बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

2 आतंकीयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

नई दिल्ली। पंजाब में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने बुधवार को दो विदेशी नागरिकों रंजीत सिंह नीता व गुरमीत सिंह ऊर्फ बग्गा के खिलाफ ड्रोन आम्र्स ड्रॉप मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रंजीत सिंह नीता, वर्तमान में पाकिस्तान में है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का प्रमुख है और इसका अन्य सदस्य गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है। दिल्ली में आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि मोहाली की विशेष एनआईए अदालत ने आरोपी नीता व गुरमीत सिंह के खिलाफ पंजाब ड्रोन मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। नीता, जम्मू-कश्मीर का निवासी है और वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहा है। गुरमीत सिंह पंजाब के होशियारपुर का निवासी है और वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है। यह मामला पाकिस्तान से आने वाले मानवरहित हवाई वाहनों (ड्रोन) द्वारा पंजाब के चोल साहिब में हथियारों और गोला-बारूद, विस्फोटक, संचार उपकरणों और नकली मुद्राओं के गिराने से जुड़ा हुआ है।


10 जनवरी को विश्व 'दलहन दिवस'

रायपुर। समेकित खाद्यान्न उत्पादन में भूमिका तथा पोषक तत्वों से भरपूर दलहनी फसलों की उपयोगिता व महत्ता को प्रदर्शित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा 10 फरवरी 2020 को विश्व दलहन दिवस के रूप में मनाया गया। दलहन दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर गौठान ग्रामों में किसान संगोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को दलहनी फसलों खासकर उड़द, मूंग के मिनीकीट, कृषि यंत्र, मिनी दाल मिल तथा बायोफर्टीलाईजर का निःशुल्क वितरण किया गया। राजनांदगांव जिले के गौठान गांव मोतीपुर विकासखंड डोंगरगढ़ में आयोजित विश्व दलहन दिवस कार्यक्रम सह संगोष्ठी में दलहनी फसलों के विशेष गुणों जैसे -वायुमण्डलीय नत्रजन को एकत्र कर भूमि को उपलब्ध कराते हुए उपजाऊ बनाने के साथ कवर क्राप के रूप में भूमि के कटाव को रोकना, जैव विविधता को बढ़ावा देना तथा फसल चक्र परिवर्तन के माध्यम से कीटव्याधि की समस्या से कृषकों को छुटकारा दिलाने आदि के संबंध में किसानों से चर्चा की गई। जिला राजनांदगांव दलहनी फसलों के प्रमूख गढ़ के रूप में जाना जाता है जहां खरीफ में लगभग 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र तथा रबी में लगभग 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में दलहनी फसलों की खेती किसानों द्वारा की जाती है।जलवायु परिवर्तन से धरती के मौसम में असामयिक बदलाव देखे जा रहे हैं इनमें मानसून के आने में देरी, शीतलहर का प्रकोप तथा अत्यधिक गर्मी से जीव जन्तुओं पर बुरा असर शामिल है। इन प्राकृतिक आपदाओं को बढ़ावा देने मे रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग शामिल है जो वातावरण को प्रदूषित करने के साथ ही मनुष्यों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए दलहनी फसलों का अधिक से अधिक क्षेत्र विस्तार करने की आवश्यकता है जिससे कृत्रिम रासायनिक पोषक तत्वों के खपत को कम कर दलहनी फसलों की जड़ों के माध्यम से ही भूमि को प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व उपलब्ध कराया जा सके।


400 एकड़ दलहन की फसल बर्बाद

धमतरी। बांध से छोड़े हुए पानी से करीब 400 एकड़ में दलहन तिलहन की फसल बर्बाद हो गई। किसानों की शिकायत के बाद अब जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए है। शिकायत जिले के सौराबांधा, जोरातराई, सिलौटी इलाके से आई है, जहां किसानों ने करीब 400 एकड़ में चना, मटर, अरहर, लाखड़ी की फसल लगाये है। जबकि इसी इलाके में बड़ी संख्या में किसानों ने गर्मी का धान भी बो रखा है। प्रशासन द्वारा धान की फसल के लिये गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया है। लेकिन ये पानी धान के खेतों से होकर दलहन, तिलहन की खेतों में भर गया और सारी फसल डूब गई और चौपट हो गई। किसानों का कहना है कि चना की फसल में फल लगना शुरू हो गया था लेकिन नहर पानी की वजह से उनकी पूरी फसल चौपट हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के करीब पांच सौ एकड़ में लगे चना की फसल बर्बाद हुई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है,जिससे किसानों को थोड़ी बहुत राहत मिल सके। अब किसान अपनी बर्बाद फसल के बदले मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले में जरूरी जांच के बाद किसानों को मुआवजा देने की बात कही है।


