रविवार, 9 फ़रवरी 2020

विवादः मासिक धर्म के अनुसार बालिग

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की एक निचली अदालत ने एक बार फिर अपने एक विवादित फैसले को लेकर सुर्खियों पर है। कोर्ट ने शरिया कानून का हवाला देते हुए एक केस की सुनवाई के दौरान फैसला किया है, कि किसी लड़की का मासिक धर्म शुरू हो चुका है। तो वह विवाह के लायक हो चुकी हैं। शख्स ने नाबालिग को अगवा करने के बाद जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराया और अपहरणकर्ता ने उसे उससे विवाह करने को मजबूर किया था। इसके बाद, पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि वे निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे। निचली अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि शरिया कानून के तहत कम उम्र की लड़की से शादी वैध है। क्योंकि वह रजस्वला हो चुकी है।पीड़िता के पिता यूनिस और मां नगीना मसीह के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में हुमा को जब अगवा किया गया था तब वह 14 साल की थी और उसे अगवा करने वाले अब्दुल जब्बार ने उसे इस्लाम धर्म कबूल करवाकर शादी करने के लिए मजबूर किया। उनके वकील तबस्सुम यूसुफ ने शुक्रवार को बताया कि वे उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।


कांग्रेस महासचिव पहली बार वाराणसी

वाराणसी(यूए)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को संत रविदास की जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे 10 जनवरी को भी रविदास मंदिर में पूजा करने आई थीं। पिछले साल फरवरी में पार्टी महासचिव बनने के बाद वे 20 मार्च को पहली बार वाराणसी आई थीं। इसके बाद 16 मई और 19 जुलाई को यहां पहुंचीं। वाराणसी से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा सदस्य हैं। 2019 के चुनाव में यहां से उनके खिलाफ प्रियंका के उतरने की चर्चा थी। कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि प्रियंका गांधी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से सीधे सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगी। यहां वह संत रविदास का दर्शन कर जयंती समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं।


सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में जेल गए लोगों से मिलने पहुंची थीं प्रियंका


10 जनवरी को प्रियंका गांधी बनारस के राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। वहां से नाव से वे पंचगंगा घाट स्थित श्रीमठ गई थीं। उन्होंने सीएए विरोध करने के दौरान 19 दिसंबर को जेल गए लोगों से मुलाकात भी की थी। प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन भी गई थीं।


केजरीवाल के हारने का किया दावा

नई दिल्ली(यूए)। भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव ने सीएम अरविंद केजरीवाल के चुनाव हारने का दावा किया है। यदि सुनील यादव का दावा सही साबित हुआ तो शीला दीक्षित को हराने वाले अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट गंवा बैठेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने भाजपा ने सुनील यादव को टिकट दिया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुनील यादव ने देर रात ट्विट किया है। सुनील यादव ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हारेंगे। नई दिल्ली सीट पर भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा है कि अगर यह नहीं हो पाया तो मैं कभी चुनाव नहीं लडूंगा। जीवनभर केवल संगठन का ही काम करूँगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार भाजपा के नेता सुनील यादव ने नई दिल्ली सीट से टिकट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि संगठन ने मेरे ऊपर भरोसा किया, इसके लिए आभार।


नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

थाना झूंसी पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 


प्रयागराज। फरार बाबा हुआ गिरफ्तार माघ मेला में रेप की वारदात से हड़कंप मचा था। माघ मेला में किशोरी के साथ दुष्कर्म धर्म क्षेत्र में ब्रह्मचारी संजीव महाराज महापाप की वारदात शिविर संचालक साधु ने किया रेप।
फूल बेचने वाली किशोरी से दुष्कर्म घटना के बाद आरोपी बाबा फरार होने के बाद झूसी थाने में मामला दर्ज किया गया था। माघ मेला के कल्पवासी इलाके की थी घटना, फरार बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


