शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

इलाहाबाद बैंक की ब्याज दर होगी कम

नई दिल्ली। एसीबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब इलाहाबाद बैंक ने भी अपनी एमसीएलआर में कटौती कर दी है। बैंक ने एमसीएलआर में पांच आधार अंक की कटौती की घोषणा की है। बैंक ने सभी समयावधि के लिए एमसीएलआर में यह कटौती की है। कटौती के बाद नई दरें 14 फरवरी से प्रभावी हो जाएंगी। इससे अब होम और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे।
बैंक ने एक रेगुलेटरी फायलिंग में कहा, बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी ने मौजूदा एमसीएलआर में बदलाव किया है और इसे सभी भिन्न-भिन्न एमसीएलआर समयावधियों के लिए पांच आधार अंक घटाने का निर्णय लिया है। इससे एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर अब 8.25 फीसद हो जाएगी जो वर्तमान में 8.30 फीसद है। रिटेल, ऑटोमोबाइल और पर्सनल जैसे अधिकतर उपभोक्ता ऋण एक साल की एमसीएलआर पर आधारित होते हैं।
इसी तरह कटौती के बाद तीन और छह महीने की एमसीएलआर भी पांच आधार अंक की कटौती के बाद 7.75 से 8.10 फीसद की रेंज में आ गई हैं। वहीं, एक महीने की एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 7.85 फीसद है। गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने छह फरवरी को जारी हुई मौजूदा वित्त वर्ष की अपनी आखिरी मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। आरबीआई ने रेपो रेट को 5.15 फीसद पर ही बरकरार रखा था।


4 साल बाद दोहरे हत्याकांड का खुलासा

रायगढ़। जिले के थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत हमीरपुर मार्ग पर मां साकम्बरी प्लांट के पास महिला एवं बालिका के दोहरे हत्याकांड में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं चक्रधरनगर, कोतवाली, कोतरारोड़, सायबर सेल के लगातर किये गये अथक प्रयास से घटना के 3.7 वर्ष बाद इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है ।


दो महिलाओं की जघन्य हत्या तथा हाई प्रोफाईल व्यक्ति का नाम आने पर प्रकरण गंभीर एवं संवेदनशील था प्रकरण की विवेचना में लगातार चक्रधनगर पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था। जिससे चक्रधरनगर थाने में तबादले के बाद आये थाना प्रभारियों द्वारा उसी ऊर्जा के साथ इस प्रकरण का खुलासा करने में लगे रहे, अन्तत: पुलिस को सफलता मिली।


गौरतलब है कि वर्ष 2016 मई को कमलेश गुप्ता निवासी ग्राम संबलपुरी चक्रधरनगर द्वारा थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमीरपुर मार्ग पर मां साकम्बरी प्लांट के रास्ते पर एक महिला एवं एक बालिका की हत्या कर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया गया है । रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में धारा 302,201 अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


 


 


चक्रधरनगर पुलिस की पहली चुनौती शवों की शिनाख्तगी को लेकर थी । घटनास्थल के आसपास के ग्रामों में पूछताछ सीसीटीवी फुटेज, कई मोबाइल टावर के डाटा का एनालिसिस किया गया साथ ही पूरे जिले के गुम इंशानों को छानबीन करने के बाद भी दोनों शव की शिनाख्त न होने से तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर पुलिस की टीमें ओडिसा, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में शिनाख्तगी का प्रयास किया गया एवं जिला पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय ईश्तहार जारी किया गया और इसी ईश्तहार से मृतिका की पहचान उसके पूर्व पति सुनील श्रीवास्तव द्वारा 1- कल्पना दास पिता रूदाक्ष दास उम्र 32 वर्ष 2- उसकी लड़की बबली श्रीवास्तव पिता सुनील श्रीवास्तव उम्र 14 वर्ष के रूप में की गई ।


