गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

आरजेडी की नई कार्यकारिणी से मचा बवाल

अनुराग ठाकुर


पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुलाई गई आरजेडी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के पहले जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट सार्वजनिक तौर पर आरजेडी ने जारी नहीं की थी और आज की बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं को फोन करके बुलाया गया था अब प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट में शामिल पुराने नेता। जगह नहीं पाने के बाद भड़के हुए हैं राबड़ी आवास के बाहर जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है।


राजद के प्रदेश पदाधिकारियों के बैठक के बीच राबड़ी देवी के आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का हंगामा नए लिस्ट में पुराने पदाधिकारियों को जगह नहीं मिलने पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा करने वालों ने प्रदेश अध्यक्ष और तेजस्वी के ऊपर लगा रहे गंभीर आरोप लगाया। कई जिलों से आए कार्यकर्ताओं को बैठक में नहीं बुलाया गया है। जिसकी वजह से यह लोग नाराज हो के गेट पर ही हंगामा कर रहे हैं। दूसरे जिलों से पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे तेजस्वी जी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। दूसरे दल से आए लोगों के चलते हमें बाहर किया जा रहा है। नेताओं का कहना है कि बीजेपी-आरएसएस और जेडीयू के लोग पार्टी पर कब्जा करते जा रहे हैं, जो हम लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।


हालांकि इससे पहले ही आरजेडी की बैठक विवादों में आ गयी थी। आरजेडी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि बिना प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट जारी किए हुए सीधे उनको बैठक में बुलाया गया। सभी प्रदेश पदाधिकारियों को पार्टी दफ्तर से पर्सनल कॉल करते उनकों नियुक्त किए जाने की बात बताई गई है और आज होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया । पार्टी के पदाधिकारी बनने वाले नेताओं को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्हें प्रदेश पदाधिकारी बनाया गया है। उन्हें भी पार्टी ऑफिस से कॉल आने  के बाद इस बात की जानकारी मिली। 



सगे भाई ने गले पर किया वार, गंभीर

अयोध्या। रौनाही थाना के बड़ा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर सगे भाई ने दो भाईयों पर हंसिया से हमला बोलकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। एक का गला कटा वहीं दूसरे की दाएं हाथ की उंगलियां कट गईं। दोनों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। शिव चरन मौर्य की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊं रेफर कर दिया गया है।


बड़ा गांव निवासी 34 वर्षीय राम नरेश का भाईयों से संपत्ति को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है जबकि राम नरेश बंटवारे के बाद अलग रहता है। बुधवार की शाम विवाद होने पर सत्तीचौरा चौकी से पुलिस ने मौके पर आकर मामला शांत कराया था और गुरूवार को सुलह कराने के लिए दोनों को चौकी बुलवाया था। गुरूवार सुबह शिव चरन के गले पर राम नरेश ने हंसिया चला दिया जिससे गर्दन पर गंभीर घाव हो गया। छोटा भाई राम चरन जब बचाने दौड़ा तो उस पर भी हंसिया चला दी, जिससे दाएं हाथ की उंगलियों पर गहरा जख्म हो गया है।


शिमला लाई जा रही 40 लाख की चरस

चंपावत। चंपावत की बनबसा पुलिस एवं एसएसबी की टीम ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो नेपाली महिलाओं को 3 किलो 960 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़ी गई महिलाओं ने स्वीकार किया है कि वे इस चरस को नेपाल से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पहुंचाने का प्रयास कर रही थीं। 
चंपावत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान पुलिस व एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है। चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्वागत गेट के पास थाना बनबसा, चौकी शारदा बैराज एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 2 नेपाली महिलाओं के कब्जे से कुल 3 किलो 960 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय माया देवी पत्नी स्व. रमेश रोका कब्जे से 1 किलो 960 ग्राम चरस एवं 40 वर्षीय लक्ष्मी रूका पत्नी मैते के कब्जे से 2 किलो चरस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दोनों महिलाएं नेपाल के ग्राम रुकुम, वार्ड न0-08, जिला रूकुम की रहने वाली हैं। 
बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,96000 रुपये है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह चरस अपने गॉव रुकुम नेपाल से शिमला ले जा रही थी। जिसके लिए उन्हे दस हजार रूपये गॉव के ही एक व्यक्ति द्वारा दिये गये थे।


