हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले यहां सेडन पार्क में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही भारतीय टीम पहले दिन शुक्रवार को ही 263 रनों पर ढेर हो गई। यह स्कोर भी टीम को हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा की मदद से मिला। यही दो बल्लेबाज थे जो न्यूजीलैंड एकादश के गेंदबाजों के सामने अर्धशतक जमा सके।
विहारी ने 182 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। वहीं पुजारा सात रनों से शतक से चूक गए। उन्होंने 211 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन दोनों के अलावा अगर कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका तो वह हैं अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 18 रन बनाए। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी वनडे की असफलता को पीछे नहीं छोड़ सकी। शॉ खाता भी नहीं खोल सके जबकि मयंक एक रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज की रेस में शामिल शुभमन गिल भी प्रभावित नहीं कर सके। वह भी अपना खाता नहीं खोल सके। 38 रनों के कुल स्कोर पर भारत ने अपने चार विकेट खो दिए थे। यहां से विहारी और पुजारा ने टीम को संभालते हुए बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने 195 रनों की साझेदारी की। पुजारा को जैक गिब्सन 233 के कुल स्कोर पर आउट किया जबकि विहारी रिटायर्ड हो गए। रिद्धिमान साहा और रविचन्द्रन अश्विन खाता तक नहीं खोल सके। रवींद्र जडेजा ने आठ रन बनाए। उमेश यादव नौ रन ही बना सके।
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020
भारत ने हैमिल्टन में खेले 2 अभ्यास मैंच
हूटिंग झेलने को तैयार स्मिथ और वॉर्नर
साउथ अफ्रीका में दर्शकों की हूटिंग झेलने को तैयार स्मिथ और वॉर्नर
मनोज सिंह ठाकुर
सिडनी। गेंद से छेडख़ानी मामले के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका में खेलने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दर्शकों की हूटिंग झेलने को तैयार हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उनके लिए थोड़ा सम्मान दिखाएंगे। दो साल पहले दोनों ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका में खेला था। उस समय केप टाउन टेस्ट में ही गेंद से छेडख़ानी मामले में दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया था। दोनों ने वापसी के बाद शानदार खेल दिखाया है। वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया, जबकि स्मिथ दूसरे स्थान पर रहे। विश्व कप और एशेज सीरीज में दोनों को दर्शकों की हूटिंग झेलनी पड़ी थी। अब साउथ अफ्रीका में भी ऐसा ही नजारा मिलने की संभावना है। वॉर्नर ने सिडनी रेडियो टूजीबी से कहा, मुझे उतना फर्क नहीं पड़ता। मैं मैदान पर उतरकर रन बनाने और ऑस्ट्रेलिया को जिताने के लिए खेलूंगा। उन्होंने कहा, इंग्लैंड में हमने उसका सामना किया। उम्मीद है कि हमारे लिए थोड़ा सम्मान दिखाया जाएगा। वॉर्नर और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल हैं।
पवनी ने पहले ही दिन चटके दो पदक
नई दिल्ली। भारत ने ताशकंद में चल रही युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के पहले दिन दो पदक अपने नाम किये। दोनों पदक रजत और कांस्य महिला भारोत्तोलकों ने जीते। केवीएल पवनी कुमारी ने 45 किलो वर्ग में रजत पदक जीता। वहीं हर्षदा गौड़ ने इसी भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इस टूर्नामेंट में 20 एशियाई देशों के 197 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इलाहाबाद बैंक की ब्याज दर होगी कम
नई दिल्ली। एसीबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब इलाहाबाद बैंक ने भी अपनी एमसीएलआर में कटौती कर दी है। बैंक ने एमसीएलआर में पांच आधार अंक की कटौती की घोषणा की है। बैंक ने सभी समयावधि के लिए एमसीएलआर में यह कटौती की है। कटौती के बाद नई दरें 14 फरवरी से प्रभावी हो जाएंगी। इससे अब होम और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे।
