रविवार, 9 फ़रवरी 2020

शादी करने चीनी युवती पहुंची भारत

हापुड़। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सात समंदर पार कर चीनी युवती सात जन्मों के बंधन में बंधने भारत आ गई। भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चीनी युवती हापुड़ आ गई है। 9 फरवरी को चीनी युवती की शादी होगी। यूपी के हापुड़ में रहने वाले शख्स की मुलाकात चीनी युवती से अमेरिका में पढ़ाई के दौरान करीब 7 साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली। सेटल होने के बाद दोनों ने शादी करने का प्लान किया। परिवार की सहमति के बाद दोनों की 9 फरवरी को शादी तय हुई। शादी के लिए युवक एक फरवरी को न्यूयॉर्क से भारत आ गया। 2 दिन बाद युवती भी वहां से भारत आने वाली थी, लेकिन 3 फरवरी को चीनी नागरिक होने की वजह से उसका वीजा कैंसल कर दिया गया। लड़की के चीन के होने की वजह से भारत सरकार ने उसका वीजा कैंसल कर दिया। लड़के के परिवार ने सरकार से मदद मांगी थी। सरकार ने वीजा के लिए मैनुअली अप्लाई करने को कहा था। अगर लड़की तय समय पर भारत नहीं आती तो शादी को आगे बढ़ा दिया जाता। अब युवती हापुड़ पहुंच चुकी है और आज ही शादी के बंधन में बंध जाएगी।


बुढ़ापे में बुजुर्ग नहीं रहेंगे समस्या ग्रस्त

अखिलेश पांडेय


नई दिल्ली। देश में बुजुर्गों को बुढ़ापे में परिवार और समाज की तरफ से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब सरकार उनके साथ ऐसा नहीं होने देगी। इसके लिए सरकार ने योजना बना ली है। केंद्र सरकार घरों में अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए एनजीओ की मदद लेने की योजना बना रही है। अकेले जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों को दिन के समय मनोरंजन और अन्य कार्यों के लिए समय व्यतीत करने के वास्‍ते डे केयर सेंटर शुरू करने की तैयारी कर रही है। जिससे कि बुजुर्गो का दिन बड़े आराम से गुजर सके। बुजुर्गों को सरकार अब अकेला नहीं छोड़ेगी बल्कि उनकी जरूरतों व सुख- सुविधाओं का पूरा ख्याल रखेगी। इसी कड़ी में सरकार ने घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गो के लिए देश भर में डे- केयर सेंटर खोलने की योजना बनाई है। जहां उन्हें नाश्ता, भोजन, समाचार पत्र, खेलकूद जैसी सारी सुविधाएं मिलेगी। इस सेंटरों में वह अपना दिन भर का समय खुशनुमा माहौल में बिता सकेंगे।


एग्जिट पोल बकवास, नतीजों का इंतजार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली चुनाव में मतदान के बाद शनिवार को पार्टी मीटिंग में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी के जीत के दावों को नकारते हुए कहा कि एग्जिट पोल्स गलत हो सकते हैं। इसलिए भाजपा एग्जैक्ट पोल्स (सटीक नतीजों) का इंतजार करेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “दिल्ली चुनाव भाजपा ही जीतेगी और एग्जिट पोल्स और अंतिम नतीजों में बड़ा अंतर होगा। लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए थे।”


जावड़ेकर ने आगे कहा, “हमने जमीनी सच्चाई देखी है और इससे अच्छी प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। हम 11 फरवरी को सत्ता में आएंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल्स के गलत होने की बात कही है।” दूसरी तरफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी के वोटर्स दिल्ली में काफी देर से वोट देने के लिए निकले। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स की गणित ठीक नहीं होती, इसके आंकड़े सिर्फ 4 से 5 बजे तक के ही होते हैं। एग्जिट पोल्स पहले भी गलत साबित हुए हैं।” लेखी ने साफ किया कि मीटिंग में नेताओं के बीच एग्जिट पोल्स पर भी चर्चा हुई।


इससे पहले जावड़ेकर ने कहा था कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं। वे देश की तरह ही दिल्ली में भी विकास चाहते हैं। इसलिए वे जरूर भाजपा को 70 में से 45 से ज्यादा सीटें दिलाएंगे।


