शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बजट सत्र और होली के दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । केंद्रीय गृहमंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF को इसको लेकर अलर्ट किया है । इसके बाद DGP डीएम अवस्थी ने नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी और नक्सल आपरेशन से जुड़े अफसरों की बैठक ली और उन्हें आपरेशन के दौरान सावधानी बरतने का निर्देश दिया है ।


सूत्रों से पता चला है छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी नक्सल आपरेशन की रणनीति भी बदली है । नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी की मीटिंग में DGP ने आपरेशन के दौरान जवानों और आम नागरिकों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है ।


बार-बार मुख्यालय का ही निरीक्षण ?

आखिर क्यों! बार बार होता है मुख्यालय का ही निरीक्षण। यमुना और गंगा नदी के किनारो के गांव का किया गया निरीक्षण तो हकीकत से उठेगा पर्दा। पाक-साफ दिखाने के उद्देष्य से किया जा रहा है रंग-रोगन। पर्दा में छुप गये है रहस्य


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले के विकास कार्यो की हकीकत खंगालने कानून व्यवस्था की सच्चाई जानने और आम जनता के दुख दर्द की हकीकत की निगरानी के लिए प्रमुख सचिव को नोडल अफसर बनाकर कौशाम्बी जिले में भेजा जा रहा है। प्रमुख सचिव का जिले में 20 फरवरी को आगमान है। जिले के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की हकीकत पर पर्दा डालकर अभी से रंग रोगन साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है। कई महीनों से लम्बित शिकायती पत्रो को निस्तारित कर नोडल अफसर के सामने अपने कमी पर पर्दा डालने का प्रयास जिले में तेजी से हो रहा है। जनपद बनने के बाद जब कभी भी मंडल और शासन के दूत जिले में हकीकत खंगालने के लिए भेजे गये है। उन्हे मंझनपुर मुख्यालय के थाना तहसील और ब्लाक का निरीक्षण करा दिया गया है। बीते दो दशक से बार बार मंझनपुर ही निरीक्षण में आगे क्यों होता है यह पूरे जिले के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। ग्रामीण आंचल के थाना गांव के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की हकीकत का निरीक्षण यदि शासन के दूत द्वारा किया जाये तो जिले के विकास और कानून की सही बानगी उन्हे मिल जायेगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि नोडल अफसरो के निरीक्षण में मुख्यालय का निरीक्षण कराकर हकीकत पर पर्दा डाल दिया जाता है। जिले में शासन के दूत के आने पर आलाधिकारी उनके आवाभगत में लग जाते है। जिससे आम जनता शासन के दूत तक हकीकत नही पहुचा पाती है। वही अपने को पाक साफ दिखाने के उद्देष्य से पूरी तैयारी की जा रही रंग रोगन कराया जा रहा है। जिससे पर्दा में रहस्य छुप गये है। और यदि यमुना गंगा नदी के किनारे के गांव के कानून व्यवस्था विकास कार्यो की हकीकत का निरीक्षण कर लिया जाये तो वास्तविकता से पर्दा उठ जायेगा। लेकिन इसके लिए नोडल अफसर को अपने विवेक का इस्तेमाल करना होगा और आलाधिकारियो के मकड जाल से दूर हटना होगा। लोगो ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सिराथू तहसील के गंगा नदी के किनारे या चायल तहसील के यमुना नदी किनारे के गांव का स्थलीय निरीक्षण नोडल अफसर से कराये जाने की मांग की है। 


