चंडीगढ़(एजेंसी)। सपना चौधरी अपने डांस से हर बार फैन्स को हैरान कर देती हैं। हाल ही में, बिग बॉस फेम सपना चौधरी का नया गाना 'मौजा' रिलीज हुआ है। यह पंजाबी सॉन्ग देखते ही देखते यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में संतोख सिंह और सपना चौधरी की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है। 6 फरवरी को रिलीज हुए सपना चौधरी के इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
भोजपुरी सिनेमा, पंजाबी मूवी और हरियाणवी फिल्मों में धमाल मचाने वाली सपना चौधरी अपने इस पंजाबी सॉन्ग से फैन्स के दिलों को जीत रही हैं। देसी क्वीन सपना चौधरी ने इस वीडियो में कमाल के डांस स्टेप्स किए हैं। सपना के हर गाने की तरह यह भी इंटरनेट पर आते ही छा गया है।