गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

भारी बर्फबारी के बाद, यातायात बहाल

नीना गौतम


जालोडी दर्रा। सूबे में हुई भारी बर्फबारी के बादएनएच-305 अब यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया है। पिछले 38 दिनों से औट-आनी-लूहरी सड़क पर वाहनो की आवाजाही प्रभावित रही। हालांकि बीच-बीच में एनएच प्राधिकरण द्वारा छोटे वाहनों के लिए बहाल भी किया था। लेकिन जलोडी दर्रे में अत्यधिक ठंड होने के चलते सड़क पर पानी जम जाने सेगाडिय़ों के स्किड होने का खतरा और बढ़ गया था। जिसके द्वारा प्राधिकरण द्वारा रोड पर मिट्टी और रेता डाला। आखिर 38 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद जलोडीजोत के दोनो तरफ बसों की आवाजाही हुई, जिससे आऊटर सिराज की जनता को राहत मिली है। पिछले 38 दिनों से अवरुद्ध सड़क से अधिकतर लोगों ने जलोडी दर्रा पैदल पार किया, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियां भी झेलनी पड़ी जबकि कई लोग वाया मंडी सफर कर जिला मुख्यालय पहुंचे। वही, इसबारे एनएच-305 आनी सब डिवीजन के एसडीओ सुनील गुप्ता ने कहा कि सड़क से दो दिन पूर्व बर्फ हटा दी थी जिसके बाद छोटे वाहनो की आवाजाही हुई थी।वीरवार से एनएच-305 से बड़े वाहनो की आवाजाही भी शुरू हो गई है।


पेड़ काटते समय खाई में गिरा, मौत

शिलाई। सिरमौर के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत नैनीधार के गांंव बाउटा के एक व्यक्ति की पेड़ से लकड़ी काटते समय खाई में गिरने से मौत हो गई।


शिलाई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाउटा निवासी 55 वर्षीय बारूराम पुत्र कालू राम वीरवार प्रात: घर के नजदीक एक पेड़ से लकड़ी काट रहा था। उसी दौरान पेड़ पर उसका संतुलन बिगडऩे से वह खाई में जा गिरा। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिलाई पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पंहुचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पंचायत प्रधान अर्चना राणा ने मामले की पुष्टि की है। उधर नायब तहसीलदार जयराम शर्मा ने मृतक के परिजनों को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की।


गृह-मंत्री ने कमियों को स्वीकार किया

नई दिल्ली। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ 2020 समारोह में बातचीत करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए कहा कि यह बात सही है कि इस बार हम चूक गए। लेकिन हमने कभी अपनी पार्टी की विचारधारा से समझौता नहीं किया। शाह ने आगे शाहीन बाग के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को विरोध करने का हक है। लेकिन सवाल यह है कि विरोध कैसे होना चाहिए ? जिस तरह से शाहीन बाग में विरोध किया गया, वैसे ही हमें भी अपनी बात कहने का अधिकार है।
वहीं दिल्ली में मिली हार के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मान लिया है कि बीजेपी को भड़काऊ भाषण से नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी मान लिया है कि गोली मारो और भारत-पाक मैच जैसे बयानों से बीजेपी को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी है। अमित शाह ने कहा कि ‘गोली मारो’ और ‘भारत-पाक मैच’ जैसे बयानों से बीजेपी को बचना चाहिए था। पार्टी नेताओं द्वारा दिए गए नफरत भरे बयानों के कारण बीजेपी को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है।


जोरदार भिड़ंत में ऑटो के परखच्चे उड़े

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी तेज रफ्तार ऑटो और वैगनआर कार की हुई जोरदार भिड़ंत ऑटो के उड़े परखच्चे वैगनआर कार भी हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त। आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का हैं जहां आज सुबह 9:30 बजे पिलखुवा की तरफ से धौलाना तेज गति से जा रहे ऑटो की वैगनआर कार से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 3 लोग घायल हो गए उसी ऑटो में बैठी पिलखुवा कोतवाली की गाड़ी पर तैनात राजीव कुमार की पत्नी गार्गी गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती। बताया जा रहा है गार्गी धौलाना क्षेत्र में किसी स्कूल में टीचर के पद पर तैनात हैं आज सुबह बच्चों को पढ़ाने जा रही थी उनके पति राजीव कुमार पिलखुवा कोतवाली की गाड़ी पर ड्राईवर हैं फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है धौलाना थाना क्षेत्र का मामला।


तेज रफ्तार का कहर, 1 की मौत 1 गंभीर

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही है। घटनाएं रोज जा रही हैं जाने लोग हो रहे हैं। घर से भी बेघर बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर दोनों हुए घायल एक की हालत नाजुक राहगीरों ने पास के निजी अस्पताल में कराया भर्ती। एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किया दूसरे अस्पताल के लिए रेफर सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस पहुंची मौके पर जांच पड़ताल में जुटी दोनों घायल पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद के निवासी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल आज दोपहर 2:00 का मामला पुलिस जांच पड़ताल में जुटी तेज रफ्तार का कहर बन रहा है लोगों की जान पर भारी आए दिन हो रही है तेज रफ्तार की वजह से घटनाएं।


पटरी पर 'प्रेमी-युगल' ने कटकर दी जान

चक्रधरपुर। वैलेंटाइन वीक में एक प्रेमी युगल ने समाज को झकझोर देने वाला कदम उठा ल‍िया। किश दे के द‍िन रेल की पटरी पर प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। यह घटना झारखंड के चाईबासा ज‍िले की है। वैलेंटाइन वीक में प्रेमी युगल ने एक दर्दनाक कदम उठाया।एक-दूसरे को गले लगाने के बाद ‘किस डे’ के दिन दोनों की दर्दनाक मौत हुई। प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों ने एक-दूसरे की कमर में हाथ रखकर पटरी पर गर्दन रखी। ट्रेन के न‍िकलते ही दोनों के स‍िर धड़ से अलग हो गए। यह घटना चक्रधरपुर स्टेशन के ईस्ट केब‍िन के पास की है। घटना के बाद मौके पर जीआरपी पुल‍िस पहुंची, तब शव को उठाया गया। दोनों के पर‍िजनों से संपर्क करने की कोश‍िश जारी है। दोनों ने जान क्यों दी, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं म‍िली है। दोनों युवक-युवती चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में झरझरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। युवती का नाम रायमुनि हांसदा और युवक का नाम लखीराम गागराई है।


भारतीय केंद्र का नाम बदला, 'सुषमा स्वराज'

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सम्मान में उनकी जयंती (14 फरवरी) से एक दिन पहले प्रवासी भारतीय केंद्र और विदेशी सेवा संस्थान का नाम उनके नाम पर रखने का ऐलान किया है। केंद्र द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद अब प्रवासी भारतीय केंद्र को ‘सुषमा स्वराज भवन’ और विदेशी सेवा संस्थान को ‘सुषमा स्वराज विदेशी सेवा संस्थान’ के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि प्रवासी भारतीय केंद्र देश की संस्कृति को प्रवासी भारतीयों को जोड़ने का काम करता है। वहीं विदेश सेवा संस्थान देश के अग्रणी प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है। यहां पर राजदूतों को प्रशिक्षण दिया जाता है। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जयंती 14 फरवरी को है। उनका जन्म 14 फरवरी, 1952 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। पिछले साल 6 अगस्त को 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। स्वराज ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आखिरी सांस ली थी। इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया था।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...