इसके पश्चात चक्रधरनगर पुलिस की जांच में गति आयी और मृतिका कल्पना दास के मोबाईल नम्बर का डिटेल निकालकर विशलेषण कर अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया जाने लगा। मृतिका के कॉल डिटेल पर ओडिसा के हाई प्रोफाईल व्यक्ति के नाम की जानकारी मिली जिसके विरूद्ध चक्रधरनगर पुलिस पुख्ता साक्ष्य जुटाने में जुट गई ।



WP-GROUP


संदेही के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के मिलने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके दिशा निर्देशन पर संदेही अनूप कुमार साय, पूर्व विधायक ओडिसा को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नोटिस देकर थाना तलब किया गया था ।


संदेही अनूप कुमार साय के थाना चक्रधरनगर आने पर एस.पी. द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर को अपने सुपरविजन में संदेही से पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही कराने निर्देशित किये । वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संदेही अनूप कुमार साय से पूछताछ प्रारंभ किया गया, काफी पूछताछ बाद भी संदेही इस अपराध से अपने आप को दर किनार कर रहा था ।


युवती के साथ टीआई, पत्नी का हंगामा

टीआई कमरे में दूसरी युवती के साथ मिले,पत्नी दूसरी युवती से पति की शादी की सूचना पर पहुंची थी,मौके पर



धार(मप्र)। पत्नी ने अपने टीआई पति को बंद कमरे से युवती के साथ देखा तो हंगामा किया। टीआई की पत्नी इंदौर रहती है। मंगलवार को शाम पत्नी अपने बेटे का साथ टीआई गंधवानी वाले आवास पर पहुंच गई। जहां पति ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद टीआई और पत्नी के बीच झूमझटकी हुई। टीआई पत्नी को धकेल रहे थे। उसे घर के अंदर लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पत्नी उसे बाहर लेकर उसकी पोल खोलने जा रही थी। टीआई की पत्नी के हंगामा के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंधवानी टीआई एन सूर्यवंशी की पत्नी व बेटा इंदौर रहते हैं। पत्नी मंगलवार दोपहर में गंधवानी में अपने पति के घर पहुंच गई। पत्नी का आरोप था कि पति सूर्यवंशी ने किसी युवती से शादी कर ली है और उसके घर में रहती है। इसकी सूचना पर वे आई थी। टीआई की पत्नी का आरोप है कि पति कमरे में युवती के साथ थे। पति और पत्नी के बीच झूमाझटकी होती रही।
टीआई पत्नी को बार बार घर के अंदर लेकर जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन दोनों को बीच कुछ देर तक झूमाझटकी होती रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसडीओपी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में एक युवती को टीआई के घर से पुलिस वाहन में बैठाकर ले गई है।
सूचना पर एसडीओपी करणसिंह रावत ने बताया कि टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति टीआई ने दूसरी शादी कर ली है। इसको लेकर वह इंदौर से गंधवानी पहुंची थी। टीआई सूर्यवंशी को लाइन अटैच किया गया है। अगर पत्नी को घसीटा है और अगर पत्नी शिकायत करेगी तो इस हिसाब से भी कार्रवाई की जाएगी।
टीआई के एक युवती के साथ फोटो हुए वायरल, माला पहने दिखी युवती
पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ। वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर टीआई के एक युवती के साथ वीडियो भी वायरल हो गया। इसमें टीआई युवती के साथ गले में माला डाले हुए भी नजर आए हैं। साथ ही कुछ अन्य फोटो भी वायरल हुए हैं। इसमें वे युवती के साथ नजर आ रहे हैं।



टीआई लाइन अटैच, युवती को धार भेजा पूछताछ की जा रही है



टीआई की पत्नी दूसरी युवती से शादी की सूचना पर गंधवानी पहुंची थी। मामले में टीआई को लाइन अटैच किया है। आगे जांच की जा रही है। अगर उनकी पत्नी अन्य शिकायत करेगी तो उसी हिसाब से कार्रवाई होगी। वहीं युवती को धार भेजा है। पूछताछ की जा रही है।
करणसिंह रावत, एसडीओपी मनावर


