।


इसके अलावा अहमदाबाद के डीसीपी विजय पटेल ने बताया है कि सुरक्षा के लिए यहां 10 हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। सुरक्षा में 25 IPS अधिकारी, 65 एसीपी, 22 पुलिस इंस्पेक्टर और 800 सब-इंस्पेक्टर समेत 10000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इतना ही नहीं हवाई सुरक्षा में करीब विमानों का काफिला भी रहेगा। काफिले में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक जेट एयरफोर्स वन के अलावा छह और विमान होंगे। बताया जा रहा है कि इसमें अलग-अलग हेलीकॉप्टर, कार और कार्गो भी होंगे। जब किसी भी देश में ट्रंप का काफिला चलता है तो स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के अलावा उनके अपने सुरक्षाकर्मी होते हैं, जो सैकड़ों की संख्या में होते हैं। अंदरूनी सुरक्षा घेरा पूरी तरह अमेरिकी प्रेसीडेंट की सुरक्षा टीम संभालती है।
 अंदरूनी सुरक्षा में आमतौर पर 14 वाहन होते हैं। सबसे आगे और अगल बगल नौ मोटर बाइक सवार चल रहे होते हैं, जो आधुनिक उपकरणों से लैस होते हैं। किसी भी तरह के संकट से निपटने में सक्षम होते हैं। आगे का रास्ता क्लियर करने का काम उन्हीं का होता है।


तीसरी बार दिल्ली सीएम का राजतिलक

आकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता भी पहुंचे।


सीएम केजरीवाल ने मंच से पढ़ी ये कविता…जब भारत मां का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाएगा। जब भारत के हर बंदे को अच्छा इलाज मिल पाएगा। जब सुरक्षा और सम्मान महिलाओं में आत्म सम्मान जगाएगा। जब किसान का पसीना उसके घर में भी खुशहाली लाएगा। जब हर भारत वासी जीवन की मूलभूत सुविधा पाएगा। जब धर्म जाति से उठकर हर भारतवासी भारत को आगे बढ़ाएगा तब ही अमर तिरंगाआसमान में शान से लहराएगा।


पीएम का आशीर्वाद चाहता हूं: तीसरी बार दिल्ली की कमान संभालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में विरोधियों ने हमारे बारे में जो कुछ बोला, हमने उन्हें माफ कर दिया। मैंने हर दल के लोगों के लिए काम किया है। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। सबके साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत बनाना है। सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करना है। दिल्लीवालों आपने इस चुनाव के अंदर एक नई राजनीति को जन्म दिया है। स्कूल, चौबीस घंटे बिजली, अच्छी सड़कों, महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्ट्रचार मुक्त, 21वीं सदी के भारत, मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य की राजनीति को जन्म दिया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद चाहता हूं। केजरीवाल ने अपना संबोधन भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ये मेरी नहीं, दिल्लीवालों की जीत है। वोट देने वाले, नहीं देने वाले दोनों का मुख्यमंत्री हूं। मैं दिल्लीवालों के जिंदगी में खुशहाली लाने की कोशिश करूंगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 17, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-191 (साल-01)
2. सोमवार, फरवरी 17, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- नवमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:00,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

450 बीघा जमीन को कराया कब्जा-मुक्त

अनुप धीमान 


सहारनपुर। तहसील सहारनपुर के अब तक के सबसे बड़े अतिक्रमण विरोधी अभियान में आज सिंचाई विभाग की लगभग 450 बीघा बहुमूल्य भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम ग्राम दतौली रांघड़ के खसरा संख्या 454,ग्राम नजीबपुरा के खसरा संख्या 57 तथा ग्राम सुल्तानपुर के खसरा संख्या 110,120 व 124 में सिंचाई विभाग की लगभग 75 एकड़ अर्थात 450 बीघा भूमि है। यह भूमि ग्राम सुल्तानपुर के इंद्रजीत, पलटू, सतपाल, धर्मपाल, नाथीराम, राजकुमार, विजयपाल, अतर सिंह, अमन, सुरेश, त्रिलोकचंद व गुलाब आदि को पट्टे पर दी गई थी। इन पट्टों की अवधि वर्ष 2015 में ही समाप्त हो चुकी थी लेकिन पट्टेदार जमीन पर फसल बोते रहे। सिंचाई विभाग द्वारा इन्हें कई बार फसल हटाने की चेतावनी दी गई तथा बेदखली के नोटिस भी जारी किए गए परंतु ये बार बार फसल बो लेते थे तथा हटाने का प्रयास करने पर परिवार की महिलाओं को आगे कर देते थे। कई बार सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता व मारपीट भी की गई। इस बार आयुक्त सहारनपुर मण्डल द्वारा इस भूमि को खाली कराने की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को दी गई। एसडीएम सदर आज राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर भारी पुलिस बल,महिला पुलिस बल व पीएसी के साथ मौके पर पहुँचे तथा जेसीबी व 10 ट्रैक्टर लेकर जमीन खाली कराने की कार्यवाही की गई।कब्जाधारियों द्वारा हल्के फुल्के विरोध के सरकारी अमले के सामने समर्पण कर दिया गया। इसके बाद पूरी जमीन को जोतकर खाली करा लिया गया तथा सिंचाई विभाग तथा वन विभाग को दखल दे दिया गया। इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपये है। 
एसडीएम द्वारा अवगत कराया कि आयुक्त महोदय द्वारा इस भूमि पर गाजियाबाद की तरह सिटी फॉरेस्ट विकसित करने की योजना बनाई गई है जिसे विकसित करने की जिम्मेदारी श्री वी के जैन वन संरक्षक को दी गई है। सिटी फॉरेस्ट के अंतर्गत फलदार व छायादार पेड़ लगाकर इसे हरे भरे वन तथा पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। सिटी फारेस्ट में कृत्रिम झील,साइकिल ट्रैक,बच्चों के झूले,ओपन जिम तथा अन्य मनोरंजन तथा स्वास्थ्यप्रद सुविधाएं भी सुलभ होंगी। यह भूमि नहर से लगी होने के कारण वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। सिटी फॉरेस्ट के विकास का कार्य वन विभाग द्वारा किया जाएगा,अतः आज के अभियान में वन विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित रहे। आज के अभियान का नेतृत्व एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह,डीएफओ श्री विजय सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री जलज शर्मा व मुनेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त संजीव वर्मा, एसडीओ सिंचाई, श्री अरुण फॉरेस्ट रेंजर, संजीव कपिल,राजेश कश्यप, नेपाल सिंह, गुफरान अहमद,सतेंद्र कुमार लेखपाल,सिंचाई विभाग व वन विभाग का स्टाफ तथा थाना कोतवाली देहात का पुलिस बल उपस्थित रहे।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...