परीक्षा तैयारी में बच्चों के सहयोगी बने

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की सातवी कड़ी में परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम विषय पर विद्यार्थियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री बघेल ने परीक्षा की तैयारी, तनाव से निपटने के उपायों की जानकारी देते हुए बच्चों के पैरेंट्स से कहा कि वे परीक्षा की तैयारी में अपने बच्चों के सहयोगी बने। परीक्षा में उच्च अंक लाने का उन पर दबाव न डाले। मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि समय का पूरा सदुपयोग करें, परीक्षा के समय खाना-पीना सादा रखें, हल्का व्यायाम करें। मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहें, जिससे आंखों को आराम मिले और दिमाग भी शांत रहे। बच्चे अपना पूरा प्रयास करें अधिक अंक मिले तो अच्छा है और न मिले तो भी अच्छा है। इससे कुछ बनता बिगड़ता नहीं है। बिना उच्चतम अंक पाए बहुत से लोग अपने बेहतर कार्यों के दम पर शिखर पर पहुंचे हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों के बच्चों ने मुख्यमंत्री से अनेक सवाल पूछे जिनका मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार जवाब दिया। भूपेश बघेल ने बच्चों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा समय आपके साथ बिताऊ। बच्चों के साथ बातचीत करने से मुझे भी अपने बचपन के दिन याद आते हैं।


कार्यकर्ता 'स्ट्रांग रूम' के बाहर डटेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ख़त्म होते ही सभी एग्जिट पोल ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी में सभी स्ट्रांग रूम के बाहर ही तैनात रहेंगे और नजर रखेंगे। आप ने कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं वहा खड़ा करेगी। यह कदम मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उठाया गया है। आप के एक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ शनिवार रात बैठक की। बाद में आप नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे।


संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए सवाल


हर बार चुनाव में ईवीएम की चर्चा जरूर होती है। दिल्ली चुनाव में भी वोटिंग के बाद अब ईवीएम का मुद्दा उठ चुका है। बीजेपी की तरफ से ईवीएम का बहाना न ढूंढने की बात कही गई तो आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट करके ईवीएम की सुरक्षा पर चिंता जताई जाने लगी। आप नेता संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए सवाल हैं।


दंपत्ति को गोबर खाने का पचांयती फरमान

झांसी। एक सामाजिक पंचायत ने अंतरजातीय विवाह करने पर दंपत्ति को गोमूत्र पीने और गोबर खाने की शर्त पर बिरादरी में शामिल करने का फरमान सुनाया। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक झांसी शहर के प्रेमनगर इलाके में रहने वाले युवक ने 30 जून 2015 को अंतरजातीय विवाह किया था। इस वजह से बिरादरी के लोगों ने उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था। शादी, विवाह की पंगत में भोजन करने पर भी प्रतिबंध कर था। कुछ दिन पूर्व बिरादरी में शामिल करने के लिए समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई थी, जिसमें दंपती को गोमूत्र पीने और गोबर खाने की शर्त पर ही बिरादरी में शामिल करने की बात कही।


साथ ही पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह बेतुका फरमान मानना है या नहीं इस पर दंपत्ति के निष्कर्ष के लिए शुक्रवार को एक बार फिर बैठक बुलाई गई थी जिसमें खाप पंचायक अपना अंतिम फैसला सुनाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही भूपेश ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दी। इस बेतुके फरमान से पीड़ित दंपत्ति को बचाने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने उनके घर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट के भेज कर पूरे मामले की जानकारी मांगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही खाप पंचायत का फरमान सुनाने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।


बहन से अवैध संबंध, की प्रेमी की हत्या

बिलासपुर। कहते है कि अवैध संबंधों की दुखद परिणिति ही होती है और इसमे किसी न किसी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ यहाँ भी हुआ है। बिलासपुर जिले मस्तुरी थाना क्षेत्र में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में गाव के ही सूरज कुमार भवानी और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है।


बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस को बताया कि सात फरवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र किसान परसदा में हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी को उसके बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और दूसरे दिन शराब पीने पिलाने के बाद नाबालिग के साथ मिलकर देवप्रसाद की हत्या कर दी थी। दरअसल बीते सात फरवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र किसान परसदा में देवप्रसाद की हत्या हुई थी। जहाँ हत्या मामला दर्ज कर जाचं में जुटी पुलिस ने पाया की गाव का ही सूरज कुमार भवानी की गतिविधियाँ संदिग्ध है जिस पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी। इधर गाववालो से ये पता चला की मृतक का उसके बहन के पास आनाजाना है।


इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने सूरज कुमार भवानी से जब कड़ाई से पूछ ताछ की तो वो टूट गया और अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने मृतक देवप्रसाद को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और इसी गुस्से में अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे पहले शराब पिलाई और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी। मस्तुरी पुलिस अब आरोपियों के अपराध कबूल करने के बाद आईपीसी की धारा 302 , 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...