प्रदूषित पेयजल से कब मिलेगा छुटकारा

अविनाश श्रीवास्तव


गाजिियााबााद। लोनी नगर पालिका योगी सरकार, बीजेपी की सरकार पीने का पानी नहीं उपलब्ध करा पा रही है। पूरी लोनी समर्सिबल व हैंडपंप का दूषित पानी पीने को मजबूर है।
 सीवर के गंदे पानी की निकासी कहीं भी नहीं है। गली सड़क, खाली प्लाट सभी दूषित पानी से लबालब भरे हुए हैं। इससे भूमिगत जल भी प्रदूषित हो रहा है। विडम्बना यह है कि क्षेत्रवासी जमीन से निकालकर पानी पीते हैं। जब जबकि क्षेत्र का पूजन पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। डीएलएफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत स्वीकृत कॉलोनी है। जहां पर शीवर नाली सड़क सभी चीजें उपलब्ध थी।लेकिन नगर पालिका लोनी में कभी इनकी देखरेख नहीं की गई। जिसकी वजह से आज सीवर का पानी पार्कों में एकत्रिित हो रहा है, घरों में जा रहा है, खाली प्लाटों में जा रहा है। जिसकी वजह से भूगर्भ का पानी भी दूषित हो रहा है।उसी दूषित पानी को पीने को है मजबूर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन को समस्या के संदर्भ में  संज्ञान लेने की सख्त आवश्यकता है। ताकि क्षेत्र की जनता को प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। नि: स्वार्थ समाज सेवक अंकुर विहार लोनी से आर•पी• पान्डेय(नाम ही काफी है)


शिवरात्रि पर तीन महासंयोग होगा लाभ

इस बार शिवरात्रि पर तीन महासंयोग, आराधना का मिलेगा लाभ


 शक्ति का अद्भुत मिलन शिव आराधना का महाशिवरात्रि पर्व है । इस बार यह संयोग 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व शश, सुस्थिर व सर्वार्थ सिद्धि जैसे शुभ योगों के बीच मनेगा। इन योगों के चलते इस दिन की शुभता में बढ़ोतरी होगी, वही श्रद्धालुओं द्वारा की गई साधना उपासना का उन्हें कई गुना पुण्य फल प्राप्त होगा। शिवालयों में इस दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना, जलाभिषेक दुग्धाभिषेक व रात्रि जागरण के आयोजन होंगे।  महाशिवरात्रि पर इस बार 29 साल बाद शश योग रहेगा। इसकी वजह यह है कि शनि 29 साल बाद अपनी राशि मकर में है। इसी तरह गुरु भी अपनी राशि धनु में स्थित है। ऐसी स्थिति और चंद्र शनि के 1,4,7 या दसवें स्थान पर होने पर यह योग निर्मित होता है। इस योग में की गई पूजा जातक के लिए विशेष फलदायी होती है। इस दिन सर्वार्थसिद्धि व सुस्थिर योग भी रहेंगे। श्रवण नक्षत्र और चतुर्दशी के एक साथ होने पर यह योग बनते हैं। यह दोनों योग भी शुभ माने गए हैं। इस दिन की गई पूजा का विशेष फल मिलता है।


शुभता में बढ़ोतरी करेगा तीन योगों का संयोग


 इस बार महाशिवरात्रि पर चंद्र शनि की मकर में युति के साथ पंच महापुरुष योग बन रहा है, इसे शश योग भी कहते हैं। श्रवण नक्षत्र में आने वाली शिवरात्रि और मकर राशि के चंद्रमा का योग बनती है। यह संयोग शनि के मकर राशि में होने से और चंद्र का गोचर क्रम में शनि के अधिपत्य वाली मकर राशि में होने से शश योग का संयोग बन रहा है। इस दिन रात्रि के चारों प्रहर में शिव पूजा करना चाहिए।


शिवरात्रि है सिद्धि रात्रि......


