बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,113 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढ़कर 44,653 हो गई है। चीनी प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से मंगलवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,015 नए मामलों और 97 मौतों की जानकारी मिली है। सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें हुबेई प्रांत में 94 और हेनान, हुनान तथा चोंगकिंग में एक-एक मौत हुई है। आयोग ने कहा कि मंगलवार को 3,342 नए संदिग्ध मामले सामने आए।मंगलवार को ही 871 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 744 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आयोग ने कहा कि 8,204 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 16,067 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 4,740 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। आयोग ने कहा कि 4,51,462 लोगों के कोरोनावायरस पीड़ितों से करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 30,068 को मंगलवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,85,037 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020
सारे हथकंडे अपनाने के बाद, हारे चुनाव
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव जीतने के सारे हथकंडे अपनाने और धनबल से लेकर जांच एजेंसियां की मदद लेने के बाद भी चुनाव हार गयी। ममता बनर्जी ने कहा, “ सब कुछ होने के बाद भी भाजपा चुनाव हार गयी। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, इससे पहले वह झारखंड और महाराष्ट्र में भी चुनाव हार चुके हैं।” पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “भाजपा की नीतियां लोगों को नुकसान पहुंचा रही हैं। अर्थव्यवस्था बुरे दौर में है। फैक्टरियां बंद हो रही हैं। एयर इंडिया, बीएसएनएल, बर्न स्टैंडर्ड का निजीकरण हो रहा है। रेलवे में भी निजीकरण की शुरुआत हो चुकी है। केंद्र ने हमें बजट में कुछ नहीं दिया। उनके हम पर एक लाख करोड़ बकाया है।” उन्होंने पूछा, “आप में से अधिकतर लोगों ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट दिया था लेकिन बदले में भाजपा ने आपको क्या दिया? नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लोगों के अधिकार छीनने वाला है। आपको अपनी नागरिकता साबित करने के लिये अपने बाप-दादा की नागरिकता साबित करनी होगी। यह कैसा कानून है?” ममता बनर्जी ने कहा,“वहीं दूसरी ओर हम लोगों के लिये काम करते हैं। हमारे कार्यकर्ता जमीन पर अथक प्रयास करते हैं। अपने आप को लोगों से संपर्क कार्यक्रम में जोड़ते हैं। मैं इस तरह से बूथ लेवल कार्यक्रमों को करने वालों का सम्मान करती हूं। मैं उन कार्यकर्ताओं का भी हिसाब रखती हूं जो केवल अपने हितों के लिये काम करते हैं। मैं हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती हूं कि लोगों को अच्छी सेवाएं मिले।” तृणमूल प्रमुख ने कहा,“दीदी के बोलो’ कार्यक्रम से मैंने लोगों की 70 से 80 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया है।” उन्होंने कहा, “ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोकसभा चुनावों में अपना वोट भाजपा को स्थानांतरित कर दिया यह सोचकर कि भाजपा बाद में माकपा को सीटें दिलाने में मदद करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लोगों ने तृणमूल पर भरोसा जताया।” ममता बनर्जी ने कहा, “ हमारी सरकार ने सभी के लिये भोजन सुनिश्चित किया है। चावल दो रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है। बंकुरा जिले के जंगलमहल में काफी विकास कार्य हुए हैं।
जायजा के लिए 25 सदस्यीय प्रतिनिधि-मंडल
श्रीनगर। कश्मीर घाटी के मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए 25 सदस्यीय एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को यहां आ रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से यूरोपीय देशों के राजनयिकों और सांसदों का यह तीसरा दौरा है। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के विदेेशी सांसदों को कश्मीर आने का न्योता देने और देश के सांसदों तथा अन्य नेताओं को घाटी का दौरा करने से रोकने के फैसले पर रोष जताया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभिन्न यूरोपीय देशों के 25 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहा है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के अलावा अन्य नेता पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में हैं। प्रतिनिधिमंडल को सेना के शीर्ष अधिकारियों के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ तथा नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में भी जानकारी देंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह प्रतिनिधिमंडल सिविस सोसाइटी के सदस्यों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेगा। सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली वापस लौटने से पहले कुपवाड़ा और उत्तर कश्मीर के बारामुला का भी दौरा करेगा।
धर्मेंद्र वैलेंटाइन को खोलेंगे 'ही-मैन' रेस्तरां
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र वैलेंटाइन डे के दिन ‘ही-मैन’ नामक एक नया रेस्तरां खोलने जा रहे हैं। अभिनेता ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने इस नए उद्यम की जानकारी दी। मशहूर गरम-धरम ढाबा के बाद यह धर्मेद्र का दूसरा रेस्तरां है। करनाल हाइवे पर वह इस रेस्तरां को खोलने जा रहे हैं। 'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से जाने जाने वाले धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्तरां ‘गरम धरम ढाबा’ की कामयाबी के बाद अब मैं ‘ही-मैन’ नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्तरां का ऐलान कर रहा हूं। दोस्तों, मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार..आपका धरम।” उन्होंने सोशल मीडिया में अपने प्रशंसकों को यहां आमंत्रित करते हुए लिखा, “प्रिय प्रशंसकों, अपार आनंद और कृतज्ञता के साथ, मैं ‘ही-मैन’ नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क रेस्तरां के लॉन्च का ऐलान करता हूं। करनाल हाइवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10 बजे इसे लॉन्च किया जा रहा है।”इस रेस्तरां के लिए धर्मेद्र पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे।