चावला के प्रत्यपर्ण से खुलेंगे कई राज़

नई दिल्ली। कई पूर्व भारतीय क्रिकेट सितारे सट्टेबाज संजीव चावला के भारत प्रत्यर्पण से मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिल्ली पुलिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान दिवंगत हैंसी क्रोनिया से जुड़े मैच फिक्सिंग मामले के कथित मास्टरमाइंड को गुरुवार को लंदन से भारत लेकर आई है।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने आरोप पत्र के हवाले से कहा कि मैच फिक्सिंग मामले में अभी तक फरार चल रहा ब्रिटिश नागरिक चावला भारतीय खिलाड़ियों सहित कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ जुड़ा हुआ था। क्राइम ब्रांच द्वारा संजीव चावला पर तैयार डोजियर से पता चलता है कि उसके लंदन स्थित 4मोंक विले एवेन्यू बंगले में कई भारतीय क्रिकेर्ट्स का आना-जाना लगा रहता था। इतना ही नहीं, पुलिस द्वारा बरामद चावला की फोन सूची से वर्ष 2000 के जनवरी से मार्च के बीच कॉल डेटा रिकॉर्डस (सीडीआर) में उन क्रिकेर्ट्स के फोन नंबर पाए गए हैं।


भारत में वर्ष 2000 में खेली गई भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज के मैचों को फिक्स करने का खुलासा हुआ है। यह 2000 में फरवरी से मार्च के बीच की घटना है जब भारत में भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान मैच फिक्स करने की साजिश का खुलासा हुआ था। दिल्ली पुलिस के एक पूर्व आयुक्त ने आईएएनएस से कहा, “चावला के लंदन भाग जाने के बाद उससे पूछताछ नहीं की जा सकी। बाद में तत्कालीन भारतीय क्रिकेटरों को वैश्विक सट्टेबाजों से जोड़ने वाले सीडीआर की भी जांच नहीं हो पाई थी।” क्राइम ब्रांच ने स्कॉटलैंड यार्ड से भी दस्तावेज इकट्ठा किए हैं। स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने चावला को वर्ष 2001 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों से जुड़े एक और सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों की संलिप्तता वाले सट्टेबाजी के एक अन्य मामले में चावला को गिरफ्तार करने वाली स्कॉटलैंड यार्ड से भी दस्तावेज लिए हैं।


इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर क्रिस लुईस ने आरोप लगाया था कि चावला ने इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एलेक स्टीवर्ट को मैचों में खराब प्रदर्शन करने के लिए रिश्वत की पेशकश की थी। इसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने लुईस के बयान के आधार पर चावला और एक प्रमुख भारतीय प्रमोटर से पूछताछ की थी।


जांच के दौरान यह भी पता चला कि भारत, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी चावला के संपर्क में थे और इनमें से अधिकतर खिलाड़ी बुकी के 230 कमर्शियल रोड लंदन ईआई 2एनबी स्थित रेस्तरां ईस्ट इज ईस्ट गए थे। दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय राज शर्मा ने दुबई स्थित सट्टे के सिंडिकेट्स के साथ चावला के संबंधों के बारे में कहा कि दिल्ली पुलिस को शुरुआत में अंडरवल्र्ड के एक सदस्य द्वारा उपयोग किए गए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक नंबर का पता चला था। चावला के अंडरवल्र्ड के साथ संबंधों की जांच हालांकि पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान होगी। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र के अनुसार, सट्टेबाज संजीव चावला के सहयोगियों में से एक कृष्ण कुमार (टी-सीरीज म्यूजिक ग्रुप के) का फोन नंबर सीधे तौर पर वर्ष 2000 की शुरुआत में दुबई से संचालित अंडरवल्र्ड संगठन के एक कथित सदस्य शाहीन हैथले के फोन नंबर से जुड़ा था।