सुशील केशरवानी


शहीदों को मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

विवेक मिश्रा 


पुलवामा हमले मे शहीदो को दी कैण्डिल मार्च निकाल श्रृद्धांजलि 


ककवन। बीते वर्ष फरवरी माह के 14 तारीख को हुए कश्मीर के पुलवामा हमले मे शहीद जवानों को ककवन कस्बे के सैकड़ो युवाओं ने नम आंखो से श्रृद्धांजलि अर्पित कस्बे ब्लाक गेट पर 40 जवानो की फोटो वाले पोस्टर पर दोपहर बारह बजे कतार मे खड़े होकर दुकानदारों के साथ पुष्प अर्पित किए इस मौके पर उनके साथ थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा भी मौजूद रहे। वहीं देर शाम कस्बे के मुख्य चौराहे पर  देशभक्ति के नारो के साथ कैण्डिल जला कर सैनिको की वीरता को नमन किया इस मौके पर सोनू साविता , सूरज सिंह, सनोज साविता, आशीष गुप्ता, राज गुप्ता, सनी पाल, सुमित सिहं, अश्वनी पाण्डे, निहाल सिंह, प्रखर, लाखन ,सहित कई युवा मौजूद रहे वही बिल्हौर के अरौल कस्बे मे भी कैण्डिल मार्च निकाला गया जिसमे  सरदार पटेल युवा मंच फाउंडेशन व वंश कटियार,रूमल कटियार,डॉक्टर सुभाष पटेल,प्रशांत कटियार,विफुल कटियार,विशाल त्रिपाठी,प्रदीप कुशवाह,राम अवतार कटियार,सचिन राज,सूरज कटियार आदि लोग मौजूद रहे।


पुलिस के गले की फांस, वंशिका हत्याकांड

शिवाकांत अवस्थी


महराजगंज- रायबरेली। अपने न्याय प्रिय कार्यशैली की बदौलत एक तरफ जहां जिले के एसपी स्वप्निल ममगाई जनपद वासियों के मन में रच बस गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ विगत 1 फरवरी को बछंरावा निवासिनी बीएससी की छात्रा वंशिका हत्याकांड का जल्दबाजी में किए गए खुलासे की थ्योरी पीड़ित और आरोपी परिजनों के साथ साथ जनपद वासियों के भी गले नहीं उतर रहा है जिसकी वजह से शंकाओं के घेरे में भी है। आपको बता दें कि, वंशिका हत्याकांड को लेकर जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर रायबरेली जनपद की पुलिसिया कार्यवाही को लेकर असंतुष्टा का बाजार गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ मृतिका वंशिका के माता-पिता भी लगातार पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट दिख रहे हैं। मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मृतिका वंशिका के माता पिता का कहना है कि, निर्दोषों को सजा न दी जाए तो वहीं दोषियों को फांसी दी जाए। वंशिका के पिता ने अपनी पुत्री की निशंक हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की है। जिस पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मृतिका वंशिका के पिता को न्याय का भरोसा दिलाया है। दूसरी तरफ वंशिका हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है जनपदवासी लगातार इस हत्या के संबंध में पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है। लोगों का कहना है कि, रायबरेली पुलिस द्वारा जल्दबाजी में किए गए खुलासे की थ्योरी समझ से परे है। रायबरेली पुलिस अपने गुटविल के चक्कर में निर्दोषों को जेल भेज कर असली दोषियों से मोटी कमाई कर ली है।