बैंक ने एक रेगुलेटरी फायलिंग में कहा, बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी ने मौजूदा एमसीएलआर में बदलाव किया है और इसे सभी भिन्न-भिन्न एमसीएलआर समयावधियों के लिए पांच आधार अंक घटाने का निर्णय लिया है। इससे एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर अब 8.25 फीसद हो जाएगी जो वर्तमान में 8.30 फीसद है। रिटेल, ऑटोमोबाइल और पर्सनल जैसे अधिकतर उपभोक्ता ऋण एक साल की एमसीएलआर पर आधारित होते हैं।
इसी तरह कटौती के बाद तीन और छह महीने की एमसीएलआर भी पांच आधार अंक की कटौती के बाद 7.75 से 8.10 फीसद की रेंज में आ गई हैं। वहीं, एक महीने की एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 7.85 फीसद है। गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने छह फरवरी को जारी हुई मौजूदा वित्त वर्ष की अपनी आखिरी मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। आरबीआई ने रेपो रेट को 5.15 फीसद पर ही बरकरार रखा था।
4 साल बाद दोहरे हत्याकांड का खुलासा
रायगढ़। जिले के थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत हमीरपुर मार्ग पर मां साकम्बरी प्लांट के पास महिला एवं बालिका के दोहरे हत्याकांड में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं चक्रधरनगर, कोतवाली, कोतरारोड़, सायबर सेल के लगातर किये गये अथक प्रयास से घटना के 3.7 वर्ष बाद इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है ।
दो महिलाओं की जघन्य हत्या तथा हाई प्रोफाईल व्यक्ति का नाम आने पर प्रकरण गंभीर एवं संवेदनशील था प्रकरण की विवेचना में लगातार चक्रधनगर पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था। जिससे चक्रधरनगर थाने में तबादले के बाद आये थाना प्रभारियों द्वारा उसी ऊर्जा के साथ इस प्रकरण का खुलासा करने में लगे रहे, अन्तत: पुलिस को सफलता मिली।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 मई को कमलेश गुप्ता निवासी ग्राम संबलपुरी चक्रधरनगर द्वारा थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमीरपुर मार्ग पर मां साकम्बरी प्लांट के रास्ते पर एक महिला एवं एक बालिका की हत्या कर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया गया है । रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में धारा 302,201 अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
चक्रधरनगर पुलिस की पहली चुनौती शवों की शिनाख्तगी को लेकर थी । घटनास्थल के आसपास के ग्रामों में पूछताछ सीसीटीवी फुटेज, कई मोबाइल टावर के डाटा का एनालिसिस किया गया साथ ही पूरे जिले के गुम इंशानों को छानबीन करने के बाद भी दोनों शव की शिनाख्त न होने से तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर पुलिस की टीमें ओडिसा, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में शिनाख्तगी का प्रयास किया गया एवं जिला पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय ईश्तहार जारी किया गया और इसी ईश्तहार से मृतिका की पहचान उसके पूर्व पति सुनील श्रीवास्तव द्वारा 1- कल्पना दास पिता रूदाक्ष दास उम्र 32 वर्ष 2- उसकी लड़की बबली श्रीवास्तव पिता सुनील श्रीवास्तव उम्र 14 वर्ष के रूप में की गई ।
इसके पश्चात चक्रधरनगर पुलिस की जांच में गति आयी और मृतिका कल्पना दास के मोबाईल नम्बर का डिटेल निकालकर विशलेषण कर अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया जाने लगा। मृतिका के कॉल डिटेल पर ओडिसा के हाई प्रोफाईल व्यक्ति के नाम की जानकारी मिली जिसके विरूद्ध चक्रधरनगर पुलिस पुख्ता साक्ष्य जुटाने में जुट गई ।
WP-GROUP
संदेही के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के मिलने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके दिशा निर्देशन पर संदेही अनूप कुमार साय, पूर्व विधायक ओडिसा को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नोटिस देकर थाना तलब किया गया था ।
संदेही अनूप कुमार साय के थाना चक्रधरनगर आने पर एस.पी. द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर को अपने सुपरविजन में संदेही से पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही कराने निर्देशित किये । वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संदेही अनूप कुमार साय से पूछताछ प्रारंभ किया गया, काफी पूछताछ बाद भी संदेही इस अपराध से अपने आप को दर किनार कर रहा था ।
