शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

जहां पर प्यार का इजहार है बैन

इंडोनेशिया(एजेंसी)। दुनियाभर में जहां 14 फरवरी को लोगों ने वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया, वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें प्यार करने के लिए पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों में पुलिस ने होटलों पर छापे मारे और दो दर्जन गैर शादीशुदा कपल्स को गिरफ्तार कर लिया।


इंडोनेशिया में प्रेम का खुलकर इजहार करना बैन है और इसे देश की संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ माना जाता है। इंडोनेशिया के मकस्सर और डेपोक में अधिकारियों ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी कि वे प्रेम का सार्वजनिक तौर से इजहार न करें। मकस्सर में पुलिस ने होटलों पर छापे की कार्रवाई की और कमरों में मौजूद अविवाहित जोड़ों को गिरफ्तार किया। इनमें एक जर्मनी का शख्स भी शामिल था।


बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कपल को शादी से पहले सेक्स करने के नुकसान पर लेक्चर देकर छोड़ दिया, लेकिन पकड़ी गईं पांच सेक्स वर्कर्स को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजने का फैसला किया गया। मकस्सर में कंडोम की बिक्री पर भी कई तरह के बैन लगाए गए हैं। कंडोम खरीदने वालों की सख्ती से उम्र चेक की जाती है। स्थानीय अधिकारी कहते हैं कि कंडोम सिर्फ शादीशुदा वयस्कों के लिए है।


शांतिपूर्वक धरना देशद्रोह नहींः हाई कोर्ट

औरंगाबाद (एजेंसी)। बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने गुरुवार को सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों को लेकर टिप्पणी की कि श्उन्हें सिर्फ इसलिए गद्दार और देशद्रोही नहीं कहा जा सकता क्योंकि वे एक कानून का विरोध करना चाहते हैं।श् बेंच ने सीएए के खिलाफ आंदोलन के लिए पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने के खिलाफ डाली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बात कही।बेंच ने कहा, श्इस तरह के आंदोलन से सीएए के प्रावधानों की अवहेलना का कोई सवाल नहीं पैदा होता। कोर्ट से ऐसे व्यक्तियों के शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू करने के अधिकार पर विचार करने की अपेक्षा की जाती है।श् पीठ ने कहा कि क्योंकि वे एक कानून का विरोध करना चाहते हैं, सिर्फ इसलिए उन्हें देशद्रोही और गद्दार नहीं कहा जा सकता। सीएए की वजह से यह सरकार के खिलाफ सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन होगा।बेंच ने बीड जिले के अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एडीएम) और मजलगांव सिटी पुलिस द्वारा दिए गए दो आदेशों को रद्द कर दिया। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार करने के आधार के रूप में एडीएम के आदेश का हवाला दिया था। बेंच ने कहा, श्भारत को आजादी उन आंदोलनों के कारण मिली जो अहिंसक थे और अहिंसा का यह मार्ग आज तक इस देश के लोगों द्वारा अपनाया जाता है। हम भाग्यशाली हैं कि इस देश के अधिकांश लोग अभी भी अहिंसा में विश्वास करते हैं।श्बेंच ने कहा, श्इस मामले में भी याचिकाकर्ता और उनके साथी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट करना चाहते हैं।श् बेंच ने आगे कहा कि ब्रिटिश काल में हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता और मानव अधिकारों के लिए भी संघर्ष किया था और उस आंदोलन के पीछे पीछे की फिलॉसफी से ही हमने हमने अपना संविधान बनाया। यह कहा जा सकता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन कर सकते हैं और केवल इस आधार पर उनके आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-190 (साल-01)
2. रविवार, फरवरी 16, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:00,सूर्यास्त 06:06
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

बोर्डः 3 मिनट की देरी, छूट सकती है परीक्षा

10 व 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थी को समय से 5 मिनट पहले पंहुचना होगा। 
अरविंद सिसौदिया


नानौता। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 व 12वीं की परीक्षाएं आगामी 15 मार्च से शुरू हो रही ळै। परीक्षा को लेकर बोर्ड की और से एक और गाइडलाइन भेजी गई है। जिसमें परीक्षा केन्द्र पर समय से 5 मिनट पूर्व परीक्षार्थी को पंहुचना होगा। यदि कोई छात्र निर्धारित समय के बाद परीक्षा केन्द्र पंहुचता है तो उसे केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
सीबीएसई बोर्ड इस बार परीक्षा केन्द्रो पर देरी से पंहुचने वाले बच्चों बख्शने के मूड में नहीं है। बोर्ड द्वारा भेजी गई गाइडलाइन में कहा गया है कि देरी से पंहुचने वाले परीक्षार्थी को बोर्ड परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं देगा। सीबीएसई का मानना है कि मात्र दो मिनट की देरी से भी परीक्षा का पूरा शेड्यूल खराब हो जाता है। जिसे परीक्षार्थियो के अभिभावकों भी समझना चाहिए। तो वहीं नकल व अन्य प्रकार की समस्याओं के लिए बोर्ड की और से फ्लाइंग का भी गठन किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर आब्जर्वर तैनात रहेंगे, जिन स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है उस स्कूल के बच्चें वहां परीक्षा नहीं देंगे। यदि बना दिया जाता है तो परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अधीक्षक दूसरे स्कूल से लगाएं जाने का प्रावधान है। 
परीक्षा केन्द्र लोकेटर एप होगा मददगार- 
ग्रीन फील्ड एकेडेमी की प्रधानाचार्या श्रीमति कुमुद पुंडीर ने बताया कि इस बार बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्र लोकेटर एप जारी किया है। जिसको अभिभावक मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। इसके चलते उनको परीक्षा केन्द्र ढूंढने में परेशानी नहीं होगी और समय रहते परीक्षा केन्द्रों तक पंहुचा जा सकेगा।


छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बजट सत्र और होली के दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । केंद्रीय गृहमंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF को इसको लेकर अलर्ट किया है । इसके बाद DGP डीएम अवस्थी ने नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी और नक्सल आपरेशन से जुड़े अफसरों की बैठक ली और उन्हें आपरेशन के दौरान सावधानी बरतने का निर्देश दिया है ।


सूत्रों से पता चला है छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी नक्सल आपरेशन की रणनीति भी बदली है । नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी की मीटिंग में DGP ने आपरेशन के दौरान जवानों और आम नागरिकों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है ।


बार-बार मुख्यालय का ही निरीक्षण ?

आखिर क्यों! बार बार होता है मुख्यालय का ही निरीक्षण। यमुना और गंगा नदी के किनारो के गांव का किया गया निरीक्षण तो हकीकत से उठेगा पर्दा। पाक-साफ दिखाने के उद्देष्य से किया जा रहा है रंग-रोगन। पर्दा में छुप गये है रहस्य


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले के विकास कार्यो की हकीकत खंगालने कानून व्यवस्था की सच्चाई जानने और आम जनता के दुख दर्द की हकीकत की निगरानी के लिए प्रमुख सचिव को नोडल अफसर बनाकर कौशाम्बी जिले में भेजा जा रहा है। प्रमुख सचिव का जिले में 20 फरवरी को आगमान है। जिले के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की हकीकत पर पर्दा डालकर अभी से रंग रोगन साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है। कई महीनों से लम्बित शिकायती पत्रो को निस्तारित कर नोडल अफसर के सामने अपने कमी पर पर्दा डालने का प्रयास जिले में तेजी से हो रहा है। जनपद बनने के बाद जब कभी भी मंडल और शासन के दूत जिले में हकीकत खंगालने के लिए भेजे गये है। उन्हे मंझनपुर मुख्यालय के थाना तहसील और ब्लाक का निरीक्षण करा दिया गया है। बीते दो दशक से बार बार मंझनपुर ही निरीक्षण में आगे क्यों होता है यह पूरे जिले के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। ग्रामीण आंचल के थाना गांव के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की हकीकत का निरीक्षण यदि शासन के दूत द्वारा किया जाये तो जिले के विकास और कानून की सही बानगी उन्हे मिल जायेगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि नोडल अफसरो के निरीक्षण में मुख्यालय का निरीक्षण कराकर हकीकत पर पर्दा डाल दिया जाता है। जिले में शासन के दूत के आने पर आलाधिकारी उनके आवाभगत में लग जाते है। जिससे आम जनता शासन के दूत तक हकीकत नही पहुचा पाती है। वही अपने को पाक साफ दिखाने के उद्देष्य से पूरी तैयारी की जा रही रंग रोगन कराया जा रहा है। जिससे पर्दा में रहस्य छुप गये है। और यदि यमुना गंगा नदी के किनारे के गांव के कानून व्यवस्था विकास कार्यो की हकीकत का निरीक्षण कर लिया जाये तो वास्तविकता से पर्दा उठ जायेगा। लेकिन इसके लिए नोडल अफसर को अपने विवेक का इस्तेमाल करना होगा और आलाधिकारियो के मकड जाल से दूर हटना होगा। लोगो ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सिराथू तहसील के गंगा नदी के किनारे या चायल तहसील के यमुना नदी किनारे के गांव का स्थलीय निरीक्षण नोडल अफसर से कराये जाने की मांग की है। 


सुशील केशरवानी


शहीदों को मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

विवेक मिश्रा 


पुलवामा हमले मे शहीदो को दी कैण्डिल मार्च निकाल श्रृद्धांजलि 


ककवन। बीते वर्ष फरवरी माह के 14 तारीख को हुए कश्मीर के पुलवामा हमले मे शहीद जवानों को ककवन कस्बे के सैकड़ो युवाओं ने नम आंखो से श्रृद्धांजलि अर्पित कस्बे ब्लाक गेट पर 40 जवानो की फोटो वाले पोस्टर पर दोपहर बारह बजे कतार मे खड़े होकर दुकानदारों के साथ पुष्प अर्पित किए इस मौके पर उनके साथ थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा भी मौजूद रहे। वहीं देर शाम कस्बे के मुख्य चौराहे पर  देशभक्ति के नारो के साथ कैण्डिल जला कर सैनिको की वीरता को नमन किया इस मौके पर सोनू साविता , सूरज सिंह, सनोज साविता, आशीष गुप्ता, राज गुप्ता, सनी पाल, सुमित सिहं, अश्वनी पाण्डे, निहाल सिंह, प्रखर, लाखन ,सहित कई युवा मौजूद रहे वही बिल्हौर के अरौल कस्बे मे भी कैण्डिल मार्च निकाला गया जिसमे  सरदार पटेल युवा मंच फाउंडेशन व वंश कटियार,रूमल कटियार,डॉक्टर सुभाष पटेल,प्रशांत कटियार,विफुल कटियार,विशाल त्रिपाठी,प्रदीप कुशवाह,राम अवतार कटियार,सचिन राज,सूरज कटियार आदि लोग मौजूद रहे।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...