21 फरवरी को विभिन्न अनुष्ठानों के बीच मनेगा पर्व


शश योग कई जातकों की कुंडली में भी होता है। इस योग वाले जातकों को शिवरात्रि पर शिव की विशेष उपासना का श्रेष्ठ फल प्राप्त होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है। यह योग हंस योग, मालव्य व रूचक योग की बातें उतना ही विशेष होता है। साधना की सिद्धि के लिए दीपावली के बाद महाशिवरात्रि को सिद्धी रात्रि माना गया है....


'प्रिंस गुप्ता'


चार फर्जी शिक्षकों को किया बर्खास्त

कुशीनगर। दूसरों के नाम पर फर्जी कागजात के आधार पर प्राथमिक शिक्षक के रूप में नौकरी कर रहे चार लोगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। इन चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में पडरौना कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। बर्खास्त किए गए प्राथमिक शिक्षकों में एक महिला भी शामिल है।  
इन चारों को बी एड की डिग्री के आधार पर अबसे दस वर्ष पहले भर्ती किया गया था और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्न विद्यालयों में तैनात कर दिया गया था।इन चारों को एक -एक पदोन्नति भी मिल चुकी थी ।
बर्खास्तगी के प्राथमिक शिक्षकों में से चंद्रभूषण त्रिपाठी मोतीचक विकासखंड के सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात थे,तो वीरेंद्र कुमार  नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के विजयपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्य थे। संजय कुमार मोतीचक विकासखंड के मधलिया प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे। जबकि श्रीमती पूनम पांडे कप्तानगंज विकासखंड के लखिमा प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात थीं। इन चारों ने दूसरे लोगों के नाम पर जालसाज़ी के जरिये ये नौकरियां हथियाई थीं, जिसका पता सुराग लगाने के बाद संबंधित नाम वाले वास्तविक लोगों ने शिकायत की थी। इन्ही शिकायतों के आधार पर हुई जांच-पड़ताल के बाद चारों को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी ।निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी किसी ने न तो स्वयं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा और न ही किसी ने पत्राचार के माध्यम से ही जवाब देने की जहमत उठाई ।अंततः आज इन चारों को बर्खास्त कर दिय गया है।


डीएम ने की खाध कारोबारियों से बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व खाद्य करोबरियों की हुई बैठक


सौरभ दूबे 


अयोध्या। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग और खाद्य कारोबारियों की जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार झां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बता दें कि इस बैठक का  मुख्य एजेंडा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 पत्र संबंधित नियम 2011 एवं विभिन्न नियमावलीओं में निहित प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित विभागों के सहयोग एवं समन्वय से प्रभावी परिवर्तन व कार्यवाही कराया जाना,उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा प्रचलित विभिन्न योजनाओं व्यवस्थाओं तथा आईईसी ईट राइट एफएसडब्ल्यू फास्टेक रुको एवं एसएनएफ आदि को संबंधित विभागों के सहयोग से सफल बनाया जाना, जनपद के समस्त खाद्य कारोबारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत शत-प्रतिशत लाइसेंस पंजीकरण से आच्छादित कराया जाना तथा जनपद की समस्त मंडियों के फल विक्रेताओं एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत समस्त कोटेदार इत्यादि, प्रवर्तन कार्रवाई के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानित विभिन्न धाराओं के उल्लंघन में जनपद में लंबित न्यायिक न्यायालय एवं न्याय निर्णाधिक अधिकारी के न्यायालय में लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाना, विभिन्न स्तर से प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता परक निस्तारण कराया जाना , शासन अथवा आयुक्त कार्यालय स्तर से चलाए जाने वाले विशेषता अभियानों के अंतर्गत किए गए कार्यों एवं उनको प्रभावी बनाने हेतु सुझाव आदि थे I इस बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के समस्त अधिकारी और खाद्य कारोबारियों में धीरज राज्यपाल पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता बंटी सिंह पंकज खेतपाल नितिन बजाज राजकुमार गुप्ता लक्ष्मण केवलानी हरीश लालवानी पंकज आहूजा प्रहलाद आदि कई लोग मौजूद रहेI


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...