'वैलेंटाइन सेल' 999 रुपए में हवाई-यात्रा

एयरलाइंस की स्पेशल ‘वैलेंटाइन सेल, मात्र 999 रुपए में करें हवाई यात्रा


कारोबार। वैलेंटाइन सप्ताह के मौके पर एयरलाइंस ने चार दिन की स्पेशल ‘वैलेंटाइन सेल’ की घोषणा की है। इस सेल में टिकटों की कीमत सिर्फ 999 रुपए से शुरू हो रही है। इन टिकटों पर देश में कहीं भी यात्रा की जा सकती है। इस के अंतर्गत यात्री भारत के नेटवर्क वाले डेस्टिनेशन्स की यात्रा मात्र 999 रुपए में ही कर सकेंगे। बतादें कि 11 फरवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 तक की इस सेल में 10 लाख टिकट ऑफर कर रही है। इस सेल में टिकट खरीदकर ग्राहक 1 मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं। कंपनी ने अपने बयान में यह इस बात की जानकारी दी है। चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बाउल्‍टर ने कहा है कि 11 फरवरी से 14 फरवरी तक के चार दिन की विशेष सेल की घोषणा की गई है। कंपनी वैलेंटाइन का उत्‍सव पहले ही शुरू कर रही है। कंपनी ने बयान में कहा है कि कॉरपोरेट के साथ-साथ आम ग्राहक, जो अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं, ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एयर टिकट बुक कर सकते हैं। बतादें कि इंडिगो ने हाल ही में हिंदी में अपनी वेबसाइट शुरू की है। इससे उन ग्राहकों को फायदा होगा जो फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं और अंग्रेजी भाषा में जिन्हें परेशानी है।


हाफिज सईद को 5 साल कैद की सजा

इस्लामाबाद। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उत-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को टेरर फंडिंग मामले में पाकिस्तान की अदालत ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है। हाफिज सईद को दो अलग-अलग टेरर फंडिंग मामले में दोषी पाया गया है। मामले पर सुनवाई करते हुए लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने दोनों मामलों में क्रमशः साढ़े पांच साल-साढ़े पांच साल जेल की सजा चुनाई है। इसके अलावा दोनों ही मामलों में हाफिज सईद पर 15 हजार-15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने आतंकवाद के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दो मामलों में अपने फैसले को टाल दिया था। दरअसल सईद के अनुरोध पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। ये मामले आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की लाहौर और गुजरांवाला शाखाओं की ओर से दाखिल किए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान कि अदालतों में सईद के खिलाफ आतंकी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कब्जे के कुल 29 मामले दर्ज हैं। 17 जुलाई 2019 को सईद को पंजाब सीटीडी द्वारा आतंक के वित्त पोषण के आरोप में गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया था।


कस्टम टीम ने सोने के बिस्कुट किए जब्त

लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीसीआई एयरपोर्ट) पर कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार को सोने के बिस्कुट जब्त किए। कस्टम सूत्रों के अनुसार, जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 5827 ग्राम है और इनकी कीमत 2.46 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन्हें पैक्स ट्रेवलिंग के जरिए दुबई से लखनऊ की उड़ान संख्या आईएक्स- 194 से बरामद किया गया। इन बिस्कुटों को एक पाउच में रखकर सूटकेस में रखा गया था, जो जांच के दौरान मिला। पैक्स ने सूचित किया कि ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ से कोई आया और लॉक खोला और पाउच को एयरपोर्ट से बाहर ले गया। मामले में आगे की जांच जारी है।


चोकिंग में 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच में चेकिंग के दौरान 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ एक लाख पचास हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा चरस के साथ चार नेपाली महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुबह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाने की पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवान एसएसबी चेक पोस्ट पर नेपाल से भारत आने वाले यात्रियो की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान चार नेपाली महिलाओं प्यारी, गनमाल, शीला तथा घनमाया के पास से 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की। चाराें महिलायें नेपाल राष्ट्र की हैं। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी महिलाओं को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया गया। बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ एक लाख पचास हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...