अमेरिकन प्रवास का पहला पड़ाव पूरा

नई दिल्ली - रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अमेरिका प्रवास का पहला पड़ाव आज पूरा हो गया है। पहले पड़ाव में अमेरिकी निवेशकों से छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए अनेक आशा जनक प्रस्ताव मिले। यात्रा के अगले पड़ाव के लिए मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ की टीम बोस्टन के लिए रवाना हुई। जहां बघेल इंस्टीट्यूट फार कॉम्पीटिटीवनेस में वहां के औद्योगिक प्रतिनिधियों से छत्तीसगढ़ निवेश करने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे। यात्रा के पहले पड़ाव में मुख्यमंत्री बघेल ने सेनफ्रांसिस्को के सिलिकॉन वेली और रेड वुड शोर्स में ऑटो ग्रिड सिस्टम के औद्योगिक प्रतिनिधियों और निवेशकों से सीधी चर्चा की थी। वहां उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिए भारत में शीर्ष राज्यों में शामिल हैै। उन्होंने वहां निवेशकों को बताया कि छत्तीसगढ़ निवेश करने के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यह केंद्र में स्थित है और यहाँ बेहतर कनेक्टिविटी है। राज्य की नई औद्योगिक नीति निवेशकों के लिए काफी अनुकूल है। चर्चा के दौरान अनेक भारतीय-अमेरिकी उद्योगों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए गहरी दिलचस्पी दिखाई। वहाँ लगभग 250 निवेशक इस चर्चा में शामिल हुए। यात्रा के इस पड़ाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के इंडिया कम्युनिटी सेंटर, सेनजोस में ज्प्म् सिलिकॉन वेली द्वारा आयोजित सम्मेलन में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया और छत्तीसगढ़ में निवेश से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के सदस्यों से भी मुलाकात की। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनी-इक्विनिक्स का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल 15 और 16 फरवरी को हार्वड यूनिवर्सिटी में आयोजित इंडिया कान्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे जहां वे 15 फरवरी को प्रजातांत्रिक भारत में जाति और राजनैतिक विषय पर अपने विचार रखेंगे।


9 दिन बाद किया हत्या का खुलासा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


गढमुक्तेश्वर पुलिस ने 1 सप्ताह पहले हाईवे 9 के पास मिले शब का किया खुलासा


हापुड़। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी पति  की हत्या गांव के ही पड़ोसी युवक से काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग शादी में दावत के बहाने घर से ले जाकर पत्थर मारकर की युवक की हत्या मृत युवक के शव को गढ क्षेत्र में फेंक कर मौके से हुए। फरार थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर राजपाल तोमर ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्या का किया। खुलासा थाना गढ पुलिस का 1 सप्ताह में वारदात का तीसरा बड़ा खुलासा


मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन

अविनाश श्रीवास्तव


ग़ाज़ियाबाद। लोनी हिन्दू जागरण मंच  की ओर से शुक्रवार  को निर्मला कुंज बंथला में मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिन्दू जागरण मंच टीम लोनी से युवा वाहिनी के  नगर अध्य्क्ष विकास धामा,नगर अध्य्क्ष नितिन शर्मा,कार्यक्रम के आयोजक रहे। जिसमें मंच के कार्यकर्ताओ व कार्यक्रम में आये माता पिता के बच्चों ने संस्कृति के अनुसार विधि-विधान के साथ भारतीय आध्यात्मिक मूल्यों के आधार पर अपने माता-पिता को तिलक लगा, फूल माला पहना व पटका पहना कर आरती की। इस दौरान माता-पिता ने बच्चों को गले लगा कर आशीर्वाद दिया।मंच के जिला अध्य्क्ष पवन चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पश्चिम संस्कृति को त्यागकर भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए माता-पिता व गुरू का सम्मान करना चाहिए। नगर अध्य्क्ष लोनी नितिन शर्मा ने कहा कि हमारे धार्मिक व आध्यात्मिक ग्रंथों में पुरातन काल से ही माता-पिता व सदगुरू की महिमा का गुणगान किया गया है। इसके लिए हमें भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों को याद रखते हुए हमेशा माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में पुलवामा हमले में हुए शहीद जवानों को भी     याद किया गया व मोन रखा गया।कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्य्क्ष युवा वाहिनी प्रेमपाल वर्मा,  नगर अध्य्क्ष युवा वाहिनी लोनी विकाश धामा, राजेश रॉय, अनिल गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता, जागरण मंच वीरांगना महिला सुनीता स्याम सुंदर,सुनीता श्रीवास्तव , रेखा ,विभूति प्रशाद, डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा, आशीष कश्यप,धर्मवीर, राम प्रशाद, महेश, प्रभात , अंकित, सुखराम पाल, अन्य सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...