बृजेश केसरवानी


19 को जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक

गोलू ठाकुर


नई दिल्ली। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में ट्रस्ट के दफ्तर और के परासरण के निवास स्थान पर होगी, बैठक शाम 5:00 बजे बुलाई गई है, बैठक के एजेंडे में ट्रस्ट के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का चुनाव का इसके अतिरिक्त ट्रस्ट में नामांकन के लिए दो सदस्यों का चुनाव बहुमत के आधार पर होगा।


माना जा रहा है कि ट्रस्ट की स्पेलिंग अटक में ही राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तारीख भी तय की जा सकती है। 2 अप्रैल रामनवमी और 26 अप्रैल अक्षय तृतीया को ट्रस्ट से जुड़े सदस्य शिलान्यास के लिए शुभ मुहूर्त बता रहे हैं। सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत नए ट्रस्ट की गठन की घोषणा 6 फरवरी को की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में इसकी घोषणा की थी। रामलला का केस लड़ने वाले वकील के पाराशरण के अलावा धार्मिक क्षेत्र के पांच एवं लोगों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत किया गया है, उत्तर प्रदेश सरकार के 2 और केंद्र सरकार के 3 प्रतिनिधि बतौर पदेन सदस्य इसमें शामिल होंगे। इसके अलावा राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े कुछ नामों को भी ट्रस्ट में जगह दी गई है।


चीन से आने-जाने पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। भारत सरकार ने दुनियाभर की सरकारों की तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार इससे निपटने के भी इंतजाम करने में तेजी से काम कर रही है।
सरकार के अधीन काम करने वाले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे कहर को रोकने के लिए एहतियातन चीन जाने वाले या फिर चीन से भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीजीसीए ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी यात्री 15 जनवरी 2020 को या उसके बाद चीन गए हैं उन लोगों को भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा है कि जो भी विदेशी यात्री 15 जनवरी, 2020 को या उसके बाद चीन गए हैं उन्हें भारत-नेपाल, भारत-भूटान, भारत-बांग्लादेश और भारत-म्यांमार सहित किसी भी हवाई, भूमि या बंदरगाह से भारत की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा कड़ा फैसला कोरोनावायरस के कहर से निपटने और देश में इसको फैलने से रोकने के लिए सरकार ने किया है।


160 से अधिक मॉडलों का ऑडिशन

मुंबई। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफ दी सी आई) द्वारा कोलकाता में सफल ऑडिशन होने के बाद मुंबई के साकीनाका स्थित स्टार होटल में मॉडलों का ऑडिशन लेने बॉलीवुड की बिंदास और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला पहुंची। इस ऑडिशन इवेंट में 160 से अधिक खूबसूरत चेहरे शामिल हुए जिन्होंने भरपूर उत्साह के साथ रैंप वॉक किया और उनके दमकते खिले चेहरों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
ऑडिशन के लिए जूरी पैनल में डिजाइनर मोनिशा जयसिंग और कुणाल रावल, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, सुपर मॉडल रिकी चटर्जी और शो के निर्देशक अनु आहूजा शामिल थे। चयनित लोगों को राजधानी दिल्ली में 11-15 मार्च तक इबिक्स कैश ऑटम-विंटर 2020 के साथ लोटस मेक-अप इंडिया फैशन वीक में रैंप वॉक का अवसर मिलेगा। मुम्बई में 15 महत्वाकांक्षी चेहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया और उनमें से कुछ मॉडलों ने टाइटल पार्टनर, लोटस मेक-अप और ऑफिशियल पार्टनर सुथोल से हैम्पर्स जीते।


उसी अवसर पर फैशन डिजाइन कॉउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुनील सेठी ने कहा कि मुंबई हमेशा से एक ऐसा शहर रहा है जहां प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या मिलती है, इस साल भी कोई अलग नहीं था।  हमने सुनिश्चित किया कि यह समावेशी हो और सभी को गौर करने का मौका मिले। हमनें व्यक्तित्व और आत्मविश्वास के आधार पर मॉडल का चयन किया है। निश्चित है कि भविष्य में ये चेहरे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...