युवती के साथ टीआई, पत्नी का हंगामा
टीआई कमरे में दूसरी युवती के साथ मिले,पत्नी दूसरी युवती से पति की शादी की सूचना पर पहुंची थी,मौके पर
धार(मप्र)। पत्नी ने अपने टीआई पति को बंद कमरे से युवती के साथ देखा तो हंगामा किया। टीआई की पत्नी इंदौर रहती है। मंगलवार को शाम पत्नी अपने बेटे का साथ टीआई गंधवानी वाले आवास पर पहुंच गई। जहां पति ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद टीआई और पत्नी के बीच झूमझटकी हुई। टीआई पत्नी को धकेल रहे थे। उसे घर के अंदर लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पत्नी उसे बाहर लेकर उसकी पोल खोलने जा रही थी। टीआई की पत्नी के हंगामा के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंधवानी टीआई एन सूर्यवंशी की पत्नी व बेटा इंदौर रहते हैं। पत्नी मंगलवार दोपहर में गंधवानी में अपने पति के घर पहुंच गई। पत्नी का आरोप था कि पति सूर्यवंशी ने किसी युवती से शादी कर ली है और उसके घर में रहती है। इसकी सूचना पर वे आई थी। टीआई की पत्नी का आरोप है कि पति कमरे में युवती के साथ थे। पति और पत्नी के बीच झूमाझटकी होती रही।
टीआई पत्नी को बार बार घर के अंदर लेकर जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन दोनों को बीच कुछ देर तक झूमाझटकी होती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसडीओपी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में एक युवती को टीआई के घर से पुलिस वाहन में बैठाकर ले गई है।
सूचना पर एसडीओपी करणसिंह रावत ने बताया कि टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति टीआई ने दूसरी शादी कर ली है। इसको लेकर वह इंदौर से गंधवानी पहुंची थी। टीआई सूर्यवंशी को लाइन अटैच किया गया है। अगर पत्नी को घसीटा है और अगर पत्नी शिकायत करेगी तो इस हिसाब से भी कार्रवाई की जाएगी।
टीआई के एक युवती के साथ फोटो हुए वायरल, माला पहने दिखी युवती
पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ। वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर टीआई के एक युवती के साथ वीडियो भी वायरल हो गया। इसमें टीआई युवती के साथ गले में माला डाले हुए भी नजर आए हैं। साथ ही कुछ अन्य फोटो भी वायरल हुए हैं। इसमें वे युवती के साथ नजर आ रहे हैं।
टीआई लाइन अटैच, युवती को धार भेजा पूछताछ की जा रही है
टीआई की पत्नी दूसरी युवती से शादी की सूचना पर गंधवानी पहुंची थी। मामले में टीआई को लाइन अटैच किया है। आगे जांच की जा रही है। अगर उनकी पत्नी अन्य शिकायत करेगी तो उसी हिसाब से कार्रवाई होगी। वहीं युवती को धार भेजा है। पूछताछ की जा रही है।
करणसिंह रावत, एसडीओपी मनावर
प्रदूषित पेयजल से कब मिलेगा छुटकारा
अविनाश श्रीवास्तव
गाजिियााबााद। लोनी नगर पालिका योगी सरकार, बीजेपी की सरकार पीने का पानी नहीं उपलब्ध करा पा रही है। पूरी लोनी समर्सिबल व हैंडपंप का दूषित पानी पीने को मजबूर है।
सीवर के गंदे पानी की निकासी कहीं भी नहीं है। गली सड़क, खाली प्लाट सभी दूषित पानी से लबालब भरे हुए हैं। इससे भूमिगत जल भी प्रदूषित हो रहा है। विडम्बना यह है कि क्षेत्रवासी जमीन से निकालकर पानी पीते हैं। जब जबकि क्षेत्र का पूजन पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। डीएलएफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत स्वीकृत कॉलोनी है। जहां पर शीवर नाली सड़क सभी चीजें उपलब्ध थी।लेकिन नगर पालिका लोनी में कभी इनकी देखरेख नहीं की गई। जिसकी वजह से आज सीवर का पानी पार्कों में एकत्रिित हो रहा है, घरों में जा रहा है, खाली प्लाटों में जा रहा है। जिसकी वजह से भूगर्भ का पानी भी दूषित हो रहा है।उसी दूषित पानी को पीने को है मजबूर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन को समस्या के संदर्भ में संज्ञान लेने की सख्त आवश्यकता है। ताकि क्षेत्र की जनता को प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। नि: स्वार्थ समाज सेवक अंकुर विहार लोनी से आर•पी• पान्डेय(नाम ही काफी है)
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...