3 बच्चे समेत, 5 लोगों के मिले शव
नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सी ब्लॉक में बुधवार को एक घर से 5 शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे हैं। पति ई-रिक्शा चलाता था। सभी लाशें करीब एक हफ्ते पुरानी हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बुधवार को 11:30 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद मिला। हालांकि पीछे का दरवाजा अंदर से बंद था। घर से बदबू आ रही थी। दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो पांचों शव मिले। शवों की पहचान शंभूनाथ (43), उसकी पत्नी सुनीता (38), बेटी कविता (16), बेटा सचिन (14) और एक छोटा बेटा साथ में रहते थे।
कोरोना की आशंका ने किसान की ली जान
नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1 हजार से अधिक पहुंच गई है। कोरोना का भय लोगों के मन में इस कदर बस गया है कि लोग डर के मारे लोग अब आत्महत्या करने लगे हैं। दरअसल, आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक शख्स के मन में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बैठा कि उसने आत्महत्या ही कर ली।
चित्तूर जिले के एक शख्स ने मंगलवार को इस वजह से आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे डर था कि वह शायद कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। 50 साल के मृतक का शव मां की कब्र के पास स्थित पेड़ से लटका मिला। उसके परिवार ने कहा कि उसे खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। मृतक चित्तूर जिले के थोट्टमबेडू गांव के सेशमानायडू कंदृगा का किसान था।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता 1 फरवरी से सर्दी-बुखार से पीड़ित थे। 5 फरवरी को वह रुइया अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कहा था कि वह यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से भी पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी और सर्दी-जुकाम किसी को न फैले इसके लिए उन्हें मास्क पहनने को कहा। बेटे ने आगे कहा कि जब दवा खाने के बाद भी बुखार और सर्दी से निजात नहीं मिला तो उनका झल्लाना शुरू हो गया। उन्हें लगा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बेटे ने कहा कि मेरे पिता को डर था कि यह वायरस कहीं हम लोगों तक न पहुंच जाए। इसलिए उन्होंने हमें बचाने के लिए खुद फांसी लगा ली। बता देंकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
'मिशन 500' के तहत नि:शुल्क कोचिंग
प्रदीप गुप्ता
कवर्धा। कबीरधाम जिला पुलिस ने मिशन 500 शुरू किया है, जिसके जरिए जिले भर के चयनित युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग से लेकर सेना में जाने के लिए शारीरिक तौर पर तैयार किया जा रहा है। पुलिस विभाग की इस पहल से अब तक 200 से ज्यादा युवा शासकीय नौकरी हासिल कर चुके हैं। यह मिशन जिले के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। पुलिस विभाग की इस पहल के बारे में जानकारी मिलने पर अन्य जिलों से भी युवा इस प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंच रहे हैं। अब तक अंबिकापुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, बिलासपुर, मुंगेली जिला से भी युवा शामिल होकर प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। पुलिस विभाग ने इससे पहले भी नक्सल प्रभावित इलाकों के युवक-युवतियों को साल भर तक नि:शुल्क शारीरिक व लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दे रहे थे, ताकि वनांचल के युवा रोजगार से जुड़ सकें।
500 युवक-युवतियों को शासकीय नौकरी के लिए तैयार जिला पुलिस के मिशन 500 के जरिये 200 से अधिक युवक सीआरपीएफ, आर्मी, सीएएफ, वन विभाग, एयरफोर्स में भर्ती हो चुके है। इस मिशन के अंतर्गत सुबह व शाम के समय जहां चयनित युवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, वहीं दो अलग-अलग पालियों में सामान्य ज्ञान की कोचिंग भी दी जाती है। इसके लिए शहर के ही आउटडोर स्टेडियम में शारीरिक रूप से तैयारी कराई जा रही है, साथ ही कोचिंग भी नि:शुल्क दिया जा रहा है।
कोचिंग में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा क्लास लिया जाता है, साथ ही समय-समय पर जिले में पीएससी व यूपीएससी से चयनित अधिकारी भी पहुंचकर कोचिंग में समय देते हुए युवाओं को परीक्षा की तैयारियां करा रहे हैं। पुलिस विभाग की मिशन 500 का सबसे ज्यादा लाभ जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को हो रहा है, क्योंकि पढे़-लिखे होने के बाद भी नौकरी के लिए भटकना पड़ता था, साथ ही कैसे तैयारी करें इस पर भी चिंता सताती रहती थी।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक लाल उमेद का कहना है कि पुलिस के द्वारा एक पोस्ट एकेडमी कोचिंग चलाया जा रहा है। मिशन 500 यानी इसके पीछे 500 युवक-युवतियों को शासकीय सेवा में लगाया जाए। अब तक के 125 लोगों को शासकीय नौकरी लगा चुके है। ज्यादातर जिले के वनांचल इलाके के बच्चों को कोचिंग दे रहे। चाहे इंडोर में या आउटडोर ग्रांउड में सभी बच्चों को फोर्स की तैयारी करा रहे हैं। हमे उम्मीद है मिशन 500 का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की
अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की कविता गर्ग मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...