दुनिया भर की क्रिकेट बिरादरी को हिला देने वाले मैच फिक्सिंग मामले के दौरान दिल्ली पुलिस प्रमुख पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा ने कहा, “मैच फिक्सिंग मामले के मास्टरमाइंड चावला से पूछताछ के बाद क्या सामने आता है, इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है। उसने कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मैचों के परिणामों को बदलने के लिए कई क्रिकेटरों को भारी मात्रा में भुगतान किया था। उससे पूछताछ के बाद पूर्व के अन्य घोटाले भी उजागर होंगे।”


दिल्ली मेट्रो रेल फिर बनी लवर प्वाइंट

रवि चौहान


नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरी दुनिया में जोरो शोरो से वेलेंटाइन डे मनाने की तैयारी चल रही है। वहीं सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में एक जोड़े की वी़डियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को किस करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल मेट्रो से यात्रा कर रहा है। प्रेमिका के स्टेशन पर उतरने से पहले मेट्रो के अंदर रोमांस करना शुरू कर देता है। वीडियो में लड़का-लड़की दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं। मेट्रो में सफर कर रहे इस कपल को किसी की भी परवाह नहीं है।


फिलहाल अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो किस मेट्रो स्टेशन का है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब मेट्रो के अंदर की कुछ इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है। अब तक देश की कई मेट्रो से इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं। वहीं दो महीने पहले भी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें करते हुए एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक कपल चलती मेट्रो में सभी यात्रियों के बीच किस करते हुए नजर आए थे। जिसका मेट्रो में सफर कर रहे एक यात्री मे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।


लखनऊ न्यायालय परिसर में बम धमाका

लखनऊ (एजेंसी)। कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर दो वकीलों के बीच आपसी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि एक ने देसी बम से हमला कर दिया। अचानक हुए बम धमाके से पूरा परिसर गूंज उठा और कोर्ट में सनसनी फैल गई। हमले में कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ वकील घायल हुए हैं। यह घटना लखनऊ के वजीरगंज की है। सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि मामला दो वकीलों की बीच शुरू हुआ, जिसके बाद एक ने देसी बम से दूसरे पर हमला कर दिया। जिस वकील पर हमला किया गया, उनका नाम संजीव लोधी बताया जा रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तीन जिंदा बम भी मिले हैं। घटना के बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। हमले के बाद से ही वकीलों में आक्रोश है। वकील संजीव लोधी ने परिसर में वकीलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है और अपनी सुरक्षा की मांग की है।


आदिवासी छात्र-छात्राओं का लखनऊ दौरा

रिपोर्ट-हरदीप छाबड़ा 


अंबागढ़ चौकी- क्षेत्रीय मुख्यालय (बैगलुरू) न.वि.अ., भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप-महानिरीक्षक श्री संजय कोठारी के मार्ग दर्शन एवं 38वीं. वाहिनी के सेनानी श्री नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित जिला राजनांदगांव मे तैनात 38 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा जनकल्याण कार्यक्रम के तहत वाहिनी के कार्यक्षेत्र से लखनऊ भ्रमण के लिए 28 आदिवासी छात्र-छात्राओं (13 छात्र व 15 छात्राए) का चयन किया गया एवं दिनांक 13.02.20 को सामरिक मुख्यालय में एकत्रित कर नेहरु युवा केन्द्र, राजनांदगांव भेजा गया।


सभी चयनित छात्र-छात्राओं को दिनांक 15.02.20 से 21.02.20 तक लखनऊ के विभिन्न ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलोें का निःशुल्क भ्रमण कराया जायेगा तथा देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी छात्र-छात्राओं से सांस्कृतिक मूल्यों का आदान प्रदान किया जायेगा। भ्रमण के लिए चयनित सभी छात्र-छात्राओं को डाॅं. मनोरंजन कुमार, सहायक सेनानीध् वैट., 38वी वाहिनी के द्वारा उचित मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया गया तथा भ्रमण से प्राप्त होने वाले शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराया गया एवं लखनऊ भ्रमण हेतु नेहरु युवा केन्द्र, राजनांदगांव (छ0ग0) के लिए रवाना किया गया।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...